WBPDWMWA ने असुरक्षित पैकेज्ड पेयजल की बिक्री पर चिंता जाहिर की
० संवाददाता द्वारा ० Kolkata : वेस्ट बंगाल पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर मैन्युफैक्चरर्स वेलफेयर एसोसिएशन पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर के अनधिकृत निर्माण और बिक्री के लिए पानी के बड़े पैमाने पर दुरुपयोग और लोगों के स्वास्थ्य पर इसके प्रतिकूल प्रभाव पर गंभीर चिंता जताई है। एसोसिएशन ने पश्चिम बंगाल सरकार से तत्काल कार्रवाई करने और स्थिति को नियंत्रण से बाहर होने से पहले नियंत्रित करने की अपील की। कोलकाता में संबोधित करते हुए वरिष्ठ अधिकारी संजीब नाग प्रेसिडेंट, जितेंद्र सुराणा -चेयरमैन, नवीन जयरामका-सचिव, सुकमल पाल-पास्ट प्रेसिडेंट, सुदीप घोष-वाईस प्रेसिडेंट-डब्ल्यूबीपीडीडब्ल्यूएमडब्ल्यूए एवं डॉ हरिंदर सिंह (कानून एवं मीडिया समन्वयक व एसोसिएशन के अधिवक्ता) ने कहा हमारे एसोसिएशन, जिसका नारा है "जल ही जीवन है" हमारा उद्देश्य राज्य के नागरिकों को जागरूक करना और हमारे समाज में व्याप्त द्वेष की भयावहता जो चिंताजनक दर से बढ़ रही है को सरकार के ध्यान में लाना है। सुदीप घोष ने कहा, पश्चिम बंगाल में केवल 350-400 लाइसेंस प्राप्त पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर के निर्माता हैं, लेकिन हजारों अवैध इकाइयां...