संदेश

'रंगला पंजाब' पर्यटन ट्रैवल मार्ट होगा 11 से 13 सितंबर तक मोहाली में

चित्र
0 आशा पटेल ०  जयपुर । पंजाब सरकार ने "रंगला पंजाब" के तहत अपनी रणनीतिक पहल की घोषणा की। राज्य को पर्यटन और फिल्म शूटिंग के लिए सबसे पसंदीदा गंतव्य के रूप में स्थापित करने और इसकी समृद्ध विरासत, परंपराओं, कला, रूप, और रीति-रिवाज को प्रदर्शित करने के लिए 11-13 सितंबर तक मोहाली में आयोजित किया जाएगा।पांच शहरों- अमृतसर, रूपनगर, लुधियाना, पटियाला और फतेहगढ़ साहिब के विदेशी पर्यटकों के लिए शीर्ष आकर्षण के रूप में उभरने के साथ पर्यटन विभाग अब राज्य को भारतीय पर्यटन में सबसे आगे लाने और 2030 तक एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल बनने के लिए तेजी से काम कर रहा है। रोड शो की मुख्य अतिथि पंजाब की पर्यटन मंत्री सुश्री अनमोल गगन मान ने बताया कि "रंगला पंजाब" का उद्देश्य देश के दूरदर्शी पर्यटन पेशेवरों को पंजाब में लाना और राज्य को एक शीर्ष पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित करना है। इस आयोजन में विदेशी और घरेलू टूर संचालक, डीएमसी, डीएमओ, ट्रैवल ट्रेड मीडिया, ट्रैवल इंफ्लूएंसर, होटल ऑपरेटर, बी एंड बी और फार्म स्टे के मालिक, पर्यटन बोर्ड आदि की भी भागीदारी होगी। उन्होंने बताया कि पर...

विनोद तकियावाला को प्रगतिशील सिंधी समाज ने किया समानित

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नई दिल्ली , विश्व में भारत की पहचान विभिन्नता में एकता की है। यहाँ के भेष-भुषा,मिन्न भिन्न जाति,धर्म - समप्रदाय ' विभिन्न भाषा के लोग एक साथ मिल जुल कर ना एक साथ रहते है बल्कि एक दुसरे के दुःख-सुःख हिस्सा लेते है।एक ऐसा ही उदाहरण विगत दिनों राजधानी दिल्ली के लुटियन जोन में देखने को मिला। महादेव रोड स्थित मीणाक्षी लेखी केन्द्रीय विदेश राज्यमंत्री के सरकारी निवास पर प्रगतिशील सिन्धीं समाज के सेवादारों द्वारा जय झुलेलाल साई के भव्य दरबार में भक्तिमय संगीत भजन संध्या का आयोजन किया गया।  इस भक्तिमय भजन संध्या में सिन्धी समाज के अर्न्तराष्टीय ख्याति प्राप्त भजन गायकों के ऐसा समा बाँधा गया कि झुले लाल साई के भक्त भाव विभोंर हो गए।आज के भक्तिमय भजन संध्या में मुझे सिन्धी समाज के सिर मौर्य व अग्रिम हस्तियाँ सामिल हुई,जिसमे संवाद सिन्धी के प्रधान संपादक 'समाज सेवी ' स्पष्टवादी प्रखर प्रवक्ता,व मेरे अग्रज जेष्ट भ्राता श्रीकान्त भटिया के सौजन्य से विशेष बुलावें से सम्भव हुआ।इस कार्यक्रम में चार चाँद तब लग गया है। जब हमारी मुलाकत एक अपनी वाणी के धनी मधुर भाषी,हिन्द...

सद्भावना दिवस पर सावित्री बाई फुले आइडल साहित्यिक अवार्ड

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  आगरा, ऐतिहासिक नगरी आगरा में आयोजित "शिक्षा, साहित्य एवं कला में वित्तीय साक्षरता का महत्व एवं चुनौतियां" विषय पर आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार का उद्घाटन मुख्य अतिथि बेबी रानी मौर्या, कैबिनेट मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार एवं पूर्व राज्यपाल उत्तराखंड के कर कमलों द्वारा हुआ। कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्या ने वित्तीय साक्षरता के महत्व के क्रम में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने एवं स्वयं अपने बलबूते आय अर्जन करने हेतु प्रोत्साहित किया। सद्भावना दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि एवं सहअतिथियों द्वारा शिक्षा, साहित्य, कला एवं समाज सेवा में विशिष्ट योगदान हेतु विभिन्न विभूतियों को सम्मानित किया गया। गाजियाबाद के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव 'शिखर' को साहित्य के क्षेत्र में विशेष योगदान हेतु "सावित्री बाई फुले आइडल साहित्यिक अवार्ड" से सम्मानित किया गया। इसी प्रकार शिक्षा के क्षेत्र में एकलव्य टीचर्स अवार्ड, महिला सशक्तीकरण के क्षेत्र में किरण सुपर आयरन लेडी ग्लोबल अचीवर्स अवार्ड तथा समाज सेवा के क्षेत्र में डॉक्टर बी. आर. अंबेडकर नेशनल आगरा ...

पेटीएम साउंडबॉक्‍स की मदद से व्‍यापारियों को मिल रहे हैं हिन्‍दी,अंग्रेजी में पेमेंट अलर्ट्स

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - क्‍यूआर, साउंडबॉक्‍स व मोबाइल पेमेंट्स में अग्रणी, पेटीएम ने स्‍टोर में होने वाले भुगतानों में अपनी नेतृत्‍वकारी स्थिति को लगातार मजबूत किया है और इसने भारत के कोने-कोने तक डिजिटल ट्रांजैक्‍शंस की सुविधा पहुंचाई है। पेटीएम का प्रमुख साउंडबॉक्‍स एक अभिनव ऑडियो उपकरण है, जो पेटीएम क्‍यूआर के जरिए मिलने वाले हर भुगतान के लिये तुरंत वॉइस नोटिफिकेशंस देकर व्‍यापारियों की सहायता करता है, जैसे कि ‘पेटीएम पर 20 रुपये प्राप्‍त हुए’। अभी यह उपकरण हिन्‍दी के साथ ही 10 दूसरी भाषाओं जैसे कि अंग्रेजी, तमिल, तेलुगू, कन्‍नड़, मराठी, मलयालम, बंगाली, गुजराती, पंजाबी और उडि़या भाषा को सपोर्ट करता है। इसकी मदद से व्‍यापारी भुगतान पर नजर रख सकते हैं और यह भुगतान के गलत कंफर्मेशन तथा ग्राहक द्वारा की जाने वाली धोखेबाज़ी को रोकता है। स्‍टोर में होने वाले भुगतानों में अपनी नेतृत्‍वकारी स्थिति को और मजबूत करते हुए, पेटीएम ने हाल ही में व्‍यापारियों के लिये दो नये उपकरण - पेटीएम पॉकेट साउंडबॉक्‍स और पेटीएम म्‍यूजिक साउंडबॉक्‍स लॉन्‍च किये हैं, और इस टेक्‍नोलॉजी को छोटी दुकानों त...

मायडिजिरिकॉर्ड्स ने हेल्‍थकेयर सॉल्‍यूशन पेश किया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्‍ली : मायडिजिरिकॉर्ड्स (एमडीआर) ने महत्‍वपूर्ण और व्‍यापक हेल्‍थकेयर सॉल्‍यूशन को लॉन्‍च किया है। इस प्‍लेटफॉर्म को आधिकारिक रूप से मायडिजिरिकॉर्ड्स की संस्‍थापक एवं सीईओ डॉ. सरोज गुप्‍ता और मायडिजिरिकॉर्ड्स के चीफ मार्केटिंग ऑफीसर क्रिस हम्‍फ्रीज़ ने लॉन्‍च किया। लॉन्‍च इवेंट में जेई डुन के भूतपूर्व सीईओ और मायडिजिरिकॉर्ड्स के निवेशक टेरी डुन, मायडिजिरिकॉर्ड्स के सीटीओ शेखर गुप्‍ता और मायडिजिरिकॉर्ड्स के चीफ ऑपरेटिंग ऑफीसर वीरेन अग्रवाल जैसे पदाधिकारी मौजूद थे। एमडीआर लोगों को अपना हेल्‍थ डेटा मैनेज करने और उसे व्‍यवस्थित रखने में समर्थ बनाने वाला और हेल्‍थ रिकॉर्ड्स के संपूर्ण डिजिटाइजेशन के कार्यान्‍वयन में सरकार की सहायता कर रहा ब्रैंड है। अपने नवाचार से, एमडीआर को मरीज की मेडिकल हिस्‍ट्री, जाँच के परिणाम और टीकाकरण के रिकॉर्ड्स आसानी से उपलब्‍ध कराकर तथा उनका प्रबंधन कर भारत में स्‍वास्‍थ्‍यरक्षा के परितंत्र को बदलने के लिए तत्‍पर है। एक मानकीकृत एवं अंत:प्रचालनीय प्‍लेटफॉर्म होने के कारण यह कागजी रिकॉर्ड्स की चूकों और इलेक्‍ट्रॉनिक प्रणालियों की अव्‍यवस्...

गांधी ने जिसको सत्य माना हमेशा उसके साथ अडिग रहे : डॉ. मिथिलेश

चित्र
० योगेश भट्ट ०  प्रयागराज : राजकमल प्रकाशन समूह द्वारा आयोजित ‘ज्ञान पर्व’ के दूसरे दिन की शुरुआत 'अच्छी हिन्दी कैसे लिखें?' विषय पर आयोजित कार्यशाला से हुई। इस सत्र में विशेषज्ञ डॉ. लक्ष्मण प्रसाद गुप्त ने बच्चों को अच्छी हिन्दी लिखने और बोलने के गुर सिखाए। इस सत्र में अस्सी से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया। लगभग दो घंटे चले इस बेहद रोचक सत्र में स्नातक प्रथम वर्ष के छात्रों से लेकर शोधार्थियों तक ने बढ़ चढ़कर अपनी प्रस्तुति दर्ज कराई। विशेषज्ञ डॉ. लक्ष्मण प्रसाद गुप्त ने अच्छी हिन्दी हेतु कई महत्वपूर्ण किताबों की भी चर्चा की। अगला सत्र 'हिंदी व्यंग्य और हरिशंकर परसाई' पर परिचर्चा का आयोजन हुआ। इस सत्र में डॉ. बसंत त्रिपाठी, डॉ. दिनेश कुमार और डॉ. चित्तरंजन कुमार ने परसाई के जीवन और साहित्य पर बातचीत की। इस सत्र का संचालन शोधार्थी पुष्पेंद्र ने किया।  डॉ. चित्तरंजन कुमार ने कहा कि परसाई अपने समाज के सजग लेखक हैं। परसाई को पढ़ते हुए कबीर की याद अक्सर आती है।  डॉ. दिनेश कुमार ने कहा कि जो स्थान कथा साहित्य में प्रेमचंद का है, कविता में मुक्तिबोध का है वही स्थान व्यंग्य ...

भारत का तीसरा मून मिशन चंद्रयान-3 ने इतिहास रच दिया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : भारत का तीसरा मून मिशन चंद्रयान-3 ने इतिहास रच दिया है.चंद्रयान-3 ने बुधवार (23 अगस्त) की शाम 6 बजकर 4 मिनट पर चांद के साउथ पोल पर सॉफ्ट लैंडिंग करते ही इतिहास रच दिया. इसरो की योजना के मुताबिक़ विक्रम लैंडर और रोवर (प्रज्ञान) मूल कार्यक्रम के अनुसार चंद्रमा की सतह पर सफ़लता पूर्वक सही समय पर पहुंच गए हैं. उल्लेखनीय हैं कि चंद्रयान-3 के चांद के साउथ पोल पर लैंडिंग बड़ी अहम मानी जा रही है. इसीलिए भारत दुनिया का पहला देश है जो चांद के दक्षिणी ध्रुवी क्षेत्र पर पहुंचा हैं. पूरे देश में जश्न शुरू हो चुका है. वैसे चांद पर सॉफ्ट लैंडिंग में अमेरिका, रूस और चीन के बाद भारत ऐसा करने वाला चौथा देश है. डॉ.राजीव मिश्रा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयहिंद नेशनल पार्टी ने देश की इस उपलब्धि पर वैज्ञानिकों को बधाई दी, साथ ही कहा की यह नए भारत के जयघोष का क्षण हैं. उल्लेखनीय हैं कि चंद्रमा का दक्षिणी ध्रुव क्षेत्र इसलिए दिलचस्प है क्योंकि इसके आसपास स्थायी रूप से छाया वाले क्षेत्रों में पानी होने की संभावना हो सकती है. इस मिशन के जरिए इसरो पता लगाएगा कि चांद की सतह पर भूकंप कै...