संदेश

जियो एयर फाइबर’ गणेश चतुर्थी को लॉन्च होगा - मुकेश अंबानी

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  • 20 करोड़ घरों व परिसरों में पहुंचने की योजना • रोजाना 1.5 लाख कनेक्शन लगाए जा सकते हैं • आकाश अंबानी ने की ‘जियो ट्रू 5जी डेवलपर प्लेटफ़ॉर्म’ और ‘जियो ट्रू 5जी लैब’ के लॉन्च की घोषणा • 15 लाख किलोमीटर में फैला है जियो का ऑप्टिकल फाइबर इंफ्रास्ट्रक्चर नई दिल्ली : जियो के एयर फाइबर का इंतजार खत्म हुआ, गणेश चतुर्थी के दिन यानी 19 सितंबर को इसे लॉन्च किया जाएगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कंपनी की सालाना आम सभा में इसकी घोषणा की। जियो एयर फाइबर, 5G नेटवर्क और बेहतरीन वायरलेस टेक्नोलॉजी का उपयोग कर, घरों और दफ्तरों में वायलेस ब्राडबैंड सर्विस देगा। दूरसंचार के क्षेत्र में जियो एयर फाइबर के उतरने से उथल पुथल की संभावना है। रिलायंस इंडस्ट्रीज की आम सभा में मुकेश अंबानी ने कहा कि “1 करोड़ से अधिक परिसर हमारी ऑप्टिकल फाइबर सर्विस, जियो फाइबर से जुड़े हैं। अभी भी लाखों परिसर ऐसे हैं जहां वायर कनेक्टिविटी देना मुश्किलों भरा है। जियो एयर फाइबर इस मुश्किल को आसान करेगी। इसके जरिए हम 20 करोड...

पराली से ईंधन बनाने वाला देश का सबसे बड़ा उत्पादक बना रिलायंस

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  • उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में रिकॉर्ड 10 महीने में लगा पहला कंप्रेस्ड बायोगैस (सीबीजी) प्लांट • अगले 5 वर्षों में 100 और प्लांट लगेंगे • 20 लाख टन कार्बन उत्सर्जन कम होगा और सालाना 25 लाख टन जैविक खाद का उत्पादन होगा नई दिल्ली : एक साल पहले जैव ऊर्जा के क्षेत्र में उतरने वाला रिलायंस, पराली से ईंधन बनाने वाला देश का सबसे बड़ा उत्पादक बन गया है। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में कंपनी ने पहला कंप्रेस्ड बायोगैस (सीबीजी) प्लांट स्थापित किया है। इसके लिए रिलायंस ने स्वदेशी तौर पर कंप्रेस्ड बायोगैस (सीबीजी) तकनीक विकसित की है। इस तकनीक का विकास रिलायंस की जामनगर स्थित दुनिया की सबसे बड़ी रिफाइनरी में किया गया। इसकी जानकारी रिलायंस की 46वीं वार्षिक आम सभा में कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने दी। वार्षिक आम बैठक में कंप्रेस्ड बायोगैस (सीबीजी) प्लांट की जानकारी देते हुए मुकेश अंबानी ने कहा, “हमने रिकॉर्ड 10 महीने में उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में प्लांट लगाया है, हम तेजी से पूरे भारत में 25 प्लांट्स और लगाएंगे। हमारा लक्ष्य अगल...

नई पीढ़ी को कमान, ईशा, आकाश और अनंत रिलायंस के बोर्ड में शामिल

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  • मुकेश अंबानी अगले पांच वर्षों तक चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर बने रहेंगे • आकाश, ईशा और अनंत का मार्गदर्शन में प्राथमिकताओं में शामिल- मुकेश अंबानी नई दिल्ली : अंबानी परिवार की अगली पीढ़ी ईशा अंबानी, आकाश अंबानी और अनंत अंबानी को रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के निदेशक मंडल यानी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल कर लिया गया है। वहीं नीता अंबानी निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है। इस फैसले पर रिलायंस के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने मुहर लगा दी है। रिलायंस की वार्षिक आमसभा में कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने इसकी जानकारी दी। मुकेश अंबानी अगले पांच वर्षों तक चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर बने रहेंगे। बोर्ड में हुए फेरबदल पर मुकेश अंबानी ने कहा, “बोर्ड की बैठक में ईशा अंबानी, आकाश अंबानी और अनंत अंबानी को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के निदेशक मंडल में शामिल करने की सिफारिश की गई। मैं गर्व से कह सकता हूं कि उन्होंने समर्पण, प्रतिबद्धता और कड़ी मेहनत से यह उपलब्धियां हासिल की हैं। अन्य निदेशकों के साथ मिलकर, वे रिलायंस समूह को नेतृत्व देने और हमारे सभी व्यवसायों का मार्गद...

रक्षासुत्र बाँधने के शुभ मुहुर्त उत्तम होता है

चित्र
०  विनोद तकियावाला ०  नयी दिल्ली - भारत पर्व त्योहार का देश है। भले ही भारत ने चाँद के दक्षिणी छोर पर सफलता पुवर्क उतर कर विश्व में अपनी ना केवल अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है बल्कि प्रथम देश बनने का गौरव हासिल कर लिया है!विश्व शक्ति के रूप में अग्रसर भारत को भले दुनिया सम्मान की दृष्टि से देख रहा है लेकिन हम अभी अपनी रांस्कृति व परम्परा को भुल नही सकते है। यही हमारी असली पहचान है। तभी तो हमारी संस्कृति व सभ्यता का लोहा सम्पूर्ण विश्व मानता है।इसी श्रंख्ला में पर्व त्योहार है।फिलहाल इस हफ्ते में भाई बहन का पवित्र त्योहार रक्षा बन्धन आने वाला है।लेकिन इस बार रक्षा बन्धन को लेकर एक संसय की स्थिति है कि रक्षा बन्धन के त्योहार किस दिन मनाया जाय।  क्योकि ज्योतिष के गणना व ग्रह-नक्षत्रों ने बिगाड़ी भाई-बहन का रक्षाबंधन।इस वर्ष लोगों के बीच चर्चा हो रही है कि इस साल रक्षाबंधन 30 अगस्त को होगी या 31अगस्त को।पंडितों की माने तो कोई 30और कोई 31बता रहे है।सर्वविदित है कि रक्षाबंधन श्रावणी पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है और इस वर्ष पूर्णिमा 30 अगस्त को सुबह10.58बजे से शुरू होकर 31अगस्त के...

द्वारका में पाइप लीकेज से रोज हो रहा हजारों लीटर पानी बर्बाद : सोलंकी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली। उपनगरी द्वारका में पाइप के लीकेज से रोज हजारों लीटर पेयजल बर्बाद हो रहा है। बावजूद दिल्ली जल बोर्ड का कोई भी कर्मचारी इस मामले पर संज्ञान नहीं ले रहे हैं। द्वारका सेक्टर-5 स्थित जवाहर एवं झेलम अपार्टमेंट के पास मई महीने से दिल्ली जल बोर्ड की पाईप लाईन से पानी का लीकेज है, जिससे रोज हजारों लीटर पानी बरबाद हो रहा है। जवाहर अपार्टमेंट के निवासी कृष्ण कुमार ने बताया कि दिल्ली जल बोर्ड से कई बार शिकायत के बावजूद इसे अभी तक ठीक नही किया जा सका है। इन लोगों की शिकायत पर फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट फेडरेशन के चेयरमेन चौधरी रणबीर सिंह सोलंकी ने बताया कि शिकायत करने पर दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों ने बताया की यह लाइन डीडीए हार्टिकल्चर विभाग के अंतर्गत आती है लेकिन जब सोलंकी ने डीडीए के हार्टिकल्चर विभाग को समस्या से अवगत कराया तो उन्होंने समस्या की गंभीरता को समझते हुए तत्काल मौके पर जांच कराई और ज्ञात हुआ कि यह लाइन पीने के पानी आपूर्ति लाइन है दिल्ली जल बोर्ड के अंतर्गत ही आती है।  ऐसे मामलों को एक दूसरे पर थोपने से मामला गंभीर होता जा रहा है एव...

मिशन तालीम का फीस वापसी योजना हेतु जागरूकता अभियान‌

चित्र
० इरफ़ान राही ०  नयी दिल्ली - पूर्वी दिल्ली के कबीर नगर में मिशन तालीम के कार्यालय में एक शिक्षा सम्मेलन हुआ जिसमें मिशन तालीम के अध्यक्ष इकराम उल हक और मिशन तालीम के मुख्य कार्यकर्ता रफी अहमद व साथियों ने लोगों को मिशन तालीम के मकसद और उसके कार्यों के बारे में बताया वहीं उन्होंने लोगों को जागरुक करते हुए बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवार दिल्ली सरकार द्वारा फीस वापसी योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं और अपने बच्चों को अच्छी तालीम दिलवाएं। इस अवसर पर पैरामेडिकल कोर्स के डीएमएलटी कोर्स हेतु 10 बच्चों का चयन मिशन तालीम के सहयोग से अच्छे इंस्टीट्यूट में दाखिले कराने का निश्चय लिया गया।इस अवसर पर मिशन तालीम के मो शमशाद, नसीम अली, डॉ मुश्ताक, अफसर सैफी, नौशाद सागर , हकीम अताउर्रहमान अजमली, अहमद मियां, साजिद जमाल, नवाबुद्दिन इदरीसी, शोहराब मेवाती , मेराजुद्दीन सैफी,सरफराज, आबिद, मो. अनीस, मो. तुफैल, शाइस्ता आदि ने शिरकत की।

Delhi : Mission Taleem मिशन तालीम फीस वापसी योजना हेतु जागरूकता अभियान‌ ...

चित्र