संदेश

पोलैंड से भारत आए सैंड्रा और पैट्रिक ने रक्षाबंधन का महत्व जाना { Qutub ...

चित्र

Mumbai Farmer Rally एमएसपी अधिकार यात्रा { Qutub Mail }

चित्र

सौर ऊर्जा से संचालित एयर कंडीशनिंग प्रणाली

चित्र
० आशुतोष वर्मा ०  दुनिया भर में 40% तक ऊर्जा उपयोग का हम मुख्य रूप से घरेलु उपयोग के लिए करते हैं। आंकड़ों की माने तो इस प्रतिशत का अधिकांश हिस्सा कूलिंग और एयर कंडीशनिंग उद्देश्यों के लिए खर्च किया जाता है। यानी आमतौर पर अधिकांश विद्युत ऊर्जा का उपयोग हीटिंग, वेंटिलेशन और एयर कंडीशनिंग सिस्टम पर खर्च की जाती है।रिसर्च के आंकड़े बताते हैं कि दुनिया की लगभग 2/3 इमारतों में 2050 तक एयर कंडीशनिंग (एसी) सिस्टम होंगे जिनमें चीन, भारत और इंडोनेशिया जैसे गर्म देशों में इसकी मांग सबसे अधिक होगी। वर्तमान में दुनिया का ध्यान कोयला, तेल, प्राकृतिक गैस आदि से उत्पादित पारंपरिक ऊर्जा के स्थान पर ऊर्जा के नए स्रोतों और रूपों, विशेष रूप से सौर ऊर्जा जैसे नवीकरणीय स्रोतों की ओर गया है। इसका मुख्य कारण पर्यावरणीय प्रभाव और सीमित संसाधन भी हैं। कुछ आँकड़ों में दावा किया गया है कि पारंपरिक तेल और प्राकृतिक गैस स्रोत अगले 50 वर्षों के भीतर ख़त्म हो जाएँगे क्योंकि तब दुनिया की आबादी लगभग नौ अरब तक पहुँच जाएगी। दुनिया इस समय जलवायु परिवर्तन जैसे गंभीर चुनौती का सामना कर रही है। यह आवश्यक है कि हम...

रक्षाबंधन मनाया "वसुधैव कुटुम्बकम् चरित्रार्थ किया " - मनीष

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। रक्षाबंधन का पवित्र पर्व भारत के सनातन संस्कारों की अभिव्यक्ति है, जो हमें संकीर्णता से विराटता की ओर परस्पर जुड़ने और जोड़ने का अवसर देती है, ऐसा ही एक संदेश स्पिरिचुअल लाइफ कोच मोटिवेशनल स्पीकर योगी मनीष विजयवर्गीय ने पोलैंड से भारत आए विदेशी मेहमानों को रक्षाबंधन पर अपनी संस्कृति से जोड़कर दिया है। योगी मनीष विजयवर्गीय ने बताया कि सांस्कृतिक भ्रमण पर पोलैंड से भारत आए सैंड्रा और पैट्रिक से जयपुर वैशाली नगर स्वामीनारायण मंदिर में मुलाकात हुई उन्हें देखते ही अतिथि देवो भवः का भाव जहन में जागृत हुआ,   उन्हें रक्षाबंधन का महत्व बताया यह बताया कि हम सभी एक पिता की संतान है पूरी पृथ्वी एक परिवार है और हम सब भाई-बहन है तो उन्होंने राखी बंधवाने और बांधने का भाव व्यक्त किया और रक्षाबंधन का पवित्र पाव अपने पराए अथवा भौगोलिक सीमाओं को पार कर चरितार्थ हुआ। और जब दिलों का संबंध बना तो मेहमान घर पर भी आए और भारतीय व्यंजन प्रसादी का लुत्फ उठाते हुए भारतीय सनातन धर्म और उसकी महानता की चर्चा भी हुई।  सैंड्रा और पैट्रिक इस मुलाकात के पश्चात अपने संदेश में लिखते...

रामपाल जाट के नेतृत्व में एमएसपी अधिकार यात्रा पहुंची मुंबई

चित्र
० आशा पटेल ०  मुम्बई ।राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र के किसानों ने जयपुर से बम्बई के लिए किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट के नेतृत्व में एम एस पी अधिकार यात्रा मुम्बई पहुंची। सभी यात्रियों द्वारा सहायक वैज्ञानिक प्रयोगशाला संचालनालय गृहविभाग मुम्बई के सामने एकत्रित होकर दो पंक्तियों में किसान का प्रतीक हल "कौन देगा ? एम एस पी" पुस्तक एवं ज्ञापन के साथ शांति पूर्वक इंडिया गठबंधन के समूह द्वारा निर्धारित स्थान ग्रेंड हयात होटल सांता क्रूज के लिए रवाना हुए तों उन्हें बम्बई पुलिस प्रशासन द्वारा रोक लिया गया  तों किसानों आगे बढ़ने से नहीं रूके तों तब किसानों को पुलिस प्रशासन द्वारा सभा के लिए मुम्बई विद्यापीठ (विश्वविद्यालय) के पास स्थान उपलब्ध कराया गया।  जहां पर एम एस पी गारंटी कानून बनाने की मांग उठाई गई तथा वक्ताओं ने भाषण दिया। जब-तक किसानोें का पड़ाव रहा तब तक पुलिस उपायुक्त सहित पुलिस बल वहीं मौजूद रहा।यह यात्रा राजस्थान के जयपुर, दूदू, अजमेर, केकड़ी, भीलवाड़ा,चितौड़गढ़, मध्यप्रदेश नीमच, मन्दौर, रतलाम,सीरपुर,भराहनपुर खरगौन, महाराष्ट्र के जलगांव, भुसाव...

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष स्व. नाथूराम मिर्धा की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि कार्यक्रम

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष स्व. नाथूराम मिर्धा की पुण्यतिथि के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, जयपुर पर पुष्पांजलि कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, उपाध्यक्ष सुशील शर्मा, महासचिव रामसिंह कस्वां, जसवंत गुर्जर, प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी, सचिव अयूब खान, आलोक पारीक, राहुल भाकर, डॉ. ललित बोरीवाल, राजस्थान सरकार में चेयरमेन डॉ. खान खाँ बुधवाली,  डॉ. शंकर यादव, पवन गोदारा, वाईस चेयरमेन चुन्नीलाल राजपुरोहित, श्रीमती मंजू शर्मा, पूर्व विधायक प्रकाश बैरवा, बीसूका उपाध्यक्ष प्रमोद सिंह सिसोदिया, गिरिराज गर्ग, महेन्द्र राजोरिया, मुख्तयार अहमद, पौरूष भारद्वाज, श्रवण कुमार चौबे, गोपाल नावरिया, ऋषि कुमार पुरोहित, वसीम खान, बी. एम. मिश्रा, खांगाराम चौधरी सहित अनेक कांग्रेसजनों ने स्व. मिर्धा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

हाजियों की सेवा के लिए दिल्ली के आरिफ़ असास सम्मानित

चित्र
० इरफान राही ०  जयपुर,राजस्थान हज ट्रेनर्स एंड रिलीफ वेलफेयर फाउंडेशन ने हज 2023 में हाजियों की ख़िदमत करने वाले हज सेवकों का सम्मान किया । जयपुर मे आयोजित सम्मान समारोह में दिल्ली के नर्सिंग स्टाफ व लेखक आरिफ़ असास  हज सेवक सर्टिफिकेट व मोमेंटो देकर तथा फूल मालाएं पहनाकर सम्मानित किया गया। समारोह में जयपुर की सभी सोसाइटी के अलावा दौसा जिला के खिदमतगार और अजमेर कोटा बारा नागौर बीकानेर आदि के ज़िम्मेदारों ने शिरकत की कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अमीन कागजी अध्यक्ष राजस्थान स्टेट हज कमेटी रहे उन्होंने राजस्थान हज ट्रेनर्स के फ़ाऊडेशन के अध्यक्ष व सीनियर मेंबर हाजी शाहिद मोहम्मद के द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की और सभी ख़िदमतगारों का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया । इनके अलावा इस मौके पर अनवर शाह तथा शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आर आर तिवारी एवं  सुनील शर्मा आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। हज कमेटी राजस्थान के अध्यक्ष हाजी शाहिद मोहम्मद ने बताया कि मक्का मदीना में केंद्र सरकार के जरिए हज पर गए हाजियों की सेवा के लिए सभी ख़िदमतगारों को सम्मानित किया गया । राजस्...