संदेश

कोटा में पहली बार ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग से अभिमंत्रित 50 हजार रूद्राक्ष वितरण एवं महाप्रसादी

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  कोटा । पंडित प्रदीप मिश्रा की प्रेरणा से राखी गौतम प्रदेशाध्यक्ष राजस्थान प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की अगुवाई में 2 सितम्बर शनिवार को सांय 3 बजे से महर्षि गौतम सामुदायिक भवन के पास परशुराम वाटिका घटोत्कच सर्किल, बालाजी मार्केट प्रांगण में 50 हजार ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग से अभिमंत्रित रूद्राक्ष वितरण एवं महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा। जिसकी तैयारियों को लेकर समाज सेवी कांग्रेस नेता विद्या शंकर गौतम, राखी गौतम व अन्य कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया और दिशा निर्देश दिए   राखी गौतम ने बताया कि गत दो माह से शहर भर के शिवालयो में 59 दिवसीय सत्संग संकीर्तन कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं जिसने लोगो को संस्कार से जोडा, जिसकी की पूर्णाहुती पर 50 हजार ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग से अभिमंत्रित रूद्राक्ष वितरण 2 सितम्बर को किया जाएगा, जिसे लेकर घर-घर निमंत्रण पत्र व पीले चावल वितरण का कार्य जारी है।  राखी गौतम ने बताया कि अभिमंत्रित रुद्राक्ष वितरण को लेकर महिलाओं में भारी उत्साह है।जनप्रतिनिधि भी होंगे शामिल समाजसेवियों को भी किया आमंत...

द्वारका में 9 महीने बाद पानी पाइप लाइन हुई दुरुस्त

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली। जल ही जीवन है, यह बात सभी को पता है। स्थानीय लोगों की जागरूकता की वजह से लगभग 9 माह से पानी लीकेज को बंद करवाने में कामयाबी मिली। दरअसल द्वारका सेक्टर 5 स्थित जवाहर व झेलम अपार्टमेंट के नजदीक कई महीनो से पाइपलाइन लीकेज होने से हजारों लीटर सड़क पर बह रहा था। जवाहर अपार्टमेंट रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के कृष्ण कुमार ने इस समस्या की शिकायत कई माह से कई बार दिल्ली जल बोर्ड व डीडीए विभाग के उद्यान विभाग को कर चुके थे। बावजूद अधिकारी नींद में सोए रहे। थक हारकर इन्होंने इसकी शिकायत फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट फेडरेशन के चेयरमैन चौधरी रणबीर सिंह सोलंकी से की। सोलंकी ने इस मामले को तुरंत संज्ञान में लिया और इसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों से की। गुरुवार शाम को आनन फानन में जेसीबी लगाकर पाइप के लिकेज को बंद कर दिया गया। बता दे कि द्वारका उपनगरी में पाइप के लीकेज से रोज हजारों लीटर पानी बरबाद हो रहा था लेकिन जलबोर्ड का कोई भी कर्मचारी इस पर संज्ञान नहीं ले रहे थे। 9 माह के बाद अब इस लीकेज को बंद कर दिया गया है। इस बाबत जवाहर अपार्टमेंट के कृष्ण कुमार ने फेडर...

सक्षम दिव्यांग सशक्तिकरण कार्यक्रम के अंतर्गत 16,000 लोग लाभान्वित

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - स्पार्क मिंडा फाउंडेशन के द्वारा सक्षम दिव्यांग सशक्तिकरण कार्यक्रम के अंतर्गत लगभग 16,000 लोगों को लाभान्वित किया जा चुका है। इसके साथ ही साथ कंपनी के द्वारा 1000 लोगों को स्पार्क मिंडा ग्रुप में रोजगार भी मुहैया कराया गया है। स्पार्क मिंडा फाउंडेशन के 20 सदस्यों की टीम ने इंडियन आर्मी के साथ मिलकर इस शिविर को अंजाम दिया है। फाउंडेशन को 2019 में राष्ट्रपति एवं भारत के वित्त मंत्री द्वारा सीएसआर के राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया

एल्स्टॉम ने भोपाल-इंदौर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट्स के लिए ट्रेनसेट की डिलीवरी की

चित्र
० योगेश भट्ट ०  भोपाल : एल्सटॉम (Alstom) द्वारा भोपाल-इंदौर मेट्रो प्रोजेक्ट्स के लिए अपने पहले ट्रेनसेट की सफलतापूर्वक डिलीवरी कर दी गई है। इस ट्रेनसेट को अपने नोटिस टू प्रोसीड (एनटीपी) से साढ़े चौदह महीने के रिकॉर्ड समय में निर्मित किया गया है। इसका परिचालन अप्रैल 2024 से शुरू हो जाएगा। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा एमपीएमआरसीएल, जनरल कंसल्टेंट और एल्सटॉम की उपस्थिति में मॉक-अप कार का अनावरण स्मार्ट सिटी पार्क, भोपाल में किया गया था। दूसरे ट्रेनसेट को भोपाल के लिए जारी किया जाएगा, जिसकी डिलीवरी 20 सितंबर तक होने की उम्मीद है। ये ट्रेनें अत्याधुनिक तकनीक से परिपूर्ण हैं और बेहद कम वजनी हैं। यह भोपाल में 30 स्टेशन्स वाली 31 किमी लाइन और इंदौर में 29 स्टेशन्स वाली 31.5 किमी लाइन पर 80 किमी/घंटा की तेज़ रफ्तार से संचालित होगी। 3 कार कॉन्फिगरेशन ट्रेनसेट्स में से 27 ट्रेनसेट्स भोपाल के लिए होंगे, जबकि 25 ट्रेनसेट्स इंदौर के लिए होंगे। इन ट्रेनों में 50 यात्रियों के बैठने और 300 यात्रियों के खड़े होने की क्षमता है।  डिलीवरी अपडेट पर ओलिवर लोइसन, मैनेजिंग डायरेक्टर, एल्सटॉम इंडि...

पोलैंड से भारत आए सैंड्रा और पैट्रिक ने रक्षाबंधन का महत्व जाना { Qutub ...

चित्र

Mumbai Farmer Rally एमएसपी अधिकार यात्रा { Qutub Mail }

चित्र

सौर ऊर्जा से संचालित एयर कंडीशनिंग प्रणाली

चित्र
० आशुतोष वर्मा ०  दुनिया भर में 40% तक ऊर्जा उपयोग का हम मुख्य रूप से घरेलु उपयोग के लिए करते हैं। आंकड़ों की माने तो इस प्रतिशत का अधिकांश हिस्सा कूलिंग और एयर कंडीशनिंग उद्देश्यों के लिए खर्च किया जाता है। यानी आमतौर पर अधिकांश विद्युत ऊर्जा का उपयोग हीटिंग, वेंटिलेशन और एयर कंडीशनिंग सिस्टम पर खर्च की जाती है।रिसर्च के आंकड़े बताते हैं कि दुनिया की लगभग 2/3 इमारतों में 2050 तक एयर कंडीशनिंग (एसी) सिस्टम होंगे जिनमें चीन, भारत और इंडोनेशिया जैसे गर्म देशों में इसकी मांग सबसे अधिक होगी। वर्तमान में दुनिया का ध्यान कोयला, तेल, प्राकृतिक गैस आदि से उत्पादित पारंपरिक ऊर्जा के स्थान पर ऊर्जा के नए स्रोतों और रूपों, विशेष रूप से सौर ऊर्जा जैसे नवीकरणीय स्रोतों की ओर गया है। इसका मुख्य कारण पर्यावरणीय प्रभाव और सीमित संसाधन भी हैं। कुछ आँकड़ों में दावा किया गया है कि पारंपरिक तेल और प्राकृतिक गैस स्रोत अगले 50 वर्षों के भीतर ख़त्म हो जाएँगे क्योंकि तब दुनिया की आबादी लगभग नौ अरब तक पहुँच जाएगी। दुनिया इस समय जलवायु परिवर्तन जैसे गंभीर चुनौती का सामना कर रही है। यह आवश्यक है कि हम...