संदेश

शिक्षक दिवस पर सरस कवि सम्मेलन का आयोजन

चित्र
०  नवीन झा ०  नई दिल्ली| शिक्षक दिवस के अवसर पर दिल्ली हिंदी साहित्य सम्मेलन एवं टेक्निया इंस्टिट्यूट ऑफ़ एडवांस्ड स्टडीज़ के संयुक्त तत्त्वावधान में टेक्निया इंस्टिट्यूट के रोहिणी में एक सरस कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया| टेक्निया इंस्टिट्यूट के रजत जयंती समारोह के अंतर्गत आयोजित इस कवि सम्मेलन की अध्यक्षता दिल्ली हिंदी साहित्य सम्मेलन की अध्यक्षा, वरिष्ठ कवयित्री इंदिरा मोहन ने की एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मेलन के महामंत्री प्रोफेसर रवि शर्मा ‘मधुप' उपस्थित रहे| इस अवसर पर आमंत्रित कवयित्री एवं रोहिणी जोन की निगम पार्षद ऋतु गोयल, वीररस के कवि विनय विनम्र, हास्य रस के ख्याति प्राप्त कवि  रसिक गुप्ता एवं छंदबद्ध कविता के सशक्त हस्ताक्षर आचार्य अनमोल कवि सम्मेलन के मुख्य आकर्षण थे| कार्यक्रम के प्रारंभ में टेक्निया इंस्टिट्यूट के संस्थापक एवं चेयरमैन डॉ. राम कैलाश गुप्ता द्वारा अतिथियों एवं कवियों का अंग वस्त्र एवं पौधा भेंट कर स्वागत किया गया| सम्मेलन की अध्यक्षा इंदिरा मोहन ने कार्यक्रम के प्रारंभ में टेक्निया इंस्टिट्यूट के रजत जयंती समारोह के अवसर पर सुरु...

ग्रैजुएशन के लिए,रिलायंस फ़ाउंडेशन की 5,000 स्कॉलरशिप

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  · स्कॉलरशिप में 2 लाख रुपए मिलेंगे और विद्यार्थियों को सपोर्ट सिस्टम के लिए पुराने विद्यार्थियों के नेटवर्क से जोड़ा जाएगा· विद्यार्थी शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए भारत में, किसी भी विषय में स्कॉलरशिप के लिए अर्ज़ी दे सकते हैं, आख़िरी तारीख़ – 15 अक्तूबर, 2023· रिलायंस फ़ाउंडेशन स्कॉलरशिप कॉलेज में पढ़ाई के लिए देश की सबसे बड़ी छात्रवृत्तियों में से एक है मुंबई: रिलायंस फ़ाउंडेशन स्कॉलरशिप प्रोग्रैम कॉलेज में पढ़ाई के लिए कई विषयों के विद्यार्थियों के लिए सबसे बड़ा छात्रवृत्ति कार्यक्रम है जिसमें वर्ष 2023-24 के लिए 5000 स्कॉलरशिप दी जाएंगी। रिलायंस के संस्थापक श्री धीरूभाई अंबानी मानते थे कि देश की युवाशक्ति में निवेश कर उनकी प्रतिभा को अवसर देना चाहिए। उन्हीं के विचार को आगे बढ़ाते हुए रिलायंस फ़ाउंडेशन स्कॉलरशिप्स ने महाविद्यालय स्तर पर भी छात्रवृत्ति देना शुरू किया था। दिसंबर 2022 में धीरूभाई अंबानी की 90वीं वर्षगांठ पर रिलायंस इंडस्ट्रीज़ की संस्थापक और चेयरपर्सन नीता अंबानी ने घोषणा की थी कि अगले 10 साल में वो 50,000 विद्यार्थियों को स्...

NEIFT इटली के मिलान में मेगा इवेंट “सेलिब्रेटिंग नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल” आयोजित

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : नॉर्थ ईस्ट इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (एनईआईएफटी) मेगा इवेंट “सेलिब्रेटिंग नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल” के 17वें संस्करण का आयोजन 9 सितंबर को इटली के मिलान में किया जाएगा। यह फेस्टिवल दुनिया की फैशन कैपिटल इटली के मिलान शहर में भारतीय दूतावास के साथ सहयोग से ऐतिहासिक म्यूजियम विला नेकि कैंपिग्लियो में आयोजित होगा। अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी में पिछले साल अंतरराष्ट्रीय संस्करण की जबर्दस्त सफलता के बाद यह इवेंट एनईआईएफटी के सामने बड़ी चुनौती है।  इसका नेतृत्व एनईआईएफटी के सीईओ और फेस्टिवल के डायरेक्टर विक्रम राय मेधी करेंगे। इस फेस्टिवल में फैशन के मक्का-मिलान में भारत के पूर्वोत्तर राज्य की बेहतरीन और ठोस टेक्सटाइल की समृद्ध विरासत पेश की जाएगी।  सेलिब्रेटिंग नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के डायरेक्टर विक्रम राय मेधी ने कहा, “मिलान के सांस्कृतिक गलियारों और राजनेताओं के सामने देश की जीवंत संस्कृति की झलक पेश करने के लिए मेघालय पर्यटन और नगालैंड पर्य़टन ने आपसी साझेदारी में काम किया है।  इस फेस्टिवल के आयोजन में पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास से स...

महिलाओं एवं लड़कियों की आबादी विश्व की कुल आबादी की 49.7℅ हशिये पर

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर, लैंगिक समानता पर जागरुकता फैलाने के साथ महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उपायों पर राजनैतिक व सामाजिक रूप से प्राथमिकता देनी चाहिए. महिलाओं एवं लड़कियों की आबादी विश्व की कुल आबादी की 49.7℅ हशिये पर है जो ऐसी समस्या है जो हमें अधिक समृद्ध, शांतिपूर्ण व दीर्घ कालिक भविष्य बनाने से रोकती है. उक्त विचार हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्व विद्यालय, UNFPA व लोक संवाद संस्थान के आयोजित कार्यशाला में उभर कर आए.  कार्यशाला युवा पत्रकारों को लिंग समानता पर जागरुक करने के लिए आयोजित की गई. वरिष्ठ पत्रकार गोविंद चतुर्वेदी ने कहा कि पत्रकार जज से भी बड़ा होता है क्योंकि लिखे हुए शब्दों का बहुत असर होता है. जो पत्रकार इस भावना से काम नहीं कर सके उनको अपना करिअर बदल लेना चाहिए . चार माह की परियोजना के अंतर्गत युवा पत्रकारों को जेंडर संवेदनशील रिपोर्टिंग करने के लिए तैयार किया जाएगा. इस कार्यशाला में चालीस चयनित युवा पत्रकारों को जेंडर व मीडिया के विशेषज्ञों द्वारा संबोधित किया गया. कार्यशाला में UNFPA की युवा जेंडर विशेषज्ञ त्रिशा पारीक, ज्योति, महिल...

निर्यातकों के लिए शीघ्र शुरू होगी हेल्पलाइन-राजीव अरोड़ा

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। राजस्थान निर्यात संवर्धन परिषद की तीसरी वार्षिक साधारण सभा की बैठक आयोजित हुई। बैठक का आयोजन चैयरमेन राजीव अरोड़ा की अध्यक्षता में हुआ। बैठक में परिषद के चैयरमेन राजीव अरोड़ा द्वारा परिषद के महत्वपूर्ण कार्यों की जानकारी दी गई । उन्होंने बताया कि निर्यातकों को वैश्विक पटल पर निर्यात बढ़ाने हेतु परिषद द्वारा हर संभव मदद उपलब्ध करवाई जा रहा है। उन्होंने कहा कि जोधपुर में विश्वस्तरीय कन्वेंशन एवं एक्जीबिशन सेंटर बनने की प्रक्रिया शुरू चुकी है, इसके निमार्ण से सफल एक्सपो के आयोजन सुनिश्चित हो सकेंगे।  उन्होंने कहा कि जुलाई 2023 में केन्या की राजधानी नैरोबी में आयोजित हुए इंडो ईस्ट अफ्रीका ट्रेड एक्सपो में परिषद ने सफल भूमिका निभाते हुए प्रदेश के निर्यातकों को वैश्विक मंच उपलब्ध कराया। उन्होंने बैठक में बोर्ड सदस्यों को जानकारी देते हुए बताया कि अक्टूबर माह तक राज्य स्तरीय एक्सपोर्ट हेल्पलाइन प्रारंभ की जा जाएगी जिससे निर्यातकों को सभी प्रकार की जानकारियां प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि आरईपीसी स्थाई भवन हेतु भूमि आवंटन के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण से निरंतर संव...

ब्लॉसम कोचर अरोमा मैजिक सीरम के साथ अपनी त्वचा को निखारें

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  Kolkata : ब्लॉसम कोचर अरोमा मैजिक अपने 35 वर्षों से अधिक की समृद्ध विरासत के साथ त्वचा देखभाल उद्योग में अग्रणी चार असाधारण त्वचा सीरम के बहुप्रतीक्षित लॉन्च की घोषणा करते हुए गर्व महसूस कर रहा है। इसके संस्थापक और अध्यक्ष, डॉ. ब्लॉसम कोचर की अटूट दृष्टि से निर्देशित, ये क्रांतिकारी सीरम त्वचा देखभाल के मानकों को रीसेट करने और ग्राहकों को चमकदार और पुनर्जीवित त्वचा के भविष्य की ओर ले जाने के लिए तैयार हैं।  प्रकृति द्वारा उत्पन्न व क्रूरता-मुक्त फॉर्मूलेशन के प्रति ब्रांड की प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए, ये सीरम सावधानी से अरोमाथेरेपी-आधारित सामग्री के साथ तैयार किए गए हैं और पैराबेंस और कृत्रिम सुगंध जैसी हानिकारक चीजों से पूरी तरह मुक्त हैं। “डॉ. कोचर ने कहा मैं हमेशा से ही हमारी पेशेवर रेंज में सीरम का उपयोग करती रही हूं और मैं उसके द्वारा प्रस्तुत परिणामों से प्रभावित हूँ। सीरम के नियमित उपयोग से आप अत्यधिक बेहतर त्वचा पा सकते हैं।, ये वास्तव में "आपकी त्वचा को रीसेट करने" में मदद करते हैं और आपको आने वाले दिनों में अच्छी त्वचा देते हैं। विटामिन सी फेस...

12 सितंबर को होगी 'हिंदी को फ़र्क़ पड़ता है' विषय पर चर्चा

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली.  विचार-बैठकी की मासिक शृंखला 'सभा' के तहत हर महीने साहित्य, संस्कृति, कला, पर्यावरण आदि क्षेत्रों के मौज़ू मसलों पर गम्भीर और सार्थक चर्चा आयोजित की जाएगी। 'सभा' की पहली परिचर्चा का विषय हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में हिन्दी भाषा के सामने मौजूद चुनौतियों और भविष्य की संभावनाओं पर केन्द्रित रखा गया है। इस परिचर्चा में हिन्दी भाषा से जुड़ीं उन चिन्ताओं पर बात होगी जो अपने आप में बहुत गंभीर होने के बावजूद अब तक मुख्य विमर्श से नदारद रहीं हैं।  प्रश्न हिन्दी की मानिकीकरण का हो या व्हाट्सएप वाली हिंदी/हिंग्लिश के चलन का मसला, बोलचाल में क्षेत्रीयता का प्रभाव हो या लेखन में लेखकीय छूट का प्रश्न―आदि ऐसे कई बिंदु हैं जो समय-समय पर हिन्दी की जातीय पट्टी में रहने वाले लोगों के बीच उठते रहते हैं। मसलन चाँद या चांद लिखें ? आख़िर वह कौन-सी चीज़ें हैं जिनसे हिंदी को फ़र्क़ पड़ता हैं? सवाल यह भी है कि फ़र्क़ पड़ता भी है या नहीं? 'सभा' की इस बैठकी में इसी तरह के सवालों के जवाब जानने की कोशिश होगी।  राजकमल प्रकाशन समूह और इंडिया हैबिटेट सेंटर साझा पहल के त...