प्रियंका गाँधी 10 सितम्बर को टोंक जिले में जनसभा को सम्बोधित करेंगी
० संवाददाता द्वारा ० जयपुर । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गाँधी 10 सितम्बर को राजस्थान दौरे पर टोंक जिले के झिलाए गाँव में विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगी। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गाँधी 10 सितम्बर को प्रातः 10 बजे झिलाए गाँव, जिला टोंक में स्थित विवेकानन्द मॉडल स्कूल के प्रांगण में विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगी। इस अवसर पर राजस्थान प्रभारी सुखजिन्द्र सिंह रंधावा, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी जनसभा में सम्मिलित होकर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करेंगे । चतुर्वेदी ने बताया कि 09 सितम्बर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी, हॉस्पिटल रोड, जयपुर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव के. सी. वेणुगोपाल प्रमुख कांग्रेसजनों की महत्वपूर्ण बैठक लेंगे तथा संगठनात्मक कार्यों पर विस्तृत चर्चा करेंगे। बैठक में राजस्थान प्रभारी सुखजिन्द्र सिंह रंधावा, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटास...