संदेश

एशियन गेम्स 2023 के लिए शीतल शर्मा रग्बी सैवन्स वुमेन्स टीम की कप्तान

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  कोलकाता - रग्बी इंडिया ने अपनी फाइनल टीम की घोषणा की, जो 23 सितम्बर से 8 अक्टूबर के बीच चीन के हैंगझोउ, झेजिआंग प्रान्त में आयोजित होने वाले 19वें एशियन गेम्स में हिस्सा लेने जा रही है।टीम के फाइनल लिस्ट में 7वें स्थान पर रखी गई यह टीम हर चार साल में एक बार होने वाले एशियाई खेलों में हिस्सा लेने जा रही है। भारतीय टीम एशिया के सबसे बड़े खेल मंच पर अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन के लिए तैयार है। ‘50 दिन के कैम्प के अंत में रग्बी इंडिया आत्मविश्वास के साथ कह सकती है कि यह एथलीट्स की सर्वश्रेष्ठ स्क्वैड है। हमारा कोचिंग स्टाफ खिलाड़ियों को इस खेल आयोजन के लिए मानसिक, शारीरिक एवं मनौवैज्ञानिक रूप में तैयार करेगा। हमारी इच्छा मात्र यही है कि देश हमारी महिलाओं को समर्थन दे, उनके पंखों को उड़ान भरने के लिए प्रोत्साहित करे।’ राहुल बोस, प्रेज़ीडेन्ट- इंडियन रग्बी फुटबॉल युनियन ने टीम की घोषणा के अवसर पर कहा। रग्बी सैवन्स के फाइनल स्क्वैड में शामिल हैं- श्वेता साहनी, संध्या राय (वाई कैप्टन), मामा नायक, कल्याणी पाटिल, वैष्णवी पाटिल, लछमी ओराओन, डुमुनी मार्नदी, हुपी माझी, शिखा यादव,...

लंदन स्थित ओल्ड वॉर ऑफिस में खुलेगा हिंदुजा ग्रुप का नया लग्जरी होटल

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  ओल्ड वॉर ऑफिस, मूल रूप से 1906 में बनकर तैयार हुआ। ब्रिटिश वास्तुकार विलियम यंग ने इसे डिजाइन किया था। यहाँ पहले व्हाइटहॉल का ओरिजिनल महल था। विंस्टन चर्चिल और डेविड लॉयड जॉर्ज जैसे प्रभावशाली राजनीतिक और सैन्य नेतृत्वकर्ताओं के ब्रिटेन में पद संभालने के दौरान यह इमारत दुनिया के स्वरूप को बदल देने वाली घटनाओं की गवाह बनी। इसकी भव्य वास्तुकला ने इस इमारत को जेम्स बॉन्ड फिल्मों और हाल ही में 'द क्राउन' नेटफ्लिक्स सीरीज के लिए पृष्ठभूमि भी बनाया है। मुंबई : 109 साल पुराने बहुराष्ट्रीय समूह, हिंदुजा ग्रुप ने ब्रिटेन के द्वितीय विश्व युद्ध के समय के प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल के ओल्ड वॉर ऑफिस (ओडब्ल्यूओ) को होटल के रूप में फिर से चालू करने के लिए विश्व प्रसिद्ध रैफल्स होटल एंड रिसॉर्ट्स के साथ सहयोग किया। लंदन के बीचोबीच स्थित इस ब्रांड-न्यू लग्जरी होटल का 26 सितंबर को उद्घाटन किया जाएगा।प्रोजेक्ट की निगरानी करने वाले संजय हिंदुजा ने कहा, "जब हम व्हाइटहॉल आए, तो टीम इस राजसी भवन के आकार और सुंदरता को देखकर दंग रह गई।" उन्होंने आगे बताया, “इसे इसके पू...

एनटीपीसी की नबीनगर परियोजना से बिहार को सबसे ज्यादा दी जा रही बिजली

चित्र
० योगेश भट्ट ०  औरंगाबाद।  एनटीपीसी नबीनगर बिहार की ऊर्जा संबंधी जरूरत को पूरा करने में अव्वल है। यह न केवल बिहार को 1640 मेगावाट बिजली की आपूर्ति कर रहा है बल्कि सर्वाधिक सस्ती बिजली भी इस थर्मल पावर स्टेशन से बिहार को प्राप्त हो रही है। एनटीपीसी के नबीनगर सुपर थर्मल पावर स्टेशन के मुख्य महाप्रबंधक चन्दन कुमार सामंता ने एनटीपीसी परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि यह परियोजना 89.72 प्रतिशत पीएलएफ (प्लांट लोड फैक्टर) के साथ बेहतरीन प्रदर्शन में पूरे भारत में चौथे स्थान पर है और इससे उत्पादित कुल बिजली 1980 मेगावाट में से 82.83 प्रतिशत यानी कुल 1640 मेगावाट बिजली बिहार को उपलब्ध कराई जा रही है।  उन्होंने बताया कि इस पावर स्टेशन की सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि इसने बिजली की कीमतों को काफी कम कर रखा है। पिछले वर्ष जहां इस स्टेशन से उत्पादित बिजली की कीमत 2.78 रुपए प्रति यूनिट थी, वहीं अब इस वर्ष इसकी कीमत को और ज्यादा प्रतिद्बंदी बनाते हुए 2.41 रुपए प्रति यूनिट दिया गया है। इस प्रकार बिहार को यह स्टेशन सबसे सस्ती बिजली उपलब्ध करा रहा है। इससे न केवल बिहार की ऊर्जा सं...

दिल्ली में प्रेरणा का हिंदी अभियान

चित्र
० योगेश भट्ट ०  दिल्ली - प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा ने अपने हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने के अभियान के तहत दिल्ली में इंडिया गेट से राजघाट तक पदयात्रा व राष्ट्रीय सम्मेलन का कार्यक्रम संपन्न किया। प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के राष्ट्रीय सम्मेलन की शुरुआत कवि संगम त्रिपाठी व डॉ धर्म प्रकाश वाजपेयी ने माँ सरस्वती के पूजन अर्चन के साथ की। डॉ धर्म प्रकाश वाजपेयी ने अतिथियों व रचनाकारों का सम्मान किया।  समारोह में प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के राष्ट्रीय सम्मेलन में ऐतिहासिक स्मारिका प्रवर्तना व बिनोद कुमार पांडेय गौतमबुद्ध नगर उत्तर प्रदेश की कृति " जीवन एक सफर ", डॉ हरेंद्र हर्ष जी बुलंदशहर उत्तर प्रदेश का उपन्यास " शंखनाद ", हिमांशु पाठक युवा कवि जिला गढ़वा झारखंड की कृति "काव्य तिलक", रजनी सिंह डिबाई उत्तर प्रदेश की कृति " जिंदगी! वाह " और मेरी 75 कविताएं संग्रह का विमोचन किया गया। प्रदीप मिश्र अजनबी दिल्ली के संचालन में अतिथियों ने हिंदी पर अपने विचार व्यक्त किए व उपस्थित कवियों ने अपनी प्रतिनिधि रचनाओं का पाठ किया। हिंदी प्रच...

Delhi जेपी अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार के आयोजन की तैयारी { Qutub Mail }

चित्र

Kolkata गोपाल किरन समाजसेवी संस्था द्वारा कॉन्क्लेव एवम अवार्ड समारोह

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  कोलकाता (प .बंगाल ) गोपाल किरण समाजसेवी संस्था द्वारा दी इंटरनेशनल क्रिएटिविटी कॉन्क्लेव एंड ब्रिल्लिंसी अवॉर्ड भारतीय भाषा परिषद, कोलकाता में डॉ. बी. पी. अशोक, ( पुलिस अधीक्षक लखनऊ ,उ.प्र .), के आतिथ्य में आयोजित हुआ। अशोक जी ने इसके विषय के अनुरूप, रचनात्मकता अर्थात क्रिएटिविटी को सच्चे अर्थ में परिभाषित किया और किसी भी विकसित और सुसंस्कृत समाज के निर्माण में इसकी मुख्य भूमिका बताई। असमानता देश के विकास में बाधक है जिसकी समाप्ति के बिना सामाजिक न्याय ,सशक्तिकरण की कल्पना नही की जा सकती। देश को सशक्त बनाना है तो सभी देशवासियो ने समानता की शुरुआत अपने से करनी चाहिए । प्रो. मो. सिराजुल इस्लाम  ने अपने मर्मशील वक्तव्य में शिक्षा का उद्देश्य सच्चा मनुष्य होना बताया और इस बात पर विशेष बल दिया कि एक सच्चे शिक्षक का कर्म बेहतर इंसान पैदा करना है जो किसी भी प्रकार के वाद से रहित हों। प्रो. डॉ दिवाकर एस गौड़ ने अपनी एक मौलिक कविता के माध्यम से शिक्षण की रचनात्मकता पर जोर दिया और क्रिएटिविटी को शिक्षण का एक अभिन्न अंग माना। साथ ही संविधान पर उन्होंने एक चर्...

डिजिकोर स्टूडियोज़ लिमिटेड ने एनएसई इमर्ज में डीआरएचपी दायर किया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली  : डिजिकोर स्टूडियोज़ लिमिटेड ने एक इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) के साथ प्राथमिक बाज़ार में प्रवेश करने की घोषणा की है। यह आईपीओ 17,82,400 ईक्विटी शेयर्स का होगा जिसमें फ्रेश इशु के 12,60,800 ईक्विटी शेयर्स और ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के 5,21,600 इक्विटी शेयर्स होंगे। एसएमई आईपीओ सेगमेंट के लिए डिजिकोर ने एनएसई इमर्ज में ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रोस्पेक्टस (डीआरएचपी) दायर किया है। इस ऑफर के लिए सारथी कैपिटल ऐड्वाइज़र्स प्रायवेट लिमिटेड को बुक रनिंग लीड मैनेजर के रूप में नियुक्त किया गया है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज़ प्रायवेट लिमिटेड इस ऑफर के लिए रजिस्ट्रार की भूमिका निभाएगी। डिजिकोर ने इंडस्ट्री के दिग्गज़ों से प्राप्त उल्लेखनीय निवेश के साथ प्री-आईपीओ फंडिंग के दौर को भी पूरा कर लिया है। जाने-माने निवेशक निखिल वोरा, मृणाल सिंह, प्रमोद कसाट आदि ने डिजिकोर की क्षमताओं में भरोसा जताया है। अभिषेक मोरे द्वारा वर्ष 2000 में स्थापित डिजिकोर स्टूड़ियोज़ भारत के उन चुनिंदा वीएफएक्स स्टूड़ियोज़ में से एक है। यह 200 से अधिक हॉलीवूड फिल्मों और टीवी सीरीज़ के लिए काम किया...