एशियन गेम्स 2023 के लिए शीतल शर्मा रग्बी सैवन्स वुमेन्स टीम की कप्तान
० संवाददाता द्वारा ० कोलकाता - रग्बी इंडिया ने अपनी फाइनल टीम की घोषणा की, जो 23 सितम्बर से 8 अक्टूबर के बीच चीन के हैंगझोउ, झेजिआंग प्रान्त में आयोजित होने वाले 19वें एशियन गेम्स में हिस्सा लेने जा रही है।टीम के फाइनल लिस्ट में 7वें स्थान पर रखी गई यह टीम हर चार साल में एक बार होने वाले एशियाई खेलों में हिस्सा लेने जा रही है। भारतीय टीम एशिया के सबसे बड़े खेल मंच पर अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन के लिए तैयार है। ‘50 दिन के कैम्प के अंत में रग्बी इंडिया आत्मविश्वास के साथ कह सकती है कि यह एथलीट्स की सर्वश्रेष्ठ स्क्वैड है। हमारा कोचिंग स्टाफ खिलाड़ियों को इस खेल आयोजन के लिए मानसिक, शारीरिक एवं मनौवैज्ञानिक रूप में तैयार करेगा। हमारी इच्छा मात्र यही है कि देश हमारी महिलाओं को समर्थन दे, उनके पंखों को उड़ान भरने के लिए प्रोत्साहित करे।’ राहुल बोस, प्रेज़ीडेन्ट- इंडियन रग्बी फुटबॉल युनियन ने टीम की घोषणा के अवसर पर कहा। रग्बी सैवन्स के फाइनल स्क्वैड में शामिल हैं- श्वेता साहनी, संध्या राय (वाई कैप्टन), मामा नायक, कल्याणी पाटिल, वैष्णवी पाटिल, लछमी ओराओन, डुमुनी मार्नदी, हुपी माझी, शिखा यादव,...