संदेश

Delhi Palam Colony परशुराम चौक पर गंदगी की भरमार { Qutub Mail }

चित्र

Delhi अवसर ट्रस्ट द्वारा पर्वतारोही लक्ष्मी झा सम्मानित Parvatarohi Laks...

चित्र

iLEAD ने डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन - सामाजिक आर्थिक गेम चेंजर पर संगोष्ठी

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०   Kolkata : शैक्षणिक उत्कृष्टता और नवपरिवर्तन के केंद्र iLEAD ने सामाजिक-आर्थिक गेम चेंजर डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन पर एक संगोष्ठी की मेजबानी की। इस कार्यक्रम की शोभा विभिन्न क्षेत्रों के उल्लेखनीय गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति से हुई, जिनमें राहुल दत्ता (एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, पीडब्ल्यूसी), डॉ. सिमंतिनी पात्रा बनर्जी (इन-चार्ज डिपार्टमेंट ऑफ़ लेबोरेटरी मेडिसिन, ईएसआई हॉस्पिटल),  उद्दालक बनर्जी (जीएम एचआरबीपी, ईस्ट क्लस्टर, वोडाफोन), सुश्री सुभा दास मल्लिक (डॉक्यूमेंट्री फिल्म मेकर) शामिल थे। इन सबों ने डिजिटलीकरण हमारे समाज और अर्थव्यवस्था को कैसे आकार दे रहा है इस बात पर अपनी बहुमूल्य दृष्टिकोण साझा की। इसके अलावा, यह कार्यक्रम डिजिटलीकरण पर एक बहुप्रतीक्षित पुस्तक 'डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन इन इमर्जिंग बिजनेस एनवायरनमेंट' के लॉन्च का साक्षी बना। यह पुस्तक डिजिटल दुनिया की बदलती गतिशीलता और उभरता हुआ डिजिटलीकरण कैसे व्यवसाय उद्योग को प्रभावित कर रहा है इस संगोष्ठी में वक्ताओं का एक प्रतिष्ठित पैनल शामिल था; उनमें से प्रत्येक अपने-अपने क्षेत्र में विशेषज्ञ...

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत को वीटो पावर से मिलेगा ?

चित्र
०  विनोद तकियावाला ०  वैश्विक राजनीतिक के पटल पर जी 20 सम्मेलन के सफल आयोजन की अध्यक्ष के रूप में भारत की भुमिका की चर्चा इन दिनों चहुँ दिशाओं में हो रही है। यहाँ तक वामपंथी विचार धारा के पक्ष धर देश रूस व चीन राष्ट्राध्यक्ष जो स्वयं इस सम्मेलन शिरकत नही थी,उन्होनें भी स्वंय रूस के राष्ट्रपति पुतिन व चीन के राष्ट्रपति सी जिनपिंग ने भी जी - 20 सम्मेलन में जारी दिल्ली घोषणा पत्र पर सदस्य देशों की सहमति पर खुशी जताई है। कार्यक्रम के आयोजक भारत को बधाई दी।इस सम्मेलन में शामिल हुए राष्ट्राध्यक्षों नें भारत के वैश्विक पटल पर उभरते महाशक्ति के रूप देख रहा है।चाहे वह चन्द्रयान 3 सफल प्रक्षेपण,सुर्य का आदित्या एल1मिशन हो,जी-20 सम्मेलन का सफल आयोजन आदि!इसके बाद राष्ट्रीय व अन्तराष्ट्रीय राजनीति पंडितों के मध्य चर्चा होने लगी है विश्व के बड़े लोकतंत्र भारत को विश्व के सबसे शक्तिशाली अर्न्तराष्ट्रीय संगठन संयुक्त राष्ट्र के सुरक्षा परिषद में पूर्ण रूपेण स्थाई सदस्यता मिल पायेंगी?आप को बता दे कि इससे पहले भी इस तरह की चर्चा समय-समय पर होती रही है।इस संदर्भ में विगत दिनों विदेश मंत्री एस जय...

अतुल्‍य नेतृत्‍व में विकास के पथ पर भारत

चित्र
० डॉ० संजय द्विवेदी ०  किसी भी राष्‍ट्र की सुख-समृद्धि का पता इस बात से चलता है कि वहां की प्रजा कितनी सुखी है और आर्थिक, सामाजिक और वैचारिक रूप से कितनी विकसित हुई है। प्रजा का यह विकास उसके नेतृत्‍व की कुशलता, सामर्थ्‍य और दूरदर्शिता से पता चलता है। आज जब हम भारत की स्‍वतंत्रता के अमृतकाल का उत्‍सव चुके हैं, तो हम अपने सौभाग्‍य पर गर्व अनुभव कर सकते हैं कि जिस सक्षम, शक्तिवान और दूरदृष्‍टा नेतृत्‍वकी आवश्‍यकता हम दशकों से अनुभव कर रहे थे, आज वैसा ही नेतृत्‍व हमारे पास है। एक समर्पित, सेवाभावी और सहृदय नेतृत्‍व, जिसकी सभी प्राथमिकताओं में जनता का कल्‍याण, उसके हित और उसकी सुरक्षा सर्वोपरि है। जी-20 के सफलतम आयोजन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को विश्व नेता के रूप में स्थापित कर दिया है। भारत और भारतीय जनता के लिए इस स्‍वर्ण युग का आरंभ वर्ष 2014 में हुआ था, जब देश में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्‍व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने देश की कमान संभाली थी। तीन दशकों में यह पहली बार था, जब केंद्र में कोई गैर कांग्रेसी सरकार पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आई थी। लेकिन, यह भी पहली बार था...

पर्वतारोही लक्ष्मी झा सम्मानित

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली । अवसर ट्रस्ट की ओर से पर्वतारोही लक्ष्मी झा को सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें 18 अगस्त को तुर्की की सबसे ऊंची माउंट अरारत चोटी (5,137 मीटर) को फतह करके वहां तिरंगा लहराने के लिए दिया गया। 12 अगस्त 2023 को अवसर ट्रस्ट के संस्थापक एवं पूर्व सांसद आर. के. सिन्हा से फ्लैग ऑफ लेकर तुर्की के सबसे ऊंची चोटी (16854 फिट) अरारत पर अपने देश के तिरंगा को फराने के लिए दिल्ली से इस्तांमबुल से दोगुबेयाजित सिटी पहुंची थीं। वहां पहुंचते ही लक्ष्मी को पता चला की अरारत चोटी पर मौसम खराब बर्फबारी तेज तूफान हो रहे हैं। इसलिए 15 अगस्त समिट करने का प्लान कैंसिल करना पड़ा लेकिन 18 अगस्त को मौसम साफ़ होने पर लक्ष्मी ने फतह हासिल कर लिया। अवसर ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद आर. के. सिन्हा ने कहा कि पर्वतारोहन एक साहसिक खेल है। लेकिन इसके लिए बाकी खेलों की तरह कोई खास प्रोत्साहन नहीं मिलता। बिहार की बेटी लक्ष्मी ने भीषण विपत्ति के बावजूद अपने सपने को पूरा किया है। इससे पहले उन्होंने विश्व की चौथी और अफ्रीका की सबसे ऊंची पर्वत श्रृंखला किलिमंजारो (5895 मीटर) पर भी भारतीय ध्वज...

परशुराम चौक पर फैली गंदगी तत्काल साफ किया जाए : रणबीर सोलंकी

चित्र
० योगेश भट्ट ० नयी दिल्ली -  पालम कालोनी के अंतर्गत मंगलापुरी, पालम मेंन रोड,परशुराम चौक पर इतनी गंदगी एवम मलबा   है जिससे लोगों का आना जाना दूभर हो गया है। यह एक मुख्य सड़क है जिससे सभी आसपासके क्षेत्रवासी अपने रोजमर्रा के काम के लिए प्रयोग करते है और साथ ही मुख्य आवाजाही का मार्ग है इसलिए इससे सभी का जीवन प्रभावित हो रहा है और सभी को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति को देखते हुए फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम के चेयरमैन चौधरी रणबीर सिंह सोलंकी ने नगर निगम के उपायुक्त से मांग की है कि इसे तत्काल संज्ञान में लेकर सफाई करा कर इस समस्या का निस्तारण करे जिससे क्षेत्र की सभी महिलाए, बड़े - बुजुर्गो, बच्चो, राहगीर आदि को सुविधा हो सके।