माई होम इंडिया द्वारा आयोजित नॉर्थ ईस्ट स्टूडेंट फेस्टिवल-नेस्ट 2023
० योगेश भट्ट ० नई दिल्ली: माई होम इंडिया द्वारा आयोजित नॉर्थ ईस्ट स्टूडेंट्स के लिए सबसे प्रतिष्ठित महोत्सव, नॉर्थ ईस्ट स्टूडेंट फेस्टिवल 2023 ( नेस्ट फेस्ट 2023) दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में अयोजित किया गया। नेस्ट.फेस्ट 2023 दिल्ली में पूर्वोत्तर के इंद्रधनुषी कला के क्षितिज रंगों, नृत्य संगीत की मनोरम प्रस्तुति एवं फैशन शो ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। तालकटोरा स्टेडियम मानो पूर्वोत्तर राज्यों का छटा बिखेर रहा था अयोजित फैशन शो में सीने कलाकर एवं गायिका सोमा लैशराम ने अपनी जलवा बिखेर कर कार्यक्रम को यादगार बना दिया l इसके अलावा पूर्वोत्तर के प्रसिद्ध कलाकार नील आकाश, रिटो रीबा, इम्नैनला जमीर और एस्तेर हनामटे की यादगार प्रस्तुति ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया l इस अवसर पर अष्टलक्ष्मी नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया l कार्यक्रम में पूर्वोत्तर के छात्रों का स्वागत चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के छात्रों ने भांगड़ा नृत्य के शानदार प्रस्तुति से किया l वहीं कथकली नृत्य भी लोगों का मन मोह लिया l मणिपुर का लाय हरोबा,मिजोरम का बांस नृत्य ,मेघालय का जैंतिया डांस स...