संदेश

जे पी अवार्ड समारोह 21 दिसम्बर को दिल्ली में होगा-अभय सिन्हा

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली । लोकनायक जयप्रकाश अंतरराष्ट्रीय अध्ययन विकास केन्द्र बैठक नयी दिल्ली में सोशलिस्ट पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव व जे पी के अनुयायी रहे वरिष्ठ समाजवादी श्याम गंभीर की अध्यक्षता में  सम्पन्न हुयी। राष्ट्रीय महासचिव अभय सिन्हा ने बताया कि बैठक में लिए सर्वसम्मत निर्णयानुसार आगामी 11 अक्टूबर  को नयी दिल्ली के जनपथ स्थित अम्बेडकर सभागार में होने वाला जे पी स्मृति सम्मान समारोह किन्ही अपरिहार्य कारणों के चलते अब इसी सभागार में 21 दिसम्बर 2023 को होगा। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार,पर्यावरणविद एवं राष्ट्रीय पर्यावरण सुरक्षा समिति के अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र रावत ने बताया कि समारोह में साहित्य, खेल, विज्ञान, कला तकनालाजी, शिक्षा, संगीत, समाज सेवा, पर्यावरण, संस्कृति,चिकित्सा, फिल्म, नृत्य, समाज कल्याण एवं पत्रकारिता आदि क्षेत्रों में अभूतपूर्व योगदान देने वाली देश की प्रमुख प्रतिभाओं को जे पी नेशनल अवार्ड व जे पी इंटरनेशनल अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा। इसके अतिरिक्त जीवन का आधार किसी एक विधा के उन्नयन, प्रसार एवं प्रचार हेतु अपना जीवन खपाने वाले एक जुझारू...

प्रथम संस्कृत ओलम्पियाड् प्रतियोगिता परिणाम की घोषणा

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली -  इस प्रतियोगिता में मानवी ,श्रीमद् दयानन्द कन्या गुरुकुल, चोटी पुरा ,उत्तर प्रदेश,मोहित सिंह अधिकारी,जीआईसी ,गंगानगर ,मोतियापथार ,अल्मोड़ा ,उत्तरा खण्ड ,तथा सलोनी सुनील गौतम ,श्रीमद् दयानन्द कन्या गुरुकुल ,चोटीपुरा को समूची प्रतियोगिता में क्रमशः प्रथम , द्वितीय तथा तृतीय विजेताओं के रूप में घोषणा की गयी । इसके अतिरिक्त विविध श्रेणियों के अन्तर्गत प्रतिभागियों के प्रथम , द्वितीय तथा तृतीय स्थान छात्र छात्राओं के नाम की भी घोषणा हुई जिनमें त्रिपुरा, उड़ीसा ,राजस्थान आदि राज्यों के प्रतिभागियों ने भाग लेकर पुरस्कार के लिए अपना स्थान सुरक्षित किया और संस्कृत को तकनीक के माध्यम से अपने ज्ञान गंगा को प्रभावित किया । केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय , दिल्ली के केवल भारत में ही ,बल्कि समग्र विश्व में सर्वप्रथम बार सीएसयू द्वारा आयोजित संस्कृत औनलाइन ओलम्पियाड् (गेम) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस उत्साहवर्धक प्रतियोगिता से संस्कृत विश्व अनुरागियों विशेष कर भारत के संस्कृत छात्र छात्राओं ने इसमें बहुत ही बढ चढ कर भाग लिया ।   सभी विजेताओं को अ...

महिला काव्य मंच की काव्य गोष्ठी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - विद्या विहार विद्यालय, दिल्ली के सभागार में मुख्य अतिथि नीतू सिंह  (वैश्विक अध्यक्ष, मकाम), विशिष्ट अतिथि सविता चड्ढा (वरिष्ठ साहित्यकार) और सरिता गुप्ता (अध्यक्ष, शाहदरा इकाई) की अध्यक्षता में महिला काव्य मंच, शाहदरा इकाई की काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। सभी अतिथियों का नन्ही प्रदन्या ने केसर तिलक और अक्षत लगाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ कामना मिश्रा जी द्वारा गणेश जी के समक्ष नृत्यांजली और शाहदरा इकाई की सक्रिय सदस्या पुनीता सिंह द्वारा सरस्वती वंदना रूपी शब्द-सुमन माँ के चरणों में समर्पित करके किया गया।  तत्पश्चात अतिथियों और सभी कवयित्रियों को मोती की माला और अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में लगभग 30 प्रतिष्ठित तथा 4 नवोदित कवयित्रियों ने काव्य पाठ किया। उपस्थित कवयित्रियों में कामना मिश्रा (महासचिव), अर्चना वर्मा (सचिव), पुनीता सिंह, अंजू ढाका, इंदू गर्ग, नौरिन शर्मा, मधु अरोड़ा, शिखा अरोड़ा, चंचल हरेंद्र वशिष्ट (सचिव, दक्षिणी दिल्ली इकाई ) मंजू शाक्य (उपाध्यक्ष, उत्तरी दक्षिणी दिल्ली इकाई) तरुणा पुंडीर (उपाध्यक्...

देश की आधी आबादी को राजनैतिक भागीदारी और उनके सशक्तीकरण के लिये महिला आरक्षण आवश्यक है : कांग्रेस

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  देश की महिलाओं ने महिला आरक्षण के लिये संघर्ष किया है, इसलिये महिला आरक्षण बिल तुरंत लागू होना चाहिये। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार आनन-फानन में महिला आरक्षण बिल लाई किन्तु क्रियान्विति के लिये अभी भी 10-12 साल का इंतजार करना पड़ेगा, जो उसी प्रकार है जैसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 लाख रूपये हर बैंक अकाउंट में, दो करोड़ सालाना रोजगार, किसानों की आय दोगुनी करने, चीन को लाल आँख दिखाने जैसे जुमले दिये जयपुर । महिला आरक्षण पर चर्चा हो रही है, इस देश की आधी आबादी को राजनैतिक भागीदारी और उनके सशक्तीकरण के लिये महिला आरक्षण आवश्यक है जिसका कांग्रेस पार्टी पुरजोर समर्थन करती है। महिला आरक्षण बिल पास हो गया, किन्तु यह समझना आवश्यक है कि केन्द्र सरकार की माने तो भी 2029 से पहले महिला आरक्षण सम्भव नहीं है। आर्टिकल 82 एवं आर्टिकल 81 (3) से इस बिल को लिंक किया गया है जिसके तहत् 2026 में परिसीमन होगा उसके बाद जनगणना पर इसका दारोमदार रहेगा । सरकार यह खुद स्वीकार कर रही है  कि क्रियान्वयन 2029 से पहले नहीं होगा तो संसद का विशेष सत्र बुलाना, ताम-झाम व साज-सज्जा केव...

PM मोदी द्वारा राजस्थान में 8 दौरे करने के बावजूद प्रदेश की जनता को ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना बनाने के वादे का पूरा होने का इंतजार

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  भाजपा की केन्द्र सरकार कोई जनकल्याणकारी योजना अथवा नीति लागू नहीं करना चाहती है । उन्होंने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार ने सेना भर्ती में अग्निीवीर योजना लागू कर युवाओं के हितों के साथ खिलवाड़ किया। किसानों को तीन काले कृषि कानून लागू कर डेढ़ साल तक सड़कों पर बैठकर आन्दोलन करने हेतु मजबूर किया तथा महिला आरक्षण तुरंत लागू ना कर महिलाओं के हितों पर कुठाराघात किया । जयपुर। पिछले 11 माह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राजस्थान में 8 दौरे करने के बावजूद प्रदेश की जनता को ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना बनाने के वादे का पूरा होने का इंतजार कायम है। जयपुर दौरे से भी प्रधानमंत्री ने वादा पूर्ण करने की बजाए जुमलों का सहारा लिया । उक्त विचार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जयपुर में आयोजित रैली में दिये गये उद्बोधन पर व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना बनाने का वादा किया गया किन्तु पूर्ण नहीं हुआ,  हर साल दो करोड़ रोजगार देने, किसानों की आय दोगुनी करने, मंहगाई कम...

राजस्थान का रण’ में होगी प्रदेश की सियासत पर चर्चा

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर। डीडी न्यूज द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व राजनीतिक सरगर्मियों, जनता के मुद्दो और राजनीतिक दलों की चुनावी तैयारियों पर “डीडी डॉयलॉग : राजस्थान का रण” का आयोजन किया जा रहा है। डायलॉग का आयोजन 26 सितम्बर को सुबह 10 बजे से मैरियट होटल, जयपुर में किया जाएगा। डीडी राजस्थान की समाचार प्रमुख सुश्री मंजू मीना ने बताया कि इस संवाद कार्यक्रम में भाजपा, कांग्रेस, बसपा सहित सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। डीडी डॉयलॉग की शुरुआत केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री मंत्री प्रहलाद जोशी के उद्घाटन साक्षात्कार से होगी।  दिन भर चलने वाले डायलॉग में विभिन्न सत्रों के दौरान नेताओं के साथ पैनल डिस्कशन और साक्षात्कार सत्र आयोजित किए जाएंगे। डीडी डायलॉग के विभिन्न सत्रों में लोकसभा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सी पी जोशी, राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, राज्य सरकार के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, ममता भूपेश सहित अन्य प्रतिनिधि भाग लेंगे। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण डीडी राजस्था...

आर्च कॉलेज ऑफ डिज़ाइन एंड बिज़नेस में देव आनन्द को समर्पित फैशन शो

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। जयपुर देव फेस्टिवल भारतीय सिनेमा के महान कलाकार और आइकॉनिक एक्टर व आनन्द की 100 वीं वर्षगांठ को सेलिब्रेट करते हुए आर्च कॉलेज ऑफ डिज़ाइन एंड बिज़नेस में उन्हें समर्पित फैशन शो का आयोजन किया गया। इस फैशन शो में आर्च कॉलेज के स्टूडेंट्स द्वारा तैयार किया गया 15 परिधानों का "देव आनंद - द टाइमलेस आइकन" कलेक्शन पेश किया गया। कार्यक्रम में आर्च कॉलेज की फांउडर एवं डायरेक्टर अर्चना सुराना उपस्थित रही,  उन्होंने कहा कि आर्च के स्टूडेंट्स ने इस कलेक्शन के माध्यम से देव आनंद को श्रद्धांजलि देने की एक छोटी सी कोशिश की है। वह अपने समय के बहुत बड़े स्टाइल आइकॉन रहे है और आज युवा पीढ़ी पर उनके स्टाइल का प्रभाव उतना ही गहरा है। यह कलेक्शन के द्वारा देव आनंद के आइकॉनिक स्टाईल को आज के समय के विकास के साथ दर्शाया गया है, जिसमें झुकी हुई बेरी, क्लासिक सूट, स्टाइलिश स्कार्फ जैसे कंटेंपरेरी चीजें शामिल हैं।  इस कलेक्शन के माध्यम से बॉलीवुड के एक महान अभिनेता के स्टाईल का आज के समय के फैशन इनफ्लुएंस को जोड़ा गया है।  देव आनंद का फैशन सेलेक्शन उनके ज़माने से काफी आगे था...