संदेश

भारत में ऑफिस प्रिंटर बिजनेस में फुजीफिल्म की एंट्री; सिक्स-ए2 मल्टीफंक्शन प्रिंटर्स लॉन्च

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली - फुजीफिल्म इंडिया ने भारत में पहली बार, ए3 मल्टीफंक्शन प्रिंटर्स 'एपियोस सीरीज*1' पेश करने की घोषणा की है। इन प्रिंटर्स को फुजीफिल्म बिजनेस इनोवेशन कॉरपोरेशन ने तैयार किया है।  फुजीफिल्म इंडिया ए3 कलर मल्टीफंक्शन प्रिंटर्स और एपियोस C3060 / C2560 / C2060 और ए3 मोनोक्रोम मल्टीफंक्शन प्रिंटर्स एपियोस 3560 / 3060 /2560 की बिक्री करेगी। इन्हें पेश करने का उद्देश्य ऑफिस वर्क के क्षेत्र में बढ़ती मांग पूरा करने के अलावा, उत्पादकता और विश्वसनीयता के मामले में हमेशा की तरह खरा उतरना भी है। इन प्रिंटर्स से न सिर्फ बेमिसाल उपयोगिता हासिल होगी, बल्कि ज्यादा सुरक्षा और तेज एवं आसान संचालन भी सुनिश्चित होगा। इससे भारत में यूजर्स की सफलता में मदद मिलेगी। सिंगल-पास ड्युप्लेक्स डॉक्युमेंट फीडर, सर्चेबल ओसीआर (ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकॉग्निशन) और एनएफसी (शॉर्ट रेंज वायरलेस तकनीक के रूप में नियर फील्ड कम्युनिकेशन) प्रिंटिंग जैसे मानक गुणों वाले इन प्रिंटर्स को पेश करने का लक्ष्य सभी प्रकार के उद्योगों में कार्यालयों की क्षमता में वृद्धि करना है, जिनमें एंटरप्राइजेस, कॉरपोर...

4 अक्टूबर को 'डेयर टू ओवरकम' फ्लैगशिप इवेंट का आयोजन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली - डेयर टू ओवरकम -इंडिया 2023 एम्प्लोई रिसोर्स ग्रुप्स (ईआरजी) की पहली अंतरराष्ट्रीय सभा है जो कॉर्पोरेट कार्यस्थलों में अंतरसांस्कृतिक समझ और भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है. जिसमें बहुराष्ट्रीय कंपनियों (एमएनसी) सेल्सफोर्स, पेपल, इक्विनिक्स, अमेरिकन एयरलाइंस आदि के प्रतिनिधि शामिल होंगे। डीटीओ की विविधता में एकता वैश्विक सभा नई दिल्ली में 4 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। डीटीओ भारत की जी20 सफलता पर आधारित है. टीमवर्क आर्ट्स डीटीओ अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम भारत में आयोजित कर रही है। डेयर टू ओवरकम के ग्लोबल चेयरमैन ब्रायन ग्रिम हैं । डेयर टू ओवरकम ने पहले भी वैश्विक पुरस्कारों और कार्यक्रमों की श्रृंखला की मेजबानी की है। यह पहली बार रियो डी जनेरियो (2016) में ब्राजील के राष्ट्रपति मिशेल टेमर के समर्थन से, फिर दक्षिण कोरिया (2018) में संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून के संरक्षण में, टोक्यो (2021) में पूर्व जापानी प्रधान मंत्री युकियो हातोयामा के सक्रिय सहयोग से आयोजित किया गया था। वाशिंगटन डीसी (2022) अमेरिकन एयरलाइंस के साथ मिलके की थी , जो दुनिया...

झारखंड में चतरा, दुमका और गोड्डा में कराया जा रहा खाद्य भंडारण डिपो का निर्माण : मनोज कुमार

चित्र
० योगेश भट्ट ०  रांची । भारतीय खाद्य निगम झारखंड में मौजूदा खाद्य भंडारण क्षमता का विस्तार कर रहा है । इसके लिए राज्य में तीन नए खाद्य भंडारण डिपो बनकर शीघ्र तैयार हो जाएंगे । निगम के झारखंड स्थित महाप्रबंधक  मनोज कुमार ने बताया कि राज्य में वर्तमान में कुल 3 लाख 80 हजार मेट्रिक टन खाद्यान्न भंडारण की क्षमता है जिसे बढ़ाकर 4 लाख 10 हजार मेट्रिक टन किया जा रहा है । इसके लिए चतरा जिले के इटखोरी , गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट और दुमका में दस-दस हजार मेट्रिक टन की क्षमता के खाद्य भंडारण डिपो का निर्माण कराया जा रहा है ।  उन्होंने बताया कि पोड़ैयाहाट में निर्माणाधीन खाद्य भंडारण डिपो इसी साल नवंबर माह तक बन कर तैयार हो जाएगा जबकि इटखोरी में इस डिपो के दिसंबर माह तक बन जाने की संभावना है । इसी प्रकार दुमका में मई 2024 तक खाद्य भंडारण डिपो का निर्माण कार्य पूरा करा लिया जाएगा ।श्री कुमार ने बताया कि प्रत्येक खाद्य भंडारण डिपो के निर्माण पर 17 करोड़ रुपए से अधिक की लागत आ रही है ।उन्होंने बताया कि इन तीनों खाद्य भंडारण डिपो के बन जाने से न केवल राज्य में खाद्य भंडारण क्षमता बढ़ ...

सीवर लीकेज से सड़क पर गंदा पानी भरा

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - सीवर लीकेज से सड़क पर आवागमन हुआ बाधित। ठेकेदार पेमेंट लेकर मस्त, जलबोर्ड काम समाप्त समझ कर चैन से बैठ गया है, जनता परेशान है। द्वारका सेक्टर -2 सीएनजी गैस पंप एवम पालम ड्रेन के बीच सड़क पर बिंदापुर एवम अन्य डीडीए फ्लैटों से लगभग 4 महीने पहले डाली गई सीवर लाइन लीक हो गई है जिससे सड़क पर गंदा पानी भर गया है। इस रास्ते से मधु विहार , आदर्श अपार्टमेंट, द्वारका एवम सरकारी स्कूल के बच्चे रोज इसी रास्ते से आते जाते है लेकिन जलबोर्ड के अधिकारी इस समस्या से बेखबर है। इन हालातों को देखते हुए फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम के चेयरमैन रणबीर सिंह सोलंकी ने बताया कि सीवर दुरुस्त करने के लिए खोदी गई सड़क को ठेकेदारों द्वारा अभी बंद भी नही किया गाया था उससे पहले ही सीवर लीकेज हो गया। उन्होंने कहा कि जल बोर्ड के अधिकारियों को ठेकेदार द्वारा काम पूरा कराना चाहिए था जिसके नही होने से ऐसी स्थिति उत्पन्न हो रही है। यहां तक कि ठेकेदार रिपेयरिंग/मेंटेनेंस के काम के बाद कटी/खोदी हुई  रोड का निर्माण नही करते और न ही दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारी उनको कुछ ...

हिंदी आज विश्व की तीसरी सबसे बड़ी और प्रमुख भाषा बन चुकी है

चित्र
० योगेश भट्ट ०  काेलकाता। "पिछले कुछ वर्षों में हिंदी और भारतीय भाषाओं को बहुत बढ़ावा मिला है। लोगों में भाषा को लेकर हीनता का भाव खत्म हो रहा है। आज भारत सरकार के सभी कार्यक्रमों में हिंदी का बोलबाला है। भारतीय भाषाओं का यह 'अमृतकाल' है।" यह विचार डॉ. संजय द्विवेदी ने पश्चिम बंगाल की प्रतिष्ठित संस्था 'समर्पण ट्रस्ट' की ओर से कोलकाता में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी के दौरान व्यक्त किये। 'हिंदी की दशा और दिशा' विषय आयोजित संगोष्ठी की अध्यक्षता 'छपते-छपते' और 'ताजा टीवी' के प्रधान संपादक विश्वंभर नेवर ने की। इस अवसर पर बाबा साहेब अंबेडकर शिक्षा विश्वविद्यालय, कोलकाता की कुलपति प्रो. (डॉ.) सोमा बंद्योपाध्याय, हावड़ा हिंदी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) विजय कुमार भारती, पूर्व आईपीएस और भोजपुरी साहित्य के मूर्धन्य लेखक मृत्युंजय कुमार सिंह, हावड़ा दीनबंधु कॉलेज के सहायक प्राध्यापक डॉ. सत्य प्रकाश तिवारी, प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ. ऋषि भूषण चौबे, कल्याणी विश्वविद्यालय के काचरापाड़ा कॉलेज में हिंदी विभाग के सहायक प्र...

दिल्ली सरना समाज द्वारा प्रकृति पर्व करम धूमधाम से मनाई

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : भादो एकादशी शुक्ल पक्ष को सरना आदिवासियों द्वारा मनाया जाने वाला महान प्रकृति पर्व करम, दिल्ली सरना समाज के तत्वाधान में दिल्ली हाट अखरा में बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ पाहन की अगुवाई में पूरे विधि- विधान से मनाया गया। करम पूजा महोत्सव की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार भगत ने किया। पूजा महोत्सव में दिल्ली के कोने कोने से हजारों श्रद्धालु आदिवासी पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुए। बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा था। देश की राजधानी दिल्ली के करम महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय सारण धर्मगुरु बंधन तिग्गा (केन्द्रीय अध्यक्ष, राजी पाड़हा सरना प्रार्थना सभा), विशिष्ट अतिथि केन्द्रीय प्रवक्ता संजय पाहन, वरिष्ठ पत्रकार एवं अध्यक्ष आधुनिक इंडिया फाउंडेशन डी के चौहान, राष्ट्रीय प्रचारिका कमले उरांव, झारखंड प्रदेश अध्यक्ष रवि तिग्गा, छतीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष मिटकू भगत, तेलंगाना जयस प्रभारी नरसिम्हा कटराम आदि मुख्य रूप से शामिल हुए, जिनका समिति के सदस्यों ने भव्य स्वागत किया। पूजा के लिए करम देव को अखरा में नाचते गाते स्वागत कर मध्य में स्थ...

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2024 आमेर,जयपुर में 1 से 5 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा|

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2024 एक बार फिर विचारों और चर्चाओं का ये मंच हर साल देश और दुनिया के श्रेष्ठ वक्ताओं को विविध विषयों पर अपने विचार व्यक्त करने के लिए आमंत्रित करता है| वर्ष 2024 में इस फेस्टिवल के 17 साल पूरे होने जा रहे हैं| टीमवर्क आर्ट्स ने सबसे बड़े साहित्यिक शो के 17वें संस्करण की तारीखों की घोषणा कर दी है| ये फेस्टिवल 2024 में आमेर, जयपुर में 1 से 5 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा| 2024 में विविध भारतीय भाषाएं वैश्विक मंच पर अपनी कहानी, अपनी संस्कृति को बयां करेंगी| फेस्टिवल में असमी, हिन्दी, कन्नड़, कश्मीरी, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, उर्दू सहित कई अन्य भाषाओँ की उपस्थिति रहेगी| साहित्य आज विविधता को अपनाकर, उभरते माध्यमों के अनुरूप खुद को ढालते हुए, गंभीर सामाजिक मुद्दों पर बात कर रहा है| आधुनिक साहित्य प्राचीनता और नवीनता के मध्य एक पुल बना रहा है| जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में आमंत्रित वक्ता समकालीन समाज की जटिलताओं और चुनौतियों पर अपने विचार रखेंगे|  हर साल की तरह, इस साल भी फेस्टिवल अपने मूल आदर्श के प्रति दृढ़ है: एक ऐसा लोकतान्त्रिक मंच...