लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले मांगे पूरी नहीं होने पर सबक सिखाएगे ग्रामीण
० योगेश भट्ट ० नई दिल्ली। राजधानी के गांवों के अधिकारों और हाउस टैक्स, भवन उप नियम समेत विभिन्न टैक्स व नियम व कानून थोपने के खिलाफ पालम 360 खाप ने जंतर मंतर पर महापंचायत की। इस दौरान महापंचायत का नेतृत्व करते हुए पालम 360 खाप के प्रधान चौ. सुरेंद्र सोलंकी ने ऐलान किया कि लोकसभा चुनाव का ऐलान होने सेे पहले उनकी मांगे पूरी नहीं करने वाली सरकारों को वह सबक सिखाने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने खास तौर पर दिल्ली सरकार व एमसीडी में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के प्रति नाराजगी जताई। इस मौके पर चौ. सुरेंद्र सोलंकी ने कहा कि उनकी मांगों को लेकर उपराज्यपाल ने उनसे बात की है और केंद्र सरकार से जुड़े मसलों पर भाजपा के नेताओं ने उनके विचार विमर्श किया है, लेकिन दिल्ली सरकार व एमसीडी में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के सर्वेसर्वा अरविंद केजरीवाल ने उनके आंदोलन की ओर कोई ध्यान नहीं किया है, जबकि वह इसी जंतर मंतर पर आंदोलन करके दिल्ली सरकार तक पहुंचे है। उनकी अधिकतर मांगे दिल्ली सरकार व एमसीडी से जुड़ी हुई है। उन्होंने अरविंद केजरीवाल को चेतावनी दी कि उन्हें भी उनकी तरह आंदोलनकारी रूख अख्तियार करना आता...