संदेश

क्या ओलंपिक खेल भारत लाने का नीता अंबानी का सपना सच होगा ?

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नई दिल्ली : नीता अंबानी जब बीजिंग में ओलंपिक सत्र की मेजबानी के लिए बिडिंग कर रही थी तब किसी ने भी नही सोचा था कि भारत के पक्ष में इतनी जबर्दस्त वोटिंग होगी। कुल 76 वोटों में से 75 भारत को मिले। मुंबई अब 15 से 17 अक्तूबर, 2023 तक अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के 141वें सत्र की मेजबानी करेगा। इसे ओलंपिक खेलों को भारत लाने के प्रयासों से जोड़ कर देखा जा रहा है। सवाल यह है कि आईओसी सत्र तो भारत आ गया पर क्या ओलंपिक खेल भी भारत आएंगे। आईओसी सत्र की मेजबानी मिलने पर नीता अंबानी ने कहा था "खेल हमेशा दुनिया भर के लाखों लोगों के लिए आशा और प्रेरणा का प्रतीक रहा है। हम आज दुनिया के सबसे युवा देशों में से एक हैं और मैं भारत के युवाओं को ओलंपिक के जादू रूबरू कराने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। आने वाले वर्षों में भारत में ओलंपिक खेलों की मेजबानी करना हमारा सपना है!” नीता अंबानी ओलंपिक को भारत लाने का सपना क्यों देख रही हैं और आईओसी सत्र आखिर इतना महत्वपूर्ण क्यों हैं। दरअसल आईओसी सत्र, ओलंपिक खेलों पर निर्णय लेने वाली सर्वोच्च बॉडी है। जिसमें ओलंपिक चार्टर को अपन...

एशियाई खेलों में रिलायंस फाउंडेशन से जुड़े एथलीटों का जलवा, 12 पदक जीते

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई : भारत ने एशियाई खेलों में अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। 107 पदकों के साथ भारत पदक तालिका में चौथे स्थान पर रहा। इस रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन में रिलायंस फाउंडेशन के एथलीटों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिन्होंने 12 पदक जीते। #LehraDoTeamIndia. एशियाई खेलों में भारत की विशाल जीत पर खुशी जाहिर करते हुए रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर चेयरपर्सन नीता अंबानी ने कहा "100 से अधिक मेडल्स जीतने पर टीम इंडिया को बधाई! एशियन गेम्स में हमारा तिरंगा शान से लहरा रहा है। हमें रिलायंस फाउंडेशन के युवा एथलीट्स पर भी बहुत गर्व है।  जिन्होंने एशियाई गेम्स में 12 से अधिक मेडल्स जीते हैं। किशोर जेना, ज्योति याराजी, 17 साल की पलक गुलिया और रिलायंस फाउंडेशन से जुड़े हुए सभी एथलीट्स को भी बहुत बधाई । रिलायंस फाउंडेशन हमेशा टीम इंडिया के साथ खड़ा रहेगा। बस आप भारत का गौरव यूंही बढ़ाते रहें।“  लायंस फाउंडेशन से जुड़े जिन 12 एथलीट्स ने पदक जीते हैं उनमें से लवलीना बोरगोहेन और किशोर जेना ने पेरिस ओलंपिक में अपना स्थान पक्का कर लिया है। एशियाई खेलों में उनके शानदार प...

बिना दवा जिएं,खाने पर दें ध्यान,सुबह 8 से पहले व शाम 6 बजे के बाद ना खाये

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। Dr विश्वरुप राय चौधरी का कहना है कि अगर हम अपने डाइट शेड्यूल में बदलाव कर ले तो काफी हद कर कई बीमारियों से बचा जा सकता है। इसके अलावा सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक खाए, इसके बाद बिल्कुल भी न खाए। इस पीरियड में कुछ भी खा सकते है ऐसा करने से तीन.से चार दिन में ब्लड प्रेशर कम हो जायेगा। यह कहना है जेकेके में आयोजित हैल्थ एंड वेलनेस फेस्ट के एक सेमिनार में जयपुर के लोगों को जीवन में प्राकुतिक चिकित्सा को अपनाने का सदेश दिया व बिना दवाओं के जीने के लिए 5 मेडिसिन बताई। डॉ चौधरी ने बताया कि बढ़ती बीमारियों का मुख्य कारण हमारी जीवन शैली है। इसको सुधार कर हम बिना दवाओं के जीवन को आसानी से जी सकते है। भारत में ही नहीं विश्व भर में प्राकृतिक चिकित्सा को अपनाकर कई लोगों को हमारे सेंटर में हमने ठीक किया है। कोविड के समय भी हमारे 1 हजार बैड का हॉस्पिटल था। जिसमें कोविड को बिना सोशल डिस्टेंस के व मास्क व बिना वेंटिलेटर के ठीक किया। कई लोगों का डायलिसेस, डायबिटीज, हार्ट रोग आदि भी हमने ठीक किये है। इसके बहुत अच्छे परिणाम रहे है। इस अवसर पर कई मरीजों ने अपने अनुभव भी बया...

संविधान के वास्ते, गांधी के रास्ते ˮविरासत बचाओ यात्राˮ बरेली में

चित्र
० आशा पटेल ०  बरेली - स्ंविधान के वास्ते, गांधी के रास्ते ˮविरासत बचाओ यात्राˮ का शुभारंभ 7 अक्टूबर को राजघाट नई दिल्ली से हुआ था। यात्रा का समापन 11 अक्टूबर को राजघाट वाराणसी में होगा। यात्रा शुरू होने से पहले दिल्ली के गांधी स्मारक निधि परिसर में सभा आयोजित की गई। जिसमें सुप्रसिद्ध गांधीवादी-समाजवादी विचारक रामचंद्र राही, प्रोफएसर आनंद कुमार, प्रोफेसर संदीप पांडे, गांधी पीस फाउंडेशन के निदेशक कुमार प्रशांत, सर्व सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंदन पाल, खुदाई खिदमतगार के फैसल खान, एस. आर. हीरेमठ आदि ने संबोधित करते हुए  राष्टपिता महात्मा गांधी के समातामूलक, समावेशी, सत्य, अहिंसा के रास्ते पर चलकर गांधी की विरासत आगे बढ़ाने और लोकतंत्र की मजबूती के लिए शांति, सद्भाव, जाति-धर्म निरपेक्ष सामाजिक न्याय की स्थापता का आह्वान किया। यात्रा में दिल्ली, केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, बंगाल, बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड से प्रतिनिधि शिरकत कर रहे हैं। दिल्ली में विचार गोष्ठी के बाद सुबह 11 बजे यात्रा में शामिल लोगों ने गांधी समाधि स्थल पर पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्म...

दिल्ली की एनजीओ ने 102 अस्थि कलशों के फूल गंगा में विसर्जित किए

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : समाज सेविका यशोदा सिंह के नेतृत्व में एनजीओ द्वारा संचालित ९वीं लावारिश अस्थि विसर्जन यात्रा दिल्ली (अयप्पा पार्क ग्रुप -१ डीडीए फ्लैट हस्तसाल) से रवाना होने के उपरांत हरिद्वार में १०२ अस्थि कलश सति घाट पर विसर्जन के साथ सम्पन्न हुई। इस यात्रा में प्रमुख रूप से अधिवक्ता अनिल देवलाल , राम प्रसाद बोहरा,सुदर्शन गुलेरिया, कुमार पुष्यमित्र, पंकज, सुरेंद्र, रेणु, रविन्द्र कौर,कुलजिंदर कौर, जेपी शर्मा,प्रीति गुप्ता,आनंद पंडित, सुरेश कुमार, सुनील सहित लगभग चालीस समाजसेवी श्रद्धालुओं ने लावारिसों के वारिस बनकर पंडित जितेन्द्र शास्त्री के मार्गदर्शन में विधिवत मंत्रों उच्चारण के साथ कनखल के सती घाट पर अस्थियों को पुष्प एवं दूधधारा से मोक्ष प्रदान करवाते हुए गंगा नदी में प्रवाहित कर दिया। संस्था की संस्थापक यशोदा इस अभियान में पिछले दो दशकों से निस्वार्थ सेवा भाव से अनूठा उदाहरण पेश कर रही हैं इसलिए उनके व्यक्तित्व से प्रभावित होकर लेखक एस.एस.डोगरा ने यशोदा-दि हिमाचली वारियर्स नामक बायोपिक बनाई थी जिसे गत वर्ष चंडीगढ़ इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल में पुरुस्कृत भी किय...

मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम व धर्म की प्रतिमूर्ति है-राजनाथ सिंह

चित्र
० विनोद तकियावाला ०  नई दिल्ली-मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम युग पुरुष,संस्कार पुरुष, व धर्म की प्रतिमूर्ति है। जिन्होंने सदैव राजधर्म का पालन किया,श्री राम का आशीर्वाद सभी लीला क्मेटियों पर भी है।आप प्रतिवर्ष प्रभु श्री राम की लीला का मंचन भव्य स्तर पर कर रही है,यह बात केंद्रीय रक्षा मंत्री राज नाथ सिंह ने अपने निवास स्थान पर श्री रामलीला महासंघ एवं लव कुश रामलीला कमेटी द्वारा अयोजित स्नेह मिलन कार्यकम के दौरान कही। श्री रामलीला महासंघ और लव कुश लीला के अध्यक्ष अर्जुन कुमार के मुताबिक राजनाथ सिंह के सानिध्य में उनके निवास स्थान पर दिल्ली की प्रमुख रामलीला कमेटियों के पदाधिकारियों का एक स्नेह भोज भी आयोजित की गई। इस अवशर पर लव कुश रामलीला कमेटी के महामंत्री सुभाष गोयल ने रक्षा मंत्री को हनुमान जी की गदा,राम मंदिर का स्मृति चिन्ह भेंट किये।इस मौके पर दिल्ली की प्रमुख रामलीलाओं के पदाधिकारीयों ने मंत्री को अपनी रामलीला में आने का स्नेह निमंत्रण दिया।

स्मृति ईरानी की हज पर गए पैरामेडिकल स्टाफ से मुलाक़ात

चित्र
० इरफ़ान राही ०  नई दिल्ली - दिल्ली के स्कोप कॉप्लेक्स में हज पर गए डॉक्टर्स पैरामेडिकल स्टाफ से केंद्रीय अल्पसख्यक कल्याण मंत्री स्मृति ईरानी ने समीक्षा बैठक की जिसमे देश के चुनिदा मेडिकल स्टाफ को आमंत्रित किया गया था साथ मे भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अधिकारी भी मौजूद थे जिन्होंने हज मेडिकल मिशन की रिपोर्ट पेश की साथ ही मंत्री ने हज ड्यूटी ओर हाजियों को आने वाली समस्याओं के बारे पूछा और आगे क्या सुधार हो सकता है उसके बारे में भी सुझाव पूछे जिसमे हाजियों के वेक्सीसिनेशन, हज बिल्डिंग, हाजियों की बीमारी,हाजियो को रियाईशी , हाजियो की ट्रेनिग , हरम के पास इंडियन वॉलिंटयर लगाने , ट्रांसपोर्ट, हाजियो के इलाज ,दवाईयां मेडिकल स्टाफ का चयन, ड्यूटी की टाइमिंग, स्टाफ की रियाईश, स्टाफ को वीकली ऑफ,हॉस्पिटल ओर डिस्पेंसरी की संख्या बढ़ाने और स्टाफ बढ़ाने पर सभी ने ज़ोर दिया । हाजियो की ओर भी समस्याओं के बारे विस्तार से चर्चा की । इस मीटिंग में दिल्ली सरकार की तरफ से नर्सिंग ऑफिसर आरीफ हुसैन बेहलिम ने मजबूती से समसस्याओ को उठाया ओर मीटिंग में डॉक्टर अबुमसूद ,डॉक्टर...