राजस्थान के आर्थिक एवं राजनैतिक परिदृश्य पर परिचर्चा
0 आशा पटेल 0 जयपुर, । राजस्थान चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री, जयपुर द्वारा राजस्थान के आर्थिक एवं राजनैतिक परिदृश्य पर सदस्यों के साथ परिचर्चा का आयोजन किया गया। परिचर्चा में राजस्थान चैम्बर के अध्यक्ष डॉ. के. एल. जैन ने कहा कि राजस्थान विकास के पथ पर अग्रसर है। राज्य नवीन निवेश को आकर्षित कर रहा है तथा स्थिर राजनैतिक माहौल के कारण राजस्थान अग्रिम पंक्ति का राज्य बन गया है। राज्य में राजनैतिक स्थिरता होने से सकारात्मक आर्थिक माहौल बनता है। निर्धनता उन्मूलन, रोजगार सृजन, डेयरी विकास से राजस्थान देश का प्रथम पंक्ति का राज्य बन गया है। राजस्थान में विकास की प्रक्रिया निरंतरता की और बढ़ रही है हालांकि जिन नीतियों को लागू किया गया है उनके क्रियान्वयन की गति धीमी है तथा साथ ही समय-समय पर उनका अवलोकन किया जाना भी आवश्यक है। निसंदेह सरकार का उद्योग जगत से संवाद कम ही रहा है। खासकर उद्योग संबंधी नीति बनाने के पूर्व औद्योगिक संगठनों से निरंतर वार्तालाप हो तो नीति और उसका क्रियान्वयन और अधिक उत्तम तरीके से संभव हो सकेगा। डॉ के एल जैन ने कहा की राज्य में निवेश का माहौल है, परंतु निवेशकों से...