7वीं बिमटेक बीमा संगोष्ठी इंश्योरेंस और सस्टेनेबिलिटी पर जलवायु परिवर्तन के प्रभाव पर चर्चा
० संवाददाता द्वारा ० आज की दुनिया में, हमें सस्टेनेबिलिटी के साथ इनोवशन को प्राथमिकता देनी चाहिए और हमें ऐसे काम करने चाहिए जिनसे प्रत्येक व्यक्ति की भलाई संभव हो सके। इसलिए यह बहुत जरूरी है कि हम एक साथ मिलकर काम करें, सभी हितधारकों से परामर्श करें, और ऐसा भविष्य बनाएं जहां कोई भी पीछे न रहे। मुंबई, बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी (बिमटेक) ने मुंबई में 7वें बिमटेक इंश्योरेंस कोलोक्वियम का आयोजन किया। संगोष्ठी का विषय था- ‘एक्सपेंडिंग द सस्टेनेबल वैल्यू चेन - क्लाइमेट चेंज‘स इम्पेक्ट ऑन प्रोपर्टी एंड कैजुअल्टी, हेल्थ एंड लाइफ इंश्योरेंस’। इस दौरान जलवायु परिवर्तन, बीमा और सस्टेनेबिलिटी के बीच महत्वपूर्ण संबंधों के बारे में दिलचस्प और व्यावहारिक विचार-विमर्श हुआ। बिमटेक के डायरेक्टर डॉ. एच.चतुर्वेदी के स्वागत भाषण के साथ बीमा संगोष्ठी की शुरुआत हुई। अंतरराष्ट्रीय उपभोक्ता नीति के विशेषज्ञ और जनरल इंश्योरेंस काउंसिल की कार्यकारी समिति के सदस्य प्रोफेसर बेजोन कुमार मिश्रा ने फिर विषय प्रवर्तन करते हुए संबंधित विषय पर विचारोत्तेजक चर्चा की। दिन की बातचीत का माहौल तैयार करते ...