संदेश

DELHI SAFDAR JUNG TOMB सफदरजंग का मकबरा अपनी ख़ूबसूरती और मुग़ल दौर की कला...

चित्र

फिल्मी सितारों को दर्शकों के साथ जोड़ने, वैश्विक सिनेमाई कलात्मकता का उत्सव

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नयी दिल्ली - 20 से 28 नवंबर तक गोवा में होने जा रहे 54वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में ब्लॉकबस्टर फ़िल्मों और वेब सीरीज़ का भव्य मेला दिखने वाला है। इफ्फी महोत्सव के लिए राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम लिमिटेड (एनएफडीसी) "गाला प्रीमियरों" का फिल्मी सितारों को दर्शकों के साथ जोड़ने, वैश्विक सिनेमाई कलात्मकता का उत्सव मनाने और इस महोत्सव के मूल सिद्धांतों को बरकरार रखते हुए फिल्मों की शानदार शृंखला सामने लाने के लिए इस सेगमेंट को बेहद सतर्कता से तैयार किया गया है।  इफ्फी में कई फीचर फ़िल्मों के वर्ल्ड प्रीमियर होंगे। इनमें युवा अभिनेताओं से युक्त और सलमान खान द्वारा निर्मित 'फर्रे' (हिंदी); अरविंद स्वामी, विजय सेतुपति और अदिति राव हैदरी अभिनीत और ए.आर. रहमान द्वारा संगीतबद्ध 'गांधी टॉक्स' (साइलेंट); पंकज त्रिपाठी और पार्वती थिरुवोथु द्वारा अभिनीत 'कड़क सिंह' (हिंदी); सिद्धार्थ रंधेरिया अभिनीत ‘हर्री ओम हर्री’ (गुजराती); नवाजुद्दीन सिद्दीकी अभिनीत ‘रौतू की बेली’ (हिंदी);  विजय राघवेंद्र अभिनीत 'ग्रे गेम्स' (कन्नड़); और ...

69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्‍त फिल्मों की स्क्रीनिंग 14 से 25 नवम्‍बर तक दिल्ली में

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नयी दिल्ली - 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्‍त फिल्मों की स्क्रीनिंग 14 से 25 नवम्‍बर तक दिल्ली में सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम II में 12 दिवसीय स्क्रीनिंग के दौरान 18 भाषाओं की 30 फीचर फिल्में और 27 गैर-फीचर फिल्में दिखाई जाएंगी। फिल्मों की पब्लिक स्क्रीनिंग के दौरान 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्‍त चयनित उल्लेखनीय फिल्में दिखाई जाएंगी।  जूरी ने फिल्मों का चयन किया है और सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री, सर्वश्रेष्ठ निर्देशन और कई अन्य श्रेणियों सहित विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट उपलब्धियों को मान्यता दी है। पब्लिक स्क्रीनिंग दर्शकों को भारतीय कथानक कहने और सिनेमाई उत्कृष्टता के समृद्ध चित्रपट में डूबने का एक अनूठा मौका प्रदान करेगी। प्रवेश गेट नंबर 5 से होगा और वैध फोटो पहचान पत्र के साथ पहले आओ पहले पाओ के आधार पर निःशुल्क होगा।

कांग्रेस अपने जन कल्याणकारी कार्यों के आधार पर जनता से वोट मांग रही है

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सभी राज्यों के लिये गुजरात मॉडल का जिक्र हमेशा करते हैं, पर पिछले 5 वर्षों के लिए हम कह सकते हैं कि राजस्थान मॉडल जिसमें चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना सबसे बड़ी बात है, किसी भी राज्य में 25 लाख का बीमा होना बड़ी बात है । राजस्थान एकमात्र राज्य हैं जहाँ शहरी रोजगार गारंटी कानून बना, पहले यूपीए के समय मनरेगा बना था । राजस्थान में गिग वर्कर के लिये सुरक्षा का कानून बना, 500 रूपये में गैस सिलेण्डर वाला पहला राज्य बना, किसानों की कर्ज माफी हई, 100 यूनिट तक बिजली माफ तथा लम्पी से पीड़ित परिवारों को 40 हजार रूपये तक का मुआवजा दिया गया। जयपुर । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं सांसद जयराम रमेश ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय,जयपुर में सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि 11 महिने पहले कांग्रेस नेता राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में आई थी, यात्रा में राहुल गाँधी के नेतृत्व में 485 किलोमीटर कांग्रेसजन एवं आम लोग चले, यात्रा 6 जिलों से होकर गुजरी तथा यात्रा सर्वाधिक 16 दिन राजस्थान में रही।  उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के ...

फ़िज़ाओं में ज़हर घोला आज मुस्कान रूठी

चित्र
०  सुषमा भंडारी ०  हवाओं में ज़हर घोला फ़िज़ाओं में ज़हर घोला आज मुस्कान रूठी है खुशी मानव ने लूटी है हमारे पास सब प्रश्नों के हल मौजूद हैं लेकिन अभी भी रौन्द कर धरती ख़ज़ाना कर रहे खाली------ कभी काटे यहाँ पर्वत कभी रोका है पानी को खड़ी की हैं इमारत पर लूट खेतों की रानी को गाँव के गाँव खाली हो गये , उजडे पशु - पक्षी हुए हैं सब यहाँ विकसित मगर संस्कार से खाली------- कार खाने गगन चुम्बी बदरिया हो गई धूमिल केमिकल बन के नागिन सा गया नदियों में जैसे मिल बचें अब किस तरह से आज इस फैले ज़हर से हम हुई घर घर में बीमारी , हुये हैं घर के घर खाली----- आई दीवाली जगमग फिर बंदिशे साथ लाई है कुसूर अपना हमारा है अब! नियमों में भलाई है पटाखे -बम्ब- विस्फोटक हैं जीवन के लिए खतरा आओ मन से जला दें हम ईर्ष्या -द्वेष-बदहाली और हंसकर कहें सब से सभी को शुभ हो दीवाली---

खुशियां कितनी लाई दीवाली

चित्र
०  नेहा  ०  देखो देखो आई दीवाली , खुशियां कितनी लाई दीवाली । छोड़ो ईर्षा , छोड़ो तकरार , दिल मे रखो बस प्यार प्यार। दीपक का है पर्व ये श्री राम की जीत का निष्कर्ष है ये।  मिठाइयां हमे है बहुत है खानी, सभी परेशानियों को है भगानी। बस कर लो तुम इतना उपकार पटाखे जलाना थोड़ा कम इस बार , नहीं तो हो जाएगा जीना दुश्वार। । ०  कक्षा 8 एफ बिंदापुर कन्या विद्यालय नयी दिल्ली ।

रामजस कॉलेज में आयोजित हुआ कवि सम्मेलन

चित्र
० योगेश भट्ट ०   नयी दिल्ली - आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन एकांश के तत्वावधान में हिन्दी विभाग, सक्षम प्रकोष्ठ एवं समान अवसर प्रकोष्ठ रामजस महाविद्यालय (दिल्ली विश्वविद्यालय) द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। महाविद्यालय प्राचार्या प्रो. हरदीप कौर के सानिध्य में महाविद्यालय सभागार में आयोजित कवि सम्मेलन में आमंत्रित कवियों में सुप्रसिद्ध ओज कवि डॉ. हरिओम पवार, विनय विनम्र शुक्ल, गौतम राजऋषि, हास्य कवि विनीत पांडेय और दिनेश शर्मा 'दिनेश' ने दीप प्रज्वलन से किया।  जिसके बाद अतिथियों और कवियों का स्वागत आयोजक समिति की ओर से फूल माला,अंगवस्त्र से किया गया। कवि सम्मेलन की शुरुआत कवि विनय विनम्र शुक्ल ने सरस्वती वंदना से की। कैथल के कवि दिनेश शर्मा 'दिनेश' ने शहीदों पर अपना मुक्तक 'लगा दी जान की बाजी तुम्हारी जान की खातिर, लिया था चूम फांसी को हमारी आन की खातिर, नहीं आसान सब कुछ यूं किसी पर भी लुटा देना , मिटे कितने ही दीवाने हैं हिन्दुस्तान की खातिर' सुनाकर तालियां बटोरी।   प्रसिद्ध टीवी शो 'लपेटे में नेता जी' से प्रसिद्ध हास्य कवि विनीत पाण्डे ने अपनी कविता...