मुस्कान फाउंडेशन के कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय शूटर अवनि लेखरा रहेंगी मौजूद
० आशा पटेल ० जयपुर। यूएन वर्ल्ड डे ऑफ रिमेम्ब्रेंस फॉर रोड ट्रैफिक विक्टिम प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी 21 नवंबर को जवाहर कला केंद्र में मनाया जाएगा। मुस्कान फाउंडेशन के बैनर तले हो रहे इस आयोजन में 40 से 45 स्कूलों के लगभग 500 बच्चे सड़क दुर्घटनाओं में जान गंवा चुके लोगों को याद करेंगे और श्रद्धांजलि देंगे। अंतरराष्ट्रीय शूटर अवनि लेखरा विशेष रूप से कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगी। मुस्कान फाउंडेशन की डॉ. मृदुल भसीन ने बताया कि विश्व में प्रतिवर्ष लगभग 13.5 लाख और भारत में लगभग 1.5 लाख लोग सड़क दुर्घटनाओं के कारण मृत्यु का शिकार होते हैं। यूनाइटेड नेशंस ने इसे एक वैश्विक दिवस के रूप में समर्थन दिया है और प्रत्येक वर्ष नवंबर के तीसरे रविवार को इसे मनाया जाता है। यह दिवस उन परिवारों के दर्द को स्वीकार करने और श्रद्धांजलि देने का दिन है, जिन्होंने अपने परिजनों को सड़क दुर्घटनाओं में खोया है। अपनी बेटी दूर्वा भसीन को एक सड़क दुर्घटना में खो चुके प्रमोद भसीन और डॉ. मृदुल भसीन ने बेटी की स्मृति में वर्ष 2001 में मुस्कान फाऊंडेशन की स्थापना की थी। मुस्कान फाउंडेशन विगत छह वर्षों से वर...