संदेश

मुस्कान फाउंडेशन के कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय शूटर अवनि लेखरा रहेंगी मौजूद

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। यूएन वर्ल्ड डे ऑफ रिमेम्ब्रेंस फॉर रोड ट्रैफिक विक्टिम प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी 21 नवंबर को जवाहर कला केंद्र में मनाया जाएगा। मुस्कान फाउंडेशन के बैनर तले हो रहे इस आयोजन में 40 से 45 स्कूलों के लगभग 500 बच्चे सड़क दुर्घटनाओं में जान गंवा चुके लोगों को याद करेंगे और श्रद्धांजलि देंगे। अंतरराष्ट्रीय शूटर अवनि लेखरा विशेष रूप से कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगी। मुस्कान फाउंडेशन की डॉ. मृदुल भसीन ने बताया कि विश्व में प्रतिवर्ष लगभग 13.5 लाख और भारत में लगभग 1.5 लाख लोग सड़क दुर्घटनाओं के कारण मृत्यु का शिकार होते हैं। यूनाइटेड नेशंस ने इसे एक वैश्विक दिवस के रूप में समर्थन दिया है और प्रत्येक वर्ष नवंबर के तीसरे रविवार को इसे मनाया जाता है। यह दिवस उन परिवारों के दर्द को स्वीकार करने और श्रद्धांजलि देने का दिन है, जिन्होंने अपने परिजनों को सड़क दुर्घटनाओं में खोया है। अपनी बेटी दूर्वा भसीन को एक सड़क दुर्घटना में खो चुके प्रमोद भसीन और डॉ. मृदुल भसीन ने बेटी की स्मृति में वर्ष 2001 में मुस्कान फाऊंडेशन की स्थापना की थी। मुस्कान फाउंडेशन विगत छह वर्षों से वर...

मध्य प्रदेश में बेरोजगारी तथा पेपर लीक की समस्या राजस्थान से ज्यादा गंभीर

चित्र
० आशा  पटेल ०  जयपुर।  पिंक सिटी प्रेस क्लब जयपुर में मध्य प्रदेश के बेरोजगार युवाओं द्वारा नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन के बैनर तले प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया| संगठन के राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य राधे जाट ने बताया कि भाजपा शासित मध्य प्रदेश में बेरोजगारी तथा पेपर लीक की समस्या राजस्थान से बहुत ज्यादा गंभीर है । राधे जाट ने तुलना करते हुए बताया कि राजस्थान सरकार ने अब तक 213839 युवाओं को नियुक्तियां दी है और 129000 भर्तीयां प्रक्रियाधीन है  इस प्रकार कुल संख्या लगभग 3,43,000 होती है जबकि मध्यप्रदेश में 5 साल में अब तक केवल 51,973 पदो पर विज्ञप्ति जारी की है जिसमें भी 12 पेपर लीक हो चुके है। जबकि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने प्रत्येक साल 1 लाख भर्ती निकालने का वादा किया था इस हिसाब से 5 लाख भर्तियां होनी चाहिए थी लेकिन मध्यप्रदेशसरकार ने युवाओं के साथ रोजगार के नाम पर बहुत बड़ा धोखा किया है जिस पर केंद्र नेतृत्व अपनी चुप्पी साधे हुए है । भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व राजस्थान में आकर नौकरियों पर बड़े-बड़े वादे कर रहा है इधर भाजपा शासित मध्य प्रदेश राज्य मे...

मधु विहार में अस्ताचल सूर्य की आराधना की गई

चित्र
० योगेश भट्ट ० नई दिल्ली। द्वारका सेक्टर तीन स्थित मधु विहार में पूर्वांचल के लोगों ने स्थानीय भक्तों के साथ छठ का पर्व सोल्लास मनाया । इस उपलक्ष्य में अस्ताचल सूर्य को अर्घ्य देकर आराधना की गई। प्रत्येक वर्ष की भांति आरडब्ल्यूए मधु विहार के प्रधान रणबीर सिंह सोलंकी ने छठ घाट स्थल पर पहुंच कर सूर्योपासना की और अस्ताचल सूर्य को नमन किया। भक्तों को संबोधित करते हुए सोलंकी ने कहा कि आस्था पवित्रता संयम नियम स्वच्छता का यह पर्व कई मायनों में हमारे जीवन को प्रभावित करता है।  श्रद्धा विश्वास के इस पर्व में धीरे धीरे भक्तों की संख्या बढ़ती हुई दिखती है। उन्होंने श्रद्धा भक्ति आस्था के पर्व , छठ सूर्योपासना की प्रथम बेला संध्या काल में अस्ताचल सूर्य के अर्घ्य के लिए सभी भक्त जनों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने उन महाव्रती भक्तों के लिए जिन्होंने चार दिनों तक कठोर साधना द्वारा मां की आराधना की है उन्हे साष्टांग दंडवत किया और कहा कि छठ माता उन्हे दीर्घायु के साथ सुख समृद्धि यश एवम प्रतिष्ठा प्रदान करें। मधु विहार बी ब्लॉक , ए वन एवम सी वन ब्लॉक में आयोजित छठ पूजा में सोलंकी ने ...

दिल्ली में होगा गौ भक्तों का विशाल सम्मेलन : Gau Bhakto Ka Delhi Me Hoga...

चित्र

ईटीएस इंडिया और एलन ग्लोबल ने भविष्य के वैश्विक लीडर्स विकसित करने के लिए समझौता किया

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नई दिल्ली : ईटीएस इंडिया एक प्रमुख शिक्षा इकाई है ने टीओईएफएल और जीआरई जैसे परीक्षणों में उनकी दक्षता कौशल को और बढ़ाकर एलन ग्लोबल में छात्रों को मजबूत बनाने के लिए एक समझौता  (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। यह सहयोग छात्रवृति, एडवांस रिसर्च तैयारी सीखने के समर्थन जैसी कई पहल शुरू करने के लिए तैयार है। ईटीएस इंडिया और एलन ग्लोबल मिलकर मेधावी छात्रों को डिजिटल प्रमाणपत्र के साथ 5,00,000 रुपये की वार्षिक छात्रवृत्ति प्रदान करेंगे। इसके अतिरिक्त, जीआरई और टीओईएफएल दोनों के लिए एक साथ पंजीकरण कराने वाले छात्रों को विशेष छूट दी जाएगी। संयुक्त उद्यम प्रमुख एलन वैश्विक स्थानों पर एक सह-ब्रांडेड "वॉल ऑफ फेम" की सुविधा देगा और एलन विद्वानों को जीआरई और टीओईएफएल परीक्षण शुल्क पर विशेष छूट प्रदान करेगा, साथ ही दोनों परीक्षणों के लिए एक साथ नामांकन करने वालों के लिए अतिरिक्त लाभ भी मिलेगा। इस अवसर पर ईटीएस इंडिया और दक्षिण एशिया के कंट्री मैनेजर, सचिन जैन ने कहा, "हमें एलन ग्लोबल स्टडीज डिवीजन के साथ अपने रणनीतिक गठबंधन की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। हमारे ठोस...

दीपावली सजावट में विभिन्न श्रेणियों में योगदान हेतु किया राज्यपाल मिश्र ने सम्मान

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा जयपुर व्यापार महासंघ के सहयोग से आयोजित समारोह में दीपावली पर गुलाबी नगर की रोशनी और साज—सज्जा में विभिन्न श्रेणियों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले बाजारों एवं प्रतिष्ठानों को पुरस्कार प्रदान किया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि दीपोत्सव रोशनी के साथ ही उत्सवधर्मिता में जीवन जीने का पर्व है।  राज्यपाल कलराज मिश्र ने  इस अवसर पर सम्मानित हुए व्यावसायिक संस्थानों से सार्वजनिक सरोकार रखते हुए परोपकार के कार्यों में सहयोग करने का भी आह्वान किया। मिश्र ने कहा कि अपने लिए सभी कार्य करते हैं परन्तु जीवन की सार्थकता इसमें है कि हम दूसरों के सुख और संतोष के लिए भी कार्य करें। उन्होंने जयपुर को धर्म और अध्यात्म की छोटी काशी बताते हुए यहां सामूहिक रूप में उत्सवधर्मिता से त्योहार मनाने की परंपरा की सराहना भी की। उन्होंने वैश्य समाज को भामाशाह परम्परा से जुड़ा समाज बताते हुए कहा कि देश और राज्य की अर्थव्यवस्था को सशक्त करने का महती कार्य इसी समुदाय द्वारा सर्वाधिक किया गया है। उन्होंने वैश्य समाज को व्यवसाय के साथ जनहित के अधिका...

जयपुर का सबसे बडे दिवाली मिलन समारोह का हुआ आयोजन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  जयपुर । सर्व ब्राह्मण महासभा एवं विभिन्न सामाजिक एवं व्यापारिक संगठनों की ओर से जयपुर का सबसे बड़ा दिवाली मिलन समारोह बनीपार्क स्थित खण्डाका हाउस में आयोजित किया गया जिसमें 7 हजार से ज्यादा जयपुरवासियों ने शिरकत की।  दीपावली मिलन समारोह के आयोजक एवं सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं सुरेश मिश्रा ने बताया कि जयपुर का सबसे बडा दिवाली मिलन समारोह कार्यक्रम में 7 हजार से ज्यादा जयपुरवासियों ने षिरकत की। समारोह मे विशिष्ठ अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री भारत सरकार अर्जुनराम मेघवाल, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल कुमार जैन, पूर्व सांसद एवम प्रदेश संयोजक चुनाव प्रबंधन समिति भाजपा नारायण पंचारिया, सांसद रामचरण बोहरा, विधाधर नगर से भाजपा प्रत्याशी दिया कुमारी, सांगानेर से भाजपा प्रत्याशी भजनलाल शर्मा, हवामहल से भाजपा प्रत्याशी बालमुकुंद आचार्य महाराज, सिविल लाईन्स भाजपा प्रत्याशी गोपाल शर्मा, किशनपोल भाजपा प्रत्याशी चंद्रमोहन बटवाडा, आदर्श नगर से भाजपा प्रत्याशी रवि नैयर, पूर्व मेयर ज्योति खण्डेलवाल, पूर्व मेयर विष्णु लाटा, बिहार क्रि...