संदेश

कांग्रेस की गारंटियों में मेवाड़ ने जताया विश्वास मिल रहा है जन समर्थन

चित्र
० आशा पटेल ०  उदयपुर । राजस्थान के चुनावी रण में कांग्रेस पार्टी अपनी सात गारंटी लेकर चुनाव मैदान में उतरी है मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जहां वर्तमान सरकार की उपलब्धियां और योजनाओं को जनता के बीच लेकर आए हैं वहीं अपने चुनावी मुद्दों में वे सात गारंटीया लेकर मतदाताओं के बीच उपस्थित हैं वैसे तो प्रदेशभर में योजनाएं और गारंटीयों का प्रचार प्रसार किया जा रहा है लेकिन मेवाड़ क्षेत्र के उदयपुर संभाग में इन गारंटीयों को अपार जन समर्थन मिल रहा है  उदयपुर संभाग की सह प्रभारी डॉक्टर जाहिदा शबनम लोगों के बीच इन गारंटीयों का प्रचार प्रसार करती है और विस्तार से उनके बारे में बताती हैं जिनमें ₹500 में गैस सिलेंडर- ₹10000 परिवार की महिला मुखिया को प्रतिवर्ष देने की गारंटी- दो रुपए किलो में पशुपालकों का गोबर खरीदने की सरकार की गारंटी -फ्री लैपटॉप और टैबलेट गारंटी -बीमा की गारंटी और अन्य गारंटी कुल मिलाकर सात गारंटीयों को जब डॉक्टर जाहिदा शबनम विस्तार से अपार जनसमूह के बीच बताती हैं  तो लोगों के बीच और उत्सुकता हो जाती है कि यह गारंटी क्या है उन्हें कब मिलेगी क्योंकि यह सभी गारंटी आम आदमी को ...

अंतरराष्ट्रीय जल सम्मेलन जारी किया गया उदयपुर घोषणा पत्र

चित्र
० आशा पटेल ०  उदयपुर । उदयपुर में तरुण भारत संघ ,जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय एवं सुखाड़-बाढ़ विश्व जन आयोग स्वीडन के संयुक्त तत्वावधान में हुए विश्व जल सम्मेलन का विद्यापीठ के एग्रीकल्चर महाविद्यालय के सभागार में समापन हुआ। इसका शुभारंभ जलपुरुष डॉ राजेंद्र सिंह, कुलपति प्रो एसएस सारंगदेवोत, पद्मश्री लक्ष्मणसिंह, पद्मश्री उमाशंकर पाण्डेय, कुलप्रमुख भंवरलाल गुर्जर, डॉ युवराजसिंह राठौड़, रमेश शर्मा, पुर्तगाल की बारबरा बोरी, यूएसए की टीना, फिल्म निर्माता विकी राणावत, केमरून के कॉनकानको, डॉ इंद्रा खुराना ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि, दीप प्रज्जवलित करके किया। सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए डॉ राजेन्द्रसिंह ने कहा कि, नदियां, तालाब समाज और सृष्टि के साझा हैं। इन्हें साझे हित में उपयोगी बनाकर इनकी सुरक्षा, संरक्षा और संवर्धन को सुनिश्चित किया जा सकता है। समाज और समुदायों को इनसे जुड़ी नीतियों का साझेदार बनाकर इनके प्रति चेतना का वातावरण बनाने की दिशा के कार्यों को नई गति दी जानी चाहिए। जिससे न केवल प्राकृतिक तत्वों के संरक्षण के नए रास्ते खुल...

RAJASTHAN ASSEMBLY ELECTION 2023 सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त,1.70 लाख से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। राजस्थान की 199 विधान सभा क्षेत्रों के लिए 25 नवंबर को निष्पक्ष, निर्विघ्न एवं स्वतंत्र मतदान सम्पन्न करवाने तथा भय-मुक्त वातावरण बनाये रखने के लिए राजस्थान पुलिस द्वारा सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। महानिदेशक पुलिस कानून व्यवस्था राजीव शर्मा ने बताया कि पुलिसकर्मी, होमगार्ड्स तथा अर्ध-सैनिक बलों की 700 कंपनियां व्यवस्थित, भय मुक्त व स्वच्छ वातावरण उपलबद्ध करवाने हेतु निरंतर कार्य करेंगी।  राजीव शर्मा ने बताया कि प्रदेश में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष निर्वाचन प्रक्रिया सुनिश्चित करवाने हेतु 70 हजार से अधिक राजस्थान पुलिस के पुलिसकर्मी, 18 हजार राजस्थान होमगार्ड्स, 2 हजार राजस्थान बॉर्डर होमगार्ड्स, 15 हजार अन्य राज्यों के होमगार्ड्स ( उत्तर प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, मध्य प्रदेश), आरएसी की 120 कंपनियां शामिल हैं। साथ ही केन्द्रीय अर्ध-सैनिक बल (सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ, एसएसबी, आरपीएफ आदि) की कंपनियां एवं 18 अन्य राज्यों के सशस्त्र बल सहित कुल 1,70,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी नियोजित किए जाएंगे। डीजी कानून व्यवस्था शर्मा ने बताया कि यो...

सांगानेर से कांग्रेस प्रत्याशी के विशाल रोड शो में उमड़ा जनता का रेला

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। सांगानेर से कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज ने विधानसभा में विशाल रोड शो आयोजित किया। गले में भगवा दुपट्टा डालकर भारद्वाज के साथ करीब दस हजार समर्थक रोड शो में शामिल हुए। रोड शो में करीब 2000 चौपहिया और 1000 से अधिक वाहनों में समर्थकों ने रैली निकाली। प्रताप नगर स्थित कुंभा मार्ग से जैसे ही यह रोड शो शुरू हुआ, लोगों ने भगवा दुपट्टा और माला पहनाकर जनसेवक का जोरदार स्वागत किया। भारद्वाज अपने संकल्प के अनुरूप पूरे रोड शो के दौरान नंगे पांव ही रहे। भारद्वाज के इस संकल्प से प्रभावित होकर काफी संख्या में लोग उनके साथ कदम मिलाते हुए चलने लगे। इस दौरान युवा भारद्वाज को कंधे पर बिठाकर भी चले। समर्थकों के आग्रह पर भारद्वाज कभी गाड़ी कभी बाइक तो कभी पैदल चले।  उनके रोड शो में पहुंचे जन सैलाब ने सांगानेर विधानसभा में रिकॉर्ड बना दिया। बताया जा रहा है कि सांगानेर विधानसभा में ऐसा विशाल रोड शो इससे पहले कभी नहीं निकाला गया। भारद्वाज के इस रोड शो ने चुनाव से पहले ही सांगानेर वासियों को जीत की झलक दिखला दी। रोड शो के दौरान भारद्वाज ने बिना बोले ही जनता तक अपने दिल...

पत्रकारिता में नैतिक व्यवसायिकता की अत्यंत आवश्यकता है

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली -  दिल्ली मीडिया एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष बी आर चौहान के अतिरिक्त , महासचिव वेद प्रकाश शर्मा , उपाध्यक्ष महावीर सिंह , सचिव शिव कुमार अग्रवाल , अतिरिक्त सचिव कौशल कुमार सिन्हा , एग्जीक्यूटिव मेंबर सुमन सिसोदिया के अतिरिक्त इंडियन पीस मिशन के अध्यक्ष एवं संपादक डॉ रमेश कुमार पासी उपस्थित रहे। इस अवसर पर डॉक्टर रमेश कुमार पासी ने एसोसिएशन के विस्तार के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि दिल्ली में क्षेत्रीय स्तर पर समाचार पत्रों के संपादकों को इस संगठन से जोड़ा जाना चाहिए।  उन्होंने कहा कि हमें छोटे-छोटे कार्यक्रम दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर आयोजित कर क्षेत्रीय व लघु समाचार पत्रों को संगठित कर उनको उत्साहित करना चाहिए। डॉक्टर पासी ने कहा कि पत्रकारिता में नैतिक व्यवसायिकता की अत्यंत आवश्यकता है जिसके अभाव के कारण आज पत्रकारिता संदेह की दृष्टि से देखा जाने लगा है। उन्होंने कहा कि प्रिंट मीडिया के साथ जुझारू पत्रकारों को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में भी सक्रिय होना चाहिए। एसोसिएश...

इंडिया हैबिटेट सेंटर में भारतीय भाषाओं का जलसा ‘समन्वय’

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली. इंडिया हैबिटेट सेंटर में भारतीय भाषाओं का जलसा ‘ आईएचसी समन्वय’ कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। 24 से 26 नवंबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम में भाषा, संस्कृति और सामयिक महत्व के अनेक विषयों पर चर्चा-परिचर्चा होगी। इंडिया हैबिटेट सेंटर द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में राजकमल प्रकाशन समूह बतौर सहभागी सम्मिलित हो रहा है।  कार्यक्रम के विभिन्न सत्रों के दौरान पुष्पेश पन्त, पुरुषोत्तम अग्रवाल, अजय सोडानी, जैरी पिंटो, जोराम यालाम नाबाम, अनुज लुगुन, पार्वती तिर्की, राही सोरेन, मृत्युंजय समेत कई लेखक मौजूद रहेंगे।

बिजनस वर्ल्ड द्वारा आयोजित कान्क्लेव में जैनाचार्य लोकेश आंतरिक शांति के उपायों पर चर्चा

चित्र
० नूरुद्दीन अंसारी ०   मुंबई - व्यक्तियों को आत्म खोज एवं आध्यात्मिक विकास की गहन यात्रा पर मार्गदर्शन को समर्पित बिजनस वर्ल्ड द्वारा आयोजित आध्यात्मिक कॉन्क्लेव ‘एम्ब्रेसिंग ईनर हार्मनी’ को 24 नवम्बर को सम्बोधित करेंगे विश्व शांति केन्द्र के संस्थापक जैनाचार्य लोकेश। उन्होंने कहा कि प्राचीन ज्ञान और आधुनिक विज्ञान की खोज करके इस कार्यक्रम में उपिस्थत लोगों को आंतरिक शांति विकसित करने एवं अधिक सामंजस्य पूर्ण जीवन अपनाने के लिए अंतदृष्टि और माध्यम प्राप्त होंगे। यह आयोजन जीवन की चुनौतियों को अधिक लचीलेपन, सचेतना और उददेश्य की गहरी समझ के साथ पार करने के इच्छुक किसी भी व्यक्ति के लिए एक मार्गदर्शक होगा। आचार्य लोकेश के साथ आध्यात्मिक गुरु स्वामी मुकुदानंद, ब्रह्माकुमारी की अतिरिक्त प्रशासनिक प्रमुख सिस्टर जयंती, डिवाइन शक्ति फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी भगवती सरस्वती, डॉ. अनुराग बत्रा - बीडब्ल्यू बिजनेसवर्ल्ड के अध्यक्ष और प्रधान संपादक और एक्सचेंज4मीडिया के संस्थापक, योग लव की संस्थापक इरा त्रिवेदी, सेलिब्रिटी शेफ रणवीर बरार, बीडब्ल्यू वेलबीइंग वर्ल्ड के सीईओ हरबिंदर नरूला और बीड...