संदेश

Delhi CM अरविंद केजरीवाल को लेकर दिल्ली में AAP का ‘मैं भी केजरीवाल’ ‘ अ...

चित्र

" कैसे मुझे तुम मिल गए " प्रमोट करने को-स्टार सृति झा के साथ पहुंचे अर्ज...

चित्र

थूथुकुड़ी के ग्रामीण स्टरलाइट कॉपर को फिर से खोलने के लिए कर रहे हैं मांग

चित्र
० नूरुद्दीन अंसारी ०  नई दिल्ली : स्टरलाइट कॉपर थूथुकुड़ी के पास से ग्रामीण दिल्ली के जंतर मंतर पर स्टेकहोल्डर्स और निर्णयकर्ताओं से स्टरलाइट कॉपर प्लांट को पुनः शुरू करने की अपील करते हुए इकट्ठा हुए। उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में प्रदर्शन किया, क्षेत्र के आजीविकाओं की रक्षा करने और क्षेत्र की आर्थिक सुधार को पुनर्स्थापित करने के लिए कारगर रूप से कार्रवाई की मांग की। गाँववाले यह दावा कर रहे थे कि स्टरलाइट कॉपर क्षेत्र में रोजगार और आर्थिक जीवन का महत्वपूर्ण स्रोत था। इस परिणामस्वरूप, 2018 में प्लांट की बंद हो जाने का कारण, जिसे पर्यावरण उल्लंघनों का आरोप लगाकर किया गया था, ने स्थानीय समुदायों के जीवन पर गहरा और प्रतिकूल प्रभाव डाला है। इसने स्थानीय लोगों के जीवनों को कमजोर कर दिया है, जिसके परिणामस्वरूप बहुत से लोगों को अपने परिवार की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए नौकरी की तलाश में शहरों में प्रवास करना पड़ा है। आर्थिक चिंताओं के अलावा, गाँववालों ने एक साजग सत्यापन किया है कि जानबूझकर गलत जानकारी को फैलाने और उनकी वास्तविक चिंताओं पर छाया डालने का एक योजनात्मक प्रयास है। अब उन्हे...

सेन्ट्रल सेक्रेटेरिएट एन –जी इम्प्लईस यूनियन ने जताया सरकार का आभार

चित्र
० लाल बिहारी लाल ०  नई दिल्ली। सेन्ट्रल सेक्रेटेरिएट एन – जी इम्प्लईस यूनियन की नुक्कड सभा शास्त्री भवन में आयोजित हुई जिसमे विभिन मंत्रालयों से आए सैकड़ो कर्मचारियों ने भाग लिया । यूनियन द्वारा राज्य मंत्री कार्मिक विभाग ,भारत सरकार एवं समस्त अधिकारियों/ कर्मचरियों कार्मिक विभाग, भारत सरकार का आभार प्रकट किया और उनके दिशा निर्देश में सी. एस. एस /सी .एस .सी .एस / एम.टी.एस कैडर के कल्याण हेतु बहुत से कार्य किए गए  जैसे हाई कोर्ट / केट के आदेशों को लागू कर हजारों कर्मचारियों को पदोन्नत किया तथा कैडर समीक्षा समिति आदि का गठन किया गया साथ ही साथ सरकार से अनुरोध भी किया गया की निम्नालिखित मांगो पर भी सहानुभूति पूर्वक जल्द से जल्द पूरा करने पर विचार किया जाये- एस. एस. ए /सी .एस .सी .एस / एम.टी.एस कैडर के लिए गठित कैडर रिव्यू समिति की रिपोर्ट यूनियन की सिफारिशों के साथ जल्द जारी हो l  जे. एस. ए के नए (3600) पद सृजन किए जाए तथा सभी पद कार्यरत पात्र एम.टी.एस कर्मचारियों को पदोन्नत कर भरे जाए l  एम.टी.एस से जे. एस. ए पदोन्नती पर दो इंक्रीमेंट दी जाए I दिव्यांग पद...

दिल्ली के मधु विहार में बढ़ती चोरियों से नागरिक परेशान

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली। द्वारका जिले के डाबरी थाना अंतर्गत मधु विहार वार्ड के सातों ब्लाकों ए, ए वन, बी, बी वन, सी, सी वन एवम डी ब्लॉक में बिजली के पोल से लाइट सेट लगातार चोरी हो रही है जिनके कुछ सीसीटीवी फुटेज भी देखे जा रहे हैं। ऐसी चोरी की लगातार घटनाओं से मधु विहार की जनता भयभीत है कि कब किसके घर चोरी हो जाय। ऐसा माना जा रहा है की ये घटनाएं रात के दो बजे से चार बजे के बीच हो रही हैं। लाइट सेट के गायब होने से गुप्प अंधेरा छा जा रहा है और लोगो में भय व्याप्त है कि इस अंधेरे की सहायता से चोर घरों में चोरी कर सकते है। सीसीटीवी में देखा गया है कि चोर किसी डंडे की सहायता से बल्ब सेट को तोड़ कर ले जाते है। मधु विहार आरडब्ल्यूए के प्रधान रणबीर सोलंकी ने बताया कि अलग अलग समय पर अलग अलग गलियों में चोर रोज ही चोरी को अंजाम दे रहे है। इसी बाबत सोलंकी ने थाना डाबड़ी एसएचओ तथा एसीपी तथा डीसीपी द्वारका को लिखित निवेदन करते हुए ज्ञापन दिया है जिसमे रात के वक्त पुलिस द्वारा दबिश देने की व्यवस्था कराने के लिए कहा गया है  ताकि चिन्हित चोरों / स्माकियों (पुलिस रिकॉर्ड अनुसार) से पूछताछ की...

सिल्कीयारा सुरंग हादसा मामले में नवयुग कम्पनी के खिलाफ अपराधिक मुकदमा दर्ज हो

चित्र
० आशा पटेल ०  नई दिल्ली । अखिल भारतीय किसान महासभा का मानना है कि सिल्कीयारा उत्तरकाशी सुरंग से सभी मजदूरों के सकुशल बाहर आने की खबर सुकून देने वाली जरुर है पर इससे इस परियोजना को बनाने वाली केंद्र सरकार, परियोजना की निर्माता कंपनी की आपराधिक लापरवाही से आँखें नहीं मूंदी जा सकती हैं। यह बात 41 मजदूरों के सकुशल बाहर आने पर अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव कामरेड पुरुषोत्तम शर्मा ने एक बयान में कही। उन्होंने कहा पीएम, केंद्र सरकार व पीएमओ की वाह-वाही के बजाए इस आपराधिक लापरवाही की जिम्मेदारी तय होनी चाहिए। इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों, परियोजना की निर्माता कंपनी नवयुग के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर इन पर आपराधिक मुकदमा दर्ज होना चाहिए। किसान महासभा ने मांग की है कि इस दुर्घटना के बाद चले राहत कार्यों के सभी खर्चों की वसूली निर्माता कंपनी नवयुग से होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने मांग की कि निर्माता कंपनी को अति मुनाफे के लिए की गई इस आपराधिक कार्यवाही के कारण काली सूची में डाला जाए। सर्वोपरि उत्तराखण्ड व हिमांचल सहित पूरे हिमालयी क्षेत्र में बन चुकी और बन रही सभी सुरंग आधारित परियोजना...

पंचायत रीढ़ की हड्डी है इसके बिना विकास संभव नहीं

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। सिडार्ट, एच. एस. एफ. और अरावली के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय कार्यशाला जस्टिस जीएस होरा ने कार्यशाला में उपस्थित होकर कहा कि स्वास्थ्य पर पंचायतों में काम होना चाहिए और इस तरह की कार्यशाला बहुत लाभकारी है. कार्यशाला में श्रीमती गीतिका पांडे, जयपुर मैराथन के कार्यकारी अधिकारी मुकेश मिश्रा, आईएसटीडी निदेशक मुकेश व्यास भी उपस्थित रहे। कार्यशाला में सिडार्ट के एक्सपर्ट अरावली की निदेशक वरुण शर्मा, श्रीमती सोनिया जौहरी, श्रीमती नीता परमार, ममता संस्था के अतिरिक्त निदेशक प्रवीण गोयल, हैदराबाद से टी. नागेंद्र स्वामी, करम संस्था की मुख्य कार्यकारी अधिकारी जयश्री परब, NIRDPR से श्रीधर सीतारमण, ग्राम विकास अधिकारी भंवर सिंह,  नवल शर्मा, सिडार्ट एक्सपर्ट श्रीमती बिनु धवन,सुश्री दीप्ति सिंह सहित बैनाड़ा सरपंच रमेश चंद्र महावर,  बूड़थल सरपंच सरिता मीना, म्हारकला सरपंच मीनू सैनी, जाहोता सरपंच श्याम प्रताप सिंह राठौड़, बलिया जिले से प्रधान सुश्री स्मृति सिंह एवं विलेज वॉलिंटियर ममता देवी, आशा देवी, रजनी राठौड़, सहित सभी प्रतिभागियों ने पंचायती राज सशक्तिकरण कार...