संदेश

कपड़ा बैंक टीम द्वारा गर्म कपड़े जरूरतमन्दों एवं बच्चों को वितरित

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  छिन्दवाड़ा- कपड़ा बैंक सेवा सहयोग संगठन जिला में गरीब जरुरतमंदो की निःस्वार्थ मदद छिन्दवाड़ा ही नहीं अपितु अन्य जिलों में भी करता अय्या है l कपड़ा बैंक पुर्णतः वालंटियर्स सहयोगी संस्था है जिसमे जन सामान्य अपना समय एवं सहयोग सेवा कार्यों के लिए निःस्वार्थ देते है l संस्थापक एवं अध्यक्ष हेमलता महेश भावरकर के अनुसार जरूरतमंद लोगो को कपड़ा के लिए मदद करना एवं उनके बुनियादी जीवनोपयोगी आवश्यकताओं की पूर्ति के सहयोग करने के लिए एक पहल के रूप में शुरुआत की गई थी l इस पहल को लोगो का सहयोग एवं समर्थन मिलते गया एवं यह एक छोटी सी पहल आज एक विशाल जनचेतना के रूप में विस्तार कर चुकी है और लोगो के लिए सहयोग की एक मिशाल बन चुका है l इसी कड़ी में गत दिवस कपड़ा बैंक शाखा चौरई के सह-कोषाध्यक्ष नीति हेमंत सोनी की शादी की सालगिरह के अवसर पर ग्राम लवानगुड़ी चौरई में कपड़ा बैंक सेवा सहयोग संगठन की टीम द्वारा गरीब एवं जरुरतमंदों को कपड़े, साड़ियां, बच्चों के कपड़े, ऊनि जर्सी, ठंड के कपड़े,  जूते चप्पल, खिलौने नाश्ता वितरण कर सालगिरह मनाया गया । कपड़ा बैंक (SSS) की राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमलता...

मणिपाल विवि के दीक्षान्त समारोह में राज्यपाल ने 2166 विद्यार्थियों को डिग्री व 58 को स्वर्ण पदक दिए

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर में 10वें दीक्षांत समारोह में  मुख्य अतिथि राजस्थान के  राज्यपाल मिश्र ने 2022-2023 बैच के कुल 2166 स्नातकों को डिग्री से सम्मानित किया । दीक्षांत समारोह में इंजीनियरिंग, प्रबंधन, वाणिज्य, मानविकी, पत्रकारिता एवं जनसंचार और कई अन्य अकादमिक क्षेत्रों के 1770 स्नातक, 396 स्नातकोत्तर और पीएचडी छात्रों ने मुख्य अतिथि के हाथों डिग्री ली। इसके साथ ही राज्यपाल ने 58 मेधावी छात्र - छात्राओं को स्वर्ण पदक से नवाजा। खेल के क्षेत्र में राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपना उत्कृष्ट योगदान देने वाले इस विश्वविद्यालय के 9 होनहार विद्यार्थीयों को मानपत्र के साथ लगभग 15 लाख रूपये पुरस्कार राशि से सम्मानित किया गया।  कार्यक्रम की औपचारिक शुरूआत अकादमिक पद संचालन के साथ हुआ, जिसमे राज्यपाल के साथ मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर के प्रेसिडेंट प्रो. जी. के. प्रभु, प्रो-प्रेसिडेंट प्रो. जवाहर मल जांगीड़, कुलसचिव प्रो. नीतू भटनागर, समस्त संकाय अध्यक्ष, निदेशक एवं परीक्षा नियंत्रक प्रो. दासरी नागराजु शामिल थे। विश्वविदयालय के प्रेसिडेंट प्रो. ग...

देसी ऊन फेस्टिवल : 7 से 11 दिसंबर तक त्रिवेणी कला संगम, नई दिल्ली में

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली । देसी ऊन फेस्टिवल - हमारे अतीत और भविष्य का फाइबर , भारत की समृद्ध ऊनी विरासत को समर्पित, अपने 5वें संस्करण को लेकर एकबार फिर लौट आया है, जो देसी ऊन की खूबियों को देश की राजधानी में पूरी दुनिया के सामने साझा करने का एक अनोखा अनुभव होगा । दिल्ली के त्रिवेणी कला संगम में 7 से 11 दिसंबर तक होने वाला यह फेस्टिवल में देसी ऊन फाइबर से जुड़े शिल्प और समुदायों और पूरे भारत में ऊन पशुधन चराने वाले समुदायों द्वारा पोषित विविध नस्लों को समर्पित है। देसी ऊन फेस्टिवल देसी ऊन हब की एक पहल है, जिसे सेंटर फॉर पेस्टोरलिज्म (सीएफपी) द्वारा सहयोग प्रदान किया गया है। यह एक सहयोगात्मक प्रयास है जिसमें देश भर के देहाती परिदृश्य के संगठन शामिल हैं। ये संगठन हमारे जीवन, घरों और अलमारी में स्वदेशी ऊन को एकीकृत करने के लिए चरवाहों, बुनकरों, फ़ेल्टर्स, स्पिनरों और बुनकरों के साथ मिलकर काम करते हैं। देसी ऊन फेस्टिवल में ऊन की कलात्मकता को प्रदर्शित करने वाले प्रतिष्ठानों, कार्यशालाओं और प्रदर्शनों की एक मनोरम श्रृंखला पेश की जाएगी। इसके अतिरिक्त, देसी ऊन हब के भीतर 20 भागीदार संगठनो...

पुस्तक "मैं हूं चौकीदार" का लोकार्पण

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली -  डॉ. चंद्रभानु का रचना संसार व्यंग्य विधा की अद्भुत मिसाल है। उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान के हरिशंकर परसाई सम्मान से सम्मानित चंद्र भानु शर्मा ने अनेकों पुस्तकों की रचना की है। जिनमें वर्तमान राजनीतिक, सामाजिक, आध्यात्मिक, आर्थिक विषयों पर उनकी लेखनी की तेज धार ने निष्पक्ष व्यंग्य लेखन किया है।  व्यंग्य पुस्तक मैं हूं चौकीदार का लोकार्पण स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र में डॉ. दयानंद वत्स भारतीय, विनोद कुमार बब्बर, सर्वेश शर्मा, हीरालाल बाल्यान, ओमप्रकाश सपरा, राकेश शर्मा, बृजेश शर्मा के सान्निध्य में मुख्य अतिथि पश्चिमी दिल्ली से लोकसभा सांसद प्रवेश साहिब सिंह और समारोह की अध्यक्षता कर रहे पत्रकार पद्मश्री राम बहादुर राय ने अपने कर कमलों द्वारा किया।  दयानंद वत्स भारतीय ने मुख्य अतिथि सांसद प्रवेश साहिब सिंह का शाल, श्रीफल और पुष्प भेंट कर स्वागत किया।   सांसद प्रवेश साहिब सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि उन्हें इस बात की बेहद खुशी है कि पुस्तक के लेखक डॉ.चंद्र भानु शर्मा उनके पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में विकासपुरी के...

एलन ग्लोबल, एलन करियर इंस्टिट्यूट ने जयपुर में नया सेंटर लांच किया

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर : इवेंट एजुकेशन के फील्ड के इम्पोर्टेन्ट स्टेकहोल्डर्स जिसमें स्कूल के ओनर्स, एजुकेशन एंट्रेप्रेन्योर्स, इन्फ्लुएंशियल एडुकेशनिस्ट्स और कॉर्पोरेट लीडर्स ने एजुकेशन के फ्यूचर, कोलैबोरेशन के पॉसिबिलिटीज और स्टूडेंट्स का करियर बनाने में ग्लोबल इंस्टीटूशन्स के रोल पर बात की | इस इवेंट में 200 से ज़्यादा स्कूल्स ने हिस्सा लिया और 400 से ज़्यादा स्टूडेंट्स ने अटेंड किया | एलन ग्लोबल का ट्रांस्फ़ॉर्मेटिव एजुकेशन के लिए कमिटमेंट लॉन्च के दौरान क्लीयरली दिखा,  जहा उनके विज़न और मिशन पर एम्फेसाइज़ किया गया |एलन ग्लोबल स्टेम, बिज़नेस, इकोनॉमिक्स, आर्ट्स और हयूमैनिटिज़ फ़ील्ड्स में अंडरग्रेजुएट स्टडीज के लिए टॉप 200 इंटरनेशनल यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए प्रीपेयर करने के लिए प्रीमियम ऑनलाइन कोर्सेज प्रोवाइड करता है | इन कम्प्रेहैन्सिव कोर्सेज में स्टैंडर्डाइज़्ड टेस्ट प्रिपरेशन (सैट/ एपी/यूकेट/टोएफल/आईल्त्स), प्रोफाइल बिल्डिंग, एप्लीकेशन डॉक्यूमेंटेशन, इंटरव्यू स्किल्स, और यूनिवर्सिटी ऍप्लिकेशन्स, स्कालरशिप ऍप्लिकेशन्स, और स्टूडेंट वीसा प्रोसेसेज के लिए सपोर्ट प्रोवाइ...

मणिपाल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल देंगे 2166 छात्रों को डिग्री

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। मणिपाल यूनिवर्सिटी, जयपुर के 10 वें दीक्षांत समारोह 2 दिसंबर को आयोजित किया जा रहा है । इसमें यूनिवर्सिटी के विभिन्न संकायों मे अपनी पढ़ाई पूरी कर चुके 2166 छात्रों को डिग्री प्रदान की जाएगी | राजस्थान के राज्यपाल मिश्र मुख्य अतिथि होंगे। एमयूजे के प्रेसिडेंट, डॉ. जी.के प्रभु ने जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी। डॉ. प्रभु ने बताया कि प्रत्येक विभाग के एकेडमिक टॉपर्स को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा। कुल मिलाकर इस वर्ष 58 गोल्ड मेडल विजेता हैं। रजिस्ट्रार, एमयूजे, डॉ. नीतू भटनागर ने बताया कि ग्रेजुएट हो रहे 2166 छात्रों में से, 1770 अंडर ग्रेजुएट श्रेणी के हैं और 396 पोस्ट ग्रेजुएट व पीएचडी स्टूडेंट्स को डिग्री से नवाजा जाएगा । यही नहीं समारोह के दौरान राज्यपाल मिश्र द्वारा 58 स्टूडेंट्स को गोल्ड मैडल प्रदान करके सम्मानित किया जाएगा। इनमे सर्वाधिक 18 स्टूडेंट फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग के हैं । इनके अलावा फैकल्टी ऑफ डिजाइन के 7 , फैकल्टी ऑफ लॉ के 4 और फैकल्टी ऑफ साइन्सेज के 12 और फैकल्टी ऑफ मैनजमेंट के 7 स्टूडेंट्स शामिल हैं । इसके अ...

23000 से अधिक नोटबुक्स से सबसे बड़े नोटबुक सेंटेंस गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया

चित्र
० आशा पटेल ०    लखनऊ -  अपने कैंपेन ‘बी समवन्स वी’ जिसका उद्देश्य लोगों को प्यार एवं देखभाल का अहसास कराकर बेहतर आज एवं उज्जवल कल का निर्माण करना है, के मद्देनज़र जाने-माने दूरसंचार सेवा प्रदाता वी ने 23071 नोटबुक्स का उपयोग कर दुनिया के सबसे बडे़ नोटबुक सेंटेंस के लिए गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। इस का आयोजन लखनऊ स्थित जनेश्वर मिश्रा पार्क में किया गया, जहां वी के कर्मचारियों एवं उनके परिवारों, उम्मीद फाउन्डेशन, केयर एजुकेशन ट्रस्ट, आदिज्योति सेवा समिति और बाल शाश्वत फाउन्डेशन से 500 ज़रूरतमंद बच्चों सहित 700 से अधिक लोगों ने एक साथ मिलकर दुनिया का सबसे बड़ा नोटबुक सेंटेंस- ‘बी समवन्स वी’ बनाया और इसके माध्यम से समावेशन एवं एकजुटता का संदेश दिया। वी वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने में इस्तेमाल हुई 23071 नोटबुक्स को उत्तर प्रदेश के शिक्षा मंत्रालय को दान में देगा। इस गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड को बनाने का मुख्य उद्देश्य इस बात पर रोशनी डालना है कि किस तरह एक नेटवर्क पूरे समुदाय को एकजुट करता है और मानवीय/सामजिक रिश्तों को जोड़ने वाले पुल की तरह काम करता है। इसके अलावा समावेशन एवं एकजु...