संदेश

आम आदमी पार्टी का तीन राज्यों में वोट प्रतिशत नोटा से भी कम Assembly Ele...

चित्र

फाइव ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी वीजवी इन्क्लूसिव डेवलपमेंट पर हुई कॉन्फ्रेंस

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ डेवलपमेंट स्टडीज की ओर से आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी में फाइव ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी वीजवी इंक्लूसिव डेवलपमेंट ऑफ इंडिया विषय पर नेशनल कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। इसमें राजस्थान के विभिन्न कॉलेजों के 300 से अधिक स्टूडेंट्स, शिक्षाविद और कई प्रतिष्ठित कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल हुए। इस अवसर पर आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के प्रेसीडेंट डॉ. पी आर. सोडानी ने भारत की पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के अभिन्न अंग के रूप में समावेशी विकास के महत्व पर जोर दिया। राजस्थान यूनिवर्सिटी के पूर्व प्रोफेसर और फेलो एमेरिटस प्रो सोम देव ने भारत को शीर्ष विकसित देशों में शामिल करने के लिए सरकारी प्रयासों की सराहना की। हालांकि, उन्होंने आगाह किया कि समावेशी विकास के बिना यह अभूतपूर्व विकास कायम नहीं रह सकता और सामाजिक शांति भी नहीं रह सकती।उन्होंने भारत के समावेशी विकास को आसान बनाने के लिए युवा प्रोफेशनल्स तैयार करने हेतु मैनेजमेंट डेवलपमेंट में एमबीए प्रोग्राम चलाने के लिए आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी को धन्यवाद दिया। एसडीएस की प्रोफेसर व डीन और नेशनल कॉन्फ...

विधानसभा चुनाव में दीया कुमारी 71368 मतों से दर्ज की शानदार जीत

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । राजस्थान विधानसभा चुनाव परिणामों में, दीया कुमारी ने विद्याधर नगर विधानसभा सीट से 71,368 मतों से शानदार जीत दर्ज की है। यह राजस्थान में किसी भी उम्मीदवार द्वारा दर्ज की गई सबसे बड़ी जीत है। दीया कुमारी की जीत को राजस्थान में भाजपा की बढ़ती लोकप्रियता का प्रतीक माना जा रहा है।  इस अवसर पर दीया कुमारी ने विद्याधर नगर के निवासियों को जीत का श्रेय दिया। कहा यह जीत सिर्फ मेरी नहीं है,  यह विद्याधर नगर के हर वासी की है, हर भाई-बहन-बेटी की है, पार्टी के सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं की है, जिन्होंने अपने अथक परिश्रम से मुझे विद्याधर नगर की सेवा का यह स्वर्णिम अवसर प्रदान किया है। उन्होंने जनता को आश्वस्त करते हुए कहा कि मैं विद्याधर नगर की जनता की सेवा के लिए प्रतिबद्ध हूं। मैं क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास करूंगी।  दीया कुमारी भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार थीं, जिन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार सीताराम अग्रवाल को हराया। दीया कुमारी को 1,58,516 वोट मिले, जबकि सीताराम अग्रवाल को 89,780 वोट मिले।

भारत के प्रथम राष्ट्रपति डा.राजेन्द्र प्रसाद की 139वीं जयंती पर राष्ट्र ने उनका कृतज्ञ स्मरण किया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली।  राजेन्द्र चिंतन समिति द्वारा भारत के प्रथम राष्ट्रपति डा.राजेन्द्र प्रसाद की 139 वी जंयती पर अयोजित समारोह का आरंभ दिल्ली विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष डॉ. योगानंद शास्त्री, सोमनाथ भारती, विधायक, मालवीय नगर , दिल्ली जल बोर्ड के वाइस चेयरमैन, चिंतन समिति के उपाध्यक्ष विजय शंकर चतुर्वेदी , संयोजक राम कृष्ण शर्मा ने मंगलदीप प्रज्जवलित कर राजेन्द्र बाबू के प्रति सम्मान व्यक्त किया। इस मौके पर सोमनाथ भारती ने कहा कि राजेन्द्र बाबू ने स्वाधिनता संग्राम में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। गांधी, नेहरू,सरदार पटेल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर राष्ट्र को स्वाधीन कराने में उनका अनुकरणीय योगदान रहा। देश संविधान से चलता है हम सबको आज प्रतिज्ञा लेनी चाहिए की डा. राजेंद्र बाबू के दिखाए गए हुए मार्ग पर चले ।" दिल्ली विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष डॉ. योगानंद शास्त्री ने कहा , डा. राजेन्द्र प्रसाद  एक महान स्वतंत्रता सेनानी एवं सच्चे देशभक्त थे। उनका संविधान की रचना में विशेष योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि राजेन्द्र बाबू ने अपने त्याग, तपोनिष्ठ जीवन को राजनीतिक गरिमा प्रदान...

कपड़ा बैंक टीम द्वारा गर्म कपड़े जरूरतमन्दों एवं बच्चों को वितरित

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  छिन्दवाड़ा- कपड़ा बैंक सेवा सहयोग संगठन जिला में गरीब जरुरतमंदो की निःस्वार्थ मदद छिन्दवाड़ा ही नहीं अपितु अन्य जिलों में भी करता अय्या है l कपड़ा बैंक पुर्णतः वालंटियर्स सहयोगी संस्था है जिसमे जन सामान्य अपना समय एवं सहयोग सेवा कार्यों के लिए निःस्वार्थ देते है l संस्थापक एवं अध्यक्ष हेमलता महेश भावरकर के अनुसार जरूरतमंद लोगो को कपड़ा के लिए मदद करना एवं उनके बुनियादी जीवनोपयोगी आवश्यकताओं की पूर्ति के सहयोग करने के लिए एक पहल के रूप में शुरुआत की गई थी l इस पहल को लोगो का सहयोग एवं समर्थन मिलते गया एवं यह एक छोटी सी पहल आज एक विशाल जनचेतना के रूप में विस्तार कर चुकी है और लोगो के लिए सहयोग की एक मिशाल बन चुका है l इसी कड़ी में गत दिवस कपड़ा बैंक शाखा चौरई के सह-कोषाध्यक्ष नीति हेमंत सोनी की शादी की सालगिरह के अवसर पर ग्राम लवानगुड़ी चौरई में कपड़ा बैंक सेवा सहयोग संगठन की टीम द्वारा गरीब एवं जरुरतमंदों को कपड़े, साड़ियां, बच्चों के कपड़े, ऊनि जर्सी, ठंड के कपड़े,  जूते चप्पल, खिलौने नाश्ता वितरण कर सालगिरह मनाया गया । कपड़ा बैंक (SSS) की राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमलता...

मणिपाल विवि के दीक्षान्त समारोह में राज्यपाल ने 2166 विद्यार्थियों को डिग्री व 58 को स्वर्ण पदक दिए

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर में 10वें दीक्षांत समारोह में  मुख्य अतिथि राजस्थान के  राज्यपाल मिश्र ने 2022-2023 बैच के कुल 2166 स्नातकों को डिग्री से सम्मानित किया । दीक्षांत समारोह में इंजीनियरिंग, प्रबंधन, वाणिज्य, मानविकी, पत्रकारिता एवं जनसंचार और कई अन्य अकादमिक क्षेत्रों के 1770 स्नातक, 396 स्नातकोत्तर और पीएचडी छात्रों ने मुख्य अतिथि के हाथों डिग्री ली। इसके साथ ही राज्यपाल ने 58 मेधावी छात्र - छात्राओं को स्वर्ण पदक से नवाजा। खेल के क्षेत्र में राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपना उत्कृष्ट योगदान देने वाले इस विश्वविद्यालय के 9 होनहार विद्यार्थीयों को मानपत्र के साथ लगभग 15 लाख रूपये पुरस्कार राशि से सम्मानित किया गया।  कार्यक्रम की औपचारिक शुरूआत अकादमिक पद संचालन के साथ हुआ, जिसमे राज्यपाल के साथ मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर के प्रेसिडेंट प्रो. जी. के. प्रभु, प्रो-प्रेसिडेंट प्रो. जवाहर मल जांगीड़, कुलसचिव प्रो. नीतू भटनागर, समस्त संकाय अध्यक्ष, निदेशक एवं परीक्षा नियंत्रक प्रो. दासरी नागराजु शामिल थे। विश्वविदयालय के प्रेसिडेंट प्रो. ग...

देसी ऊन फेस्टिवल : 7 से 11 दिसंबर तक त्रिवेणी कला संगम, नई दिल्ली में

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली । देसी ऊन फेस्टिवल - हमारे अतीत और भविष्य का फाइबर , भारत की समृद्ध ऊनी विरासत को समर्पित, अपने 5वें संस्करण को लेकर एकबार फिर लौट आया है, जो देसी ऊन की खूबियों को देश की राजधानी में पूरी दुनिया के सामने साझा करने का एक अनोखा अनुभव होगा । दिल्ली के त्रिवेणी कला संगम में 7 से 11 दिसंबर तक होने वाला यह फेस्टिवल में देसी ऊन फाइबर से जुड़े शिल्प और समुदायों और पूरे भारत में ऊन पशुधन चराने वाले समुदायों द्वारा पोषित विविध नस्लों को समर्पित है। देसी ऊन फेस्टिवल देसी ऊन हब की एक पहल है, जिसे सेंटर फॉर पेस्टोरलिज्म (सीएफपी) द्वारा सहयोग प्रदान किया गया है। यह एक सहयोगात्मक प्रयास है जिसमें देश भर के देहाती परिदृश्य के संगठन शामिल हैं। ये संगठन हमारे जीवन, घरों और अलमारी में स्वदेशी ऊन को एकीकृत करने के लिए चरवाहों, बुनकरों, फ़ेल्टर्स, स्पिनरों और बुनकरों के साथ मिलकर काम करते हैं। देसी ऊन फेस्टिवल में ऊन की कलात्मकता को प्रदर्शित करने वाले प्रतिष्ठानों, कार्यशालाओं और प्रदर्शनों की एक मनोरम श्रृंखला पेश की जाएगी। इसके अतिरिक्त, देसी ऊन हब के भीतर 20 भागीदार संगठनो...