संदेश
संशोधित NEET UG 2024 के पाठ्यक्रम की नयी शुरुआत आकाश बायजूस की मार्गदर्शन और रणनीतियां
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) द्वारा एनईईटी यूजी 2024 पाठ्यक्रम के संशोधन ने भावी मेडिकल छात्रों के बीच चिंता और उत्साह का स्पष्ट मिश्रण पैदा कर दिया है। आकाश बायजूस ने छात्रों को संशोधित NEET (UG) 2024 पाठ्यक्रम को समझने में मदद करने के लिए एक संपूर्ण मार्गदर्शिका जारी की है। कम सामग्री और प्रतिस्पर्धा की तीव्रता के बीच संतुलन उम्मीदवारों के लिए संसाधन जुटाने और केंद्रित अभ्यास के रणनीतिक मिश्रण को अपनाना आवश्यक बनाता है. नबीन कार्की, राष्ट्रीय अकादमिक निदेशक - मेडिकल, आकाश बायजूस, ने कहा कि हमें उन चिंताओं को दूर करने की आवश्यकता है जो भावी मेडिकल छात्रों को NEET UG 2024 पाठ्यक्रम में बदलाव के संबंध में हैं। कार्की ने इस परिवर्तन को अपनाने के महत्व के बारे में कहा, “इस परिवर्तित परिदृश्य में सफलता के लिए न केवल परिश्रम की आवश्यकता है, बल्कि दृष्टिकोण में भी गहन बदलाव की आवश्यकता है। उम्मीदवारों को विश्वसनीय अध्ययन सामग्री का उपयोग करना चाहिए, कठोर अभ्यास में संलग्न होना चाहिए और प्रयोगात्मक शिक्षा के अनुभव को आत्मसात करना चाहिए। संशोधित ...
बाल मकुंदाचार्य द्वारा नॉनवेज व्यवसायियों के ख़िलाफ़ एक्शन निंदनीय
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर - हवामहल के नव निर्वाचित विधायक बाल मकुंदाचार्य द्वारा जयपुर शहर में फुटपाथ और दुकानों में नॉनवेज बेचे जाने के ख़िलाफ़ बिना क़ानूनी प्रक्रिया अपनाये डायरेक्ट एक्शन करने की कड़ी निंदा करते हुये इसे अल्पसंख्यक व्यवसायको विरोधी व पथ विक्रेता क़ानून का खुला उल्लंघन बताया है. मानव अधिकार संगठन पीयूसीएल ने कहा है कि पथ विक्रेता क़ानून में वेज और नॉनवेज का कोई ज़िक्र नहीं है, वेण्डिंग ज़ोन बनाए जाने तथा टाउन वेण्डिंग कमेटी गठित करके पथ विक्रेताओं को सुरक्षा देने का नियम है, अभी तक टाउन वेंडिंग कमिटी ने वेंडर्स को लाइसेंस नहीं दिए हैं और वेंडिंग जोन्स भी चिन्हित नही किए हैं, ऐसे में एक नव निर्वाचित विधायक क़ानून हाथ में लेकर मीट की दुकानों तथा रेहड़ी पटरी पर नॉन वेज बेचने वालों को धमकाना अत्यंत चिंताजनक बात है l नव निर्वाचित विधायक जिन्होंने अभी शपथ भी नहीं ली है, वे अपने ही क्षेत्र के नागरिकों के साथ इस तरह भेदभावपूर्ण व्यवहार करते हुए धमकाने में लग गये हैं, जो कि भारतीय संविधान की मूल भावना के विरुद्ध कृत्य है. विधायक को इस तरह की कार्यवाही तुरंत रोकनी चाहिये. पीयूसी...
हार पर जयपुर और दिल्ली में मंथन करेंगे : सचिन पायलट
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० Rajsthan (Tonk) सचिन पायलट ने टोंक जिला कांग्रेस कार्यालय में मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि टोंक विधानसभा से दूसरी बार की जीत जनता और कार्यकर्ताओं को समर्पित करता हूँ। उन्होंने कहा कि-हार पर जयपुर और दिल्ली में मंथन करेंगे । मेरा मानना है कि इस हार पर मंथन होना जरूरी है। कहा-मैं हमेशा ही कांग्रेस कार्यकर्ता रहा हूं। मुझे जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी उसका हर संभव निर्वहन करूंगा। टोंक से नवनिर्वाचित विधायक सचिन पायलट का टोंक पहुंचने पर जोरदार स्वागत हुआ । सचिन पायलट टोंक जिला कांग्रेस कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने कार्यकर्ताओ से मुलाकात की एवं कार्यकर्त्ताओ का आभार व्यक्त किया। टोंक विधानसभा से दूसरी बार की जीत जनता और कार्यकर्ताओं को की समर्पित। इस दौरान जिला अध्यक्ष हरिप्रसाद बैरवा , पीसीसी उपाध्यक्ष रामविलास चौधरी , पूर्व जिला अध्यक्ष लक्ष्मण चौधरी , ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती कैलाशी मीणा , ब्लॉक अध्यक्ष ईरशाद बैग , प्रधान प्रतिनिधि हंसराज फागना , कांग्रेस नेता सऊद सईदी एवं कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
आम आदमी पार्टी का तीन राज्यों में वोट प्रतिशत नोटा से भी कम Assembly Ele...
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
फाइव ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी वीजवी इन्क्लूसिव डेवलपमेंट पर हुई कॉन्फ्रेंस
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर । आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ डेवलपमेंट स्टडीज की ओर से आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी में फाइव ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी वीजवी इंक्लूसिव डेवलपमेंट ऑफ इंडिया विषय पर नेशनल कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। इसमें राजस्थान के विभिन्न कॉलेजों के 300 से अधिक स्टूडेंट्स, शिक्षाविद और कई प्रतिष्ठित कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल हुए। इस अवसर पर आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के प्रेसीडेंट डॉ. पी आर. सोडानी ने भारत की पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के अभिन्न अंग के रूप में समावेशी विकास के महत्व पर जोर दिया। राजस्थान यूनिवर्सिटी के पूर्व प्रोफेसर और फेलो एमेरिटस प्रो सोम देव ने भारत को शीर्ष विकसित देशों में शामिल करने के लिए सरकारी प्रयासों की सराहना की। हालांकि, उन्होंने आगाह किया कि समावेशी विकास के बिना यह अभूतपूर्व विकास कायम नहीं रह सकता और सामाजिक शांति भी नहीं रह सकती।उन्होंने भारत के समावेशी विकास को आसान बनाने के लिए युवा प्रोफेशनल्स तैयार करने हेतु मैनेजमेंट डेवलपमेंट में एमबीए प्रोग्राम चलाने के लिए आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी को धन्यवाद दिया। एसडीएस की प्रोफेसर व डीन और नेशनल कॉन्फ...
विधानसभा चुनाव में दीया कुमारी 71368 मतों से दर्ज की शानदार जीत
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर । राजस्थान विधानसभा चुनाव परिणामों में, दीया कुमारी ने विद्याधर नगर विधानसभा सीट से 71,368 मतों से शानदार जीत दर्ज की है। यह राजस्थान में किसी भी उम्मीदवार द्वारा दर्ज की गई सबसे बड़ी जीत है। दीया कुमारी की जीत को राजस्थान में भाजपा की बढ़ती लोकप्रियता का प्रतीक माना जा रहा है। इस अवसर पर दीया कुमारी ने विद्याधर नगर के निवासियों को जीत का श्रेय दिया। कहा यह जीत सिर्फ मेरी नहीं है, यह विद्याधर नगर के हर वासी की है, हर भाई-बहन-बेटी की है, पार्टी के सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं की है, जिन्होंने अपने अथक परिश्रम से मुझे विद्याधर नगर की सेवा का यह स्वर्णिम अवसर प्रदान किया है। उन्होंने जनता को आश्वस्त करते हुए कहा कि मैं विद्याधर नगर की जनता की सेवा के लिए प्रतिबद्ध हूं। मैं क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास करूंगी। दीया कुमारी भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार थीं, जिन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार सीताराम अग्रवाल को हराया। दीया कुमारी को 1,58,516 वोट मिले, जबकि सीताराम अग्रवाल को 89,780 वोट मिले।