संदेश

मिथिलांचल की भाषा,कला,संस्कृति की पहचान के लिए विद्यापति पर्व समारोह

चित्र
० आरिफ जमाल ०  नयी दिल्ली : बिहार के मिथिलांचल की भाषा,संस्कृति और कला का प्रदर्शन दिल्ली के द्वारका सेक्टर 7 के { पालम } दादा देव मेला ग्राउंड में भव्य रूप से आयोजित किया गया।। जन जागृति मंच द्वारा,मैथिली,भोजपुरी अकादमी,दिल्ली के सौजन्य से विद्यापति पर्व समारोह के रूप में मनाया गया।। जिस में मिथिलांचल के लोगों ने उत्साह के साथ अपनी भाषा,संस्कृति तथा कला का प्रदर्शन किया। इस भव्य आयोजन में दिल्ली तथा आसपास के मैथिली भाषा के लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और इस कार्यक्रम में अपनी भाषा संस्कृति की प्रदर्शनी लगाई  साथ दैनिक उपयोग में आने वाली कला,खानपान के अलावा शादी ब्याह में दैनिक तथा रीति रिवाज के सामानों का भी प्रदर्शन किया। जान जाग्रति मंच काफी समय से मैथिलि भाषा भाषी के लोगों को जोड़ने और उनकी भाषा ,संस्कृति को लेकर अपना जन अभियान चला रही है और उनके बीच कार्य कर रही है। इस अवसर पर लोगों ने बताया कि मिथिलांचल एक अलग राज्य होना चाहिए ताकि मिथिलांचल की भाषा,संस्कृति तथा कला को विश्व स्तर पर अलग पहचान मिल सके और इसकी पहचान के लिए हम राज्य तथा केंद्र सरकार से इस धरोहर को बचाने के...

इंटेलिजेंट कम्प्यूटिंग टेक्नीक्स फॉर स्मार्ट एनर्जी सिस्टम्स पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर के स्कूल ऑफ इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी उत्तराखंड, मालवीय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी जयपुर और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रांची के सहयोग से हाल ही में 'इंटेलिजेंट कम्प्यूटिंग टेक्नीक्स फॉर स्मार्ट एनर्जी सिस्टम्स' विषय पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन हुआ। प्रोफेसर अमित सोनी, डॉ शिल्पी बिड़ला, डॉ नेहा सिंह और समरेंद्र प्रताप सिंह ने सम्मेलन का आयोजन किया। इस अवसर के विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर राजीव आहूजा थे,  जो आईआईटी रोपड़ के निदेशक के रूप में कार्यरत हैं और वर्तमान में आईआईटी गुवाहाटी के कार्यवाहक निदेशक के रूप में भी कार्य कर रहे हैं। उद्घाटन समारोह में प्रोफेसर जी.के. प्रभू ( प्रेसीडेंट) कमोडोर (डॉ.) जवाहर एम जांगिड़, प्रो-प्रेसीडेंट, डॉ. नीतु भटनागर, रजिस्ट्रार एवं प्रोफेसर अरुण शानबाग, डीन एफओई, मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर ने शिरकत की। प्रो. मनीष तिवारी ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का स्वागत किया जबकि डां अमित सारस्वत ने मुख्य वक्ताओं का परिचय दिया। इस कार्यक्रम मे...

अभिनेत्री अर्जुम्मन मुगल की प्रेरक कहानी एक सफल अंतरराष्ट्रीय सुपर मॉडल

चित्र
० संत कुमार गोस्वामी ०  अभिनेत्री अर्जुम्मन मुगल की प्रेरक कहानी एक सफल अंतरराष्ट्रीय सुपर मॉडल ने 2003 में दिल्ली में 15 साल की उम्र में ज्वैलरी विज्ञापन के साथ अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत की। मुंबई से अलग-अलग लोगों से विज्ञापनों के लिए कुछ कॉल आने के बाद, उन्होंने वहां शिफ्ट होने का फैसला किया। फिर उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कपड़ों के प्रिंट शूट से लेकर प्रोडक्ट्स शूट तक की, 2004 में उन्होंने अपना पहला टीवीसी किया।  (कुल मिलाकर उन्होंने आज तक 2,150 प्रिंट और वीडियो विज्ञापन किए) 2005 में उन्हें अपना पहला रीमिक्स म्यूजिक एल्बम झुमका गिरा रे मिला, फिर बिन तेरे सनम, आधा है चंद्रमा रात आधी और कई अन्य रीमिक्स संगीतवीनस म्यूजिक कंपनी के साथ एल्बम।2006, 7, 8 में 3 वर्षों तक वह लगातार विज्ञापन और संगीत वीडियो करती रहीं। फिर 2009 में उन्हें तमिल फिल्म "पालिनीअप्पा कल्लूरी" में मुख्य भूमिका में पहला ब्रेक मिला। जहां वह एक कोलाज गर्ल का किरदार निभा रही हैं.  एक कोलाज कैम्पस प्रेम कहानी। उनके लुक और स्वाभाविक प्रदर्शन के लिए उनकी सराहना की गई। फिल्म में। लेकिन सही कनेक्शन न हो...

पी.आर.एस.आई.राष्ट्रीय पुरस्कार 2023 कल्याण सिंह कोठारी को

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  नयी दिल्ली - पब्लिक रिलेशन्स सोसाइटी ऑफ इंडिया द्वारा नई दिल्ली में आयोजित अंतरराष्ट्रीय जनसंपर्क महोत्सव के दौरान वरिष्ठ मीडिया व जनसंपर्क कर्मी कल्याण सिंह कोठारी को जनसंपर्क के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित करने की घोषणा की गई।  उक्त पुरस्कार जयपुर में यूथ हॉस्टल में आयोजित समारोह में पी.आर.एस.आई. के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजीत पाठक, जयपुर चैप्टर के अध्यक्ष रविशंकर शर्मा व जयपुर चैप्टर के सदस्यों ने सम्मान ट्रॉफी कल्याण सिंह कोठारी को प्रदान की।  कल्याण कोठारी स्वास्थ्य के कारण दिल्ली में यह पुरस्कार ग्रहण नहीं कर सके।

जे पी अवार्ड समारोह 21 दिसम्बर को दिल्ली में होगा

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली। 21 दिसम्बर को लोकनायक जयप्रकाश अवार्ड समारोह भीम सभागार, जनपथ, नयी दिल्ली में दोपहर तीन बजे होगा। अवार्ड समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द होंगे। विशिष्ठ अतिथि सांसद डा० किरीट प्रेमजी एवं जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, पूर्व सांसद राजा डा० मानवेन्द्र सिंह, अखिल भारतीय संत सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज, सम्मानित अतिथि सचिव उपभोक्ता मामले भारत सरकार रोहित कुमार सिंह, ऐशियन ऐकेडेमी आफ फिल्म एण्ड टेलीविजन के संस्थापक अध्यक्ष डा० संदीप मारवाह व विधायक विहार विधान सभा रश्मि वर्मा होंगी। समारोह की अध्यक्षता पूर्व सांसद राज्यसभा आर के सिन्हा करेंगे।  केन्द्र के महासचिव अभय सिन्हा ने बताया कि अवार्ड समारोह में केन्द्रीय मंत्री एवं पूर्व थल सेनाध्यक्ष जनरल वी के सिंह को लाइफ टाइम अचीव मेंट अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा। इसके अलावा जे पी अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से आचार्य लोकेश मुनि ( समाज सेवा), डा० चित्रा मुद्गल (साहित्य), पद्मश्री उमा शंकर पाणडेय ( पर्यावरण),पद्मश्री डा० मालिनी अवस्थी (कला संस्कृति), कुलपति डा० बिमल प्रसाद स...

तमिलनाडु किसान समर्थन में नारियल तेल देने की मांग

चित्र
० आशा पटेल ०  नई दिल्ली। किसान संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व विधायक डॉ. सुनीलम एवं कर्नाटक के विधायक और पूर्व डिप्टी स्पीकर बी आर पाटील ने दिल्ली में जंतर-मंतर पहुंचकर 7 दिन से धरना दे रहे तमिलनाडु और कर्नाटक के नारियल की खेती करने वाले किसानों के आंदोलन का समर्थन किया। कर्नाटक में चार बार विधायक रहे बी आर पाटिल ने कहा कि इंडियन कोकोनट फार्मर्स फेडरेशन द्वारा चलाया जा रहा आंदोलन केवल तमिलनाडु के किसानों के लिए ही नहीं बल्कि पूरे दक्षिण भारत के एक करोड़ नारियल पैदा करने वाले किसानों और नारियल तोड़ने वाले मजदूरों के लिए जीवन-मरण से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा कुल नारियल उत्पादन के 10% खरीदी की जाती है, बाकी नारियल उत्पादक किसान नारियल खुले बाजार में बेचने के लिए मजबूर होते हैं। उन्होंने कहा कि यदि आंदोलनकारी किसानों की बात नहीं मानी गई तो कॉरपोरेट की साजिश के चलते नारियल के खोपरे की कीमत 85 रुपए प्रति किलो से घटकर 50 रूपए आ जाएगी। बी आर पाटील ने बताया कि कर्नाटक विधानसभा में भी यह मुद्दा उठाया था लेकिन सरकार द्वारा कोई सुनवाई नहीं की गई।बी आर पाटिल...

मिथिलांचल की भाषा,कला,संस्कृति की पहचान के लिए { Qutub Mail }

चित्र