संदेश

Rajasthan मुख्यमंत्री को दी पिंकसिटी प्रेस क्लब की मानद सदस्यता

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को उनके आवास पर अध्यक्ष राधारमण शर्मा, महासचिव रामेन्द्र सोलंकी सहित प्रबन्ध कार्यकारिणी ने पिंक सिटी प्रेस क्लब की मानद सदस्यता प्रदान की। इस अवसर पर अध्यक्ष राधारमण एवं महासचिव सोलंकी ने बताया कि प्रदेश का मुख्यमंत्री पिंकसिटी प्रेस क्लब का मानद सदस्य होता है। उसी क्रम में उनके आवास पर पहुंच कर मानद सदस्यता का प्रमाण-पत्र सौंपा। इस अवसर पर अध्यक्ष एवं महासचिव के अलावा कोषाध्यक्ष राहुल गौतम उपाध्यक्ष विजेन्द्र जायसवाल, कार्यकारिणी सदस्य डॉ. मोनिका शर्मा, दिनेश कुमार सैनी, पुष्पेन्द्र सिंह राजावत, विकास आर्य, उमंग माथुर, ओमवीर भार्गव, दिनेश कुमार शर्मा उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री से हुई शिष्टाचार भेंट के तहत अध्यक्ष राधारमण व महासचिव सोलंकी सहित प्रबन्ध कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने उनको प्रेस क्लब आने का न्यौता दिया। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वह जल्द ही प्रेस क्लब आकर मीडिया से रूबरू होंगे।

जयपुर में नववर्ष की पूर्व संध्या का स्वागत अनूठे ढंग से

चित्र
० योगेश भट्ट ०  जयपुर। संस्कृति युवा संस्था एवं सरस, राजस्थान कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड व अन्य सामाजिक संगठनों की ओर से जयपुर में नववर्ष की पूर्व संध्या पर अनूठे ढंग से मनाया गया, इस अवसर पर शराब की दुकानों के बाहर दूध पिलाने का आयोजन रखा गया। संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष एवं भाजपा नेता पं. सुरेश मिश्रा ने बताया कि जब शराब की दुकान के बाहर दूध पिलाया जा रहा था तो लोग शराब छोड़कर दूध की ओर बढे। यह अपने आप में हमारे अभियान की सार्थकता है।  सुरेश मिश्रा ने बताया कि जयपुर से निकला हुआ यह अभियान अब पुरे देश में चल रहा है। इसलिए इस अभियान में इस बार अनूठे तरीके से शराब की 11 दुकानों और 50 से अधिक स्थानों को चिन्हित किया गया, जिसके बाहर दूध पिलाया गया और लोगों से आग्रह किया गया की ‘‘षराब से नाता तोडो, दूध पीकर सेहत’’ बनाओ। मिश्रा ने बताया कि इस अभियान के तहत स्वर्ण पथ मानसरोवर, मालपुरा गेट सांगानेर, रामपुरा रोड सांगानेर, गोविन्द मार्ग, दीनदयाल उपाध्याय जनता कॉलोनी, जेके लोन हॉस्पिटल के मेन गेट के बाहर, पन्नाधाय सर्किल हल्दीघाटी रोड, सेक्टर नं.-3 पंडित चाय वाले की दुकान, प्रत...

एक शाम,डॉ. लालित्य ललित के नाम

चित्र
० योगेश भट्ट ०  मई दिल्ली -  साहित्यिक संस्था दिल्ली हिंदी साहित्य सम्मेलन ने व्यंग्यकार लालित्य ललित पर वर्ष के अंत में विशेष संध्या का आयोजन किया। मुख्य वक्ता आचार्य राजेश कुमार ने कहा,"लालित्य ललित की अपनी शैली है, जो उन्होंने अपने श्रम से विकसित की है। आज के दौर में वे बहुपठित व्यंग्यकार हैं। उनका रचना संसार बड़ा है और निरंतर सक्रिय भाव से वे अपने लेखन के प्रति प्रतिबद्ध हैं। उनका व्यापक परिवेश है। उनका मुख्य पात्र है - विलायती राम पांडेय, जिसके माध्यम से वे वर्तमान दौर की विसंगतियों और विद्रूपताओं का सूक्ष्म अन्वेषण करते हैं। उनका अपने कर्तव्य के प्रति दायित्वबोध ही उन्हें मुखर बनाता है। वे चेतन और अवचेतन मन के बीच की मनोभूमि तैयार करते हैं। उनकी भाषा का आत्मिक सौंदर्य पाठकों को बाँधे रखने में सक्षम है।" डॉ. संजीव कुमार ने कहा,"लालित्य ललित ने विलायती राम पांडेय को देश का 'मिकी माउस' बना दिया है। उनका लेखन आम जनमानस की बात करता हुआ नजर आता है। उन्होंने व्यंग्य और कविता का 'कॉम्बो' प्रस्तुत किया है।"संजीव ने लालित्य ललित के विभिन्न पक्ष रखते ...

जलबोर्ड के अधिकारियों की लापरवाही से लोगों का जीना दूभर

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली। जहां यमुना को प्रदूषित करने वाली इकाइयां सील की जा रही हैं तथा दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति ने फैसला लिया है कि जिस किसी इकाइयों द्वारा प्रदूषित पानी यमुना में गिरेगी उसे बिना किसी सूचना के सील कर दिया जाएगा। ऐसे में दिल्ली जल बोर्ड द्वारा पालम ड्रेन में खुलेआम सीवर का पानी गिराया जा रहा है। राष्ट्रीय युवा चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम मधु विहार आरडब्ल्यूए के प्रधान तथा फेडरेशन ऑफ साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम के चेयरमैन चौधरी रणबीर सिंह सोलंकी ने कहा कि काफी दिनों से दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों को लिखित निवेदन किया जा रहा है कि पालम ड्रेन में सीवर का पानी नहीं गिराया जाए क्योंकि ये गैर कानूनी है लेकिन आज भी सीवर का पानी ड्रेन में गिराया जा रहा है। सोलंकी ने कहा कि क्यों नहीं जल बोर्ड के अधिकारियों को इसके लिए दंडित किया जाए जो बिना रोक टोक के यमुना को प्रदूषित करने पर तुले है। सोलंकी ने कहा कि यमुना की सफाई के लिए सरकार जहां करोड़ों रुपए खर्च कर रही है वहीं जल बोर्ड इसके लिए उदासीन है। इस संदर्भ में लगाई गई आरटीआई के जवाब में कहा गया है ...

नया वर्ष नया हर्ष

चित्र
०  डॉ० वहाब ०  नया वर्ष नया हर्ष  नई उमंग नव उल्लास नया उत्साह नव तरंग मन में दूर हो दुःख दूर वेदनाएं सब श्रम से प्राप्त सुख हो मुख पर न हो मुखौटा मन मानव का शुद्ध हो पर निर्भर नहीं आत्म निर्भर हो जनस्वार्थ को त्यागे उपकार परोपकार परमार्थ जानें ईश्वर में हो आस्था छल कपट का भाव न हो मनुष्यता का अभाव न हो हिंसा को कर नकार अहिंसा को अपनाएं बना रहे जन मन यह भाव अक्षुण्ण हो सांप्रदायिक सद्भाव कभी न घेरे निराशा घन आलोडित हों आशाएं मन ।

माता पिता बच्चों को दें क्वालिटी टाइम - बबिता त्यागी

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। मोटिवेशनल स्पीकर बबिता त्यागी का कहना है की माता पिता भागदौड़ वाली जिंदगी में से नियमित रूप से समय निकालकर अपने बच्चों को क्वालिटी टाइम देवे। बच्चे सोशल मीडिया के कारण अपनी फैमिली से दूर हो रहे है जो बच्चों में डिप्रेशन का बड़ा कारण बन रहा है। वे भारतीय प्रेस पत्रकार संघ की ओर से पिंकसिटी प्रेस क्लब में आयोजित सेमिनार में बच्चों को पढ़ाई एवं प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल करने के तरीके एवं टिप्स दे रही थी। कार्यक्रम संयोजक एवं भारतीय प्रेस पत्रकार संघ के अध्यक्ष अभय जोशी ने बताया की इससे पूर्व कार्यक्रम में पहुंचने पर वरिष्ठ पत्रकार आशा पटेल ने स्पीकर बबिता त्यागी का स्वागत किया। मोटिवेशनल स्पीकर त्यागी ने पैरेंट्स को अपने बच्चों की पढ़ाई एवं कैरियर बनाने में सहयोगी बनने के तरीकों के बारे में बताया। उन्होंने कहा की बच्चों ने अपने आस पास एक अलग दुनिया बना ली है जो बच्चों को नशे का आदि बना रही है।  माता पिता का आत्मीय व्यवहार ही बच्चों को कॉन्फिडेंट बनाता है और जीवन में गलत रास्ते पर जाने से रोकता है। ये कार्यक्रम फेसबुक लाइव भी चला जहां स्पीकर ने सवालो...

पंकज शर्मा के हरफनमौला खेल की बदौलत दिल्ली द्वारका पुलिस सात विकेट से जीती

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : द्वारका सेक्टर-12 स्थित बाल भवन इंटरनेशनल स्कूल में आज द्वारका पुलिस तथा द्वारका कम्युनिटी के बीच एक मैत्री क्रिकेट मैच खेला गया | इस मैच का उद्घाटन, रोटरी क्लब के उत्तर भारत के अध्यक्ष अनूप मित्तल एवं द्वारका कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एन.सी.शर्मा ने टाॅस कराते हुए किया | आयोजक मुकेश सिन्हा के अनुसार “स्पर्धा से बढ़कर सहयोग” नामक क्रिकेट मैच में पूर्व ए.सी.पी. राजिंदर सिंह के नेत्रत्व में द्वारका कम्युनिटी ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बीस ओवर में छ विकेट खोकर 168 रन बनाए |  जिसमें अंकित ने धाकड़ बल्लेबाजी करते हुए 94 रन तथा रविंदर चौधरी ने बीस रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया | जबकि दिल्ली पुलिस की ओर से कुनाल ने पांच रन देकर दो विकेट तथा पंकज शर्मा ने एक विकेट लिया | द्वारका पुलिस टीम के कप्तान सुनील की 32 रनों की ठोस पारी तथा हैड कांस्टेबल पंकज शर्मा के विस्फोटक 84 रनों की बदौलत 19.1 ओवर में यह रोमांचक मैच द्वारका पुलिस ने सात विकेट से जीत लिया |   द्वारका कम्युनिटी की ओर से अखिलेश पाण्डेय ने तीस रन देकर दिल्ली पुलिस के दो ...