भिलंगना क्षेत्र विकास समिति गौरवमय स्थापना के 27 वर्ष में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया
० योगेश भट्ट ० नयी दिल्ली - भिलंगना क्षेत्र विकास समिति जो कि उत्तराखंड राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले में भिलंगना नदी के नाम पर घनशाली विधान सभा क्षेत्र में स्थित सबसे बड़ा प्रखंड ब्लॉक है। समिति के आयोजकों ने पंचकुइया रोड,नई दिल्ली स्थित बद्री नारायण धाम,गढ़वाल भवन में अपनी *गौरवमय स्थापना के 27 बर्ष*के उपलक्ष में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। हाल दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था क्योंकि कार्यक्रम इतना मन मोहक था कि क्षण भर के लिए भी उससे दूर हटना ना मुमकिन हो रहा था। इस समारोह में मुख्य अतिथि श्रीकृष्ण सेमवाल,पूर्व सचिव,संस्कृत अकादमी,दिल्ली सरकार के अलावा डॉक्टर जीत राम भट्ट,पूर्व सचिव, कुमाऊनी गढ़वाली एवम जॉनसोरी अकादमी, दिल्ली सरकार, हरपाल रावत, बरिष्ट समाज सेवी, मंगल सिंह नेगी,महा सचिव,गढ़वाल हितेशिनी सभा( पंजी ),दिल्ली,कई कार्यकारिणी सदस्य, गढ़वाल हितेशिनी सभा एवम समाज के कई प्रतिष्ठित ब्यक्तियो की उपस्तिथि से समारोह में और जोश भर गया। समिति ने सभी गण मान्य ब्यक्तियो का मोमेंटो, शॉल और पुष्पहार द्वारा सम्मानित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में अलग अलग कलाकारों द्वारा न...