संदेश

राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाज़े जाएंगे टीनू आनंद

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । रिफ फिल्म क्लब द्वारा आयोजित और फेडरेशन ऑफ फिल्म सोसाइटी ऑफ इंडिया (नॉर्थ रीजन) द्वारा मान्यता प्राप्त राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) का 27 से 31 जनवरी को द जेम सिनेमा, एमआई रोड, जयपुर , राजस्थान में थीम " युथ एवं फ़िल्म हेरिटेज " पर आयोजित किया जाएगा। राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) के संस्थापक सोमेन्द्र हर्ष ने बताया कि इस वर्ष राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रख्यात एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, राइटर टीनू आनंद को दिया जाएगा। लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड हर वर्ष रिफ में फिल्मी दुनिया की ऐसी शख्सियत को दिया जाता है जिसने अपना पूरा जीवन सिनेमा को समर्पित किया है । टीनू आनंद भारतीय सिनेमा का एक जाना पहचाना नाम हैं । टीनू आनंद बेहतरीन एक्टर होने के साथ ही बड़े निर्देशक और लेख़क हैं और लंबे समय से फिल्मी दुनिया में शामिल हैं। टीनू आनंद 1988 में फिल्म ‘शहंशाह’ का लेकर आए थे जिसमे उन्होंने अमिताभ बच्चन को लीड रोल में लिया था । इस फिल्म के बाद से अमिताभ बच्चन को इंडस्ट्री का ‘शहंशाह’ कहा जाने लगा था । टीनू ...

सीएमए फाउंडेशन जयपुर चैप्टर से 10 स्टूडेंट्स मैरिट में

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | दी इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने दिसंबर-2023 में आयोजित सीएमए फाउंडेशन परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए गए । सीएमए जयपुर चैप्टर के डाइरेक्टर पी डी अग्रवाल ने बताया की जयपुर से 638 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी और 490 उत्तीर्ण हुए। इस प्रकार रिजल्ट 76.80 परसेंट रहा। जयपुर चैप्टर से 10 स्टूडेंट्स मैरिट में शामिल रहे। इन परिणामों में रूपेश कुमार 400 में से 380 अंकों के साथ पहले स्थान पर रह कर जयपुर चैप्टर और सिटी के टॉपर बने।  चैप्टर से हिरांशु सैन दूसरे, अर्जित अकार व भूमिका वाजपेयी तीसरे, खुशबू चौथे, कशिश सैनी 5वें, विशाल सोरठिया 6वें, महेश कुमार सोनी व सोनिया शर्मा 7वें, हर्षिता सैनी व अनुष्का गुप्ता 8वें, प्रियांशी अग्रवाल 9वें स्थान पर रहीं। वहीं, 5 स्टूडेंट्स में पार्थ खंडेलवाल, नंदिनी राजोरिया, मीनल गुप्ता, वैभव चौधरी, यश गुप्ता 10वें स्थान पर रहे हैं। सीएमए पी.डी. अग्रवाल ने बताया कि इंस्टीट्यूट की जून 2024 में होने वाली फाउंडेशन, इंटरमीडिएट व फाइनल परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 जनवरी है। इस अवसर पर चैप्टर की वाइस चेयरपर्सन...

'वेदा- द पावर ऑफ नॉलेज' पर कॉन्फ्रेंस मे सीएम ने राष्ट्र निर्माण हेतु किया प्रेरित

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । 'वेदा- द पावर ऑफ नॉलेज' पर आयोजित नेशनल कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन समारोह मे सीएम भजनलाल शर्मा ने राष्ट्र निर्माण हेतु आगंतुक सी ए प्रोफेशनलस को अपने सम्बोधन मे प्रेरित किया । आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) सीए प्रोफेशनल्स के लिए आने वाले समय मे एक बड़ी चुनौती होगी। प्रोफेशनल्स के लिए कुछ रास्ते कम होंगे। कई नए रास्ते खुलेंगे यानी सीए को अपनी नॉलेज बढ़ानी होगी। दिमागी तौर पर उनका सीधा मुकाबला मशीन के साथ होने वाला है। वे प्रोफेशनल्स जो अभी टेक्नो फ्रेंडली नहीं हैं उन्हें टेक्नोलॉजी को अपनाना होगा। यह दो दिवसीय नेशनल कॉन्फ्रेंस 'वेदा- द पावर ऑफ नॉलेज' के पहले दिन कॉन्फ्रेंस के डायरेक्टर सीए प्रकाश शर्मा ने प्रोफेशनल्स को समबोधित करते हुए कही। बिड़ला ऑडिटोरियम में इस मौके पर करीब 2700 सीए प्रोफेशनल्स जुटे। कांफ्रेंस के उद्घाटन सत्र मे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मुख्य अतिथि थे। उन्होंने सीए सदस्यों को राष्ट्र निर्माण में अहम भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि भारत आज विश्व की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था है। इसमें देश के चार्टर्ड अक...

BIKANER Camel Festival : हेरिटेज वॉक,ऊंट,पारम्परिक वेशभूषा का आकर्षण { Q...

चित्र

ऊर्जा स्वराज फाउंडेशन का जयपुर अध्याय का हुआ शुभारंभ

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । राष्ट्रीय उद्यमिता केंद्र, जयपुर में आयोजित ऊर्जा स्वराज फाउंडेशन ने जयपुर अध्याय का  शुभारंभ किया। अपने विशेषज्ञ के साथ, भारत के सोलर मैन के रूप में प्रसिद्ध प्रोफेसर चेतन सिंह सोलंकी ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर इस पल को अत्यधिक शौर्य और सम्मान से गोरवान्वित किया । ऊर्जा स्वराज जयपुर टीम, जो ऊर्जा संरक्षण को समर्पित व्यक्तियों से समृद्ध हमारा गौरवशाली परिचय कराती है, इस  दौरान चेपटर की अध्यक्ष बनी डॉ सुदिप्ति अरोड़ा - डॉ. बी. लाल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटेक्नॉलॉजी के अनुसंधान वैज्ञानिक और सहायक निदेशक, जो अब इसके अध्यक्ष के रूप में नियुक्त हो चुकी हैं, मिस राशि जैन- पत्रिका फाउंडेशन की सीनियर रिसर्च एनालिस्ट, और डॉ श्रेया अग्रवाल 'हैपी कॉलर' की संस्थापिता, जो अब उपाध्यक्ष के रूप में निर्वाचित हो चुकी हैं, डॉ सुमित झालानी पिनाका सोलर पावर के सह-संस्थापक, जो सचिव के पद पर रहेंगे, और डॉ सोनिका सक्सेना डॉ. बी. लाल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटेक्नॉलॉजी की उपाध्यक्ष, जो इसके कोषाध्यक्ष के रूप में निर्वाचित हो गई हैं। सम्मानित मेहमानों में श्र...

अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा ने एपिस इंडिया का जैविक शहद प्रोडक्ट लॉन्च किया

चित्र
० आनंद चौधरी ०  नई दिल्ली। एपिस इंडिया लिमिटेड अनुभव और गुणवत्तापूर्ण उत्पादों की सोर्सिंग करने, उनका उत्पादन करने और उनकी आपूर्ति के लिए एक प्रतिष्ठित और एफएमसीजी क्षेत्र में एक अग्रणी के तौर पर जानी जाती है।  बॉलीवुड अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा की उपस्थिति में एक कार्यक्रम के दौरान अपने जैविक शहद को प्रस्तुत किया। एपिस इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अमित आनंद ने बताया, "एपिस इंडिया ने हमेशा प्रकृति द्वारा प्रदान किए गए उपहारों को पोषित करने में विश्वास किया है।" आज, जैविक शहद को प्रस्तुत करते हुए उस प्रतिबद्धता को एक कदम आगे ले जा रहे हैं - जो कि मधुमक्खियों, पर्यावरण और हमारे उन ग्राहकों से किया गया हमारा एक वादा है जो एक स्वस्थ, अधिक जागरूक जीवनशैली चाहते हैं। जीवन मूल्यों के प्रति एक उत्साही कल्याणकारी अधिवक्ता और सतत रूप से चली आ रही प्राचीन पद्धतियों की एक मुखर समर्थक के तौर पर, अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा ने कहा, "मेरे लिए, शहद इलाज से कहीं अधिक है। यह धूप का स्वाद है और प्रकृति के साथ हमारे परस्पर जुड़ाव की याद दिलाता है। एपीस इंडिया द्वारा प्रस्तुत यह जैविक शहद ...

26वां शहीद किसान स्मृति सम्मेलन : शहीद किसानों के परिजनों का सम्मान

चित्र
० आशा पटेल ०  मुल्ताई । किसान संघर्ष समिति द्वारा आयोजित 26 वां शहीद किसान स्मृति सम्मेलन वरिष्ठ नत्थू डडोरे ग्राम परमंडल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। सम्मेलन में शहीद किसानों के परिजनों के साथ-साथ किसान संघर्ष समिति के 70 वर्ष से अधिक आयु के 15 किसान नेताओं को सम्मानित किया गया। सम्मेलन में 50 सूत्रीय मुलतापी घोषणा पत्र जारी किया गया। सम्मेलन में संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय सम्मेलन में 26 जनवरी के ट्रैक्टर मार्च तथा दिल्ली कूच के कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भागीदारी करने का निर्णय लिया गया। सम्मेलन में सभी फसलों की एमएसपी पर खरीद की कानूनी गारंटी लागू करने, सभी किसानों का सम्पूर्ण कर्जा माफी, प्रत्येक किसान परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी उपलब्ध कराने, कृषि योग्य भूमि के अधिग्रहण पर रोक लगाने की माँग की गई। सम्मेलन में मणिपुर हिंसा को समाप्त करने, फिलिस्तीन पर हमला करने वाले राष्ट्रों के प्रमुखों पर युद्ध अपराधी होने का मुकदमा चलाने वीवीपीएटी पर्चियों की 100% गिनती कराने संबंधी प्रस्ताव के साथ-साथ समाजवादी नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव को उनकी पहली पुण्यत...