कंपनी सचिव संस्थान के जयपुर शाखा ने की " सीएस मंथन " पर सेमीनार
० आशा पटेल ० जयपुर । भारतीय कंपनी सचिव संस्थान जयपुर शाखा द्वारा एक दिवसीय सेमीनार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का विषय था " सीएस मंथन "। संस्थान की जयपुर शाखा की चेयरपर्सन सीएस श्रुति गुप्ता ने बताया की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. प्रेम चंद बैरवा, उपमुख्यमंत्री, राजस्थान सरकार एवं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि आईएएस डॉ के. के. पाठक वित्त सचिव (आय) तथा विशेष अतिथि सीएस विमल गुप्ता तथा सीएस राहुल शर्मा रहे। शहर में मांग के मुताबिक सीएस की कमी है। इस कमी को पूरा करने के लिए रजिस्ट्रेशन को बढ़ावा देना होगा। तभी मांग और सप्लाई का गैप घटेगा। सीएस सोसायटी और कॉर्पोरेट के बीच सेतु की तरह काम करते हैं। इनका लीगल में कंप्लायेंस पूरी करने में अहम रोल है। यह बात भारतीय कंपनी सचिव संस्थान जयपुर शाखा की ओर आयोजित कॉन्फ्रेंस में वक्ताओं ने कही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. प्रेम चंद बैरवा, उपमुख्यमंत्री, ने अपने उदबोधन में बताया कि वर्तमान आवश्यक्ताओ को देखते हुए तथा मोदी जी के विकसित भारत के स्वप्न को साकार करने में कंपनी सचिव जैसे बुद्धिजीवी प्रोफेशनल की देश को आज सख्त आवश्यकता है. उन्हो...