संदेश

गौ सेवा संघ गौशाला में मकर संक्रांति पर्व पर गौ सेवकों,दानदाताओं का मेला

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । राजस्थान गौ सेवा संघ दुर्गापुरा जयपुर की गौशाला में मकर संक्रांति पर्व पर गौ सेवकों , दानदाताओं का मेला लगा रहा । दानदाताओं ने गौवंश को हरा चारा , लड्डू खिलाते हुए ,राजस्थान गौ सेवा संघ के द्वारा संरक्षित , हजारों गोवंश के पालन पोषण एवं संस्था द्वारा प्रदेश में चलाई जा रही , कई गौशालाओं हेतु भारी मात्रा में डोनेशन भी प्रदान किया। साथ ही गो भक्तों ने कृष्ण भगवान के मंदिर के दर्शन करते हुए , संस्था में नवनिर्मित गौ वत्स जागृत मंदिर मे गायों के बछड़े- बछड़ियों के साथ अपने परिवार व बच्चों सहित आनंद लेते हुए ,  धर्म ध्यान करते हुए समय व्यतीत किया । मकर संक्रांति पर्व पर दो दिवसीय निशुल्क पंचगव्य प्राकृतिक योग चिकित्सा परामर्श शिविर भी लगाया गया इसका अनेकों गो भक्तों ने लाभ उठाया ।  दोनों ही दिन असंख्य गौ भक्तों ने ऑक्सीजोन पथ पर भ्रमण भी किया साथ ही निर्माणाधीन 80 बाइ 140 फिट के गौ सेवा आध्यात्मिक हॉल का निरीक्षण भी किया , कई गौ सेवकों , मित्रों ने चल रहे इन विकास कार्य हेतु आर्थिक सहयोग करने का आश्वासन भी प्रदान किया । गौ सेवक व गौ भक्तों के इस कार्यक्र...

पीएम मोदी ने किया रत्न एवं आभूषण उद्योग भारत रत्नम मेगा सीएफसी' का उद्घाटन

चित्र
० आशा पटेल ०  मुंबई - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल मुंबई के सीप्ज सेज में भारत रत्नम मेगा सीएफसी का उद्घाटन किया। यह आयोजन नवाचार, आर्थिक विकास और तकनीकी उन्नति को बढ़ावा देने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। भारत रत्नम मेगा सीएफसी देश से निर्यात बढ़ाने के लिए वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय, जीजेईपीसी इंडिया और एसईईपीजेड एसईजेड प्राधिकरण द्वारा प्रमोट की गई सामाजिक-आर्थिक परियोजना है। इस परियोजना का उद्देश्य रत्न एवं आभूषण विनिर्माण उद्योग के कौशल को बढ़ावा देने के लिए एक विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा तैयार करना है। मेगा कॉमन फैसिलिटेशन सेंटर उद्यमियों, एमएसएमई और छोटे व्यवसायों को बढ़ने और फलने-फूलने के लिए एक सहायक और सहयोगात्मक वातावरण प्रदान करता है। भारत रत्नम सीएफसी में 3 डी मेटल प्रिंटर सहित अत्याधुनिक उपकरण होंगे। यह विशेष रूप से दिव्यांग विद्यार्थियों सहित कारीगरों के लिए प्रशिक्षण और कौशल भी प्रदान करेगा। मेगा सीएफसी रत्न और आभूषण व्यापार में निर्यात क्षेत्र में बड़ा बदलाव लाते हुए घरेलू विनिर्माण में भी मदद करेगा। जीजेईपीसी के चेयरमैन विपुल शाह ने कहा, 'सभी क...

राजस्थान पुलिस द्वारा विभिन्न तकनीकों से युक्त ड्रोन का प्रदर्शन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । राजस्थान पुलिस द्वारा राजस्थान साइबर हेकथान के आयोजन के अवसर पर जयपुर में पहली बार राजस्थान पुलिस अकादमी परिसर में आकर्षक ड्रोनशो का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस सेंट्रल बैंड एवं महिला पाइप बैंड ने मधुर स्वर लहरियां बिखेरी। मुख्य अतिथि महानिदेशक पुलिस यू आर साहू ने बताया कि राजस्थान पुलिस द्वारा साइबर हैकाथॉन का आयोजन कर युवा और साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों को मंच प्रदान कर साइबर क्षेत्र के भविष्य की चुनौतियों पर मंथन किया जा रहा है। ड्रोन की पुलिस के लिए महत्वपूर्ण उपयोगिता है। ड्रोन की इस प्रकार की उपयोगिता को ध्यान में रखते हुए राजस्थान पुलिस भी ड्रोन तकनीक के उपयोग के प्रति गम्भीर है। ड्रोन प्रदर्शन के दौरान विभिन्न तकनीकों से युक्त ड्रोन का प्रदर्शन किया गया और ड्रोन के संबंध में नवीनतम तकनीकी कौशल का परिचय दिया गया। करीब 300 ड्रोन ने अनेक आकर्षक दृश्य आसमान में प्रस्तुत किये। ड्रोन द्वारा तिरंगा ध्वज, मोर, भारत का नक्शा, पुलिस लोगो, एयू बैंक, राजस्थान पुलिस पुलिस-पब्लिक मित्रता पुलिस अधिकारी, साइबर क्रिमिनल आदि छवि का प्रदर्शन किया गया। ड्रोनशो के द...

लोकतंत्र भारत की जीवनशैली का अभिन्न हिस्सा : लोकसभा अध्यक्ष

चित्र
० अशोक चतुर्वेदी ०  विधायक केवल अपने क्षेत्र के मुद्दों और समस्याओं तक ही सीमित नहीं रहें बल्कि उन्हें राज्य के प्रमुख मुद्दों पर व्यापक रूप से चर्चा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार को प्रतिपक्ष के मुद्दों पर भी गंभीरता से विचार करना चाहिए। सदन में गतिरोध को अनुचित बताते हुए कहा कि सार्थक चर्चाओं से ही सरकार के कामकाज में जवाबदेही और पारदर्शिता आ पाएगी। जयपुर । लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि सदनों में सार्थक चर्चाएं होने से ही जनता के हित में बेहतर परिणाम आएंगे। यह हम सबकी जिम्मेदारी है कि जन आकांक्षाओं पर खरा उतरें और जनकल्याण का दायित्व निभाएं। पक्ष-विपक्ष मिलकर जनता के हित में कार्य करेंगे तो ही राज्य को विकास के पथ पर अग्रसर कर पाएंगे। लोकसभा अध्यक्ष राजस्थान विधानसभा में नवनिर्वाचित विधायकों के लिए आयोजित प्रबोधन कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सत्र की अध्यक्षता की जबकि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। लोकसभा अध्यक्ष ने नवनिर्वाचित विधायकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनता ने इस विश्वास के साथ आपको चुनकर भेजा है कि ...

51 संस्थाओं ने सुरेश मिश्रा का नागरिक अभिनन्दन किया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  जयपुर । भाजपा नेता एवं सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा के जन्मदिन के अवसर पर विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से नागरिक अभिनंदन किया गया। इस अवसर जयपुर देहात के अध्यक्ष पुरुषोत्तम शर्मा के नेतृत्व में 101 युवाओं ने 251 मीटर का साफा बंधवाकर सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा का अभिनंदन किया। साथ ही राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित प्रदेश के मंत्री, विधायकों ने जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। गब्बर कटारा ने बताया कि संस्कृति संस्था के संरक्षक एडवोकेट एच.सी. गणेशिया, नरवर आश्रम सेवा समिति के बी.एम. शर्मा, राजपूत करणी सेना के संदीप गुढा, फोर्टी के आर.एस. मित्तल, वैश्य आरक्षण मंच के अध्यक्ष चित्रा गोयल, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के नवीन सक्सेना, प्रमुख कथावाचक आचार्य राजेश्वर, प्रमुख ज्योतिषी मुकेश भारद्वाज, प्रदेश संगठन मंत्री पंडित श्याम शास्त्री, पं. पवन शास्त्री, राज. गौड़ सनाढ्य ब्राह्मण महासभा के प. पुरुषोत्तम गौड़, राज. जन विकास समिति के हरेन्द्रपाल सिंह जादौन, रामगंज व्...

JAIPUR मकर संक्रांति पर्व पर गौ सेवकों का मेला { Qutub Mail }

चित्र

चौथा बिफ़्फ़ फेस्टिवल : मुंबई में दिखाई जाएंगी सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय फिल्में

चित्र
० डॉ तबस्सुम जहां ०  मुंबई -  बॉलीवुड इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल का चौथा आयोजन मुंबई में होने जा रहा है। हर साल की तरह इस बार भी सिनेमा जगत की अनेक हस्तियाँ इसमें शिरक़त करेंगी। यह कार्यक्रम इस बार भी मुंबई में 20 जनवरी को वेदा कुनबा थियेटर, अँधेरी वेस्ट में होने जा रहा है। बॉलीवुड एक्टर डायरेक्टर प्रतिभा शर्मा तथा सुप्रसिद्ध एक्टर डायरेक्टर यशपाल शर्मा बॉलीवुड इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल के संस्थापक व आइकॉन फेस हैं। बॉलीवुड इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल की स्थापना प्रथम लॉकडाउन से पहले 2020 में हुई थी। तब से इसके लगातार तीन कामयाब सेशन हो चुके हैं। 2020-2021दो सालों से अनवरत ऑनलाइन होने वाले इस फेस्टिवल का ऑफलाइन संचालन तीसरी बार पिछले बरस 17-18 दिसंबर को मुंबई के ओशिवारा हारमनी मॉल अंधेरी में हुआ था। इसका चौथा एक दिवसीय सेशन इस बार भी 20 जनवरी को वेदा कुनबा थियेटर, अँधेरी वेस्ट मुंबई में होने जा रहा है। बिफ़्फ़ अपने तीन बरस की कामयाब यात्रा कर चुका है। वर्तमान समय के कमर्शियल दौर में बॉलीवुड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का एक ही उद्देश्य है कि दर्शकों तक ज़्यादा से ज़्यादा स्तरीय व बेहतरीन फ़िल...