संदेश
नसीरपुर द्वारका में दिल्ली कांग्रेस कमेटी की ज़िला नजफगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० इरफ़ान राही ० नसीरपुर द्वारका में दिल्ली कांग्रेस कमेटी की ज़िला नजफगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक : गीता कालोनी राम लीला मैदान में 3 फरवरी की विशाल रैली को संबोधित करेंगे मल्लिकार्जुन खड़गे : 50,000 कांग्रेस कार्यकर्ता इकट्ठा होंगे नयी दिल्ली - द्वारका विधानसभा में ज़िला नजफ़गढ़ कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली सहित कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ पदाधिकारीयों एवं कार्यकर्ताओं ने शिरकत की। यह बैठक आगामी 3 फ़रवरी को गीता कॉलोनी के रामलीला मैदान में होने वाली विशाल रैली की तैयारी के संबंध में आयोजित की गई थी , जिसमें ज़िला नजफ़गढ़ के सभी ब्लॉकों से बसों में कार्यकर्ताओं को ले जाने का आह्वान किया गया था। दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने साफ शब्दों में कहा कि जो कांग्रेस कार्यकर्ता इस रैली में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाएगा उसे ब्लॉक अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी दी जाएगी। इस बैठक में उत्तम नगर के पूर्व विधायक मुकेश शर्मा, द्वारका के पूर्व विधायक आदर्श शास्त्री, मटियाला से पूर्व विधायक सुमेश शौकीन, नजफगढ़...
जेसीआई एलुमनी व जेसीआई सृजन ने अपना घर फाउन्डेशन जामडोली में मनाया गणतंत्र दिवस
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर। जेसीआई एलुमनी और जेसीआई सृजन की ओर से "अपना घर फाउंडेशन जामडोली "में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस । इस अवसर पर झंडारोहण मुख्य अतिथि जस्टिस जेके रांका ने किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि अजय काला व ज्योति खण्डेलवाल थी। कार्यक्रम में 106 विमंदित महिलाओं एवम् 350 विमंदित बच्चो को भोजन एवं फल वितरण का कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर वक्ताओं ने 75 वें गणतंत्र दिवस की सभी को बधाई दी एवं देश की स्वतंत्रता और प्रजातंत्र को महती उपलब्धि बताते हुए देश के लिए शहीद हुए लोगों का स्मरण किया गया। साथ ही अथक - जेसी सृजन व अलुमणि क्लब की थीम - शासन विधि का होना चाहिये न कि व्यक्ति की विवेचना का। आरम्भ में जेसी डॉ विनीता पटौदिया , रणजीत हीरावत , संजय रावत एवं डॉ राजेश मेठी ने अतिथियों का स्वागत किया ! संस्थान के प्रमुख आशुतोष कौशिक ने सेवा कार्यों का ब्योरा दिया और पूरे प्रांगण का अतिथियों को मुआयना कराया
पूर्वी राज नहर परियोजना के एमओयू में दुर्भाग्य से पानी की मात्रा हुई आधी : रामपाल जाट
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर। पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना के समझौते के ज्ञापन (एम ओ यू) पर किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। जाट ने पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना का एम ओ यू वर्ष 2017 की डीपीआर के मूल स्वरूप को बिगाड़ कर विलंबित करते हुए राजस्थान को प्राप्त होने वाले पानी की मात्रा को कम करना राजस्थान के हितों पर भारी कुठाराघात बताया है। डबल इंजन की सरकार बनने के बाद राजस्थान को प्राप्त होने वाले पानी की मात्रा आधी रह जाएगी तथा इसको धरातल पर उतारने में विलम्ब होगा । वर्ष 2017 की डीपीआर के अनुसार राजस्थान को प्राप्त होने वाले पानी की मात्रा 3510 मिलियन घन मीटर है । जबकि पार्वती, काली सिंध, चंबल लिंक परियोजना के साथ इस परियोजना को सम्मिलित करने पर राजस्थान को प्राप्त होने वाले पानी की मात्रा वास्तविक रूप से 1775 मिलियन घर मीटर रह जाएगी । जिसमें पीने के पानी की योजनाओं से व्यर्थ पानी के संग्रहण के रूप में 689 मिलियन घन मीटर पानी जोड़ने पर भी पानी की मात्रा 2464 मिलियन घन मीटर ही रहेगी । जिससे राजस्थान को प्राप्त होने वाले पानी से ...
भारत में तेजी से बढ रही कोलोरेक्टल कैंसर रोगियों की संख्या
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर। भारत में जिस तेजी से वेस्टर्न वर्ल्ड के खाने-पीने की आदतों को अपनाना शुरू किया है उसी तेजी से भारत में कोलोरेक्टल कैंसर रोगियों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। एक सामान्य भारतीय परिवार भी सप्ताह में एक से दो बार होटल, रेस्त्रो या स्ट्रीट फूड खाना पसंद करता है। साथ ही स्मोक और ग्रिल किया हुआ भोजन (बाब्रिक्यू) खाना पसंद करता है, जो कि नुकसानदायक होता है। यह कहना है कोयंबटूर के जीआई सर्जन डॉ एस राजपांडियन का। भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की ओर से राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में चल रही इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस बीएमकॉन कोर (BMCON-8) दौरान देष-विदेष से आए कोलोरेक्टल कैंसर के विशेषज्ञों की ओर कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की गई। कॉन्फ्रेंस के ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री डॉ शशिकांत सैनी ने बताया कि कॉन्फ्रेंस के पहले दिन पांच लाइव सर्जरी की गई जिनका आरआईसी में लाइव टेलीकास्ट किया गया। देश के ख्याति प्राप्त जीआई सर्जन की ओर से एडवांस सर्जिकल प्रोसिजर के बारे में बताया गया। इसके साथ ही करीब 18 सेशन आयोजित हुए जिसमें यूएसए के डॉ पारूल शुक्ला, मुंबई क...
यूईएम,जयपुर का पहला साहित्यिक उत्सव-2024 : 31 जनवरी से 2 फरवरी तक
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर - यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट, जयपुर 31 जनवरी से 2 फरवरी तक अपने पहले साहित्य महोत्सव का आगाज और मेजबानी करने के लिए तैयार है। यह तीन दिवसीय कार्यक्रम विविध प्रकार की गतिविधियों का वादा करता है, जिसमें प्रसिद्ध लेखकों, कवियों, वक्ताओं के साथ ज्ञानवर्धक सत्र, साहित्यिक प्रतियोगिताएं, एक भोजन प्रतियोगिता और मनोरम सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल होंगे। शुरुआती दिन मालाश्री लाल, राजुल भार्गव, नीलुफर भरूचा, संजुक्ता दासगुप्ता, सुकृता पॉल कुमार, लक्ष्मी कन्नन, अनीसुर रहमान और गोपाल लाहिड़ी जैसे प्रतिष्ठित वक्ता और प्रसिद्ध लेखक गहन साहित्यिक चर्चा में शामिल होंगे। उनके साथ सुधि राजीव, रश्मी चतुर्वेदी, संगीता शर्मा, सुधा राय, रीमा हूजा और मिनी नंदा शामिल होंगी। दुनिया के विभिन्न कोनों से आए ये साहित्यकार राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, जयपुर में ज्ञान का जादू बिखेरते हुए व्यावहारिक दृष्टिकोण और कल्पनाशील रचनाएँ साझा करेंगे। दूसरे दिन कई प्रकार की प्रतियोगिताएं होंगी, जिनमें 'इंकइट' - राइटिंग चैलेंज, 'अल्फाज़' - ओपन माइक प्रतियोगिता, 'वॉर ऑफ वर्ड्स'...
NSD 25वां भारत रंग महोत्सव 1 से 21 फरवरी तक
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आनंद चौधरी ० नई दिल्ली : नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) ने दुनिया के सबसे बड़े थिएटर फेस्टिवल, भारत रंग महोत्सव (बीआरएम) के 25वें वर्ष की घोषणा की । यह कार्यक्रम 1 फरवरी से 21 फरवरी तक होने वाला है । देश के 15 शहरों में फैले इस 21-दिवसीय थिएटर फेस्टिवल में 150 से अधिक प्रदर्शन, कार्यशालाएं, चर्चाएं और मास्टरक्लास शामिल होंगे । इस वर्ष भारत रंग महोत्सव की 25वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है । एनएसडी सोसाइटी के अध्यक्ष परेश रावल,भारंगम के रंगदूत पंकज त्रिपाठी, एनएसडी निदेशक चितरंजन त्रिपाठी, सुश्री वाणी त्रिपाठी, एनएसडी के कुल सचिव आदि ने संबोधित किया । इस वर्ष का भारंगम के लिए "वसुधैव कुटुंबकम-वंदे भारंगम” को टैग लाईन बनाया गया है । यह रंगमंच के माध्यम से वैश्विक एकता को बढ़ावा देने, सामाजिक सद्भाव को समृद्धि प्रदान करने के उद्येश्य का प्रतिरूप है । इसा प्रदर्शन कला के माध्यम से विविध संस्कृतियों को एक साथ लाते हुए, एक साझा वैश्विक परिवार की भावना पैदा करने का उध्येश्य केंद्रित है इस टैग लाईन के माध्यम से । इस वर्ष भारत रंग महोत्सव का शुभारंभ 1 फरवरी को मुंबई में नेशनल सेंटर फॉर ...