संदेश
सुनील अग्रवाल फोर्टी यूथ विंग के अध्यक्ष मनोनीत
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर। फोर्टी संरक्षक,सूरजाराम मील व आई सी अग्रवाल द्वारा सुनील अग्रवाल को फोर्टी यूथ विंग का अध्यक्ष मनोनीत किया गया वह यूथवींग की पूर्व कार्यकारिणी में सचिव पद का कार्यभार संभाल रहे थे जिसका निर्वहन सफलतापूर्वक किया गया था। फोर्टी अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने यूथ विंग अध्यक्ष पद पर सुनील अग्रवाल को पद्नामित करते हुए शुभकामनाएं दी व शीघ्र ही कार्यकारिणी गठन करने का अनुमोदन किया। फोर्टी चीफ सेक्रेटरी गिरधारी लाल खंडेलवाल का कहना है कि फोर्टी की तरह यूथ विंग भी प्रदेश के युवा उद्यमियों का सबसे बड़ा और प्रभावशाली संगठन है। जितना बड़ा यूथ विंग संगठन है, इसके नेतृत्व की उतनी ही बड़ी जिम्मेदारी भी है। उम्मीद है यूथ विंग अध्यक्ष राजस्थान के युवा उद्यमियों की आवाज बनेंगे। सुनील अग्रवाल ने यूथ विंग अध्यक्ष का कार्यभार संभालते हुए कहा कि यूथ विंग की प्रतिष्ठा को कायम रखते हुए इसके नेटवर्क को जिले से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर लेकर जाने का लक्ष्य है। बजट में प्रधानमन्त्री के विजन यूथ स्किल डेवलपमेंट की सराहना करते है उनके इस विजन को सजीव रूप देने हेतु फोर्टी यूथ विंग ...
विदेशी उद्यमियों को खूब लुभा रहा है इंडिया स्टोनमार्ट
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर। खनिज पत्थर एवं इस पर आधारित उद्योग किसी भी देश-प्रदेश के औद्योगिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। राजस्थान को खनिज पत्थर की विविधता एवं विपुलता का गौरव हासिल है। यह राज्य खनिज पत्थर के निर्यात में भी अग्रणी है। अपनी ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक विविधता के लिए विश्व स्तर पर अपनी विशिष्ट पहचान रखने वाला राजस्थान अब पर्यटन के साथ-साथ व्यापारिक महत्व के लिए भी विदेशियों को लुभा रहा है। अब विदेशी उद्यमी भी ‘पधारो म्हारे देश‘ के आतिथ्य को स्वीकार कर रहे हैं। जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित हो रहे इंडिया स्टोनमार्ट के 12वें संस्करण में इसकी बानगी देखने को मिल रही है, जहां विश्व के कई प्रमुख देशों के पत्थर उद्योग की नामी कम्पनियां, कंपनी समूह, स्टोन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन्स के प्रतिनिधि एवं खरीददार अपने उत्पादों की मार्केटिंग, प्रदर्शित करने अथवा व्यापारिक पूछताछ के लिए सात समंदर पार स्टोनमार्ट पहुंचे हैं। देश की इस प्रमुख प्रदर्शनी में अपने उत्पादों की मार्केटिंग के लिए इटली से आए जीडीए मार्बल एंड ग्रेनाइट के प्रतिनिधि एंटोनिया डिमारिया बताते हैं कि उनका...
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का दिन रहा अवार्ड और बुक लॉन्च के नाम
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर । जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल की शुरुआत स्विट्जरलैंड के एम्बेसडर द्वारा प्रस्तुत प्रसिद्ध ट्रायो वन वर्ल्ड के प्रात: संगीत के साथ हुई। अरुंधति सुब्रमण्यम को प्रतिष्ठित कन्हैयालाल सेठिया पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया। प्रसिद्ध कवि, शिक्षक, समाज सुधारक, पर्यावरणविद् और स्वतंत्रता सेनानी महाकवि कन्हैयालाल सेठिया को महाकवि कन्हैयालाल सेठिया फाउंडेशन के सहयोग से फेस्टिवल द्वारा प्रस्तुत वार्षिक पुरस्कार के माध्यम से याद किया जाता है। जूरी में नमिता गोखले, संजय के. रॉय, सुकृता पॉल कुमार, रंजीत होसकोटे और सिद्धार्थ सेठिया शामिल थे। ‘ओपेन्हाईमर: द अमेरिकन प्रोमिथेउस’ में केय बर्ड ने अपनी किताब के माध्यम से एटमिक त्रासदी और ओपेन्हाईमर के व्यक्तित्व पर चर्चा की| केय बर्ड की किताब के आधार पर ही क्रिस्टोफर नोलन ने सुपरहिट फिल्म ‘ओपेन्हाईमर’ बनाई है| सत्र संचालक जोनाथन फ्रीडलैंड ने जब केय से पूछा कि क्या नोलन उनकी किताब से न्याय कर पाए, तो उन्होंने कहा, “हां, फिल्म सच में शानदार बनी है| और ये पूरी तरह मेरी किताब के साथ न्याय करती है|” केय ने कहा कि ओपेन्हाईमर वर...
8 विजेताओं के साथ निम्स आइडियाथॉन 2023 का समापन
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल जयपुर - निम्स विश्वविद्यालय राजस्थान, जयपुर ने आइडियाथॉन 2023 का समापन किया, जिससे छात्रों को नए दिशाएँ तय करने का एक मंच मिला। निम्स रिसर्च एंड इनोवेशन सेल द्वारा आयोजित किया गया था। इसमें विश्वविद्यालय के 14 कॉलेजों ने भाग लिया, जिनमें से शीर्ष 8 कॉलेजों की टीम के आईडिया को चुना गया। इन विजेता टीमों को विश्वविद्यालय के संस्थापक और चांसलर के सामने अपने विचार प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा, जिनमें से सबसे अलग आइडिया को वास्तविकता में बदलने के लिए सम्मान निधि के रूप में 1 लाख रुपये तक प्राप्त होगा। निम्स रिसर्च सेल के निदेशक, डॉ. महावीर ने पूरी टीम को कहा, “आपकी भागीदारी सिर्फ एक प्रतियोगिता नहीं है बल्कि इनोवेशन और ट्रांसफॉर्मेशन में योगदान देने का एक अवसर है”। आइडियाथॉन सिर्फ जीतने के बारे में नहीं है; आपका एक आईडिया हजारों प्रॉब्लम का हल हो सकता है। पुराने मॉडल्स और प्रिंसिपल से परे सोचने में संकोच न करें। अक्टूबर 2023 में लॉन्च किया गया, आइडियाथॉन 2023 एक कार्यक्रम है जिसे छात्रों के लिए स्टार्टअप इकोसिस्टम विकसित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। 14 कॉल...
विकास एग्रो इंजिनियर्स ने नेपाल बिल्डकॉन इंटरनेषनल एक्सपो में भाग लिया
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर - विकास एग्रो इंजिनियर्स ने 9वें नेपाल बिल्डकॉन इंटरनेषनल एक्सपो में भाग लिया। यह एक्सपो 1 से 4 फरवरी तक आयोजित किया जा रहा है। विकास एग्रो के डायरेक्टर हंसराज षर्मा (जांगिड़), देवेन्द्र षर्मा (जांगिड़) ने बताया कि विकास एग्रो कृषि और भवन निर्माण उपकरण के अग्रणी निर्माताओं, व्यापारियों, थोक विक्रेताओं और निर्यातकों में से एक हैं जिसमें बैचिंग प्लांट, ऑटो कट बैचिंग प्लांट, मोबाइल कंक्रीट मिक्सिंग प्लांट, मिनी मोबाइल कंक्रीट मिक्सिंग प्लांट, मिनी मोबाइल कंक्रीट बैचिंग मिक्सिंग प्लांट, मिनी मोबाइल बैचिंग शामिल हैं। हमारे निर्माण उपकरण उच्च प्रदर्शन और ईंधन दक्षता जैसी विशेषताओं के लिए व्यापक रूप से जाने जाते हैं। उपयोग में आसान नियंत्रण और मजबूत निर्माण के साथ इन सुविधाओं ने इन उपकरणों को बिल्डरों के बीच लोकप्रिय बना दिया है। नेपाल बिल्डकॉन इंटरनेशनल एक्सपो का उद्देश्य कौशल, विष्वव्यापी विपणन नेटवर्क, स्थानीय विशेषज्ञता और ज्ञान प्रदान करता है। विकास एग्रो इस एक्सपो को सबसे सफल अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी के रूप में मान्यता प्राप्त है।
मुंह, गले, फेफडे, स्तन और गर्भाशय के मुंह के कैंसर की बढ़ रही समस्या
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर। 40 प्रतिशत कैंसर ऐसे होते है जिन्हें बॉडी में डवलप होने से पहले ही उनसे बचा जा सकता है। जरूरत है तो सिर्फ सही जीवन शैली और कैंसर स्क्रीनिंग प्रोग्राम में भाग लेने की। यह कहना है भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ अजय बापना का। डॉ बापना ने बताया कि बेस्ट, सरवाईकल, कोलोरेक्टल, ओरल कैंसर उन कैंसर मे से जिनके रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, लेकिन यह प्रिवेंटिव कैंसर है। अतः इन कैंसर को बॉडी में डवलप होने से पूर्व ही स्क्रीनिंग के जरीए बचाया जा सकता है। डॉ अजय बापना ने बताया कि शरीर में अगर कोई भी परेशानी हो तो उसे नजर अंदाज नहीं करके डॉक्टर की सलाह से स्क्रीनिंग करवानी चाहिए। व्यायाम ना करना, जंक फूड का अधिक सेवन, धूम्रपान, शराब का सेवन जैसी आदतें अपनी जीवन शैली में शामिल करने की वजह से युवाओं में कैंसर के केसेज अधिक देखे जा रहे है। पुरूषों में मुंह व गले के कैंसर, लंग कैंसर, बड़ी आंत के कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर और महिलाओं में स्तन और गर्भाशय कैंसर के केसेज तेजी से बढ रहे हैं। आमतौर पर इन कैंसर के रोगी 40 वर्ष या उससे अधिक...