संदेश

राहुल पहुंचे वाराणसी राजघाट स्थित साधना केंद्र में सर्व सेवा संघ परिसर

चित्र
० आशा पटेल ०  वाराणसी। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा बनारस में प्रवेश करते ही सर्व सेवा संघ के मुख्य द्वार पर रुकी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी, जय राम रमेश, उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय, समाजवादी चिंतक योगेंद्र यादव, मृत्युंजय राय, जागृति राही आदि सैकड़ो की संख्या में गांधी वादी लोग उपस्थित थे। इन सभी लोगों ने सर्व सेवा संघ के गिरे हुए भवन को देखा। जहां हमेशा चहल-पहल रहती थी, वहां बिरानी पसरी हुई थी। सभी सरकार की तानाशाहीपूर्ण कार्यवाई से दुखी और क्षुब्द दिखे। भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान बनारस के जन्सा कस्बे के पास मां सरस्वती लॉ कॉलेज में सर्व सेवा संघ के प्रतिनिधि मंडल ने राहुल गांधी से भेंट की और अपना कष्ट सुनाया। प्रतिनिधि मंडल में उत्तर प्रदेश सर्वोदय मंडल के अध्यक्ष राम धीरज, सर्व सेवा संघ मंत्री अरविंद कुशवाहा, जागृति राही, ईश्वरचंद, संजीव सिंह, विद्याधर मास्टर, सीपी प्रजापति, राधेश्याम यादव, वल्लभ पांडे और निहाल गांधी उपस्थित रहे। गांधीवादी सामाजिक कार्यकर्ता राम धीरज ने राहुल गांधी को बताया कि सर्व सेवा संघ वाराणसी की स्थापना विनोबा भावे की प्रेरणा...

राजस्थान के आईटी के क्षेत्र से जुड़े अनेक लोग सम्मानित

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में राजस्थान के नामी आईटी के क्षेत्र से जुड़े भरत गोयनका – टैली, . चंद्र प्रकाश गुरनानी - पूर्व-मुख्य कार्यकारी अधिकारी, टेक महिंद्रा, मनु अग्रवाल – नाप टोल, अतुल गौड़ – सेवेक्स, संदीप दोशी – जेब्रोनिक्स, विष्णु कुमार भंडारी – सुपरट्रेन, सुरेश पंसारी - राशि पेरिफेरल, अनुज बैराठी - साइबर फ्यूचरिस्टिक, अजय डाटा - डाटा ग्रुप, सुशील शर्मा - मारवाड़ी कैटलिस्ट, सुरेन्द्र कुमार सुराना – कॉम्प्यूकॉम, मुनीश जादौन – ज़नेट, राजीव गुप्ता – कॉम्प्यूटेक्स, अनिल अग्रवाल - नव बैक, अनिरुद्ध काला – सेलेलबेल, बाहुल शर्मा - डॉट स्क्वेयर, अखिलेश शर्मा - ए3 लॉजिक, अश्वनी शर्मा - पूर्व एमडी राजकंप, बालेन्दु शर्मा दाधीच – माईक्रोसोफ्ट, दुर्गा प्रसाद शर्मा - यूएन डिप्लोमेट, अक्षय हाडा – सिंफोनिया, अनुपम शास्त्री – वनस्थली,. पवन गोदारा - डॉगमा सॉफ्ट, पंकज संचेती – कॉमप्रिंट, प्रकाश मोहन भारद्वाज - पूर्व एमडी रील को राजस्थान रत्न.भारत से राजस्थान सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान द्वारा सम्मानित किया गया । मंच के विशिष्ट व्यक्तियों में पी. एम. भारद्वाज के साथ ...

कोटद्वार में हजारों लोगों ने मूल निवास स्वाभिमान महारैली निकाली

चित्र
० योगेश भट्ट ०  कोटद्वार। मूल निवास 1950 और सशक्त भू-कानून लागू किए जाने की मांग को लेकर कोटद्वार में हजारों लोगों ने मूल निवास स्वाभिमान महारैली निकाली गई। इस महारैली में कोटद्वार समेत प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से हजारों लोग शामिल हुए। 'मूल निवास, भू-कानून समन्वय संघर्ष समिति' के आह्वान पर हुई इस महारैली को जबर्दस्त समर्थन मिल रहा है। कार्यक्रम के तहत कोटद्वार के देवी मंदिर से मालवीय पार्क तक महारैली निकाली गई। महारैली से पहले देवी मंदिर के समीप सभा का आयोजन किया गया, जिसमें आंदोलनकारियों ने अपने विचार रखे। 'मूल निवास, भू-कानून समन्वय संघर्ष समिति' के संयोजक मोहित डिमरी ने कहा कि चक्रवर्ती सम्राट भरत की जन्मस्थली कोटद्वार त्याग, तपस्या और बलिदान की भूमि है। देहरादून, हल्द्वानी, टिहरी में मूल निवास स्वाभिमान महारैली की सफलता के बाद कोटद्वार में महारैली हो रही है। गढ़वाल के प्रवेश द्वार में हुई इस महारैली का संदेश पहाड़ के गांव-गांव तक जाएगा और लोग अपने अधिकारों के लिए जागरूक होंगे। उन्होंने कहा कि जमीन माफिया कोटद्वार के आसपास की बेशकीमती जमीनों को खरीद रहे हैं। हमारे यह...

विश्व पुस्तक मेले में हुआ 'इस मीडिया समय' का लोकार्पण

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली। साहित्यकार गिरीश पंकज का कहना है कि संजय द्विवेदी भारतीय मीडिया के अप्रतिम विमर्शकार हैं। वे समाधानपरक पत्रकारिता और मूल्यनिष्ठ पत्रकारिता के ध्वजवाहक भी हैं। पंकज यहां विश्व पुस्तक मेले में प्रो.संजय द्विवेदी की नई किताब 'इस मीडिया समय' का लोकार्पण कर रहे थे। पुस्तक का प्रकाशन संस्मय प्रकाशन, इंदौर ने किया है। उन्होंने कहा संजय की यह किताब मीडिया और हमारी भाषा के सामने उपस्थित संकटों पर बात करती है। व्यंग्यकार सुभाष चंदर ने कहा कि संजय का जीवन और लेखन नयी पीढ़ी के पत्रकारों के लिए एक उदाहरण है। संजय अपने लेखन में समावेशी हैं और जीवन में लोकसंग्रही। उन्होंने कहा कि संजय की सृजनात्मक सक्रियता अप्रतिम है। लोकार्पण अवसर पर माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो.अविनाश वाजपेयी, प्रो.पवित्र श्रीवास्तव, हिंदी की प्राध्यापक और कथाकार डा.पूनम सिंह, भाजपा नेता गणेश मालवीय, राष्ट्र पत्रिका (नागपुर) के संपादक कृष्ण नागपाल,  मातृभाषा उन्नयन संस्थान के अध्यक्ष अर्पण जैन, भावना शर्मा,भारतीय जन संचार संस्थान के डा.राकेश उपाध्याय,डा.पवन...

खेलो इंडिया वुमेन्स लीग रग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता 600 से अधिक महिला खिलाडियों ने लिया भाग

चित्र
० योगेश भट्ट ०  जयपुर । राजस्थान रग्बी फुटबाल एसोसिएशन द्वारा जयपुर में भारतीय खेल प्राधिकरण व भारतीय खेल मंत्रालय द्वारा खेलो इंडिया वूमेंस लीग का आयोजन जयपुर के चौगान स्टेडियम में किया गया। रग्बी संघ के संयुक्त सचिव रविंद्र सिंह ने बताया की भारतीय रग्बी फुटबॉल यूनियन व राजस्थान रग्बी फुटबॉल संघ जयपुर के सहयोग द्वारा आयोजित वूमेन लीग में लगभग 600 से अधिक महिला खिलाड़ियों ने जयपुर में भाग लिया ।  इस प्रतियोगिता में 14,18 व सीनियर वर्ग का आयोजन किया गया। जिसका राजस्थान रग्बी फुटबॉल संघ के अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा, पूर्व विधायक मोहनलाल गुप्ता, एडिशनल डायरेक्टर डीपीआर गोविंद पारीक, सचिव कुलदीप सिंह , कोषाध्यक्ष जितेश कुमार, टीवी 18 के डायरेक्टर अमित भट्ट, पृथ्वी सिंह राठौर(स्टेट मैनेजर विधायक आवास) आशीष पाराशर(उपाध्यक्ष राजस्थान रग्बी संघ) विकास चौरसिया एवम अमित मौर्या (IRFU) मनोज शर्मा, (सहसंयोजक स्वच्छ भारत अभियान) बैंक ऑफिसर सनवर खालवा, लोकेश शर्मा ने किया। रग्बी संघ के कोषाध्यक्ष जीतेश कुमार ने बताया की सीनियर बालिका वर्ग में फाइनल जयपुर बुल्स व सांभर फाउंडेशन के बीच हुआ जि...

ज़िविया आईवीएफ की वर्षगांठ पर महिला प्रजनन स्वास्थ्य शिविर आयोजित

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर, प्रजनन और आईवीएफ केंद्र, ज़िविया आईवीएफ ने अपनी दूसरी वर्षगांठ बड़े शानदार आयोजन के साथ मनाया , जो पितृत्व के सपनों को साकार करने में एक महत्वपूर्ण यात्रा का प्रतीक है। फरवरी 2022 में अपनी स्थापना के बाद से ज़िविया आईवीएफ पूरे भारत में उन्नत प्रजनन उपचार और सेवाएं प्रदान करने में सबसे आगे रहा है। केंद्र ने इस मील के पत्थर का जश्न मनाया . 2000 शिशुओं के सफल प्रसव कराने वाली जीविया आइवीएफ़ प्रजनन स्वास्थ्य देखभाल में उत्कृष्टता के प्रति इसकी प्रतिबद्धता का एक प्रमाण है। पिछले दो वर्षों में जयपुर और पुणे में एक क्लिनिक से बढ़कर तीन क्लिनिकों तक पहुंच गया है। डॉ. नयना पटेल द्वारा स्थापित ज़िविया आईवीएफ जयपुर और पुणे में बांझपन से जूझ रहे जोड़ों के लिए आशा की किरण रहा है। डॉ. नयना पटेल 30 से अधिक वर्षों के अनुभव के साथ एक प्रसिद्ध प्रजनन विशेषज्ञ हैं. उन्होंने आईवीएफ उपचार में अपनी विशेषज्ञता के माध्यम से 18,000 शिशुओं के प्रसव करवा कर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।  उनका अटूट समर्पण और बेजोड़ योग्यताएं ज़िविया आईवीएफ को प्रजनन चिकित्सा के क्षेत्र में एक वि...

रूड़की एल्यूमिनी एसोसिएशन जयपुर चैप्टर द्वारा " राष्ट्रीय सम्मेलन GDTECH 2024"

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर . भारतीय प्रौद्योगिकी रूड़की एल्यूमिनी एसोसिएशन जयपुर चैप्टर ने " राष्ट्रीय सम्मेलन - GDTECH 2024" का आयोजन किया । यह सम्मेलन राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, जयपुर में CBIP नई दिल्ली, BLAL इंस्टिट्यूट, इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल के सहयोग से आयोजित हुआ । सम्मेलन के विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें मौखिक प्रस्तुतियाँ, पोस्टर प्रस्तुतियाँ और नवीनतम हरित और डिजिटल प्रौद्योगिकियों के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए आयोजित "हरित-थॉन - एक विचार प्रदर्शन" शामिल था । मुख्य अतिथि अजिताभ शर्मा आईएएस ने 'विकेड समस्या' और उसके समाधान '3-डी तकनीक, - डीमैटीरियलाइज, डीकार्बोनाइज और डीटॉक्सीफाई के सन्दर्भ में चर्चा की। विशेष अतिथि शैलजा देवल,आईएफएस ने प्राकृतिक संसाधनों और जैव विविधता की संरक्षण की महत्व पर बातचीत की। विशेष अतिथियों में ए. के. श्रीवास्तव, सलाहकार (ई), सीबीआईपी, और डॉ मेघेंद्र शर्मा, सचिव, विज्ञान भारती राजस्थान शामिल थे। अन्य प्रमुख व्यक्तित्वों में एसोसिएशन के प्रेसिडेंट हरि शंकर शर्मा, और वैश्विक अध्य...