जेकेके के शिल्पग्राम में तीन दिवसीय शक्ति वंदन कार्यक्रम
० आशा पटेल ० जयपुर। नगर निगम ग्रेटर की ओर से जवाहर कला केन्द्र के शिल्पग्राम में आयोजित किये जा रहे तीन दिवसीय शक्ति वंदन कार्यक्रम के दूसरे दिन महिलाओं से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर टाॅक शो आयोजित किये गये। जिसमें चैंज मेकर द रियल वुमन सत्र में फैशन डिजाइनर रूमा देवी, आर्च इन्टियूट ऑफ़ फैशन डिजाईनिग की फाउन्डर डायरेक्टर अर्चना सुराणा एवं भारत की पहली ट्रांसजेडर नूर शेखावत जिनका जन्म प्रमाण पत्र नगर निगम ग्रेटर जयपुर द्वारा जारी किया गया। इसके साथ ही युग परिवर्तन की आधार शिला सत्र में पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल, अनिला चोरड़िया व अपूर्वा सिंह रही। इसके साथ ही शिक्षाविद् एवं नगर निगम ग्रेटर स्वच्छता ब्रांड एम्बेसेडर जयश्री पेरिवाल ने भी सत्र को सम्बोधित किया। उन्होंने चूड़ी वाले के पास बैठकर चूड़ी भी बनाई। इसके साथ ही महापौर ने स्टाॅल विजिट कर स्टाॅल की प्रत्येक महिला से बात की और उसे प्रोत्साहित किया। उन्होंने मिलेट्स की स्टाॅल पर बाजरे के केक का स्वाद भी चखा। फैशन डिजाइनर रूमा देवी ने मोदी के नाम चिट्ठी लिखी तथा सेल्फी पाॅइन्ट पर सेल्फी भी ली। चैंज मेकर द रियल वुमन सत्र म...