संदेश

Light HouseTourism Start in India देश में लाइट हाउस टूरिज्म शुरू { Qutub...

चित्र

साहित्य अकादेमी का विश्व का सबसे बड़ा 175 भाषाओं का साहित्योत्सव 11 से 16 मार्च तक

चित्र
० योगेश भट्ट ०    नई दिल्ली : साहित्य अकादेमी इस वर्ष 70 वर्ष पूरे कर रही है प्रतिवर्ष मनाया जाने वाला ‘साहित्योत्सव’ इस बार विश्व के सबसे बड़े साहित्योत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। 11 से 16 मार्च तक रवींद्र भवन परिसर दिल्ल्ली में मनाए जा रहे इस उत्सव के बारे में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में साहित्य अकादेमी के सचिव के.श्री निवासराव ने बताया कि 190 से अधिक सत्रों में 1100 से अधिक प्रसिद्ध लेखक और विद्वान भाग ले रहे हैं।  इसमें देश की 175 से अधिक भाषाओं का भी प्रतिनिधित्व होगा। इस साहित्योत्सव में तीन राज्यों के राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद खान (केरल), विश्वभूषण हरिचंदन (छत्तीसगढ़), सी.वी. आनंद बोस (पश्चिम बंगाल) विशेष रूप से भाग ले रहे हैं। 190 से अधिक सत्रों में आयोजित इस साहित्योत्सव की शुरुआत अकादेमी की वर्षभर की प्रमुख गतिविधियों की प्रदर्शनी से होगा। साहित्योत्सव का मुख्य आकर्षण साहित्य अकादेमी पुरस्कार 2023 अर्पण समारोह होगा, जो 12 मार्च को कमानी सभागार में होगा। इस पुरस्कार-अर्पण समारोह की मुख्य अतिथि प्रख्यात ओड़िआ लेखिका प्रतिभा राय होंगी। प्रतिष्ठित प्रख्यात उर्दू लेखक ए...

स्टार हैल्थ 1 करोड़ से ज्यादा क्लेम देने वाला पहला स्वास्थ्य बीमाकर्ता बना

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : स्वास्थ्य बीमा कंपनी, स्टार हैल्थ एंड एलाईड इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (स्टार हैल्थ इंश्योरेंस) 2006 में अपनी शुरुआत के बाद 1 करोड़ से ज्यादा क्लेम देने की उपलब्धि हासिल करने वाली पहली स्टैंडअलोन स्वास्थ्य बीमा कंपनी बन गई है। कंपनी ने देश में 44,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के क्लेम वितरित किए हैं, जिनमें कैशलेस और प्रतिपूर्ति, दोनों तरह के क्लेम शामिल हैं।  कंपनी भारत में अपनी 877 शाखाओं के साथ काम करती है, जिससे सबसे ज्यादा क्लेम महाराष्ट्र में मांगे गए, जिसके बाद तमिलनाडु, केरला, कर्नाटक, और दिल्ली का स्थान है। इनमें से 14 प्रतिशत क्लेम वरिष्ठ नागरिकों को दिए गए, 61 प्रतिशत क्लेम अन्य व्यस्कों को और 25 प्रतिशत क्लेम बच्चों को दिए गए। इससे साफ होता है कि स्टार हैल्थ इंश्योरेंस के ग्राहक हर आयु वर्ग में हैं, और स्वास्थ्य बीमा की जरूरत जीवन के हर चरण में पड़ती है। आज स्वास्थ्य बीमा तेजी से मूलभूत जरूरत बनता जा रहा है। क्लेम लेने के मुख्य कारणों में बुखार और संक्रामक बीमारियाँ सबसे ऊपर रहीं, जिनके लिए कुल 20 प्रतिशत क्लेम दिए गए। क्लेम में एक बड़ा हिस्सा सा...

Unnao UP : 1500 लोकार्पित पुस्तकों के कक्ष का उद्घाटन : यादों के झरोखे स...

चित्र

यूईएम जयपुर ने अपना 9वां दीक्षांत समारोह का किया आयोजन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । यूईएम जयपुर का 9वां वार्षिक दीक्षांत समारोह का भव्य आयोजन किया। जिसमें इंजीनियरिंग, प्रबंधन, फिजियोथेरेपी और कंप्यूटर एप्लीकेशन के स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी पाठ्यक्रमों के लिए 2023 के उत्तीर्ण छात्रों के लिए चोमू, जयपुर में अपने गुरुकुल परिसर की शोभा बढ़ाई गई। कुल 317 छात्रों ने विभिन्न विषयों में डिग्री प्राप्त की, जिसमें मेधावी छात्रों को 16 स्वर्ण, 13 रजत और 13 कांस्य पदक से सम्मानित किया गया। दीक्षांत समारोह की शुरुआत रजिस्ट्रार प्रोफेसर डॉ. प्रदीप कुमार शर्मा के नेतृत्व में एक भव्य शैक्षणिक प्रोसेशन के साथ हुई, जिसके बाद समारोह के मुख्य अतिथि कपिल गर्ग पूर्व आईपीएस और पूर्व पुलिस महानिदेशक, राजस्थान अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। जुलूस के बाद विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा सरस्वती वंदना की भावपूर्ण प्रस्तुति दी गई। शिक्षा क्षेत्र से उल्लेखनीय हस्तियाँ, जिनमें प्रो. (डॉ.) विश्वजॉय चटर्जी, कुलपति, प्रो. (डॉ.) प्रदीप कुमार शर्मा, रजिस्ट्रार, और प्रो. (डॉ.) अनिरुद्ध मुखर्जी, डीन-अकादमिक, विभाग प्रमुखों के साथ और शामिल हैं। संकाय सदस्यों ने...

आयकर अधिनियम की धारा 43B ( H ) को स्थगित करने का राजस्थान चैम्बर ने किया स्वागत

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। वित्त वर्ष 2024-25 के लिए प्रस्तुत किये गये बजट में MSME की कार्यशील पूजी की समस्या को दूर करने के लिए 45 दिवसों के भीतर खरीदारी के भुगतान का नियम लाया गया था परन्तु इस नियम के तहत 45 दिवसों के भीतर भुगतान न करने की स्थिति में यह राशि क्रेता की आय में जुड़ जाती तथा उस क्रेता को उस पर कर देना पड़ता। मान वित्त मंत्री द्वारा उक्त नियम को अप्रेल 2025 तक स्थगित रखने का राजस्थान चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री के अध्यक्ष डॉ डॉ. के. एल. जैन एवं मानद महासचिव आर. पी. बटवाडा,  आनंद महरवाल, डॉ अरुण अग्रवाल, एन. के. जैन व ब्रज बिहारी शर्मा ने स्वागत किया तथा वित्त मंत्री एवं प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि MSME सेक्टर जो कि देश की GDP में अहम योगदान देता है तथा इस नियम से MSME सेक्टर पर संकट के बादल घिर आए थे। डॉ. के. एल. जैन ने कहा कि राजस्थान चैम्बर ने वित्त मंत्री को पत्र लिखकर इस नियम को स्थगित करने का आग्रह किया था।  उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केन्द्र सरकार सदैव देश के उद्योग, व्यापार वाणिज्य के विकास के प्रति समर्पित रही...

आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी में किया जा रहा है फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी द्वारा यूनिवर्सिटी कैंपस में 4 से 8 मार्च तक फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम (एफडीपी) आयोजित किया जा रहा है। इसके उद्घाटन समारोह में आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट डॉ. पी.आर. सोडानी ने कहा कि यह प्रोग्राम मैनेजमेंट एजुकेशन के उच्च शैक्षणिक संस्थानों के फैकल्टी मेंबर्स के प्रोफेशनल डेवलपमेंट की दृष्टि से लाभप्रद साबित होगा। इस प्रोग्राम में प्रतिभागियों को मैनेजमेंट एजुकेशन की शैक्षणिक तकनीकों, शिक्षण संवर्द्धन, केस की विधियों, नवाचार तथा ऑनलाइन शिक्षा का गहन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। एफडीपी के प्रतिभागियों को देश—विदेश के कई प्रतिष्ठित विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इनमें आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी, जयपुर के प्रेसिडेंट डॉ. पी.आर. सोडानी; टेक्सास, यूएसए स्थित क्लियर लेक, ह्यूस्टन की यूनिवर्सिटी ऑफ ह्यूस्टन के प्रोफेसर डॉ. आशीष चंद्रा व डॉ. माइकल मैकमिलन; इवांसविले, इंडियाना, यूएसए की यूनिवर्सिटी ऑफ इवांसविले के प्रोफेसर डॉ. विलियम बी. स्ट्राउब; यूएसए स्थित क्लियर लेक,  ह्यूस्टन क...