संदेश
आचार्य राधावल्लभ त्रिपाठी को संस्कृत भाषा के लिए सन् 2024 का 'कर्तृत्व समग्र सम्मान '
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० नयी दिल्ली - संस्कृत कवि, उपन्यासकार, नाट्यकार आचार्य राधावल्लभ त्रिपाठी को संस्कृत भाषा तथा साहित्य में योगदान देने के लिए राष्ट्रीय 'कर्तृत्व समग्र सम्मान 'से नवाजे जाने के कारण न केवल संस्कृत साहित्य ,अपितु हिन्दुस्तानी अदब तथा अनेक शैक्षणिक संस्थानों में भी खुशी का माहौल है। भारतीय भाषा परिषद,कोलकाता की स्थापना भारतीय भाषा तथा साहित्य के उन्नयन के लिए सन् 1975 में की गयी थी और हिन्दुस्तानी भाषाओं तथा उनके साहित्यों का अधिक से अधिक संरक्षण तथा संबर्धन हो सके । इसी भावना को और अधिक प्रोत्साहित करने के लिए यह ' कर्तृत्व समग्र सम्मान ' वरिष्ठ तथा युवा भारतीय साहित्यकारों के लिए सन् 1980 में शुरू किया गया था। इस साल का यह पुरस्कार संस्कृत भाषा तथा उसके साहित्य के उन्नयन में महनीय योगदान देने के लिए आचार्य राधावल्लभ त्रिपाठी के साथ हिन्दी (भगवानदास मोरवाल), पंजाबी (जसवीर भुल्लर), मलयालम (एम.मुकुंदन) भाषाओं को यह सम्मान दिया गया है । साथ ही युवा पीढ़ी को प्रोत्साहन वर्धन के लिए आरिफ़ रजा ,संदीप शिवाजीराव जगदाले, गुंजन श्री तथा जसिंता केरकेट्टा को...
आकाश एजुकेशनल के 28 छात्रों ने ओसीएससी/आईएमओटीसी के लिए क्वालीफाई किया
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० नई दिल्ली,| आकाश एजुकेशनल के देश भर में आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लि (एईएसएल) के 28 छात्रों ने खगोल विज्ञान, जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित एवं कनिष्ठ विज्ञान में प्रतिष्ठित भारतीय राष्ट्रीय ओलंपियाड (आईएनओ) 2024 के ओरिएंटेशन कम सिलेक्शन कैंप और इंटरनेशनल मैथमेटिकल ओलंपियाड ट्रेनिंग कैंप के लिए क्वालिफाई किया है। इन छात्रों में से 14 छात्रों ने जीव विज्ञान में ओसीएससी, रसायन विज्ञान में 2 छात्रों ने, खगोल विज्ञान में 3 छात्रों ने, जूनियर साइंस में 4 छात्रों और आईएमओटीसी में 5 छात्रों ने अर्हता प्राप्त की है। इस वर्ष आकाश के 344 छात्रों ने विभिन्न आईएनओ के लिए क्वालिफाई किया। अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लि के मुख्य व्यवसाय अधिकारी, अनुप अग्रवाल ने कहा कि “हमें भारतीय राष्ट्रीय ओलंपियाड के लिए क्वालीफाई करने में अपने छात्रों की उत्कृष्ट उपलब्धि पर बेहद गर्व है। हमारे छात्र अपनी असाधारण प्रतिभा और समर्पण का प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय मंच पर चमकते रहे हैं। उनका अटूट समर्पण, हमारे असाधारण संकाय और माता-पिता के निरंतर समर्थन के साथ मिलकर, उत...
कंसाई नेरोलैक के रंगों और मनमोहक कारीगरी ने वाराणसी शहर का कायापलट किया
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० वाराणसी | कंसाई नेरोलैक पेंट्स ने अपनी ‘पेंट माई सिटी’ पहल के तहत, ऐतिहासिक वाराणसी शहर में अपनी पेंटिंग परियोजना का शानदार काम किया है। वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा अधिकृत की गई इस लंबी-चौड़ी पहल का लक्ष्य यह था कि वाराणसी काशी धाम, गोदौलिया मार्केट, भारत सेवा आश्रम और बाबतपुर फ्लाईओवर सहित पूरे वाराणसी के प्रमुख स्थलों को पुनर्जीवित किया जाए। ये स्थल कुल 25 किमी (पूरे वाराणसी शहर में) के दायरे में फैले हुए हैं। अयोध्या नगर की ऐसी ही प्रभावशाली पहल के बाद इस परियोजना का नंबर आता है। इस परियोजना में उन मंदिरों, घाटों और वास्तुशिल्प के अन्य शाहकारों की पेंटिंग करना और उनकी मरम्मत करना शामिल था, जो वाराणसी और इसके आसपास के क्षेत्रों का मूल आध्यात्मिक तत्व परिभाषित करते हैं। इसमें तीन मशहूर इलाके शामिल थे- वाराणसी हवाई अड्डे को मुख्य शहर से जोड़ने वाला लगभग 18 किलोमीटर लंबा बाबतपुर फ्लाईओवर, 1926 में स्थापित भारत सेवा आश्रम और वाराणसी का सबसे पुराना और पसंदीदा गोदौलिया मार्केट। कंसाई नेरोलैक ने लहुराबीर से पिपलानी कटरा और आगे मेंदागिन चौराहे तक, काशी विश्...
अभिनेत्री गुल पनाग और दिया मिर्जा द्वारा सोशल एक्टिविस्ट डॉ.कृति सम्मानित
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जोधपुर। महिंद्रा एंड महिंद्रा तत्वावधान में मुंबई में आयोजित कार्यक्रम में सारथी ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी एवं पुनर्वास मनोवैज्ञानिक डॉ.कृति भारती को ड्राइवर्स ऑफ चेंज नेशनल अवार्ड से नवाजा गया। अभिनेत्री गुल पनाग और दिया मिर्जा ने डॉ.कृति भारती को बाल विवाह निरस्त व रोकथाम की साहसिक मुहिम और बाल व महिला संरक्षण के प्रेरक कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। राजस्थान से एकमात्र वर्ल्ड टॉप टेन चाइल्ड एंड ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट व एडवोकेट डॉ.कृति भारती को अवॉर्ड दिया गया| ड्राइवर्स ऑफ चेंज अवार्ड के लिए देश भर से विभिन्न क्षेत्रों की नामचीन पांच शख्शियतों को चुना गया। जिसमे समाज में बदलाव की श्रेणी में डॉ.कृति भारती को चुना गया। कार्यक्रम में लोक सभा सांसद पूनम महाजन,व्यवसायी विशाखा आर एम, डॉ.स्वाति पीरामल, वरिष्ठ पत्रकार राज छेंगापा व अन्य सहित कई शख्शियतें मौजूद रही। वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरपर्सन आनंद महिंद्रा वर्चुअल मौजूद रहे। इस दौरान बीबीसी टॉप 100 प्रेरणादायी महिलाओं की सूची में शुमार डॉ.कृति भारती के कार्यों पर आधारित शॉर्ट फिल्म का भी प्रसारण किया गया।...
अजयमेरु प्रेस क्लब : मौज मस्ती के साथ मनाया अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० वैशाली नगर , अजयमेरु प्रेस क्लब के सदस्यों की पत्नियों ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं के " हमसफ़र " परिवार से जुड़ी सदस्यों ने महिला दिवस मनाया । दीपा अग्रवाल ने सभी को मेडिटेशन कराया । भारती भोजवानी ने काॅमेडी युक्त हाऊजी से सभी का जबरदस्त मनोरंजन किया । गेम "चप्पल पहनों - आऊट कराओ " भी पहली बार हुआ और सभी ने भरपूर मज़ा लिया । इस खेल में प्रथम ऋतु गर्ग और द्वितीय मरियम रही । दोनों को श्रीमती भोजवानी ने अपनी ओर से पुरस्कार दिए । इसके बाद सभी ने फिल्मी गीतों पर डांस किया । राखी अग्रवाल ने लीक से हटकर अपनी ज्ञानवर्धक प्रस्तुति दी । कार्यक्रम में आभा शुक्ला , मधु अग्रवाल , माया जाला , जसवीर कौर विर्दी , शिखा गुप्ता , श्वेता शबनम , रेखा राठौड़ , रश्मि चौधरी , रेखा कटारिया , सविता चौहान , शालिनी जैन , मरियम नवाज़ , ऋचा गोयल , शबाना , कृष्णा शर्मा , अनिता डीडवानिया , रेशमा ठाकुर , ऋतु गर्ग , रशिका महर्षि सहित कई महिलाओं ने गर्मजोशी के साथ कार्यक्रम में शिरकत की ।
53वां राष्ट्रीय संरक्षा सप्ताह कार्यक्रम पावरग्रिड, उत्तरी क्षेत्र-I मुख्यालय में मनाया
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० फरीदाबाद - पावरग्रिड, उत्तरी क्षेत्र- प्रथम द्वारा क्षेत्रीय मुख्यालय, फरीदाबाद एवं इसके अधिनस्थ समस्त उपकेंद्रों/कार्यालयों में 53वां राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह अत्यन्त उत्साह के साथ मनाया गया। जीवन के सभी क्षेत्रों में सुरक्षा के विषय में कर्मचारियों के बीच अधिक जागरूकता पैदा करने के लिए मानव संसाधनों की संरक्षा पर जोर दिया गया। इस वर्ष, राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस 2024 का विषय "ईएसजी उत्कृष्टता के लिए सुरक्षा नेतृत्व पर ध्यान केंद्रित करें"है। उक्त संरक्षा सप्ताह, 2024 के आयोजना का मूल उद्देश्य कार्यस्थल सुरक्षा के बारे में जागरूकता बढ़ाना है और संगठनों के भीतर कल्याण की संस्कृति को प्रोत्साहन देना है। ए.के. मिश्रा, कार्यपालक निदेशक, उत्तरी क्षेत्र-I ने सभी कर्मचारियों को संरक्षा शपथ दिलाई एवं रवीन्द्र नाथ गुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक(परिसंपत्ति प्रबंधन) ने संरक्षा दिवस के अवसर पर अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक द्वारा जारी अपील को पढा, जिसके द्वारा सभी कर्मचारियों से सुरक्षा के नियमों- विनियमों / कार्य विधियों का अनुपालन पूर्ण-रूपेण द्ढता के साथ करने का आग्रह किया ग...