संदेश

Jaipur दुनिया की सबसे बड़ी कुरान को देखने वालों का हुजुम

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | जयपुर के रविन्द्र मंच पर इन दिनों दुनिया की सबसे बड़ी कुरान को देखने वालों का हुजुम लगा हुआ है. हस्तलिखित इस अनूठी कुरान की लंबाई करीब साढ़े 10 फीट है, जबकि इसकी चौड़ाई 7.6 फीट है. इस कुरान का वजन करीब ढाई क्विंटल है और इसे उठाने के लिए 20 से 25 लोगों की मदद लेनी होती है. दरअसल इन दिनों रविंद्र मंच की हीरक जयंती के अवसर पर 4 दिवसीय के "रंग उत्सव " समारोह में इस कुरान की नुमाइश लगी हुई है |  जयपुर के रविंद्र रंगमंच पर रंग उत्सव में मुख्य आकर्षण का केंद्र अल्फी कुरान बनी हुई है. यह अल्फी कुरान 32 पेज की है. इसे तैयार करने वाले मोहम्मद शेर खान की ओर से यह दावा किया गया है कि ये दुनिया की सबसे बड़ी हस्तलिखित कुरान है. यह कुरान राजस्थान मौलाना अब्दुल कलाम आजाद अरेबिक पर्शियन रिसर्च इंस्टीट्यूट टोंक की ओर से प्रदर्शित की गई है. और यह बनी भी टोंक में ही है | उन्होंने बताया की 32 पेज की इस कुरान के सभी पन्नों में 41 पंक्तियां हैं, जिनको नस्ख शैली में लिखा गया है. उन्होंने बताया की यह कुरान पूरे 2 साल में तैयार हुई थी, अल्फी कुरान को साल 2012 से शुरू क...

Delhi Holi Milan Samaroh @ Anuvrat Bhawan होली मिलन समारोह

चित्र

प्रधानमंत्री मोदी कार्यकाल में देश का सबसे बड़ा घोटाला हुआ है : कांग्रेस

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  पैसा कम नहीं किया बल्कि प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दामों में बराबरी की बात कही थी, किन्तु पेट्रोल पर 1.34 रूपये से 5.35 रूपये तक तथा डीजल पर दो रूपये कम करने के निर्णय से अवगत कराया जो कि वादे के मुताबिक केवल ऊंट के मुँह में जीरे बराबर है। पेट्रोल-डीजल के दाम पड़ौसी राज्यों के बराबर करने की जो गारंटी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दी थी वह गारंटी फेल हो गई है क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट रूप से हरियाणा के बराबर पेट्रोल-डीजल के दाम करने का वादा किया था। जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी ने जनता को जो गारंटी दी थी उस पर राजस्थान सरकार द्वारा लिये गये निर्णय ने गारंटी की सच्चाई उजागर कर दी है और साथ ही देश के सबसे बड़े घोटाले जिसे उच्चतम न्यायालय के निर्णय के पश्चात् आमजन के समक्ष तथ्य आये हैं उसने देश के लोकतंत्र को जीवित रखने हेतु संजीवनी प्रदान की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान में चुनावी सभाओं में राजस्थान की तत्कालीन सरकार द्वारा मंहगाई कम करने हेतु किये गये कार्यों पर कटाक्ष करते हुये कहा था कि मोदी की गारंटी की है कि र...

लघु उद्योग भारती जयपुर सम्मेलन में 18 मार्च को लघु उद्योगों के हित में होगी चर्चा

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर.| लघु उद्योग भारती जयपुर अंचल का एक विशाल उद्यमी सम्मेलन 18 मार्च को जयपुर के विद्याधर नगर सेक्टर 2 स्थित माहेश्वरी समाज जन उपयोगी भवन ' उत्सव ' में आयोजित होने वाला है | लघु उद्योग भारती के प्रांत अध्यक्ष सुधीर कुमार गर्ग और महामंत्री सुनीता शर्मा ने बताया कि यह भव्य सम्मेलन 18 मार्च को दोपहर ढाई बजे शुरू होगा|  इस सम्मेलन में जयपुर अंचल में आने वाले तीन जिले जयपुर ,जोधपुर और चितोड़ सहित 19 जिलों के 1000 से अधिक उद्यमी शिरकत करेंगे | उन्होंने बताया कि लघु उद्योग भारतीय सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों के हितार्थ कार्य करने वाला देश का सबसे बड़ा राष्ट्रीय संगठन है जिसका प्रतिनिधित्व भारत के सभी राज्यों में 501 जिलों में 777 इकाइयां के साथ ही 50000 से अधिक सक्रिय उद्योग सदस्य हैं | महेंद्र खुराना ने बताया की इस उद्यमी सम्मेलन के तहत लघु उद्योग के हितार्थ चिंतन -मनन किया जाएगा.|आज भारत के कुल उत्पादन एवं रोजगार सृजन में लघु उद्योगों की महत्वपूर्ण भूमिका है | इस अवसर पर अंचल अध्यक्ष सुधीर कुमार गर्ग ने बताया की सम्मेलन में मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्र...

सीआईआई द्वारा उत्तरी क्षेत्र 2024-25 के लिए नए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की घोषणा

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली -  सीआईआई उत्तरी क्षेत्र ने 2024-25 के कार्यकाल के लिए माधव सिंघानिया, उप प्रबंध निदेशक और सीईओ, जेके सीमेंट लिमिटेड और संजय कपूर, अध्यक्ष, सोना कॉमस्टार को अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के रूप में घोषित किया। नवनिर्वाचित क्षेत्रीय परिषद सदस्यों की पहली बैठक के दौरान कुशल पदाधिकारियों का चुनाव किया गया| माधव सिंघानिया जेके सीमेंट लिमिटेड के उप प्रबंध निदेशक सीईओ हैं, जो एनएसई पर सूचीबद्ध 3.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर का उद्यम है। जेके सीमेंट लिमिटेड 23 एमटीपीए ग्रे सीमेंट उत्पादक और विश्व स्तर पर तीसरा सबसे बड़ा व्हाइट सीमेंट उत्पादक है। वह जेके मैक्स पेंट्स के निदेशक हैं और उनके कुशल नेतृत्व में, जेके सीमेंट ने हाल ही में पेंट और निर्माण रसायन व्यवसाय में कदम रखा है। उन्होंने फुजैराह में जेके सीमेंट के पहले विदेशी संयंत्र की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जहां से यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 40 से अधिक देशों में सफेद सीमेंट का निर्यात करता है। वह सर पदमपत सिंघानिया विश्वविद्यालय, उदयपुर के प्रबंधन बोर्ड में हैं, जो राजस्थान के शीर्ष इंजीनियरिंग और प्रबंध...

16वीं राजस्थान विधानसभा की पत्रकार मंत्रणा समिति का गठन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने 16वी राजस्थान विधानसभा के लिए पत्रकार मंत्रणा समिति का गठन किया है। पत्रकार मंत्रणा समिति में सदस्यों और विशेष आमंत्रित सदस्यों का मनोनयन किया है । विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने बताया कि पत्रकार मंत्रणा समिति में सर्वश्री अरविंद शक्तावत, हर्ष खटाना, रोहित कुमार सोनी, शशि मोहन शर्मा, शोएब खान और संदीप दहिया को सदस्य मनोनित किया है। आयुक्त सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, समाचार प्रमुख दूरदर्शन केंद्र और समाचार प्रमुख आकाशवाणी केंद्र समिति के पदेन सदस्य होंगे।  समिति में सर्वश्री गुलाब बत्रा, भुवनेश जैन, मुकेश माथुर, रोहित परिहार, पुरुषोत्तम वैष्णव, एल एल शर्मा, प्रताप राव, सुधीर शर्मा और पंकज सोनी को विशेष आमंत्रित सदस्य मनोनीत किया गया है। यह समिति समाचार पत्र प्रतिनिधियों के संबंध में राजस्थान विधानसभा में पत्रकार दीर्घा में स्थान दिए जाने, उनके बैठने और पत्रकारों से संबंधित अन्य विषयों के संबंध में विधानसभा अध्यक्ष को सलाह देगी।

संतोष शर्मा राजस्थान ब्राह्मण महासभा महिला प्रकोष्ठ की प्रदेशाध्यक्ष मनोनीत

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | राजस्थान ब्राह्मण महासभा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राधेश्याम जैमनी द्वारा तुरन्त प्रभाव से संतोष शर्मा को महिला प्रकोष्ठ की प्रदेशाध्यक्ष मनोनीत किया। संतोष शर्मा कांग्रेस के जाने माने वरिष्ठ नेता और राज्यपाल रहे स्वर्गीय नवल किशोर शर्मा की पोत्र वधु है और उन्हें नेतृत्व की ट्रेनिंग परिवार में ही अपने श्वसुर पूर्व मंत्री और खादी एवं ग्रामौद्योग बोर्ड के पूर्व चेयरमैन बृजकिशोर शर्मा के साथ काम करते हुए मिली है | निश्चित ही उनका यह अनुभव राजस्थान ब्राह्मण महासभा की महिला प्रकोष्ठ की प्रदेशाध्यक्ष के रूप में संगठन को भी भरपूर मिलेगा और ये सफल अध्यक्ष साबित होंगी |प्रदेश अध्यक्ष डॉ राधेश्याम जैमिनी ने संतोष शर्मा को निर्देश दिया है कि आप तुरन्त प्रभाव से सभी जिलों की महिला जिलाध्यक्ष एवं महिला प्रदेश कार्यकारिणी का मनोनयन कर समाज के संगठन को मजबूती प्रदान करें।