Jaipur दुनिया की सबसे बड़ी कुरान को देखने वालों का हुजुम
० आशा पटेल ० जयपुर | जयपुर के रविन्द्र मंच पर इन दिनों दुनिया की सबसे बड़ी कुरान को देखने वालों का हुजुम लगा हुआ है. हस्तलिखित इस अनूठी कुरान की लंबाई करीब साढ़े 10 फीट है, जबकि इसकी चौड़ाई 7.6 फीट है. इस कुरान का वजन करीब ढाई क्विंटल है और इसे उठाने के लिए 20 से 25 लोगों की मदद लेनी होती है. दरअसल इन दिनों रविंद्र मंच की हीरक जयंती के अवसर पर 4 दिवसीय के "रंग उत्सव " समारोह में इस कुरान की नुमाइश लगी हुई है | जयपुर के रविंद्र रंगमंच पर रंग उत्सव में मुख्य आकर्षण का केंद्र अल्फी कुरान बनी हुई है. यह अल्फी कुरान 32 पेज की है. इसे तैयार करने वाले मोहम्मद शेर खान की ओर से यह दावा किया गया है कि ये दुनिया की सबसे बड़ी हस्तलिखित कुरान है. यह कुरान राजस्थान मौलाना अब्दुल कलाम आजाद अरेबिक पर्शियन रिसर्च इंस्टीट्यूट टोंक की ओर से प्रदर्शित की गई है. और यह बनी भी टोंक में ही है | उन्होंने बताया की 32 पेज की इस कुरान के सभी पन्नों में 41 पंक्तियां हैं, जिनको नस्ख शैली में लिखा गया है. उन्होंने बताया की यह कुरान पूरे 2 साल में तैयार हुई थी, अल्फी कुरान को साल 2012 से शुरू क...