गौरव गिरि की नई वेब सिरीज़ रिलीज़
० संत कुमार गोस्वामी ० बिहार - मुजफ्फरपुर अपराधिक गतिविधियों को लेकर कई बार सुर्ख़ियों में रहा हैं, लुटपाट, हत्या, अपहरण जैसे मामलों में हम अपराधियों को फ़िल्मी अंदाज़ में मामले को अंजाम देते देख चुके हैं। पर ऐसे कई वारदातों के मद्देनज़र एक वेब सीरीज बनाई गयी हैं जिसको लांच किया गया हैं। इस वेब सीरीज के निर्देशक गौरव गिरी ने बताया की BRO6 बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर जिले का code नंबर है। और मुजफ्फरपुर की गतिविधियों से प्रेरित हो कर वेब सीरीज बने जा रही हैं पर वेब सीरीज की कहानी पूरी तरह से काल्पनिक हैं, इस वेब सीरीज के कहानी का मुजफ्फरपुर के किसी भी बाहुबली, गैंगस्टर या किसी नेता से प्रेरित नहीं हैं। गौरव ने आगे बताया की वेब सीरीज का निर्माण गोस्वामी फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले किया गया हैं. पंकज सिंह इस वेब सीरीज के निर्माता हैं। फिल्म के निर्देशक और कलाकार गौरव के साथ वैभव कुमार, मल्लिक मुस्तफ़ा, सुमित सिंह, अभिषेक जाटव, निगम पांडेय नितेश पासवान , अवनीश महादेवन , राजा ,नीलेश कुमार और जयप्रकास गिरी इत्यादि ने इस वेब सीरिज में मुख्य भूमिका निभाई है।