संदेश

गौरव गिरि की नई वेब सिरीज़ रिलीज़

चित्र
० संत कुमार गोस्वामी ०  बिहार - मुजफ्फरपुर अपराधिक गतिविधियों को लेकर कई बार सुर्ख़ियों में रहा हैं, लुटपाट, हत्या, अपहरण जैसे मामलों में हम अपराधियों को फ़िल्मी अंदाज़ में मामले को अंजाम देते देख चुके हैं। पर ऐसे कई वारदातों के मद्देनज़र एक वेब सीरीज बनाई गयी हैं जिसको लांच किया गया हैं। इस वेब सीरीज के निर्देशक गौरव गिरी ने बताया की BRO6 बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर जिले का code नंबर है। और मुजफ्फरपुर की गतिविधियों से प्रेरित हो कर वेब सीरीज बने जा रही हैं पर वेब सीरीज की कहानी पूरी तरह से काल्पनिक हैं,  इस वेब सीरीज के कहानी का मुजफ्फरपुर के किसी भी बाहुबली, गैंगस्टर या किसी नेता से प्रेरित नहीं हैं। गौरव ने आगे बताया की वेब सीरीज का निर्माण गोस्वामी फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले किया गया हैं. पंकज सिंह इस वेब सीरीज के निर्माता हैं। फिल्म के निर्देशक और कलाकार गौरव के साथ वैभव कुमार, मल्लिक मुस्तफ़ा, सुमित सिंह, अभिषेक जाटव, निगम पांडेय नितेश पासवान , अवनीश महादेवन , राजा ,नीलेश कुमार और जयप्रकास गिरी इत्यादि ने इस वेब सीरिज में मुख्य भूमिका निभाई है।

होली मिलन समारोह में जुटे पत्रकार एवम बुद्धिजीवी

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०   बिहार - मशरक के रीषभ फैमिली रेस्टोरेंट के सभागार में जिले के पत्रकार, बुध्दिजीवी जमात का होली मिलन सम्मान समारोह आयोजित हुआ। आयोजन समिति के अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह के अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का मुख्य अतिथि डाॅक्टर जौहर शफियाबादी, प्रखंड प्रमुख रविप्रकाश मंटू, डाॅ अवनिन्द्र शरण सिंह, डाॅक्टर लक्ष्मण प्रसाद एवं प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष अजित सिंह ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। इस मौके पर जिले के बुद्धिजीवी, पत्रकार, कवि, समाजसेवी को फुलमाला पहनाकर एवं अंगवस्त्र स्वरुप शॉल भेंट कर के सम्मानित किया गया। आयोजन समिति के अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह के अध्यक्षता में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सूफी संत डाॅक्टर जौहर शफियाबादी ने कहा कि सारण प्रमंडल समेत मशरक की गौरवशाली परंपरा को इस आयोजन ने गौरवांवित करने का कार्य किया है। उन्होंने इसके लिए आयोजन समिति के अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह को बधाई दी। उन्होंने कहा कि भारत की गौरवशाली सांस्कृतिक परम्परा रही है जिसमें होली का विशेष महत्व है।  हमारे यहां प्रत्येक ऋतु के अनुसार त्योहार बंटे ह...

मधु विहार आरडब्ल्यूए के होली मिलन समारोह में हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई का अनूठा संगम

चित्र
 ० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली-पालम विधानसभा स्थित मधुविहार (दातानगर) रेसिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ। मधु विहार, सोलंकी मार्केट प्रधान कार्यालय स्थित सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम के रंगारंग कार्यक्रम के बीच लोगों ने आपस में प्रेम एवम सौहार्द्र का परिचय दिया। इस आयोजन में हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई एवम समाज के सभी वर्गों के संभ्रांत नागरिकों ने लिया हिस्सा। मधु विहार आरडब्ल्यूए के प्रधान, राष्ट्रीय युवा चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष, फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम के चेयरमैन एवम कार्यक्रम के संयोजक चौधरी रणबीर सिंह सोलंकी ने कहा कि हमारी आरडब्ल्यूए जाति, धर्म, राजनीति व पार्टीवाद से ऊपर उठकर कार्य करती है इसी का परिणाम है कि आज हम सभी यहां बड़ी संख्या में एकत्रित हैं। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार मिटाने के लिए हमे मानवता के आधार पर कार्य करना होगा तथा आज शहीदी दिवस भी है तो युवाओं को प्रेरणा लेकर नशे आदि से दूर रहना चाहिए तथा देश के विकास में बड़चरकर भागीदारी लेनी चाहिए। कार्यक्रम में उपस्थित पालम 360 गांवों के प्रधान च...

इन्द्रधनुषी रंगो और उमंगों का पर्व है होली

चित्र
० लाल बिहारी लाल ०   भारत में फागुन महीने के पूर्णिंमा या पूर्णमासी के दिन हर्षोउल्लास के साथ मनाये जाने वाला विविध रंगों से भरा हुआ हिदुओं का एक प्रमुख त्योहार है-होली। होली का वृहद मायने ही पवित्र है। पौरानिक मान्यताओं के अनुसार फागुन माह के पूर्णिमा के दिन ही भगवान कृष्ण बाल्य काल में राक्षसणी पुतना का बध किया था । इस प्रकार बुराई पर अच्छाई की जीत हुई थी तभी से इसे होली के रुप में मनाया जाता है। एक अन्य पैरानिक कथा जो शिव एवं पार्वती से जुड़ा हुआ है।  हिमालय पुत्री पार्वती शिव से विवाह करना चाहती थी पर शिव जी तपस्या मैं लीन थे तब उन्होनें भगवान कामदेव की सहायता से भगवान शिव की तपस्या भंग करवाई ।इससे शिवजी क्रोधित हो गये और अपना तीसरे नेत्र खोल दिये जिससे क्रोध की ज्वाला में कामदेव भष्म हो गये । शिव जी ने पार्वती को देखा और पार्वती की आराधना सफल हुई औऱ भगवान शिव पार्वती को अपनी अर्धागिनी के रुप में स्वीकार कर लिया इस प्रकार होली की अग्नी में वासनात्मक आकर्षण को प्रतीकात्मक रुप से जलाकर सच्चे प्रेम का विजय का उत्सव मनाया जाता है। यह पर्व खुशी और सौभाग्य का उत्सव...

Bihar Mashrak : होली मिलन समारोह में जुटे पत्रकार एवं बुद्धिजीवी : HOLI ...

चित्र

सीएमए जयपुर चैप्टर के दीक्षांत समारोह में गोल्ड व सिलवर मेडल से किया सम्मानित

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | दी इन्स्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउन्टेन्ट्स ऑफ इंडिया के जयपुर चैप्टर द्वारा संस्थान परिसर में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में चैप्टर के चेयरमैन सीएमए हरेन्द्र कुमार पारीक ने सभी आगन्तुकों का अभिवादन किया | समारोह में मुख्य अतिथी सीएमए एम.सी. बंसल, सीनियर एक्सिक्यूटिव डायरेक्टर (वित्त) एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड व सीएमए राकेश यादव, वाइस चेयरमैन, एनआईआरसी ने सीएमए फाइनल परीक्षा उर्तीण कर आए 102 विद्यार्थियों को प्री प्लेसमेंट ट्रेनिंग का प्रमाण पत्र और मेमेटों प्रदान कर सम्मानित किया | दिसम्बर 2023 में आयोजित सीएमए की परीक्षा उर्तीण कर देशभर से 8 राज्यों से आये 102 प्रतिभागियों के लिए आयोजित प्री प्लेसमेंट ट्रेनिंग में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों द्वारा व्यवहारिक ज्ञान और उद्योगों में सीएमए की भूमिका के बारे में वास्तविक परिस्थितियों की जानकारी दी गई। साथ ही ग्रुप डिसकशन, पीपीटी प्रजेन्टेशन व मॉक इन्टरव्यू आदि प्रोग्रामों का भी आयोजन किया गया  व इसमें श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालो को गोल्ड व सिलवर मेडल से सम्मानित किया गया। समारोह में चैप्टर ...

जयपुर शहर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी सुनील शर्मा ने युवा वर्ग से माँगा सहयोग

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर ,| कांग्रेस युवा प्रत्याशी सुनील शर्मा ने युवा वर्ग से सहयोग माँगा ! जयपुर शहर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी सुनील शर्मा ने युवाओ से आव्हान किया वो समावेशी और खुशहाल भारत के निर्माण के लिए आगे आए और नये भारत के निर्माण में अपना योगदान दें । सुनील शर्मा अपने कार्यालय पर जयपुर शहर अध्यक्ष आर.आर. तिवारी की अध्यक्षता में हुई पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं की सभा को संबोधित कर रहे थे।  इसके साथ शर्मा ने हवामहल विधानसभा के पदाधिकारीयों एवं कार्यकर्ताओं की मीटिंग भी ली जिसमें चुनावी रणनीति को लेकर स्थानीय कार्यकर्ताओं का फीड बैक लिया। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी सुनील शर्मा ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि मैं और मेरा परिवार पिछले 40 वर्षों से कांग्रेस पार्टी की सेवा करता आया है मेरे बड़े भाई सुरेश शर्मा लंबे समय तक जयपुर शहर के अध्यक्ष रह चुके हैं  शर्मा ने कहा कि मैं आप सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एवं जयपुर के आम जनता को विश्वास दिलाता हूं कि जयपुर के गौरव को चार चांद लगाते हुए जयपुर के ऐतिहासिक विकास पर कार्य करूंगा। दोपहर बाद शर्मा का सी-स्कीम ...