संदेश

लोकसभा चुनाव का बजा बिगुल 06 अप्रेल को जयपुर में होगी कांग्रेस की विशाल जनसभा

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  6 अप्रेल को जयपुर में प्रस्तावित जनसभा जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सीपीपी चेयरपर्सन सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी का चुनाव घोषणा पत्र जारी किया जाएगा   जयपुर । आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों एवं 06 अप्रेल को जयपुर में होने वाली विशाल जनसभा की तैयारियों हेतु राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वार रूम जयपुर पर राजस्थान के जयपुर शहर, जयपुर देहात, सीकर, अजमेर, दौसा, अलवर के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के विधायक एवं विधायक प्रत्याशी, जिलाध्यक्ष की एक महत्वपूर्ण बैठक राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने ली। बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राजस्थान प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा, पूर्व मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत तथा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी. पी. जोशी ने उपस्थित कांग्रेस नेताओं से उनके निर्वाचन क्षेत्रों में चुनावों की तैयारियों पर पर विस्तृत विचार-विमर्श किया तथा प्रचार-प्रसार हेतु महत्वपूर्ण निर्देश प्रदान किए। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी न...

ब्लू डार्ट ने बड़े महानगरों से 20 घंटे की डिलीवरी सेवा शुरू की

चित्र
० आशा पटेल ०  मुंबई, । ब्लू डार्ट ने, ग्राहकों की बढ़ती मांगों को पूरा करने तथा भारत के विकास पथ के साथ संरेखित होने के लिए तैयार की गई एक नई सुविधा का उद्घाटन करके, गुजरात की गिफ्ट सिटी में अपनी केंद्रीय उपस्थिति घोषित कर दी है। अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे और अनुभवी अधिकारियों से लैस ब्लू डार्ट की गिफ्ट सिटी सुविधा ने, प्रमुख महानगरीय शहरों से 20 घंटे की डिलीवरी सेवा शुरू की है, जो अगले दिन ही डिलीवरी पहुंचा देने की प्रतिबद्धता को सुनिश्चित करती है। टिप्पणी करते हुए, ब्लू डार्ट के मैनेजिंग डायरेकटर , बॅलफर मैनुअल ने कहा, "ब्लू डार्ट की गिफ्ट सिटी सुविधा का उद्घाटन, लॉजिस्टिक्स परिदृश्य को पुनर्परिभाषित करने की हमारी तलाश में एक और मील का पत्थर बन गया है। हम इस श्रेणी की सर्वोत्तम सेवाएं प्रदान करने और अपने सभी ग्राहकों की शिपिंग से जुड़ी जरूरतों को पूरा करने वाला पसंदीदा लॉजिस्टिक्स भागीदार बनने के लिए कटिबद्ध हैं। हमारा लक्ष्य है कि हम बाजार में अपनी उपस्थिति बढ़ाएंगे और वैश्विक स्तर पर ग्राहकों तक पहुंच बनाने के अवसरों का लाभ उठाएंगे। गिफ्ट सिटी के आधुनिक वित्तीय पारिस्थितिकी ...

एसबीआई लाइफ व लखनऊ सुपर जायंट्स ने किया स्टेडियम' में ऊंचाई 27 फुट और चौड़ाई 34 फुट हेलमेट' इंस्टॉलेशन

चित्र
० आशा पटेल ०  लखनऊ : एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, निजी जीवन बीमाकर्ताओं में से एक, ने लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के साथ, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में विशाल (लार्जर-दैन-लाइफ) हेलमेट इंस्टॉलेशन का उद्घाटन किया। इस हेलमेट इंस्टॉलेशन की ऊंचाई 27 फुट और चौड़ाई 34 फुट है और इसे स्टेडियम के मुख्य प्रवेश द्वार पर प्रमुखता से रखा गया है, जो यहां आने वाले क्रिकेट प्रेमियों और शहर की बड़ी आबादी के लिए खूबसूरत नज़ारे जैसा है। ऐसे भव्य हेलमेट के ढांचे तैयार करने का उद्देश्य है, मैदान के भीतर और बाहर सुरक्षा के महत्व के बारे में प्रगतिशील संवाद को बढ़ावा देकर जीवन बीमा की ज़रूरत और महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना। क्रिकेट प्रेमियों का ध्यान आकर्षित करते हुए, इस अनूठी पहल को करने का उद्देश्य लखनऊ शहर के निवासियों को यह बताना है कि 'लाइफ की प्रोटेक्शन से बड़ा कुछ नहीं'। इसके ज़रिये अनिश्चितता से आवश्यक सुरक्षा के साथ जीवन की रक्षा करने पर ज़ोर दिया गया है। इस विशाल हेलमेट के अनावरण के अवसर पर एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के ब्रांड, कॉरपोरेट कम्युनिकेशन और सीएसआर प्रमुख, रवींद्र ...

सचिन पायलट ने दौसा में कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी मुरारी लाल मीणा की नामांकन रैली को संबोधित किया

चित्र
० आशा पटेल ०  राजस्थान  ( दौसा ) सचिन पायलट ने दौसा में कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी मुरारी लाल मीणा की नामांकन रैली को संबोधित किया। इस दौरान विधायक लक्ष्मण मीणा , पूर्व विधायक  गजराज खटाना , पूर्व विधायक वेद प्रकाश सोलंकी, पूर्व विधायक ओमप्रकाश हुडला , पूर्व मंत्री ममता भूपेश , दौसा कांग्रेस जिलाध्यक्ष  रामजीलाल ओढ , दौसा लोकसभा प्रत्याशी  मुरारी लाल मीणा एवं हजारों की संख्या में किसान,नौजवान,कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।  सचिन पायलट ने अपने संबोधन में कहा की जनता अब बीजेपी को 25 की 25 सीटें नहीं देंगे, जनता अब भाजपा के शासन से परेशान हो चुकी है. आगे कहा भाजपा के 10 साल से यहां जो सांसद रहे हैं, उन्होंने विकास नहीं करवाया. । अब केंद्र में दबाव की राजनीति चल रही है. निर्वाचित मुख्यमंत्री को जेल में डाला जा रहा है. ED और सीबीआई का दुरुपयोग करके घरों में भेजा जा रहा है, सामने वाली पार्टी में कैसी भगदड़ मची है. टिकट कोई और मांग रहा है मिल किसी और को रहा है.  सचिन पायलट ने यह भी कहा कि दौसा की जनता ने मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत कुछ किया है. इन...

जयपुर ग्रामीण लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अनिल चोपड़ा के समर्थन में सचिन पायलट बोले

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर - सचिन पायलट ने आमेर में जयपुर ग्रामीण लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अनिल चोपड़ा की नामांकन रैली को संबोधित किया । इस दौरान विधायक प्रशांत शर्मा , विधायक विधाधर चौधरी , विधायक  मनीष यादव , पूर्व मंत्री श्रीमती शकुंतला रावत , पूर्व विधायक  इंद्राज गुर्जर , जयपुर देहात जिला अध्यक्ष गोपाल मीणा , कांग्रेस नेता  अभिषेक चौधरी , पूर्व विधायक नवीन पिलानिया  एवं हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।  सचिन पायलट ने अपने सम्बोधन में कहा कि अनिल चोपड़ा को आप सबके भरोसे पर इस क्षेत्र से लोकसभा के उम्मीदवार बने हैं। और जैसा अनिल जी ने कहा कांग्रेस पार्टी ने बहुत सोच समझकर इन पर विश्वास व्यक्त किया है लोकसभा चुनाव के लिए बहुत से लोग दावेदारी कर रहे थे और बहुत से लोगों टिकट मांगा भी था सब अच्छे और सब काबिल व्यक्ति थे लेकिन कांग्रेस पार्टी ने एक व्यक्ति को टिकट दिया है टिकट एक को मिलता है लेकिन चुनाव पूरी पार्टी लड़ती है  इसलिए जैसा मंच पर सब नेताओं ने बोला मैं भी आपको आगे कहना चाहता हूं कि चुनाव महत्वपूर्ण है सिर्फ अनिल जी को सांसद ...

ईपीसीएच की चुनाव समिति ने चुनाव प्रक्रिया रद्द की

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर : एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फॉर हैंडीक्राफ्ट्स की कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन (बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स) की छह सीटों के लिए चल रहे चुनाव में बड़ी गड़बड़ी सामने आने के बाद भारत सरकार द्वारा गठित चुनाव समिति ने चुनाव प्रक्रिया निलंबित कर दी है। यह चुनाव एनएसडीएल द्वारा ई वोटिंग के माध्यम से करवाए जा रहे थे किंतु एनएसडीएल की वेबसाइट पर सिक्योरिटी फीचर इतना कमजोर डाला गया कि कोई एक व्यक्ति बिना पासवर्ड या ओटीपी के किसी भी अन्य व्यक्ति का वोट डाल सकता है। भारत सरकार के विकास आयुक्त हस्तशिल्प कार्यालय में चुनाव समिति के समक्ष सीओए चुनाव के सेंट्रल रीजन प्रत्याशी हेमंत जुनेजा, अब्दुल अजीम के साथ ही ईस्टर्न रीजन प्रत्याशी के प्रतिनिधि तथा राजस्थान हैंडीक्राफ्ट्स एक्सपोर्टर्स जॉइंट फोरम के कोऑर्डिनेटर नवनीत झालानी तथा जोधपुर हैंडीक्राफ्ट्स एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष भरत दिनेश तथा निर्यातक अनुशेष सिंह ने लाइव डेमो देकर इस गड़बड़ी को उजागर किया। एनएसडीएल स्तर पर इतनी बड़ी गड़बड़ी देख कर चुनाव समिति तुरंत हरकत में आई और उन्होंने एनएसडीएल से इस पर सफाई मांगी। एनएसडीएल द्...

एक्ज़ोनोबेल ने रॉकिंग स्टार यश को ड्यूलक्स वेदरशील्ड का नया ब्रांड एंबेसडर बनाया,

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : मुलेन लिंटास दिल्ली द्वारा निर्मित वास्तविक लार्जर-दैन-लाइफ शैली में सभी मानकों - तेज धूप, भारी बारिश, और भयानक रेतीले तूफ़ान में ड्यूलक्स वेदरशील्ड पॉवरफ्लेक्स का कड़ा परीक्षण करते हैं। अपनी ट्रिपल डिफेंस टेक्नोलॉजी के साथ ड्यूलक्स वेदरशील्ड पॉवरफ्लेक्स का हर रंग सुनिश्चित करता है कि घरों के एक्सटीरियर लंबे समय तक जीवंत और सुरक्षित बने रहें, जो “इट्स कलरफुल, इट्स पॉवरफुल” को प्रदर्शित करता है। रोहित तोतला, मार्केटिंग एवं सेल्स यूनिट डायरेक्टर - पेंट्स, एक्ज़ोनोबेल इंडिया ने कहा, “ड्यूलक्स वेदरशील्ड 25 सालों से ज्यादा समय से घरों के एक्सटीरियर के लिए अग्रणी टेक्नोलॉजी लेकर आ रहा है। भारत में एक्ज़ोनोबेल के डेकोरेटिव पेंट व्यवसाय में सबसे ज्यादा योगदान एक्सटीरियर इमल्शन से मिलता है। हम अपने ब्रांड के फुटप्रिंट बढ़ाते हुए यश की शक्ति के साथ ग्राहकों से अपना जुड़ाव मजबूत बनाना चाहते हैं।” “इट्स कलरफुल, इट्स पॉवरफुल” के बारे में वंदना कृष्णिया, मार्केटिंग डायरेक्टर, डेकोरेटिव पेंट्स - साउथ एशिया, एक्ज़ोनोबेल ने कहा, “त्योहार हों, उत्सव, शहरों की सदियों पुरा...