संदेश

एशिया सोसाइटी इंडिया सेंटर बोर्ड की संगीता जिंदल नई अध्यक्ष नियुक्त

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई, एशिया सोसाइटी इंडिया सेंटर बोर्ड ने संगीता जिंदल को अपने निदेशक मंडल के नए अध्यक्ष के रूप में चुने जाने की घोषणा की है। एशिया सोसाइटी इंडिया सेंटर की सीईओ इनाक्षी सोबती ने कहा, ‘‘मुझे एशिया सोसाइटी इंडिया सेंटर बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में संगीता जिंदल का स्वागत करते हुए बहुत खुशी हो रही है। उन्होंने दक्षिण एशिया में हमारे मिशन को बहुत समर्थन दिया है और भारत और दक्षिण एशिया में समकालीन कला को सपोर्ट करने का उनका काम एक परिवर्तनकारी शक्ति रहा है।  मैं दक्षिण एशिया में एशिया सोसाइटी के काम को मजबूत करने के लिए उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।’’संगीता जिंदल आर्ट इंडिया की प्रेसिडेंट और जेएसडब्ल्यू फाउंडेशन की चेयरपर्सन हैं। यह फाउंडेशन जेएसडब्ल्यू ग्रुप ऑफ कंपनीज की सामाजिक विकास परियोजनाओं के लिए जिम्मेदार है। पिछले बीस वर्षों में वह जेएसडब्ल्यू फाउंडेशन का नेतृत्व कर रही हैं, इसने शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका सृजन, स्थानीय खेल विकास और कला और सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण के क्षेत्रों में अपनी गतिविधियों का दायरा बढ़ाया है।  उन्होंने 1992 में जि...

क्रेडाई राजस्थान रियल एस्टेट एक्सपो में जुटेंगे 40 से अधिक रियल एस्टेट कारोबारी

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर, क्रेडाई राजस्थान (कॉन्फेडरेशन ऑफ रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया) लेकर आ रहा है रियल एस्टेट से जुड़ा प्रदेश का सबसे बड़ा प्रॉपर्टी फेस्टिवल। 4 से 7 अप्रैल तक राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में क्रेडाई रियल एस्टेट एक्सपो-2024 का आयोजन किया जा रहा है। एफ एस रियल्टी के सौजन्य से आयोजित राजस्थान के सबसे बड़े प्रॉपर्टी एक्सपो में प्रदेशवासियों को प्रॉपर्टी के ढेरों विकल्प और बेस्ट होम डील्स मिलेगी। एक्सपो में दो साल के सबसे बड़े बंपर डिस्काउंट और ऑफर्स दिए जाएंगे।  स्पॉट बुकिंग पर टाटा टियागो हैचबैक के साथ क्रेडाई की ओर से 6 लाख रुपए तक के निश्चित उपहार भी दिए जाएंगे। एक्सपो में जयपुर, अलवर, अजमेर, उदयपुर, सहित प्रदेश के विभिन्न शहरों के 40 से अधिक रियल एस्टेट व्यवसायी शामिल होंगे। इस दौरान 53 से अधिक स्टॉल्स लगाई जाएंगी जहां कई प्रोपर्टी मॉडल्स को डिस्प्ले किया जाएगा। एक्सपो के माध्यम से प्लॉट, फ्लैट, विला, फार्म हाउस, खेत, दुकान सहित अन्य प्रॉपर्टी का विक्रय किया जाएगा। एक्सपो में 10 हजार से अधिक विजिटर्स के आने की उम्मीद है।  क्रेडाई राजस्था...

एसएमएस में कार्मिक एवं दलाल को एनओसी के एवज में 70 हजार रु रिश्वत लेते पकड़ा

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । एसएमएस में अंग प्रत्यारोपण से संबंद्ध कार्मिक एवं दलाल आरोपियों द्वारा बिना कमेटी की बैठक हुये ही फर्जी हस्ताक्षरों से जारी किये जा रहे थे एन.ओ.सी. प्रमाण पत्र | ए.सी.बी. मुख्यालय को प्राप्त शिकायत के आधार पर ए.सी.बी. द्वारा एस.एम.एस. अस्पताल में कार्यवाही करते हुये गौरव सिंह सहायक प्रशासनिक अधिकारी एस.एम.एस. अस्पताल जयपुर एवं अनिल जोशी अंग प्रत्यारोपण समन्वयक, ई. एच.सी.सी. अस्पताल, जयपुर को 70 हजार रुपये रिश्वत के रूप में लेते देते पकड़ा है। एक अन्य आरोपी विनोद अंग प्रत्यारोपण समन्वयक, फोर्टिस अस्पताल, जयपुर को भी पकड़ा गया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को गोपनीय शिकायत प्राप्त हुई थी कि एस.एम.एस. अस्पताल में पदस्थापित किसी कार्मिक द्वारा दलालों से मिलीभगत कर अंग प्रत्यारोपण के फर्जी एन.ओ.सी. सर्टिफिकेट बिना कमेटी की बैठक के जारी किये जा रहे हैं, जो कमेटी द्वारा अधिकृत नहीं किये गये हैं। जिस पर एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस डॉ. रवि के सुपरविजन में एसीबी की तकनीकी शाखा एवं जयपुर नगर तृतीय इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु के नेतृत्व में शिकायत का सत...

5जी का प्रदर्शन भारत दुनिया के शीर्ष 15 देशों में शामिल

चित्र
० आशा पटेल ०  मुंबई : जियो के 5जी के आगमन ने भारत के दूरसंचार सेक्टर को एक नई ऊँचाई प्रदान की है। भारत को दुनिया के शीर्ष 15 देशों में शामिल किया गया है। ब्रॉडबैंड स्पीड एंड मेजरमेंट फर्म 'ऊकला' ने भारत में 5जी परफोर्मेंस और यूजर एक्सपीरियंस को लेकर जारी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि रिलायंस जियो 5जी वर्चस्व की दौड़ में सबसे बड़ा बनकर उभरा है। दूरसंचार विभाग के अनुसार, फरवरी 2024 तक भारत में 4.25 लाख बीटीएस स्थापित किए गए हैं, जिनमें से लगभग 80 फीसदी रिलायंस जियो के हैं। रिलायंस जियो व भारती एयरटेल ने पूरे भारत में 5जी नेटवर्क के विस्तार में काफी निवेश किया है। जिसके फलस्वरूप भारत में 5जी उपलब्धता में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है। जो 2023 की पहली तिमाही में 28.1 फीसदी से बढ़कर 2023 की चौथी तिमाही में 52.0 फीसदी हो गई है। जियो की व्यापक 5जी कवरेज इसकी 5जी उपलब्धता दर से स्पष्ट है। 2023 की चौथी तिमाही के दौरान यह अपने प्रतिद्वंद्वी एयरटेल आधे से 100 फीसदी से भी अधिक रही है।  जियो की दर 68.8 फीसदी तक बढ़ गई जो एयरटेल की 30.3 फीसदी पर सिमट गई। रिलायंस जियो के 5जी नेटवर्क ने एयरटेल के 5जी ...

संस्कृत सभी भारतीय भाषाओं को नूतन आलोक देगा

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - नूतन संस्कृत शब्दावली निर्माण परियोजना का केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय , दिल्ली में विमोचन करते कुलपति प्रो श्रीनिवास वरखेड़ी ने मुख्यातिथि के रुप में कहा-संस्कृत सभी भारतीय भाषाओं को नूतन आलोक देगा। इस परियोजना का आयोजन केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, दिल्ली के साथ वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्दावली आयोग , दिल्ली तथा संस्कृत प्रोमोशन फाउण्डेशन, दिल्ली के संयुक्त तत्त्वावधान में किया जा रहा है ।  राष्ट्र निर्माण में अपनी अपनी भाषाओं तथा साहित्यों के ज्ञानों को लगाया जाना चाहिए क्योंकि साहित्य अपनी संस्कृति का अंत: साक्ष्य होता है । संस्कृत के नूतन शब्दावली के निर्माण को लेकर कहा कि समय के साथ भाषा के शब्द संसार में परिवर्तन होना स्वाभाविक है । इससे भाषा तथा उसके साहित्य में जीवन्तता बनी रहती है । इसके लिए उन्होंने उदाहरण देते यह भी कहा कि आज से लगभग तीस साल पहले हिन्दी को नेपाल के लोग आसानी से समझ सकते थे। प्रो वरखेड़ी ने कहा कि संस्कृत के नये शब्दों की संपदा को बनाने तथा लोकप्रिय करने में वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्दावली आयोग , भारत सरकार ...

खुशहाली फाउंडेशन द्वारा दिल्ली विश्वविद्यालय में विराट कवि सम्मेलन

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : खुशहाली फाउंडेशन द्वारा 3 अप्रैल को दिल्ली विश्वविद्यालय के नार्थ कैंपस में विराट कवि सम्मेलन का आयोजन होगा l किरोड़ीमल कॉलेज के पुर्व प्राचार्य प्रो भीमसेन सिंह के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित इस कवि सम्मेलन में देशभर के नामचीन कवि अपनी प्रस्तुति देंगे l इस बात की जानकारी खुशहाली फाउंडेशन द्वारा दिल्ली के प्रेस क्लब में कवि सम्मेलन के संयोजक व संचालक गजेंद्र सोलंकी, दिल्ली विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी व सांस्कृतिक परिषद दिल्ली विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन अनूप लाठर , खुशहाली फाउंडेशन के महासचिव डॉ. प्रभांशु ओझा,खुशहाली फाउंडेशन के मुख्य सलाहकार डॉ. सौरभ,खुशहाली फाउंडेशन के अध्यक्ष सोनू सिंह ने संबोधित किया l कवि सम्मेलन के संयोजक व संचालक गजेंद्र सोलंकी ने बताया कि किरोड़ीमल कॉलेज के पुर्व प्राचार्य प्रो भीमसेन सिंह के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित इस विराट कवि सम्मेलन में देशभर के जाने माने कवि हिस्सा लेंगे l कवि सम्मेलन में पद्मश्री सुरेंद्र शर्मा, डॉ. वसीम बरेलवी, पद्मश्री अशोक चक्रधर, डॉ. हरिओम पंवार, डॉ. अनामिका जैन अंबर,  जैमिन...

पिंक सिटी प्रेस क्लब जयपुर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने समारोह में ली शपथ

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर| पिंक सिटी प्रेस क्लब के वर्ष 2024- 25 के कार्यकारिणी चुनाव संपन्न होने पर नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को कार्यभार तथा निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण चंद्र छाबड़ा की अध्यक्षता में समारोह भव्यता पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि की भूमिका में वरिष्ठ पत्रकार एवं विधायक गोपाल शर्मा के साथ वरिष्ठ पत्रकार अनिल लोढ़ा तथा नव निर्वाचित प्रेस क्लब अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राठौड तथा पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य मंच पर उपस्थित रहे। निर्वाचन मंडल को निष्पक्ष निर्वाचन सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। वरिष्ठ पत्रकार, लेखक तथा कवि अशोक भटनागर को निर्वाचन में विशेष भूमिका निभाने तथा निर्वाचन मंडल द्वारा नवाचारों के लिए साफा, पुष्पहार पहनाकर तथा विशेष सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। सहायक निर्वाचन अधिकारी अशोक भटनागर ने पिंक सिटी प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष विमल तंवर को निर्वाचन प्रमाण पत्र एवं साफा तथा माला पहनाकर स्वागत किया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी लल्लू लाल शर्मा ने मंच का संचालन करते हुए प...