संदेश

ब्रिटानिया न्यूट्रीचॉइस ने हेल्थ मॉनिटरिंग को लोगों तक पहुँचाने के लिए न्यूट्रीप्लस ऐप लॉन्च किया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : भारत के मुख्य बिस्किट ब्रांडों में से एक, ब्रिटानिया न्यूट्रीचॉइस ने अपने न्यूट्रीप्लस ऐप लॉन्च करके हेल्थ-टेक के क्षेत्र में प्रवेश किया। ब्रिटानिया न्यूट्रीचॉइस का न्यूट्रीप्लस ऐप अग्रणी टेक्नोलॉजी कंपनी, एक्टिवो लैब्स के साथ साझेदारी में डिज़ाइन किया गया है, जो साक्ष्य-आधारित सेहत एवं स्वास्थ्य समाधानों के निर्माण में विशेषज्ञ है। हाल ही में इंडियन काउंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) की एक रिपोर्ट के अनुसार देश में मेटाबोलिक गैर-संचारी रोगों (एनसीडी) के प्रसार में वृद्धि देखी गई है। अध्ययनों के मुताबिक अकेले 2021 में ही 101 मिलियन लोगों में डायबिटीज़ पाई गई,  जबकि 136 मिलियन लोग प्रि- डायबिटीज़ के चरण में थे। इसके अलावा, 315 मिलियन लोगों में उच्च रक्तचाप एवं अन्य संबंधित समस्याएं पाई गईं। इस बढ़ते हुए भार से भारत जैसे घनी आबादी वाले देश में न केवल प्रभावित लोगों को बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, बल्कि देश में हेल्थकेयर इन्फ्रास्ट्रक्चर पर भी अत्यधिक बोझ पड़ता है।  स्वास्थ्य के आँकड़ों पर नजर रखकर विभिन्न संस्कृतियों, भाषाओं और भौगो...

‘मीडिया विमर्श’ के डा. जोशी पर केंद्रित अंक का लोकार्पण

चित्र
० योगेश भट्ट ०  भोपाल। हिंदी फिल्मों के लोकप्रिय गीतकार और अभिनेता स्वानंद किरकिरे ने ‘मीडिया विमर्श’ के डा. सच्चिदानंद जोशी पर केंद्रित अंक का लोकार्पण इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग में किया। इस अवसर डा. सच्चिदानंद जोशी, रंगकर्मी और लेखिका मालविका जोशी, फिल्म समीक्षक मयंक शेखर, प्रो.संजय द्विवेदी, मोटीवेशनल स्पीकर मंजूषा जौहरी, एंकर और वरिष्ठ पत्रकार अनुराग पुनेठा, मीडिया शिक्षक डा. सोनाली नरगुंदे विशेष रूप से उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि गीतकार स्वानंद किरकिरे ने जोशी के नेतृत्व में इंदिरा गांधी कला केंद्र के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की और कहा कि फिल्मों के मूल्यांकन और संग्रहण का महत्वपूर्ण कार्य केंद्र द्वारा किया जा रहा है। मीडिया विमर्श के इस अंक में डा. जोशी के व्यक्तित्व और कृतित्व का मूल्यांकन करने के साथ, उनके चार महत्त्वपूर्ण साक्षात्कार भी शामिल हैं। इस अंक में शामिल उनकी चार कहानियां, कविताएं और यात्रा वृत्तांत उनके साहित्यिक व्यक्तित्व से भी परिचित कराते हैं। पत्रिका के संपादक डा. श्रीकांत सिंह हैं। इस मौके पर प्रो.संजय द्विवेदी ने कहा कि...

तनाव और नकारात्मकता का सामना करने के लिए 86 प्रतिशत भारतीय संगीत को प्राथमिकता देते हैं

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : भारत में मेंटल वैलबींग के बारे में जागरुकता बढ़ने के साथ इसको लेकर लोगों का दृष्टिकोण बदल रहा है और इससे जुड़ा कलंक दूर हो रहा है। फील गुड विद फियामा मेटल वैलबींग सर्वे 2023* में परिणामों ने खुलासा किया है कि सुकून और मन के प्रसन्नचित्त होने को लेकर जैन ज़ी का दृष्टिकोण बदल रहा है। नीलसनआईक्यू द्वारा कमीशन किए गए इस सर्वे में जैन ज़ी और मिलेनियल्स की अनेक मान्यताओं, व्यवहारों और तनाव के कारणों का अध्ययन करके तनाव दूर करने वाली चीजों की पहचान की गई, जो उनके मन को खुशी और शांति प्रदान करती हैं। सामाजिक कार्यक्रमों और गतिविधियों में ‘मिसिंग आउट’ के डर के विपरीत, जैन ज़ी ‘फन ऑफ मिसिंग आउट’ यानि फोमो का एक नया दृष्टिकोण अपना रहा है। दृष्टिकोण में इस बदलाव से वो सीमाएं निर्धारित करने, अपनी वैलबींग को प्राथमिकता देने, और उन्हें जिससे भी खुशी और संतुष्टि मिलती है, उसमें शामिल होने में समर्थ बनाता हैं। इस सर्वे में सामने आया कि तनाव के विभिन्न कारणों और बढ़ती चिंता के बाद भी 51 प्रतिशत भारतीय, जो यह मानते हैं कि सोशल मीडिया का उन पर सकारात्मक असर होता है,  वो इला...

क्रेडाई राजस्थान रियल एस्टेट एक्सपो में दिखे रियल एस्टेट व 400 प्रॉपर्टी डिस्प्ले

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । क्रेडाई राजस्थान एक्सपो 2024 की शुरुआत राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में हुई। आरआईसी के डायरेक्टर निहालचंद गोयल, क्रेडाई राजस्थान के वाइस चेयरमैन धीरेन्द्र मदान, प्रेसिडेंट संजय गुप्ता, सेक्रेटरी रविंद्र प्रताप सिंह, एक्सपो कन्वीनर गिर्राज अग्रवाल, को-कन्वीनर कृष्णा गुप्ता और अमित विजयवर्गीय ने दीप प्रज्वलित कर एक्सपो का उद्घाटन किया। एफएस रियल्टी के सौजन्य से होने वाला यह एक्सपो राजस्थान का सबसे बड़ा रियल एस्टेट एक्सपो है जो 7 अप्रैल तक चलेगा । यहां फ्लैश मॉब व अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से विजिटर्स का मनोरंजन भी किया जा रहा है। मुख्य अतिथि निहालचंद गोयल ने कहा कि क्रेडाई एक्सपो की शुरुआत आरआईसी में होना सेंटर के लिए भी बड़ी खास बात है। एक छत के नीचे प्रदेशवासियों को अलग-अलग प्रोजेक्ट देखने का मौका मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि रियल एस्टेट मार्केट ने घर ही नहीं सबसे ज्यादा रोजगार भी लोगों को उपलब्ध करवाए हैं। क्रेडाई राजस्थान के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने बताया कि एक्सपो में प्रदेशभर के 40 से अधिक रियल एस्टेट व्यवसायी शामिल हो रहे हैं।  इस दौरान 53 से अ...

ईपीसीएच की बैठक में प्रशासन समिति के छह नए सदस्य चुने गए

चित्र
० आशा पटेल ०  नई दिल्ली । हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएच) ने अपनी 37वीं वार्षिक आम बैठक नई दिल्ली में सम्पन्न की I इस बैठक की अध्यक्षता ईपीसीएच के अध्यक्ष दिलीप बैद ने की I वार्षिक आम बैठक के दौरान ईपीसीएच के उपाध्यक्ष नीरज खन्ना; प्रशासनिक समिति के सदस्य रवि के. पासी, डी. कुमार, राज कुमार मल्होत्रा, प्रिंस मलिक, शरद बंसल, सलमान आज़म,  सिमरनदीप सिंह कोहली, अरशद मीर, सी.पी. शर्मा; ईपीसीएच के कार्यकारी निदेशक आर के वर्मा; अतिरिक्त. कार्यकारी निदेशक-सह-सचिव-ईपीसीएच राजेश रावत और एनआर, ईआर, सीआर, डब्ल्यूआर के अन्य सम्मानित सदस्य उपस्थित थे I ईपीसीएच के अध्यक्ष दिलीप बैद ने स्थगित 37वीं वार्षिक आम बैठक की अध्यक्षता की I बैठक के दौरान एक अविलंबित एजेंडा "सीओए में मौजूद रिक्तियों के अनुसार समिति का गठन" पूरा किया गया I परीक्षक ने प्रत्येक उम्मीदवार के लिए ई-वोटिंग और व्यक्तिगत रूप से प्राप्त वोटों की संख्या का संग्रहण किया I ईपीसीएच के कार्यकारी निदेशक आर के वर्मा ने सूचित किया कि विकास आयुक्त (हस्तशिल्प), भारत सरकार के कार्यालय द्वारा नियुक्त रिटर्निंग अधिकारी, मुकेश कुमा...

जयपुर शहर के 36 डाकघरों में बनाए जा रहे हैं अधार कार्ड

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर शहर की जनता को भारतीय डाक विभाग की सभी सेवाएं सरलता एवं सुगमता से उपलब्ध हो इसके लिए भारतीय डाक विभाग के सभी कर्मचारी प्रतिबद्ध है: मोहन सिंह मीना, प्रवर अधीक्षक डाकघर, जयपुर नगर मंडल, जयपुर। भारतीय डाक विभाग जयपुर शहर मण्डल की ओर से आधार कार्ड के लिए सेवाओं में विस्तार कर 36 डाकघरों में नए आधार कार्ड बनाने एवं पुराने आधार कार्ड का संशोधन किया जा रहा है। सभी ग्राहक इसके लिए सभी संबंधित दस्तावेज के साथ सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क देकर संशोधन एवं न्यू एनरॉलमेंट का कार्य करवा सकेंगे। प्रवर अधीक्षक ने बताया कि ग्राहकों की प्रतिक्रियाओं को ध्यान में रखते हुए जयपुर नगर मण्डल द्वारा कार्यालय समय में आधार कार्ड एनरॉलमेंट एवं अद्यतन के डेडीकेटेड काउंटर शुरू किए गए हैं। उन्होंने कहा कि ग्राहकों को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से सभी काउंटरों पर ग्राहकों को बैठने के लिए विजिटिंग चेयर एवं अन्य ग्राहक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। सभी काउंटरों पर डेडीकेटेड स्टाफ लगाए हैं जहां ग्राहक वर्किंग दिनों में जाकर अपना आधार कार्ड बनवा एवं अद्यतन का कार्य करवा सकेंगे।  मीना न...

आर्च कॉलेज ऑफ़ डिज़ाइन बिज़नेस ने 25 वां स्थापना दिवस मनाया

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर : आर्च कॉलेज ऑफ़ डिज़ाइन बिज़नेस ने अपना 25वां स्थापना दिवस अपने कॉलेज परिसर में मनाया। इस मौके में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. अरुण चतुर्वेदी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य-भाजपा पूर्व अध्यक्ष भाजपा राजस्थान मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आर्च कॉलेज ऑफ़ डिज़ाइन जयपुर की संस्थापक और निदेशक अर्चना सुराना ने की। डॉ. अरुण चतुर्वेदी, भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य और पूर्व अध्यक्ष - भाजपा राजस्थान, छात्रों को उनकी उपलब्धियों के लिए हार्दिक बधाई दी। उन्होंने छात्रों के समर्पण और मेहनत की सराहना की, जो उन्हें उनकी उपलब्धियों को प्राप्त करने में सहायक बनाती है। साथ ही, उन्होंने जीवन में लक्ष्य को हासिल करने के लिए मेहनत करने की प्रेरणा दी। उनके उत्साहजनक शब्दों ने छात्रों के मन में उत्साह भर दिया और उन्हें निरंतरता की दिशा में प्रेरित किया। आर्च कॉलेज की संस्थापक और निदेशक अर्चना सुराना ने पिछले 25 वर्षों में संस्थान द्वारा हासिल किए गए सफलता पर जोर दिया। उन्होंने आगे आगे कहा की आर्च कॉलेज के 25 वर्षों का जश्न मनाना हमारे संगठन के समृद्ध और सफलतापूर्ण सफर का गौरव है...