फिर सड़कों पर दिखेगी स्कोडा की लक्ज़री कार
० आशा पटेल ० जयपुर | ग्राहकों की डिमांड पर स्कोडा ऑटो इंडिया ने अपनी सुपर्ब लग्जरी सेडान को फिर से भारतीय बाजार में उतारने का निर्णय लिया हैं। यह सेडान करीब एक साल के अंतराल के बाद भारत में वापस आ रही हैं। स्कोडा इंडिया के जयपुर स्थित शो रूम सायशा स्कोडा जयपुर पर लग्जरी कार सेडान सुपर्ब के नए मॉडल का लांच किया गया एवं बुकिंग के आरम्भ करने की घोषणा की गयी। इच्छुक व्यक्ति ऑनलाइन या अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर कार बुक कर सकते है। पहले बैच में विशेष रूप से 100 कारों की बुकिंग की जानी निश्चित की गयी हैं | स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक, पेट्र जनेबा भी जयपुर के स्कोडा शो रूम सायशा स्कोडा में उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि तीसरी पीढ़ी का सुपर्ब 2015 में लॉन्च होने के बाद से स्कोडा की नई डिजाइन को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। सुपर्ब को जबरदस्त सफलता मिली है और यह भारत में अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है। भारत में कार की तीनों पीढ़ियों को मिलाकर हमारे पास 57,000 से अधिक खुश सुपर्ब ग्राहक हैं। जबकि हमने हाल ही...