संदेश

फिर सड़कों पर दिखेगी स्कोडा की लक्ज़री कार

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर |  ग्राहकों की डिमांड पर स्कोडा ऑटो इंडिया ने अपनी सुपर्ब लग्जरी सेडान को फिर से भारतीय बाजार में उतारने का निर्णय लिया हैं। यह सेडान करीब एक साल के अंतराल के बाद भारत में वापस आ रही हैं। स्कोडा इंडिया के जयपुर स्थित शो रूम सायशा स्कोडा जयपुर पर लग्जरी कार सेडान सुपर्ब के नए मॉडल का लांच किया गया एवं बुकिंग के आरम्भ करने की घोषणा की गयी। इच्छुक व्यक्ति ऑनलाइन या अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर कार बुक कर सकते है। पहले बैच में विशेष रूप से 100 कारों की बुकिंग की जानी निश्चित की गयी हैं |  स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक, पेट्र जनेबा भी जयपुर के स्कोडा शो रूम सायशा स्कोडा में उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि तीसरी पीढ़ी का सुपर्ब 2015 में लॉन्च होने के बाद से स्कोडा की नई डिजाइन को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। सुपर्ब को जबरदस्त सफलता मिली है और यह भारत में अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है। भारत में कार की तीनों पीढ़ियों को मिलाकर हमारे पास 57,000 से अधिक खुश सुपर्ब ग्राहक हैं। जबकि हमने हाल ही...

सारस्वत ब्राह्मण समाज द्वारा जिला जयपुर का होली मिलन समारोह आयोजित

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर - सारस्वत ब्राह्मण समाज द्वारा जिला जयपुर का होली मिलन समारोह आयोजित किया गया. जिसमे समाज की बेटियों ने राधा व कृष्ण बनकर जीवंत,सुंदर व अद्भुत नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर ऐसा समां बांधा। तरु सारस्वत एवं उसकी टीम सिद्धि, रिद्धि, परिधि, पूर्वा गौरी, प्रियल, शौर्या, पूजा, वंशिका नेहा तथा पल्लवी सभी ने शानदार प्रस्तुति दी। आयोजन का प्रारंभ श्याम बाबा की आरती तथा अखंड ज्योति से प्रारंभ हुआ जिसमें सारस्वत ब्राह्मण समाज जिला जयपुर के अध्यक्ष जगन्नाथ सारस्वत महामंत्री सुरेश सारस्वत, युवा मंडल के अध्यक्ष नीलकमल शुक्ला महामंत्री कमल शर्मा तथा सारस्वत महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती कुलदीप शर्मा, मनीषा शुक्ला एवं पदाधिकारी कोषाध्यक्ष संतोष शर्मा, धर्मेंद्र पाल ओझा एवं अशोक ओझा सुनील सारस्वत, सरीना कालिया, वसुधा सारस्वत मिनीता, सुनीता ओझा रचना शर्मा प्रशांत गोस्वामी, राखी शुक्ला व गणमान्य समाज बंधु उपस्थित थे। सारस्वत युवा मंडल के विधि सलाहकार रजत सारस्वत ने श्याम बाबा का सुंदर नयनाभीराम शृंगार कर दरबार सजाया। जिसमें महिला मंडल की बहनों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। भज...

गणगोर के त्यौहार का सिंझारा " अर्पण " संस्था द्वारा मनाया गया

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर - गणगोर के  त्यौहार  का सिंझारा " अर्पण " संस्था द्वारा मनाया गया । दीप्ती राठी, सीमा साबू एवं विनीता सोमानी द्वारा संचालित इस संस्था की स्थापना 4 वर्ष पहले की गई थी, जिसके अन्तर्गत नई पीढ़ी को अपनी भारतीय संस्कृति एवं तीज त्यौहार से जुड़े रखने का प्रयास किया जाता है।  बहुत ही सुंदर सजावट के साथ ईसर गणगौर रूप मैं तैय्यार हो कर आयी महिलाओ ने मोहक नृत्य कर के कार्यक्रम मे चार चांद लगा दिए। इस कार्यक्रम में पारम्परिक वस्त्र पहने सभी ने मेंहदी लगवाई, तथा गाने बजाने, डांस एवं खाने पीने का आनंद उठाया । मनोरंजक गेम्स का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने बडे उतसाह से भाग लिया।

मतदान जागरूकता,चावल पर सूक्ष्म लेखन - मतदान की अपील

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर - 18वीं लोकसभा के चुनाव होने जा रहे हैं ऐसे में मतदान के प्रति लोगों में जागरूकता आए इस विषय को लेकर सूक्ष्म लेखन कलाकार नीरू छाबड़ा ने 18 कलाकृतियां में अलग-अलग स्लोगन लिखकर मतदान देने की अपील की है l नीरू ब्रश से चावल पर सूक्ष्म लेखन कर धार्मिक ,राष्ट्रीय, त्योहार व चुनाव में वोट डालने आदि विषयों पर कलाकृतियां बना रही है व कलाकृतियों का रूप देने का प्रयास करती है 108 अक्षर एक चावल पर लिख पहली महिला कलाकार होने का गौरव मिला

राजस्थान अजयमेरु प्रेस क्लब रोज़ा इफ़्तार पार्टी में झलका साम्प्रदायिक सौहार्द

चित्र
० आशा पटेल ०  राजस्थान - अजयमेरु प्रेस क्लब में रोज़ा इफ़्तार पार्टी सम्पन्न हुई । इसमें मुस्लिम धर्मावलंबियों ने हिंदू भाइयों के साथ एक जाजम पर बैठ कर अपना रोज़ा खोला । इसमें धर्म गुरुओं , बुद्धजीवियों , साहित्यकारों , ब्यूरोक्रेट्स और वकीलों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । अजयमेरु प्रेस क्लब के इस कार्यक्रम ने शहर में अपनी विशिष्ट पहचान बना चुका है । इस अवसर पर अंजुमन सैय्यद जादगान के सदर गुलाम किबरिया चिश्ती ने कहा कि अजमेर शरीफ और पुष्कर दोनों धर्म स्थल पास पास हैं , यही दोनों धर्मों की सौहार्दता की अनूठी मिसाल है । अंजुमन शेख जादगान के सदर सुभान चिश्ती ने भी धार्मिक सौहार्द की जरूरत बताई । अजयमेरु प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष डॉ. रमेश अग्रवाल ने कहा कि बाज़ार में मुहब्बत और नफ़रत दोनों मौजूद रहती है । जिन्हें मुहब्बत पसंद है , वे मुहब्बत ही फैलाते हैं । अजयमेरु प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेन्द्र गुंजल ने कहा कि क्लब के सदस्यों को कैलाश सत्यार्थी , अरुणा रॉय और स्वर्गीय प्रभाष जोशी की सोहबत मिली है । ये तीनों साम्प्रदायिक सौहार्द के रोल मॉडल के रूप में जाने जाते हैं । इसी कारण सभी सदस्...

जब मिला गेहूं का उचित दाम तब गदगद हुए किसान

चित्र
० योगेश भट्ट ०  पटना । भारतीय खाद्य निगम के नई दिल्ली मुख्यालय स्थित कार्यकारी निदेशक डॉक्टर अजीत कुमार सिन्हा और बिहार के महाप्रबंधक (क्षेत्र) अमित भूषण की मौजूदगी में भोजपुर जिले के जगदीशपुर पीरो, बिहियां आदि गेहूं क्रय केदो पर जब किसानों को उनके खाते में भुगतान कर दिया गया तो किसानों के चेहरे खिल उठे । कई किसानों को तो विश्वास ही नहीं हो रहा था कि इतनी जल्दी भुगतान की प्रक्रिया संभव हो सकती है । उन्होंने इसके लिए भारतीय खाद्य निगम के प्रति आभार जताया तथा उसके अधिकारियों को धन्यवाद दिया । भारतीय खाद्य निगम के कार्यकारी निदेशक डॉक्टर अजीत कुमार सिन्हा और बिहार के महाप्रबंधक (क्षेत्र) अमित भूषण ने भोजपुर जिले के जगदीशपुर पीरो, बिहियां आदि कई गेहूं कई केंद्रों का निरीक्षण किया तथा वहां किसानों से गेहूं की खरीद के संबंध में बातचीत की । दोनों अधिकारियों के समक्ष गेहूं का क्रय कर किसानों के खाते में 2 घंटे के अंदर भुगतान भी कर दिया गया. बिहिया केंद्र पर 18 क्विंटल गेहूँ की खरीद बृज मोहन सिंह से करके केंद्र का उद्घाटन डॉ अजीत कुमार सिन्हा, कार्यकारी निदेशक द्वारा की गयी.  पीरो मे...

श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन

चित्र
० योगेश भट्ट ०   नई दिल्ली - श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ मे रस की अमृतमय बरसा से सराबोर हुए श्रद्धालु गण । दिल्ली स्थित त्रिलोक अपार्टमेंट के निवासी त्रिलोक अपार्टमेंट इंद्रप्रस्थ विस्तार दिल्ली में श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया था। जिसमें सुप्रसिद्ध कथा वाचक आचार्य महेश पांडे द्वारा श्रोताजनों को रसास्वादन कराया गया व्यास पीठ से आचार्य महेश चंद्र पांडे ने कहा भगवान इस भूतल पर नाना प्रकार की लीलाएं करते रहते हैं  उनकी लीलाओं को कह पाना संभव नहीं भगवान ने युग युगान्तर मे अनेकों जन्म लेकर भक्तों के लिए लीलाएं की है भगवान किसी को कुछ भी दे सकते हैं,पर किसी के अहंकार को सहन नहीं करते चाहे देवी, देवता, मनुष्य,नाग,ऋषि,मुनि आदि कोई भी हो मद आने पर भगवान मद को चूर-चूर कर देते हैं क्योंकि अहंकार ही भगवान का भोजन हैं इसलिए कभी भी भूल कर अहंकार नहीं करना चाहिए अहंकार को त्याग कर भगवान की भक्ति में जीवन जीना चाहिए श्रीमद् भागवत हमें यही शिक्षा देती हैं जीवन हमें हर दिन भक्ति के लिए मिला हैं  इस अवसर पर नित्य प्रति संत भक्तों का आगमन होता ही रहा। सर्वप्रथम...