संदेश

भारतीय प्रबंध संस्थान रायपुर ने शैक्षिक उत्कृष्टता में 13वां वार्षिक दीक्षांत समारोह मनाया

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  रायपुर  : भारतीय प्रबंध संस्थान (भा.प्र.सं.) रायपुर ने अपना 13वां वार्षिक समारोह आयोजित किया, जिसमें उसके स्नातक छात्रों की शैक्षिक उपलब्धियों और सफलताओं को समर्पित किया गया। समारोह, जो नया रायपुर में संस्थान के कैम्पस पर आयोजित किया गया था। 22 छात्र आउटबाउंड ग्रेजुएट, 298 पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम ग्रेजुएट, 184 ई-पीजीपी ग्रेजुएट, और 11 फेलो और एग्जीक्यूटिव फेलो प्रोग्राम इन मैनेजमेंट ग्रेजुएट्स ने अपनी समारोही डिग्री और मेडल प्राप्त किए।  इनके साथ ही, 124 अलुमनाई भी उपस्थित थे जिन्होंने बैच 2018-20 और 2019-21 से अपनी डिग्री ऑनलाइन प्राप्त की थी और समारोह में शारीरिक रूप से सम्मानित किए गए। विशिष्ट अतिथियों और प्रतिष्ठित वक्ताओं ने इस घटना को समृद्ध किया, जो युवा स्नातकों को पेशेवर यात्रा पर उत्साहित एवम प्रेरित किया। समारोह के मुख्य अतिथि जी वी प्रसाद थे, जो डॉ. रेडीज लेबोरेटरीज के सह-अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं, जिन्होंने समारोह भाषण दिया। पुनीत डालमिया, शासी मंडल के अध्यक्ष, ने स्वागत भाषण दिया, जबकि भा.प्र.सं. रायपुर के निदेशक प्रो. राम...

रिलायंस रिटेल ब्यूटी ब्रांड 'टीरा' ने ब्यूटी एक्सेसरीज की 'टीरा टूल्स' लॉन्च की

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई : रिलायंस रिटेल की टीरा ब्यूटी ने अपना नया ब्रांड 'टीरा टूल्स' लॉन्च किया है। यह ब्रांड लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सुंदरता सामग्री की एक विशिष्ट लाइन है। टीरा टूल्स में अलग-अलग प्रकार की सामग्री शामिल हैं जैसे प्रो मेकअप ब्रश, फेसियल रोलर्स और ब्यूटी स्पॉंज। ब्रांड का ध्यान, उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता और गुणवत्ता पर केंद्रित है। टीरा टूल्स के कलेक्शन में सबसे खास 'प्रो आर्टिस्ट्री किट्स' हैं, जो पेशेवर मेकअप आर्टिस्ट्स और ब्यूटी एन्थ्यूजियस्ट्स की मांगों को पूरा करने के लिए तैयार किए गए हैं। इसके अलावा, ब्यूटी स्पॉंज में नवीन डिजाइन है, जबकि फेसियल रोलर्स और गुआ शा टूल्स में प्रीमियम गुणवत्ता की सामग्री है। टीरा टूल्स ने नैतिक मानकों को प्राथमिकता दी है और इसके सभी प्रोडक्ट्स विशेषज्ञों द्वारा सत्यापित है। टीरा टूल्स ऑनलाइन और ऑफलाइन उपलब्ध हैं`।

बेगम बतूल ऑस्ट्रेलिया मेलबोर्न में राजस्थान की संस्कृति को करेंगी साकार

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्राप्त बेगम बतूल राजस्थान कुटुंब ऑफ विक्टोरिया राजकोव द्वारा 20 अप्रैल को आस्ट्रेलिया मेलबॉर्न में आयोजित गणगौर उत्सव में प्रस्तुति देंगी। इस भव्य आयोजन में बेगम बतूल के साथ उनके ग्रुप बसंत द्वारा राजस्थान के लोक गीत, भजन, मांड और संस्कृति की छटा बिखेरी जाएगी। उनके साथ अनवर हुसैन डायरेक्टर बॉलीवुड महाराजा, आबिद हुसैन, फरहान, साहिल , इंदु, इत्यादि कलाकार रहेंगे। बेगम बतूल को भारत का सर्वोच्च नागरिक महिला सम्मान नारी शक्ति पुरस्कार राष्ट्रपति द्वारा 2022 को दिया जा चुका है। हाल ही मे बेगम बतूल प्राण प्रतिष्ठा राममंदिर में राम उत्सव में भी प्रस्तुति दे चुकी है । उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित अवध महोत्सव में भी इनका कार्यक्रम औऱ सम्मान हुआ है। ऑस्ट्रेलिया के बाद बतूल का यूरोप में सबसे बडे होली का कार्यक्रम फ्रांस में होगा पेरिस में जहा लगभग 25000 से ज्यादा लोग फागुन धुनों और राजस्थानी संगीत का आनंद लेंगे। बेगम बतूल ने संगीत की शिक्षा नहीं ली परंतु बचपन के शौक के कारण और उनकी लगन के कारण वो इतनी ऊंच...

फिर सड़कों पर दिखेगी स्कोडा की लक्ज़री कार

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर |  ग्राहकों की डिमांड पर स्कोडा ऑटो इंडिया ने अपनी सुपर्ब लग्जरी सेडान को फिर से भारतीय बाजार में उतारने का निर्णय लिया हैं। यह सेडान करीब एक साल के अंतराल के बाद भारत में वापस आ रही हैं। स्कोडा इंडिया के जयपुर स्थित शो रूम सायशा स्कोडा जयपुर पर लग्जरी कार सेडान सुपर्ब के नए मॉडल का लांच किया गया एवं बुकिंग के आरम्भ करने की घोषणा की गयी। इच्छुक व्यक्ति ऑनलाइन या अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर कार बुक कर सकते है। पहले बैच में विशेष रूप से 100 कारों की बुकिंग की जानी निश्चित की गयी हैं |  स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक, पेट्र जनेबा भी जयपुर के स्कोडा शो रूम सायशा स्कोडा में उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि तीसरी पीढ़ी का सुपर्ब 2015 में लॉन्च होने के बाद से स्कोडा की नई डिजाइन को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। सुपर्ब को जबरदस्त सफलता मिली है और यह भारत में अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है। भारत में कार की तीनों पीढ़ियों को मिलाकर हमारे पास 57,000 से अधिक खुश सुपर्ब ग्राहक हैं। जबकि हमने हाल ही...

सारस्वत ब्राह्मण समाज द्वारा जिला जयपुर का होली मिलन समारोह आयोजित

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर - सारस्वत ब्राह्मण समाज द्वारा जिला जयपुर का होली मिलन समारोह आयोजित किया गया. जिसमे समाज की बेटियों ने राधा व कृष्ण बनकर जीवंत,सुंदर व अद्भुत नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर ऐसा समां बांधा। तरु सारस्वत एवं उसकी टीम सिद्धि, रिद्धि, परिधि, पूर्वा गौरी, प्रियल, शौर्या, पूजा, वंशिका नेहा तथा पल्लवी सभी ने शानदार प्रस्तुति दी। आयोजन का प्रारंभ श्याम बाबा की आरती तथा अखंड ज्योति से प्रारंभ हुआ जिसमें सारस्वत ब्राह्मण समाज जिला जयपुर के अध्यक्ष जगन्नाथ सारस्वत महामंत्री सुरेश सारस्वत, युवा मंडल के अध्यक्ष नीलकमल शुक्ला महामंत्री कमल शर्मा तथा सारस्वत महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती कुलदीप शर्मा, मनीषा शुक्ला एवं पदाधिकारी कोषाध्यक्ष संतोष शर्मा, धर्मेंद्र पाल ओझा एवं अशोक ओझा सुनील सारस्वत, सरीना कालिया, वसुधा सारस्वत मिनीता, सुनीता ओझा रचना शर्मा प्रशांत गोस्वामी, राखी शुक्ला व गणमान्य समाज बंधु उपस्थित थे। सारस्वत युवा मंडल के विधि सलाहकार रजत सारस्वत ने श्याम बाबा का सुंदर नयनाभीराम शृंगार कर दरबार सजाया। जिसमें महिला मंडल की बहनों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। भज...

गणगोर के त्यौहार का सिंझारा " अर्पण " संस्था द्वारा मनाया गया

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर - गणगोर के  त्यौहार  का सिंझारा " अर्पण " संस्था द्वारा मनाया गया । दीप्ती राठी, सीमा साबू एवं विनीता सोमानी द्वारा संचालित इस संस्था की स्थापना 4 वर्ष पहले की गई थी, जिसके अन्तर्गत नई पीढ़ी को अपनी भारतीय संस्कृति एवं तीज त्यौहार से जुड़े रखने का प्रयास किया जाता है।  बहुत ही सुंदर सजावट के साथ ईसर गणगौर रूप मैं तैय्यार हो कर आयी महिलाओ ने मोहक नृत्य कर के कार्यक्रम मे चार चांद लगा दिए। इस कार्यक्रम में पारम्परिक वस्त्र पहने सभी ने मेंहदी लगवाई, तथा गाने बजाने, डांस एवं खाने पीने का आनंद उठाया । मनोरंजक गेम्स का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने बडे उतसाह से भाग लिया।

मतदान जागरूकता,चावल पर सूक्ष्म लेखन - मतदान की अपील

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर - 18वीं लोकसभा के चुनाव होने जा रहे हैं ऐसे में मतदान के प्रति लोगों में जागरूकता आए इस विषय को लेकर सूक्ष्म लेखन कलाकार नीरू छाबड़ा ने 18 कलाकृतियां में अलग-अलग स्लोगन लिखकर मतदान देने की अपील की है l नीरू ब्रश से चावल पर सूक्ष्म लेखन कर धार्मिक ,राष्ट्रीय, त्योहार व चुनाव में वोट डालने आदि विषयों पर कलाकृतियां बना रही है व कलाकृतियों का रूप देने का प्रयास करती है 108 अक्षर एक चावल पर लिख पहली महिला कलाकार होने का गौरव मिला