संदेश

जीजेईपीसी ने जयपुर में विशेष रत्न एवं आभूषण शो का किया शुभारंभ

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर |  जीजेईपीसी ने जयपुर में अंतर्राष्ट्रीय रत्न और आभूषण शो को होस्ट किया। यह आयोजन 12 से 14 अप्रैल तक नोवोटेल जयपुर कन्वेंशन सेंटर, जयपुर में आयोजित किया जा रहा है। IGJS 2024 जयपुर जेमफील्ड्स द्वारा संचालित है। IGJS जयपुर एक क्यूरेटेड ईवेंट है जो सर्वोत्तम भारतीय शिल्प कौशल का प्रदर्शन करता है, जिसमें 54 से अधिक आभूषण निर्माता और निर्यातकों ने डायमंड, लूज, जेमस्टोन, जेमस्टोन औऱ डायमंड स्टेडड ज्वेलरी और सिल्वर ज्वैलरी को एक्जीबिट किया गया। IGJS 2024 में अल्जीरिया, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, मिस्र, ग्रीस, ईरान, इटली, जॉर्डन, कजाकिस्तान, केन्या, लेबनान, मैक्सिको, रूसी संघ, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, स्पेन स्विट्ज़रलैंड, थाईलैंड, तुर्की, संयुक्त अरब अमीरात, यूक्रेन, यूनाइटेड किंगडम, अमेरिका और उज़्बेकिस्तान सहित 27 देशों के 250 अंतर्राष्ट्रीय खरीदार शामिल हुए। जीजेईपीसी के अध्यक्ष विपुल शाह ने कहा, "भारत का रत्न और आभूषण उद्योग विश्व बाजार में महत्वपूर्ण योगदान के साथ वैश्विक लीडर के रूप में एक प्रमुख स्थान रखता है।  40 बिलियन अमेरिक...

हीटवेव को लेकर चिकित्सा विभाग अलर्ट गर्मी जनित बीमारियों से बचाव हेतु एक्शन प्लान

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर।  इस वर्ष गर्मी एवं लू का प्रभाव अत्यधिक रहने का अलर्ट जारी होने के बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में आमजन को गर्मी एवं लू जनित बीमारियों से बचाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्रीमती शुभ्रा सिंह ने इस संबंध में आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक में चिकित्सा विभाग को अलर्ट मोड पर रहने एवं सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। श्रीमती सिंह ने कहा कि भारत सरकार की ओर से जारी अलर्ट के अनुसार राजस्थान को गर्मी एवं लू से सर्वाधिक प्रभावित प्रदेशों के श्रेणी में माना गया है। प्रदेश में अप्रेल से जून माह के बीच गर्मी एवं हीटवेव का अत्यधिक प्रकोप रहने की संभावना व्यक्त की गई है। इसको ध्यान में रखते हुए आमजन को हीटवेव संबंधी बीमारियों से बचाने एवं उपचार के लिए सभी पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि हर जिले का हीट एक्शन प्लान बनाया जाए। साथ ही, रेपिड रेस्पॉन्स टीमों का गठन किया जाए। तेज गर्मी एवं लू के कारण होने वाली बीमारियों की जांच, दवा एवं उपचार का एक प्रभावी प्रोटोक...

डीटीसी यात्रियों के लिए व्हाट्सऐप-बेस्ड टिकटिंग सिस्टम शुरू

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : व्हाट्सऐप ने दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में डीटीसी यात्रियों के लिए व्हाट्सऐप-बेस्ड क्यूआर टिकटिंग सेवा शुरू की। इस टिकटिंग सिस्टम का उद्देश्य यात्रियों के लिए आवागमन का अनुभव आसान बनाना है, ताकि वो कहीं से भी आसानी से टिकट बुक करके खरीद सकें, और यह सब व्हाट्सऐप चैटबॉट के अंदर हो जाता है। डीटीसी राज्य में पहला बस नेटवर्क है, जिसने क्षेत्र में अपने यात्रियों के लिए व्हाट्सऐप-बेस्ड टिकटिंग सिस्टम लागू किया है। व्हाट्सऐप की यह सेवा इंग्लिश और हिंदी में उपलब्ध होगी। वर्तमान में व्हाट्सऐप चैटबॉट सेवा डीटीसी और डीआईएमटीएस की बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों को उपलब्ध होगी, और वो इस सेवा द्वारा सिंगल जर्नी क्यूआर टिकट बुक कर सकेंगे। एक ही मार्ग पर बार-बार यात्रा करने वाले यात्री इस चैटबॉट में क्विक परचेज़ फीचर का उपयोग कर सकेंगे, जिससे चैटबॉट में अपना शुरुआती बिंदु और गंतव्य चुनने में लगने वाला समय और कम हो जाता है। व्हाट्सऐप-बेस्ड टिकटिंग सिस्टम में यात्री अपने चैट विंडो में अपने पसंदीदा यूपीआई पेमेंट सिस्टम द्वारा एक बार में अधिकतम छः टिकट खरीद सकते हैं। रवि गर्...

भारतीय प्रबंध संस्थान रायपुर ने शैक्षिक उत्कृष्टता में 13वां वार्षिक दीक्षांत समारोह मनाया

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  रायपुर  : भारतीय प्रबंध संस्थान (भा.प्र.सं.) रायपुर ने अपना 13वां वार्षिक समारोह आयोजित किया, जिसमें उसके स्नातक छात्रों की शैक्षिक उपलब्धियों और सफलताओं को समर्पित किया गया। समारोह, जो नया रायपुर में संस्थान के कैम्पस पर आयोजित किया गया था। 22 छात्र आउटबाउंड ग्रेजुएट, 298 पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम ग्रेजुएट, 184 ई-पीजीपी ग्रेजुएट, और 11 फेलो और एग्जीक्यूटिव फेलो प्रोग्राम इन मैनेजमेंट ग्रेजुएट्स ने अपनी समारोही डिग्री और मेडल प्राप्त किए।  इनके साथ ही, 124 अलुमनाई भी उपस्थित थे जिन्होंने बैच 2018-20 और 2019-21 से अपनी डिग्री ऑनलाइन प्राप्त की थी और समारोह में शारीरिक रूप से सम्मानित किए गए। विशिष्ट अतिथियों और प्रतिष्ठित वक्ताओं ने इस घटना को समृद्ध किया, जो युवा स्नातकों को पेशेवर यात्रा पर उत्साहित एवम प्रेरित किया। समारोह के मुख्य अतिथि जी वी प्रसाद थे, जो डॉ. रेडीज लेबोरेटरीज के सह-अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं, जिन्होंने समारोह भाषण दिया। पुनीत डालमिया, शासी मंडल के अध्यक्ष, ने स्वागत भाषण दिया, जबकि भा.प्र.सं. रायपुर के निदेशक प्रो. राम...

रिलायंस रिटेल ब्यूटी ब्रांड 'टीरा' ने ब्यूटी एक्सेसरीज की 'टीरा टूल्स' लॉन्च की

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  मुंबई : रिलायंस रिटेल की टीरा ब्यूटी ने अपना नया ब्रांड 'टीरा टूल्स' लॉन्च किया है। यह ब्रांड लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सुंदरता सामग्री की एक विशिष्ट लाइन है। टीरा टूल्स में अलग-अलग प्रकार की सामग्री शामिल हैं जैसे प्रो मेकअप ब्रश, फेसियल रोलर्स और ब्यूटी स्पॉंज। ब्रांड का ध्यान, उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता और गुणवत्ता पर केंद्रित है। टीरा टूल्स के कलेक्शन में सबसे खास 'प्रो आर्टिस्ट्री किट्स' हैं, जो पेशेवर मेकअप आर्टिस्ट्स और ब्यूटी एन्थ्यूजियस्ट्स की मांगों को पूरा करने के लिए तैयार किए गए हैं। इसके अलावा, ब्यूटी स्पॉंज में नवीन डिजाइन है, जबकि फेसियल रोलर्स और गुआ शा टूल्स में प्रीमियम गुणवत्ता की सामग्री है। टीरा टूल्स ने नैतिक मानकों को प्राथमिकता दी है और इसके सभी प्रोडक्ट्स विशेषज्ञों द्वारा सत्यापित है। टीरा टूल्स ऑनलाइन और ऑफलाइन उपलब्ध हैं`।

बेगम बतूल ऑस्ट्रेलिया मेलबोर्न में राजस्थान की संस्कृति को करेंगी साकार

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्राप्त बेगम बतूल राजस्थान कुटुंब ऑफ विक्टोरिया राजकोव द्वारा 20 अप्रैल को आस्ट्रेलिया मेलबॉर्न में आयोजित गणगौर उत्सव में प्रस्तुति देंगी। इस भव्य आयोजन में बेगम बतूल के साथ उनके ग्रुप बसंत द्वारा राजस्थान के लोक गीत, भजन, मांड और संस्कृति की छटा बिखेरी जाएगी। उनके साथ अनवर हुसैन डायरेक्टर बॉलीवुड महाराजा, आबिद हुसैन, फरहान, साहिल , इंदु, इत्यादि कलाकार रहेंगे। बेगम बतूल को भारत का सर्वोच्च नागरिक महिला सम्मान नारी शक्ति पुरस्कार राष्ट्रपति द्वारा 2022 को दिया जा चुका है। हाल ही मे बेगम बतूल प्राण प्रतिष्ठा राममंदिर में राम उत्सव में भी प्रस्तुति दे चुकी है । उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित अवध महोत्सव में भी इनका कार्यक्रम औऱ सम्मान हुआ है। ऑस्ट्रेलिया के बाद बतूल का यूरोप में सबसे बडे होली का कार्यक्रम फ्रांस में होगा पेरिस में जहा लगभग 25000 से ज्यादा लोग फागुन धुनों और राजस्थानी संगीत का आनंद लेंगे। बेगम बतूल ने संगीत की शिक्षा नहीं ली परंतु बचपन के शौक के कारण और उनकी लगन के कारण वो इतनी ऊंच...

फिर सड़कों पर दिखेगी स्कोडा की लक्ज़री कार

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर |  ग्राहकों की डिमांड पर स्कोडा ऑटो इंडिया ने अपनी सुपर्ब लग्जरी सेडान को फिर से भारतीय बाजार में उतारने का निर्णय लिया हैं। यह सेडान करीब एक साल के अंतराल के बाद भारत में वापस आ रही हैं। स्कोडा इंडिया के जयपुर स्थित शो रूम सायशा स्कोडा जयपुर पर लग्जरी कार सेडान सुपर्ब के नए मॉडल का लांच किया गया एवं बुकिंग के आरम्भ करने की घोषणा की गयी। इच्छुक व्यक्ति ऑनलाइन या अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर कार बुक कर सकते है। पहले बैच में विशेष रूप से 100 कारों की बुकिंग की जानी निश्चित की गयी हैं |  स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक, पेट्र जनेबा भी जयपुर के स्कोडा शो रूम सायशा स्कोडा में उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि तीसरी पीढ़ी का सुपर्ब 2015 में लॉन्च होने के बाद से स्कोडा की नई डिजाइन को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। सुपर्ब को जबरदस्त सफलता मिली है और यह भारत में अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है। भारत में कार की तीनों पीढ़ियों को मिलाकर हमारे पास 57,000 से अधिक खुश सुपर्ब ग्राहक हैं। जबकि हमने हाल ही...