संदेश

राजस्थान में कहीं भी भाजपा अथवा मोदी लहर नजर नहीं आयी

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने राजस्थान में प्रथम चरण की 12 सीटों पर हुए मतदान के पश्चात् प्रदेश के मतदाताओं को लोकतंत्र के महापर्व आमचुनाव में हिस्सा लेने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रदेश में कहीं भी भाजपा अथवा मोदी लहर नजर नहीं आयी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के प्रयासों से कांग्रेस एवं इण्डिया गठबंधन के समर्थक मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर मतदान किया जबकि भाजपा के खेमे में मायूसी का माहौल रहा।  उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटियों को नकारते हुए केन्द्र सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के कारण देश में बढ़ रही महंगाई एवं बेरोजगारी तथा किसानों की आय दुगुनी करने के वादे को नहीं निभाने, युवाओं, महिलाओं, छोटे उद्यमियों के विकास के लिए केन्द्र सरकार द्वारा कोई कार्य नहीं करने के मुद्दें पर भारतीय जनता पार्टी के विरूद्ध एवं कांग्रेस व इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान किया है।  उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रथम चरण की 12 सीटों पर हुए मतदान के पश्चात् कांग्रेस...

फिक्की फ्लो की नई चेयरपर्सन रघुश्री पोद्दार ने घोषित किया नए सत्र का रोडमेप

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | फिक्की फ्लो की नई चेयरपर्सन उद्यमी रघुश्री पोद्दार जो की शीर सागर एक्सपोर्ट्स की निदेशक और रेम लाइफस्टाइल ब्रांड की ओनर भी है | इनके नेतृत्व में फिक्की फ्लो जयपुर चेप्टर 2024-25 निश्चित ही एक खास यात्रा पर निकल पड़ा है | वे महिलाओं को सशक्त बनाने और उनके सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा देने की दिशा में निश्चित ही नए आयाम जोड़ने वाली हैं । रघु श्री ने पिछले दिनों एक भव्य समारोह में अपने नए कार्यकाल की शुरुआत करते हुए बताया था की उनकी प्लानिंग है की एक एम्एसएम्इ के लिए स्किलिंग केंद्र बनाएंगे जिसमें मर्चेंडाइजिंग, पैटर्न मेकिंग और इवेंट वर्कशॉप रखा जाएगा ।  इसके अलावा 2-3 विभिन्न क्षेत्रों में डिजिटल लैब्स को स्थापित किया जाएगा साथ ही महिलाओं को डिजिटल साक्षरता कौशल प्रदान किया जाएगा । एक स्टार्टअप सेल बनायेंगे जिसमे राजस्थान के समृद्ध टेक्सटाइल, हस्तशिल्प, और ज्वेलरी उद्योग को प्रमोट किया जाएगा। इसके साथ ही ग्रामीण महिलाओं को सशक्त करने हेतु सोलर पैनलों के द्वारा ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाया जाएगा और ग्रामीण ...

भगवान महावीर का 2623 वां जन्म महोत्सव मुख्यमंत्री ने किया समारोह का पोस्टर विमोचन

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर |  पूरे विश्व को जीओ और जीने दो का संदेश देने वाले भगवान महावीर का 2623 वां जन्म कल्याणक महोत्सव रविवार 21 अप्रैल को भक्ति भाव से मनाया जावेगा। इस मौके पर शहर में राजस्थान जैन सभा जयपुर के तत्वावधान में मुख्य आयोजन होगा। आयोजन के पोस्टर का विमोचन मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने किया। इस मौके पर राजस्थान जैन सभा के अध्यक्ष सुभाष चन्द जैन, महामंत्री मनीष बैद, मंत्री विनोद जैन कोटखावदा, कोषाध्यक्ष राकेश छाबड़ा, महावीर जयंती समारोह के प्रमुख समन्वयक अशोक जैन नेता, महावीर जयंती स्मारिका के प्रबंध सम्पादक यश कमल अजमेरा, शोभायात्रा के मुख्य संयोजक अनिल छाबडा, सभा की झांकी के संयोजक शैलेन्द्र साह चीकू एवं कार्यकारिणी सदस्य महेश काला उपस्थित थे।  सभा के पदाधिकारियों ने समारोह के लिए मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने महावीर जयंती की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए आमंत्रण को स्वीकार किया। सभा के अध्यक्ष सुभाष चन्द जैन व महामंत्री मनीष बैद ने बताया कि राजस्थान जैन सभा जयपुर के तत्वावधान में रामलीला मैदान में आचार्य चैत्य सागर महाराज, आ...

महावीर जी के वार्षिक लक्खी मेले का ध्वजारोहण के साथ हुआ आगाज

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर। दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र श्री महावीर जी में वार्षिक मेला 2024 का ध्वजारोहण के साथ विधिवत शुभारंभ हुआ । भगवान महावीर का लख्खी मेला 25 अप्रेल तक चलेगा। जैन मुनियों के सानिध्य में पंडित मुकेश जैन के मंत्रोच्चारण के बीच कमेटी के मानद मंत्री सुभाष चन्द जैन ने ध्वजारोहण कर मेले का आगाज किया। इस मौके पर मुनि चिन्मयानंद सागर महाराज ने मंगल आशीर्वाद प्रदान कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया । कार्यक्रम में श्री दिगम्बर जैन संस्कृत महाविद्यालय की छात्राओं ने मंगलाचरण की प्रस्तुति दी। इसके बाद मंदिर कमेटी के मानद मंत्री सुभाष चन्द जैन, व्यवस्थापक नेमी कुमार पाटनी ने मुख्य मंदिर के प्रवेश द्वार पर ध्वजारोहण कर मेले का आगाज किया। दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र श्री महावीरजी के सुरक्षा गार्डों ने हवलदार मोहर सिंह, हवलदार रामहरी के नेतृत्व में जैन ध्वज को सलामी दी। महाविद्यालय की छात्राओं ने ध्वजगीत की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को सफल बनाया। प्रचार संयोजक विनोद जैन कोटखावदा के मुताबिक भगवान जिनेंद्र के आठ दिवसीय मेले में अनेक सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रम होंगे। बुधवार 24 अ...

जीवन रेखा हॉस्पिटल में हुई लीवर जागरुकता कार्यशाला

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर - विश्व लिवर दिवस के उपलक्ष में जीवन रेखा हॉस्पिटल में हुई लीवर जागरुकता कार्यशाला 50 से अधिक आमजन व नर्सिग कर्मियों ने लिया भाग सप्ताह में 5 दिन की ब्रिस्ट वॉक आपके लिवर को खराब होने से बचा सकती है। लेकिन यदि लिवर एक बार खराब हो जाये तो दुबारा से स्वस्थ होने में आती है बडी परेशानी कई वायरस तो ऐसे है जो की लिवर को हमेशा के लिए खराब कर देते है। डॉ. साकेत ने बताया की प्रतिदिन की ओपीडी में आने वाले अधिकतर मरीजों में लीवर की बिमारी के सकेंत दिखाई देते हैं विश्व लिवर दिवस प्रतिवर्ष 19 अप्रेल को मनाया जाता है। ताकि लिवर से सबंधित बीमारियों के बारे में जागरुकता फैलाई जा सके। डॉ. साकेत अग्रवाल, वरिष्ठ विशेषज्ञ गैस्ट्रोएंटरोलॉजी एवं हीपैटोलॉजी, जीवन रेखा हॉस्पिटल, जयपुर ने लिवर के बारे जागरुकता फैलाने के लिए बताया की लिवर मानव शरीर का अद्वितीय अंग है जो की कुछ हद तक पुनर्जनन की विशेष क्षमता रखता है। लिवर शरीर में पाचन तंत्र का मुख्य अंग है।डॉ. साकेत के अनुसार लीवर के खराब होने के प्रमुख कारण निम्न है  शरा...

भारत में अधूरी जांच के चलते 90% से ज्यादा मरीज ले रहे हैं डायबिटीज की दवा

चित्र
    ० आनंद चौधरी ०  नई दिल्ली। देश के जाने-माने वैज्ञानिक और एप्रोपीरीएट डायट थेरेपी सेंटर के फाउंडर सीएमडी डॉ एस कुमार ने भारत में लगातार डायबिटीज मरीजों की बढ़ती संख्या पर चिंता जताते हुए कहा कि आज के जमाने में जब भारत में अति आधुनिक जांच उपलब्ध है, बावजूद इसके 90 प्रतिशत से ज्यादा डायबिटीज के रोगी अधूरी जांच के चलते और पूरी जानकारी न होने के कारण डायबिटीज की दवा और इन्सुलिन ले रहे हैं। यह देश के लिए न केवल एक चुनौती है बल्कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत गंभीर समस्या भी है  डॉक्टर कुमार ने कहा कि मधुमेह रोग का नाम सुनते ही सबसे पहले लोगों के मन में यही ख्याल आ जाता है कि,अब उन्हें का ताउम्र जीवन भर दवा के सहारे अपना आगे की जिंदगी जीना पड़ेगा। यही सबसे बड़ी मिथ्या है क्योंकि रोगियों को पूरी जानकारी नहीं है। डॉक्टर कुमार ने कहा कि उनके लिए भी एक वैज्ञानिक होने के नाते बहुत बड़ी चुनौती थी कि आखिर इस रोग से लोगों को कैसे मुक्ति दिलाए। उन्होंने इस और गहन रिसर्च कर यह देखा कि मेडिकल साइंस में भी इस रोग में डायबिटीज में कुछ महत्वपूर्ण टेस्ट की जानकारी दी गई है।जिसे आमतौर...

Jaipur राजस्थान पुलिस की 75 वर्षों की गौरवमयी यात्रा DGP ने दी बधाई

चित्र