संदेश
वैश्विक आर्थिक मंदी के दौर में “यूईएम जयपुर” ने प्लेसमेंट में लहराया परचम
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर। वर्ष 2023-24 में संपूर्ण भारत वर्ष में प्लेसमेंट दर घटने और वैश्विक आर्थिक मंदी के दौर से गुजरने के बावजूद भी यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यूईएम), जयपुर एक ऐसा विश्वविद्यालय है, जहां सभी छात्रों को कम से कम 1 नौकरी का प्रस्ताव मिला है। यूनिवर्सिटी वाईस चांसलर प्रो डॉ बिस्वेजॉय चटर्जी ने बताया की यूईएम जयपुर विवि अच्छी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ साथ रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने, यूनिवर्सिटी के विद्यार्थीयों द्वारा नए -नए प्रोजेक्ट्स बनाने, इनोवेशन, स्टार्टअप, पेटेंट साथ दुनिया के शीर्ष विश्वविद्यालयों में विदेशी सम्मेलन आयोजित करता है, जहां छात्र भाग लेते हैं और दुनिया के शीर्ष शोधकर्ताओं के सामने शोध पत्र प्रस्तुत करते हैं। इन विश्वविद्यालयों में आइवी लीग विश्वविद्यालय, कोलंबिया विश्वविद्यालय न्यूयॉर्क यूएसए, ब्रिटिश कोलंबिया विश्वविद्यालय वैंकूवर कनाडा, यूनिवर्सिटी ऑफ नेवादा लास वेगास, नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर, यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी ऑस्ट्रेलिया, इंपीरियल कॉलेज लंदन भी शामिल हैं। यूईएम, जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर, यूनिव...
नीरज खन्ना बने ईपीसीएच के नए उपाध्यक्ष
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० नई दिल्ली । नीरज खन्ना, मैसर्स नोडी एक्सपोर्ट्स, मुरादाबाद, को सीओए की 187वीं बैठक के दौरान एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फॉर हैंडीक्राफ्ट्स (ईपीसीएच) के नए उपाध्यक्ष के रूप में चुने गए , आर .के. वर्मा, कार्यकारी निदेशक, ईपीसीएच द्वारा सूचित किया गया। बैठक के दौरान उपस्थित प्रशासन समिति के सदस्यों ने नीरज खन्ना को नए उपाध्यक्ष के रूप में स्वागत किया। वर्मा ने बताया कि मेसर्स नोडी एक्सपोर्ट्स का प्रतिनिधित्व करने वाले नीरज खन्ना दो दशकों से अधिक समय से मुरादाबाद के एक प्रमुख निर्यातक हैं और वह लंबे समय से एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फॉर हैंडीक्राफ्ट्स (ईपीसीएच) से भी जुड़े हुए हैं और उन्होंने प्रशासन समिति के सदस्य के रूप में सेवा की है। वह विभिन्न सामाजिक कार्यों में बहुत सक्रिय रूप से शामिल हैं और विभिन्न व्यापार निकायों के सदस्य हैं और वह युवा उद्यमी सोसायटी, मुरादाबाद, यू.पी. के मुख्य संरक्षक, मुरादाबाद चैरिटेबल ट्रस्ट, स्वास्थ्य एवं अनुसंधान केंद्र, मुरादाबाद, यू.पी. के महासचिव और उत्तर प्रदेश सरकार के उद्योग विभाग के निदेशक मंडल में एक निदेशक है...
कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने अजमेर में सैनिक प्रकोष्ठ सम्मेलन एवं जनप्रतिनिधि सम्मेलन में शिरकत की
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० अजमेर। केबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने देश के सम्माननीय गौरव सेनानियों से स्नेहिल भेंट कर सैनिक कल्याण व संबंधित विभिन्न पहलुओं पर सुखद सार्थक संवाद किया। सभी ने एक-दूसरे के संग अपने अनुभव साझा किए और राष्ट्र निर्माण के कर्तव्य पथ पर सतत समर्पित रहने का संकल्प लिया। कर्नल राज्यवर्धन ने कहा, आप सभी का त्याग एवं देश प्रेम हम सभी को राष्ट्र सेवा के लिए सदैव प्रेरित करता रहेगा। कांग्रेस ने कई दशकों तक वन रैंक-वन पेंशन के नाम पर हमारे सैनिकों से विश्वासघात किया। लेकिन प्रधानमंत्री ने वन रैंक-वन पेंशन लागू कर सैनिकों को सम्मान दिया। जिससे सैनिकों के परिवारों को गौरवपूर्ण जीवन यापन करने में सहायता मिली। कांग्रेस की सरकार में रक्षा सौदों में दलाली करके देश की सुरक्षा को कमजोर किया गया। लेकिन, मोदी सरकार ने राष्ट्र सुरक्षा को प्राथमिकता पर रखकर काम किया है। देश की रक्षा-सुरक्षा मोदी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। रक्षा पर भारत का व्यय न सिर्फ दोगुना हुआ है, बल्कि रक्षा क्षेत्र में भारत का निर्यात भी कई गुना बढ़ा है। आज का भारत अलग है और यहां आतंकियों को उनके ठिकानों...
देश का शासन मजबूत हाथों में हो ताकि इसका भविष्य उज्ज्वल हो
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० नई दिल्ली : आदयानत सोशल फ़ाउंडेशन द्वारा कॉन्फ़्रेन्स का आयोजन किया गया जिसमें भारत के बाहर रहने वाले नॉन रेजीडेंट इंडियंस (NRI) और ओवरसीज़ सिटीज़न ऑफ़ इंडिया (OCI) एवं प्रबुद्ध भारतीय नागरिक भाग लिए । प्रेस कॉन्फ़्रेन्स में भारत के बाहर रहने वाले जितने भी प्रवासी भारतीय है वों भारत के बारे में क्या सोचते है इस पर विस्तृत चर्चा की गई। प्रेस कॉन्फ्रेंस को आर.के. महतो, उद्योगपति, परोपकारी और मध्य पूर्व के सामुदायिक नेता, डॉ. आज़ाद कुमार कौशिक, प्रोफेसर और सामुदायिक नेता, उत्तरी अमेरिका, अध्यक्ष-नेशनल अलायंस ऑफ़ इंडो-कैनेडियन, राजेश जिंदल, दक्षिण पूर्व एशिया के उद्योगपति और परोपकारी, मीना कुमारी (एनआरआई),पूर्व निदेशक, एनपीटीआई (भारत सरकार), गजेंद्र सोलंकी, अंतर्राष्ट्रीय कवि एवं गीतकार, पी.डी. सिवाल: पूर्व अतिरिक्त सचिव, सरकार। भारत के, डॉ. राजीव कंसल: शिक्षाविद्, जयंत कुमार, कॉर्पोरेट सलाहकार, विनोद कुमार, वरिष्ठ नौकरशाह और नरेंद्र एम गुप्ता, पूर्व कार्यकारी निदेशक (एनटीपीसी लिमिटेड) ने संबोधित किया l आर.के. महतो ने विस्तार से बताया कि भारत के बाहर रह...
दो अनाथ नाबालिग बहनों को मिली बाल विवाह से आजादी और मुआवजा
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० उदयपुर - जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण उदयपुर ने 12 व 14 वर्ष की उम्र में ब्याही गई बाल विवाह की पीड़ित दो नाबालिग बच्चियों को ढाई लाख रुपए का मुआवजा देने का आदेश जारी किया है। बाल विवाह से मुक्ति पाने के लिए संघर्ष कर रही इन दोनों अनाथ बहनों राधा और मीना (बदला हुआ नाम) के लिए मुआवजे की यह राशि बहुत बड़ी राहत है। दोनों बहनों ने अपने बाल विवाह को रद्द करने के लिए सितंबर 2023 में अदालत का दरवाजा खटखटाया था। यह ऐतिहासिक फैसला 10 मई को पड़ने वाली अक्षय तृतीया के समय आया है जब देश में और खास तौर से राजस्थान में बड़े पैमाने पर बाल विवाह की प्रथा है। यह बाल विवाह करवाने वालों को एक चेतावनी की तरह है। डीएलएसए का यह आदेश इन बहनों के लिए किसी पुनर्जीवन से कम नहीं है जिनका जीवन अब तक दर्द और यंत्रणा के साये में बीता था। यह सिलसिला तब शुरू हुआ जब कम उम्र में ही परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य पिता का साया सिर से उठ गया। इसके बाद परिवार दाने-दाने को मोहताज हो गया। ऐसे में मां ने 12 व 14 साल की उम्र की इन दोनों बहनों का बाल विवाह कर दिया। लेकिन खेलने-कूदने की उ...
राजस्थान में कहीं भी भाजपा अथवा मोदी लहर नजर नहीं आयी
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० संवाददाता द्वारा ० जयपुर । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने राजस्थान में प्रथम चरण की 12 सीटों पर हुए मतदान के पश्चात् प्रदेश के मतदाताओं को लोकतंत्र के महापर्व आमचुनाव में हिस्सा लेने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रदेश में कहीं भी भाजपा अथवा मोदी लहर नजर नहीं आयी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के प्रयासों से कांग्रेस एवं इण्डिया गठबंधन के समर्थक मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर मतदान किया जबकि भाजपा के खेमे में मायूसी का माहौल रहा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटियों को नकारते हुए केन्द्र सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के कारण देश में बढ़ रही महंगाई एवं बेरोजगारी तथा किसानों की आय दुगुनी करने के वादे को नहीं निभाने, युवाओं, महिलाओं, छोटे उद्यमियों के विकास के लिए केन्द्र सरकार द्वारा कोई कार्य नहीं करने के मुद्दें पर भारतीय जनता पार्टी के विरूद्ध एवं कांग्रेस व इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रथम चरण की 12 सीटों पर हुए मतदान के पश्चात् कांग्रेस...