संदेश
आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी ने डिजिटल हेल्थ पर पाठ्यक्रम शुरू किया
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० संवाददाता द्वारा ० जयपुर ; आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी, जयपुर ने डिजिटल हेल्थकेयर सिस्टम में दिलचस्पी रखने वाले इच्छुक पेशेवरों के लिए डिजिटल हेल्थ पर अपना पहला सर्टिफिकेट कोर्स लॉन्च किया है। इस पाठ्यक्रम को शुरू करने का उद्देश्य डिजिटल हेल्थ की दुनिया में हाल के दौर में हुए इनोवेशंस की समझ के साथ स्वास्थ्य पेशेवरों की पीढ़ी को विकसित करना है, ताकि वे स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता, सामर्थ्य और गुणवत्ता को सर्वाेच्च प्राथमिकता देते हुए स्वास्थ्य प्रणालियों के बेहतर परफॉर्मेंस में योगदान दे सकें। आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट डॉ. पी.आर. सोडानी ने कहा, ‘‘आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी अपनी स्थापना के बाद से, स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में प्रबंधन संबंधी प्रक्रियाओं में सुधार के उद्देश्य से लगातार काम कर रहा है। देश में सार्वजनिक स्वास्थ्य देखभाल और डिजिटल हेल्थकेयर ईकोसिस्टम के बीच मौजूदा फासले को ध्यान में रखते हुए आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी ने डिजिटल हेल्थ से जुड़े इनोवेशंस के साथ हेल्थ प्रोफेशनल्स को विकसित करने की जरूरत को समझा है। इस तरह बेहतर स्वास्थ्य देखभाल तक लोगांे की पहुंच को भी ...
अंकुर वारिकू ने अपने जीवन के अनुभवों को किया साझा
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० जयपुर । फिक्की फ्लो (फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री लेडीज ऑर्गनाइजेशन) के जयपुर चैप्टर ने एक आयोजन किया, जिसमें अंकुर वारिकू विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। फिक्की फ्लो जयपुर चैप्टर की चेयरपर्सन रघुश्री पोद्दार द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में अंकुर वारिकू की यात्रा, उद्यमशीलता लोकाचार, सफलता और विफलता के साथ मुठभेड़, जीवन के दृष्टिकोण वगैरह विषयों पर एक संवाद फ्लो मेंबर्स के साथ हुआ । अंकुर वारिकू, एक प्रमुख उद्यमी हैं जो अपने व्यावहारिक दृष्टिकोण के लिए जाने जाते है ने रघुश्री पोद्दार द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दिया। अंकुर वारिकू ने व्यावसायिक रणनीतियों, वित्तीय कौशल, जीवन सिद्धांतों और उससे आगे के मुद्दों पर उदारतापूर्वक अपना ज्ञान साझा किया और उपस्थित लोगों को अपने व्यक्तिगत अनुभवों को साझा किया। उद्यमी महिलाओं को सशक्त बनाने की फिक्की फ्लो की यह एक शानदार पहल कही जा सकती है। विविध व्यवसायों से जुड़ी महिलाओं की उपस्थिति ने महिलाओं के बीच उद्यमशीलता और नेतृत्व को बढ़ावा देने के महत्व को रेखांकित किया। व्यावहारिक ज्ञान और प्रेरक ...
रिलायंस जियो दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल ऑपरेटर बना
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० आशा पटेल ० नई दिल्ली : रिलायंस जियो ने डेटा खपत के मामले में एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। रिलायंस जियो, डेटा ट्रैफिक में वर्ल्ड की नंबर वन कंपनी बन गई है। पिछली तिमाही में कुल डेटा ट्रैफिक 40.9 एक्साबाइट दर्ज किया गया। दुनिया में डेटा ट्रैफिक में अब तक नंबर वन कंपनी रही चाइना मोबाइल लुढ़क कर नंबर दो पोजिशन पर पहुंच गई। उसके नेटवर्क पर डेटा खपत तिमाही में 40 एक्साबाइट से भी कम रही। चीन की एक और कंपनी चाइना टेलीकॉम डेटा खपत के मामले में तीसरे नंबर पर, तो वहीं भारत की एयरटेल चौथे नंबर पर रही। दुनिया भर की टेलीकॉम कंपनियों के डेटा ट्रैफिक, ग्राहक आधार पर नजर रखने वाली टेफ्फिसिएंट ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। 5जी सेवाओं के शुरु होने के बाद, रिलायंस जियो के डेटा खपत में पिछले वर्ष के मुकाबले 35.2 फीसदी का उछाल देखने को मिला। जियो नेटवर्क रिलायंस जियो के तिमाही नतीजों के मुताबिक जियो ट्रू 5जी नेटवर्क पर 10.80 करोड़ ग्राहक जुड़ चुके हैं और जियो के कुल डेटा ट्रैफिक का करीब 28 फीसदी हिस्सा अब 5जी नेटवर्क से आ रहा है। हालिया जारी तिमाही नतीजों में कंपनी ने ...
तप्त धरा पर सावन की बूंदें बरसाओ मेघा
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० सुषमा भंडारी ० तप्त धरा पर सावन की बूंदें बरसाओ मेघा माटी की सौंधी खुशबु को लेकर आ जाओ मेघा नव बसन्त- सा हर्षित हो मन ऐसे गुनगुनाओ मेघा तप्त धरा पर सावन की बूंदें बरसाओ मेघा।।।। मस्त पवन के झोंको के संग नाचे जब पत्ता- पत्ता भीषण गर्मी की इक पल में धूमिल हो सारी सत्ता मन चंचल हिरनी -सा दौडे मेघों में बन जाओ मेघा तप्त धरा पर सावन की बूंदे बरसाओ मेघा।।।। धरा का आँचल यूं लहराये जैसे मोर पांखुरी- सी रिमझिम बूंदों के अधरों पर कान्हा की बांसुरी- सी बूँदे बनकर ख्वाब कृषक के आन सजा जाओ मेघा तप्त धरा पर सावन की बूंदें बरसाओ मेघा।।।।। एहसासों संग भीगूं मैं भी और करूं श्रिंगार भी तप्त धरा हो जाये पुलकित खूब लुटाऊँ प्यार भी घुमड़- घुमड़ कर , उमड़- उमड़ कर अब तो आ जाओ मेघा तप्त धरा पर सावन की बूंदें बरसाओ मेघा।।
लोकसभा चुनाव में कायस्थ उम्मीदवारों को ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस समर्थन देगा
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० पटना । ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस ने लोकसभा चुनाव में देश के किसी भी संसदीय क्षेत्र से किसी भी दल से या निर्दलीय चुनाव लड़ रहे कायस्थ प्रत्याशियों को अपना समर्थन देने का निर्णय लिया है । इस आशय का निर्णय ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस की प्रबंध न्यासी रागिनी रंजन की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया । जीकेसी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीपक कुमार अभिषेक ने यहां बताया कि ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस ने लोकसभा चुनाव में आसनसोल (पश्चिम बंगाल) से तृणमूल कांग्रेस के शत्रुघ्न सिन्हा , पटना से भाजपा के रविशंकर प्रसाद , भोपाल से कांग्रेस के अरुण श्रीवास्तव, रांची से कांग्रेस की यशस्विनी सहाय और उत्तर प्रदेश के लखनऊ पश्चिम से विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशी ओपी श्रीवास्तव को अपना समर्थन देने का फैसला किया है । जीकेसी ने अपने सभी सदस्यों को पूरी ताकत से इन उम्मीदवारों को विजयी बनाने में लग जाने को कहा है । प्रबंध न्यासी रागिनी रंजन ने बताया कि जीकेसी की सभी प्रदेश इकाइयों को यह निर्देश दिया गया है कि जिन क्षेत्रों से कायस्थ प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हों, चाहे वह किसी भी पार्टी से हो , उन्ह...
इमर्जेंसी मेडिकल प्रोटोकॉल (पी.ओ.ई.एम.) किताब का विमोचन
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
० योगेश भट्ट ० नई दिल्ली : डॉ बिस्वरूप रॉय चौधरी (बीआरसी), आचार्य मनीष एवं डॉ सुनील चव्हाण ने दिल्ली स्थित कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में बहुप्रतीक्षित हिम्स मेडिकल एकेडमी (एचएमए) के शुभारंभ की घोषणा की। विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर एकेडमी के ऑनलाइन पाठ्यक्रमों का अनावरण किया गया। इस मौके पर, डॉ बीआरसी की 31वीं पुस्तक- पी.ओ.ई.एम. (आपातकालीन चिकित्सा प्रोटोकॉल) का विमोचन किया गया। डॉ बीआरसी ने कहा, “एचएमए भारत का पहला व एकमात्र संस्थान है जो प्राचीन ज्ञान को आधुनिक चिकित्सा विज्ञान के साथ जोड़ता है। एकेडमी मानती है कि चिकित्सा शिक्षा का महत्व चिकित्सा उपचार से अधिक है। इस आदर्श वाक्य के साथ, एकेडमी में बैचलर्स डिग्री प्रोग्राम और कुछ फ्लेक्सिबल सर्टिफिकेशन कोर्स कराए जाते हैं, जिनमें एकीकृत चिकित्सा पर तीन माह का एक ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स और प्राकृतिक चिकित्सा व योग विज्ञान में 4.5 साल का स्नातक डिग्री प्रोग्राम (बीएनवाईएस) शामिल है। हिम्स के संस्थापक, आचार्य मनीष ने कहा, ''जीवनशैली में परिवर्तन और आयुर्वेद की प्राचीन चिकित्सा पद्धतियों से प्राण-घातक रोगों का इलाज संभव है। हिम्स में...