फिक्की फ्लो के जयपुर आर्ट फेयर में समृद्ध कला ,संस्कृति व विरासत की जुगलबंदी
० आशा पटेल ० जयपुर |आरआईसी में आयोजित फिक्की फ्लो के जयपुर आर्ट फेयर में दर्शकों को दो दिन तक लुभाया राजस्थान की समृद्ध कला ,संस्कृति व विरासत की जुगलबंदी ने | फिक्की फ्लो की चेयरपर्सन रघुश्री पोद्दार ने बताया कि इस फेयर का मोटिव राजस्थान के धीरे-धीरे लुप्त हो रहे आर्ट और कल्चर की बढ़ावा देना है रघुश्री पोद्दार ने बताया की हैडिक्राफ्ट और हैंडलूम के लगभग 88 कलाकारों ने अपनी कला और रचनात्मकता प्रदर्शित की। इनमें करीब 15 राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता आर्टिजंस भी शामिल थे। पुरस्कार समारोह में विजेता प्रतिभागियों और पुरस्कार विजेता आर्टिजंस को सम्मानित किया गया। बच्चों के लिए भी आर्ट पर सेशन हुआ। जिन आर्टिस्ट का स्टेच्यू सर्किल बनाने में रोल था, उन्हें भी सम्मानित किया गया। इसके अलावा फेयर में पेंटिंग्स, जेम्स एंड ज्वैलरी, ब्लू पोटरी सहित कई तरह की आर्ट से जुड़े प्रोडक्ट डिस्प्ले किए गए।फ्लो की चेयरपर्सन रघुश्री पोद्दार ने बताया कि आर्ट फेयर में हेंडब्लॉक प्रिंट्स, मीनाकारी, जेमस्टोन कार्निंग, ब्लू पॉटरी, तारकाशी, वुड कार्निंग, फड़ पेंटिंग, लघु चित्रकला सहित ...