संदेश

Delhi CM Arvind Kejriwal Bail दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को म...

चित्र

inDrive : Bollywood Actor Vikrant Massey Brand Ambassador भारत के लिए बन...

चित्र

वंदे भारत एक्सप्रेस लोगों को हवाई यात्रा जैसा अनुभव प्रदान कर रही है

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - भारतीय रेलवे विभिन्न प्रकार की सेवाओं जैसे छोटी दूरी, लंबी दूरी, आरक्षित, अनारक्षित आदि का संचालन करके आबादी के सभी वर्गों को किफायती परिवहन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। वर्तमान में, देश भर में वंदे भारत ट्रेनों की 102 सेवाएँ संचालित की जाती हैं। वंदे भारत ट्रेनों की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 31 मार्च, 2024 तक 2 करोड़ 15 लाख से अधिक लोग इससे यात्रा कर चुके हैं। 07 मई 2024 को वंदे भारत ट्रेनों की ऑक्यूपेंसी 98% थी।  वंदे भारत ट्रेन सेवाओं को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और वित्त वर्ष 2024-25 में 7 मई तक औसत ऑक्यूपेंसी 103% रही है। वित्तीय वर्ष 2022-23 और 2023-24 के दौरान वंदे भारत ट्रेनों की कुल ऑक्यूपेंसी 96% से अधिक रही। वंदे भारत एक्सप्रेस लोगों को हवाई यात्रा जैसा अनुभव प्रदान कर रही है। यही वजह है कि लोग वंदे भारत एक्सप्रेस से यात्रा करना पसंद करते हैं। एक तरह से वंदे भारत एक्सप्रेस विकास, आधुनिकता, स्थिरता और आत्मनिर्भरता का पर्याय बन गई है। देश भर में कुल 284 जिले वंदे भारत एक्सप्रेस की सेवा से जुड़ चुके हैं। भविष्य...

इस वर्ष मिस यूनिवर्स कंपीटिशन में उम्र व हाइट की कोई सीमा नहीं

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - मिस यूनिवर्स 2023 शेन्निस पलासियोस,मिस यूनिवर्स के वॉयस प्रेसिडेंट Mario Buraco व मिस यूनिवर्स इंडिया के निदेशक निखिल आनंद ने अपने संबोधन में मिस यूनिवर्स 2023 शेन्निस पलासियोस ने कहा मैने कुछ ही समय भारत मे बिताया है लेकिन यहाँ के लोग इतने प्यारे हैं जैसे मैं इन्हें वर्षो से जानती हूं। बेहतरीन संस्कृति का समागम है भारत, यहाँ आ कर मैं बहुत अपनापन महसूस कर रही हूं।  मिस यूनिवर्स इंडिया में निदेशक निखिल आनंद ने आगामी मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 के विषय मे घोषणा करते हुए बताया कि इस वर्ष मिस यूनिवर्स इंडिया में हम बहुत सारे बदलाव कर रहे हैं। मिस यूनिवर्स इंडिया प्रतियोगिता में उम्र व हाइट की सीमा खत्म करते हुए निखिल ने घोषणा किया की महज हाइट कम होने से कई टेलेंटड लड़कियाँ आगे नहीं बढ़ पाती। वैसे टैलेंट के लिए हमने इस कंपीटिशन को और भी आसान कर दिया है। इस वर्ष भारत के सभी राज्यो में स्टेट लेवल कंपीटिशन आयोजित होंगे और उसके बाद तमाम विजेताओं के बीच मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का चयन होगा और वो ग्लोबल मंच पर भारत का प्रतिनिधि करेंगी। मिस यूनिवर्स के उपाध्यक्ष ...

इनड्राइव ने विक्रांत मैसी को भारत के लिए बनाया अपना ब्रांड एंबेसडर

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली, इनड्राइव ने विक्रांत मैसी को भारत में अपने राइड-हेलिंग बिजनेस के लिए अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया, विक्रांत ने इनड्राइव का नया मार्केटिंग 360 कैम्पेन ‘अब ऐप की नहीं, आप की चलेगी’ लॉन्च किया। कैम्पेन का मुख्य कांसेप्ट 'वैल्यू फॉर मनी और इनड्राइव की यूएसपी "ऑफर योर फेयर" को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, जो कि लोगों को सवारी के किराए को तय करने और यहां तक कि ऐप में ही सीधे ड्राइवर के साथ दाम तय करने की स्वतंत्रता देता है।  इनड्राइव ऐप के साथ लोग या तो अपनी यात्रा के लिए किराया दे सकते हैं या वाहन मॉडल, ड्राइवर रेटिंग और आने के समय के आधार पर कई में से एक ड्राइवर ऑफ़र को चुन सकते हैं। इनड्राइव ने अपने पहले ब्रांड एंबेसडर को फीचर करती हुई ब्रांड फिल्म के माध्यम से, इनड्राइव ने राइड-हैलिंग स्पेस में भारतीय लोगों के द्वारा सामना की जाने वाली रोजमर्रा की परेशानियों को दिखाया और बताया गया है कि कैसे इनड्राइव इस तरह की परेशानीयों को हल करने में मदद करता है। इनड्राइव के साउथ एशिया सीनियर जीटीएम मैनेजर अविक करमाकर ने कहा, "इनड्राइव भारत में विक्रांत म...

इस अक्षय तृतीया राज्य सरकारों ने बाल विवाह रोकने की ठानी

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली - अक्षय तृतीया के दौरान बाल विवाह की रोकथाम सुनिश्चित करने के लिए गांवों और प्रखंडों में कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। जनगणना के 2011 के आंकड़ों के अनुसार देश में रोजाना 4000 बच्चों को बाल विवाह के नर्क में झोंक दिया जाता हैं। लेकिन विवाह के लिए शुभ माने जाने वाले अक्षय तृतीया के दौरान बाल विवाहों की संख्या में खास तौर से भारी बढ़ोतरी देखने को मिलती है। लेकिन इस वर्ष राज्य सरकारों के सख्त रुख को देखते हुए इसमें कमी की उम्मीद की जा सकती है।  दस मई को पड़ने वाली अक्षय तृतीया से पूर्व राज्य सरकारों की इस अभूतपूर्व सामूहिक पहलों का स्वागत करते हुए बाल विवाह मुक्त भारत अभियान (सीएमएफआई) ने बाल विवाह की रोकथाम सुनिश्चित करने के लिए इन प्रयासों में हरसंभव सहयोग का हाथ बढ़ाया है। सीएमएफआई गहरे तक जड़े जमाए बैठे इस सामाजिक अपराध के खात्म के लिए बाल विवाह के राष्ट्रीय औसत से ज्यादा दर वाले देश के 257 जिलों में जमीनी स्तर पर काम कर रहे 161 गैरसरकारी संगठनों का गठबंधन है। सरकार के इन प्रयासों में पूर्ण सहयोग की बात दोहराते हुए बाल विवाह मुक्त भारत अभियान...

आईएसबी ने लॉन्च किया आई-वेंचर इमर्सिव (ivi) प्रोग्राम

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी) ने आई-वेंचर इमर्सिव ('ivi') प्रोग्राम लॉन्च किया है, खास तौर पर ऐसे लोगों के लिए जो अपने इनोवेटिव आइडिआ को स्टार्टअप की शक्ल देना चाहते हैं और कारोबारी बनना चाहते हैं। इसे आईएसबी के आंत्रप्रेन्योरशिप यूनिट, आई-वेंचर ऐट आईएसबी (I-Venture@ISB), ने शुरू किया है। यह देशभर के उभरते व्यवसाईओं को अपने जूनून और मेहनत को सही मुकाम तक पहुँचाने का काम करेगा। दाखिला लेने के लिए बारहवीं के बाद की शिक्षा ज़रूरी नहीं है, न ही किसी मौजूदा एंट्रेंस एग्ज़ाम, जैसे GRE, GMAT वगैरा, की ज़रूरत होगी। ‘ivi’ के पहले बैच में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है और अक्टूबर से इसकी पढ़ाई शुरू होगी, जिसमें 50 सीट ऑफर की जा रही हैं। इस प्रोग्राम को ‘इनक्यूबेटर से ज़्यादा और स्कूल से बढ़कर’ की शक्ल दी गई है, जिसके तहत फुल-टाइम पाठ्यक्रम आईएसबी के हैदराबाद कैम्पस पर ऑफर किया गया है। एप्लाई करने के लिए वीडियोज़ अपलोड करके अपना मोटिवेशन शेयर करना होगा। सलेक्शन प्रोसेस सिर्फ ग्रेड और मार्क्स तक सीमित नहीं है।‘ivi’ में छात्रों को काबिलियत के हिसाब से अपने आइडि...