संदेश

इस्कॉन का “महा प्रसाद” अब ओएनडीसी नेटवर्क पर उपलब्ध

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली : इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (इस्कॉन) का “महा प्रसाद” अब ओएनडीसी नेटवर्क पर ऑर्डर करने के लिए उपलब्ध है। शिपरॉकेट से सहयोग करके, इस्कॉन का लक्ष्य देश भर के भक्तों और साधकों तक महाप्रसाद के आध्यात्मिक अनुभव का विस्तार करना है।  इस्कॉन का महाप्रसाद ओएनडीसी नेटवर्क पर उपलब्ध है, यह नेटवर्क द्वारा शुरू की गई एक अनूठी पेशकश को दर्शाता है। इसके साथ, इस्कॉन का लक्ष्य आधुनिक दौर में आध्यात्मिक जुड़ाव की जड़ों को मजबूत करने के लिए तकनीक का उपयोग करके प्रसाद बांटने की अपनी पवित्र परंपरा का प्रसार करना है। शिपरॉकेट के मजबूत लॉजिस्टिक्स नेटवर्क और विशेषज्ञता से निर्बाध और विश्वसनीय डिलीवरी का अनुभव मिलेगी, जिससे श्रद्धालुओं को इस्कॉन के महाप्रसाद को उसी श्रद्धा और पवित्रता से प्राप्त करने की सुविधा मिलेगी जैसा कि दुनिया भर के इस्कॉन मंदिरों में दिया जाता है।  ओएनडीसी के एमडी और सीईओ, टी. कोशी ने कहा, “ओएनडीसी नेटवर्क पर इस्कॉन का महाप्रसाद डिजिटल कॉमर्स के विकसित होते परिदृश्य का प्रमाण है, जहां पवित्र परंपराओं को आधुनिक सहूलियत से संयोजित...

पश्चिम दिल्ली के प्रत्याशी महाबल मिश्रा के पक्ष में अयोजित कार्यकर्ताओं की सभा

चित्र
० आशा पटेल ०  नयी दिल्ली - पश्चिम दिल्ली के इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी महाबल मिश्रा के पक्ष में प्रोफ़ेसर नरेंद्र पांडेय , संतोष द्वारा अयोजित कार्यकर्ताओं की सभा को संबोधित करते प्रोफ़ेसर आनंद कुमार. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव एवम DUTA के पूर्व अध्यक्ष डॉ. आदित्य नरायण मिश्रा, मटियाला के विधायक गुलाब यादव एवम विधायक विनय मिश्रा ने संबोधित किया,  सभा का संचालन संतोष ने किया। सभा में कार्यकर्ताओं के समूह जिसमे एक बडी संख्या दिल्ली के अलग अलग विश्वविद्यालय के शिक्षकों की थी, अपार उत्साह था। सभा में मेजर हिमांशु सिंह, प्रो. प्रकाश नारायण, शशि शेखर सिंह, सुशील खन्ना, डा. विमलेंदु, आनंद प्रकाश, डॉ. संत प्रकाश समेत अनेकों अनेकों शिक्षक नेता एवम सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Rajasthan पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गाँधी का बलिदान दिवस कांग्रेसजनों द्वारा श्रद्धापूर्वक मनाया गया

चित्र
० संवाददाता द्वारा ०  जयपुर । भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गाँधी का बलिदान दिवस प्रदेशभर में कांग्रेसजनों द्वारा श्रद्धापूर्वक मनाया गया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सभी जिला व ब्लॉक कांग्रेस मुख्यालयों पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा, पुष्पांजलि कार्यक्रम, फल वितरण आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, जयपुर पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा आयोजित की गई। जिसमें विभिन्न धर्मगुरूओं ने धार्मिक ग्रन्थों का वाचन किया। सर्वधर्म प्रार्थना सभा में गिरिराज बालोदिया ने भजन प्रस्तुत किए, कारी अब्दुल रशीद ने कुरान की आयतों को पढ़ा, सरदार मनिन्दर बग्गा ने गुरूवाणी तथा फादर विजय पॉल ने बाईबल का पाठ किया। प्रार्थना सभा के पश्चात् सभी कांग्रेसजनों ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के राजीव गाँधी सभागार में स्थित स्व. राजीव गाँधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर आधुनिक भारत के महान स्वप्नदर्शी स्व. राजीव गाँधी को श्रृद्धांजलि दी। इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव ललित तूनवाल, महासचिव रामसिंह कस्वा, जसवंत गुर्जर, स्वर्णिम चतुर्वेदी, आर. सी. चौधरी, पूसारा...

आठ विभूतियों को "बिहारी लाल स्मृति सर्वोदय सम्मान"

चित्र
० आशा पटेल ०  बूढ़ा केदारनाथ। उत्तराखंड की प्रसिद्ध सर्वोदयी संस्था लोक जीवन विकास भारती में 8 विभूतियों को बिहारी लाल स्मृति सर्वोदय सम्मान प्रदान किया गया। प्रसिद्ध समाजसेवी बिहारी लाल सन् 2021 में स्वर्गवास हो गए थे। उनकी याद में हर वर्ष समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया जा रहा है।  बिहारी लाल स्मृति सर्वोदय सम्मान प्राप्त करने वाले विभूतियां में विष्णु प्रसाद सेमवाल को उत्तराखंड की आध्यात्मिक एवं गौरवपूर्ण संस्कृति के प्रवक्ता और पर्यावरण संरक्षण के लिए सम्मानित किया गया है। शंभू शरण रतूड़ी को देश- विदेश में पर्वतीय क्षेत्र की पहचान, संस्कृति, जनसेवा के लिए, महेंद्र प्रसाद नाथ को सर्वोदय विचार एवं बुनियादी शिक्षक की भूमिका, हिम्मत सिंह रौतेला को सामाजिक समरसता ,भाईचारा और शिक्षक जयप्रकाश कृथ्वाल को मिड डे मील में पहाड़ी खानपान, शिक्षा एवं आजीविका सुधार के लिए सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य जयप्रकाश कोटियाल को बच्चों और शिक्षकों के बीच अनुशासन और सर्वोत्तम शिक्षक, भूपेंद्र सिंह नेगी को पौराणिक संस्कृति, धरोहर संरक्षण और मजबूत युवा नेतृत्व के लिए और ...

महिला-गायिकाओं ने बॉलीवुड युगल फ़िल्मी गायकी के क्षेत्र में अनोखा इतिहास रचा

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली: आओ, गाओ और गुनगुनाओं (डुएट ही डुएट) नामक शीर्षक से बॉलीवुड युगल फ़िल्मी गीतों पर आधारित रंगारंग म्यूजिकल प्रोग्राम एपीवी स्टूडियो, शास्त्री नगर में आयोजित हुआ | इस गीत-संगीत भरी संध्या के आयोजक जी.एस.हैरी एवं संयोजक गौरव अग्रवाल ने बताया कि दिल्ली में तीन फिमेल सिंगर- डिंग-डांग फेम-अमरजीत कौर, रेनू नेगी तथा भूमि की तिकड़ी ने मुख्य भूमिका निभाते हुए गायकी के क्षेत्र में एक अनोखा इतिहास रच डाला |   तीनों ही महिला-गायिकाओं ने दिल्ली-एनसीआर के तीस से अधिक गायक-कलाकारों के साथ जुगलबंदी में छ: घंटे देर रात तक चली गीतों भरी महफ़िल में सौ से भी अधिक बॉलीवुड युगल फ़िल्मी गीतों को अपनी सुरीली आवाज में गाकर एक अनूठा रिकॉर्ड बना दिया | इस रंगारंग म्यूजिकल प्रोग्राम में बतौर मुख्यातिथि राजेन्द्र धीमान,  विशिष्ट अतिथि रवि जेटली-बलबीर सिंह विर्दी सहित अनेक गीत-संगीत प्रेमियों ने शिरकत की | कार्यक्रम के क्षणों को यादगार बनाने उद्देश्य से सभी गायक-कलाकारों को उपहार भेंट करते हुए सम्मानित भी किया गया | पूरे म्यूजिकल प्रोग्राम का मंच संचालन दिलशाद अंसारी ने किया ...

प्रेस सेवा पोर्टल एवं वार्षिकी रिटर्न की तकनीकी दिक्कतें शीघ्र दूर होंगी,जारी होगी नई विज्ञापन नीति

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली। अखबार बचाओ महासंघ के बैनर तले प्रकाशकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर देश के पत्रकार संगठन ऑल इंडिया स्माल एंड मीडियम न्यूजपेपर्स फेडरेशन, एसोसिएशन ऑफ़ स्माल एंड मीडियम न्यूजपेपर्स ऑफ़ इंडिया, अखिल भारतीय समाचार पत्र एसोसिएशन व इंडियन एसोसिएशन ऑफ प्रेस-एन-मीडियामेन का एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल सीबीसी के महानिदेशक एवं प्रेस महापंजीयक से मिला। बैठक में प्रेस की विभिन्न समस्याओं पर व्यापक चर्चा हुई एवं अधिकारियों ने इन समस्याओं को शीघ्र दूर करने का आश्वासन दिया। प्रेस काउंसिल ऑफ़ इंडिया के वरिष्ठ सदस्य गुरिंदर सिंह के नेतृत्व में श्याम सिंह पंवार सदस्य, प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया, एल. सी. भारती सदस्य, प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया, अशोक नवरत्न पूर्व सदस्य, प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया, अखिलेश चंद शुक्ल राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय समाचार पत्र एसोसिएशन, पवन सहयोगी राष्ट्रीय अध्यक्ष, इंडियन एसोसिएशन ऑफ प्रेस-एन-मीडियामेन, डॉ. डी. डी. मित्तल राष्ट्रीय महासचिव, इंडियन एसोसिएशन ऑफ प्रेस-एन-मीडियामेन प्रतिनिधि मंडल में शामिल रहे। प्रेस महापंजीयक भूपेंद्र कैंथोला ने प्रतिनिधिमंडल...

ऑडी इंडिया ने ऑडी क्यू7 बोल्ड एडिशन लॉन्च किया

चित्र
० योगेश भट्ट ०  मुंबई -  ऑडी इंडिया ने ऑडी क्यू7 बोल्ड एडिशन लॉन्च किया · ब्लैक स्टाइलिंग पैकेज और अगले और पिछले हिस्से में ब्लैक ऑडी रिंग्स के साथ स्पोर्टी एक्‍सटीरियर को और खूबसूरत बनाया गया है · ऑडी क्यू7 चार बाहरी रंगों - ग्लेशियर व्‍हाइट, माइथोस ब्लैक, नवारा ब्लू और समुराई ग्रे में उपलब्ध है · सीमित कारों पर यह ऑफर उपलब्ध है जर्मनी के लग्जरी कार निर्माता ऑडी ने ऑडी क्यू7 बोल्ड एडिशन को लॉन्च करने की घोषणा की। यह आकर्षक ब्लैक डिजाइन में मिलने वाली कार है, जिससे सुंदरता और शानदार अंदाज की झलक मिलती है। बोल्ड एडिशन में चमकदार ब्लैक ग्रिल, अगले और पिछले हिस्से में ऑडी रिंग्स, कार में विंडो के आसपास का ब्लैक एरिया, ब्लैक ओआरवीएम और ब्लैक रूफ रेल्स मिलते हैं। 97,84,000 रुपये के दाम में मिलने वाला यह बोल्ड एडिशन ऑडी के दीवानों को खासतौर पर पसंद आएगा, जो अपनी खास पहचान बनाना चाहते हैं। ऑडी क्यू7 बोल्ड एडिशन सीमित संख्‍या में उपलब्ध है। ऑडी क्यू7 बोल्ड एडिशन - चार बाहरी रंगों, ग्लेशियर वाइट, माइथोस ब्लैक, नवारा ब्लू और समुराई ग्रे में पेश किया जाएगा। ऑडी इंडिया के ह...