संदेश

ज्वैलर्स एसोसिएशन जयपुर चुनाव : आलोक अध्यक्ष,राजू उपाध्यक्ष,नीरज मंत्री,गोविन्द कोषाध्यक्ष व अजय संयुक्त मंत्री चुने गए

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर | ज्वैलर्स एसोसिएशन जयपुर के चुनाव में| आलोक सौंखिया अध्यक्ष, राजू अग्रवाल मंगोडीवाला उपाध्यक्ष, नीरज लुणावत मानद् मंत्री, गोविन्द प्रकाश अग्रवाल - कोषाध्यक्ष एवम् अजय गोधा - संयुक्त मंत्री चुने गये। ज्वैलर्स एसोसिएशन जयपुर के चुनाव के पश्चात् सभी ने मुख्य चुनाव अधिकारी एस.आर. शर्मा का शान्तिपूर्ण ढंग से चुनाव एवम् मतदान कराने पर धन्यवाद दिया। इस उपलक्ष्य पर एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष भी शपथग्रहण समारोह में पहुँचे।  इसमें प्रमुख रूप से ज्वैलर्स एसोसिएशन के पूर्वाध्यक्ष रामदास सौंखिया, जगदीश प्रसाद ताम्बी, विवेक काला, संजय काला, विजय केड़िया, रामशरण गुप्ता एवम् डी.पी. खण्डेलवाल सहित एसोसिएशन की जानी-मानी हस्तियां उपस्थित थी। इसमें प्रमुख राजमल चौरडिया उमेश डंगायच,  राधामोहन रावत एवम् एन.जी.जे.सी.आई. के चेयरमेन प्रमोद डेरेवाला उपस्थित थे।  कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक सांड, अनिल बम्ब, अनिल ताम्बी, अशोक माहेश्वरी, गोविन्द कुमार गुप्ता, महावीर कुमार डागा, पंकज सौंखिया, प्रकाश कुमार वैद, सुनील नाहर, विष्णु अवतार मेठी उपस्थित रहे। यह एसोसिएशन की य...

इंटरनेशनल वेडिंग टूरिज्म कॉन्क्लेव : डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने किया लोगो का अनावरण

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर।  राजस्थान में टूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 30 और 31 मई को इंटरनेशनल वेडिंग टूरिज्म कॉन्क्लेव (आईडब्ल्यूटीसी 2024) आयोजित किया जाएगा। इवेंट मैनेजर्स डे के उपलक्ष्य में होने वाले इस दो दिवसीय कार्यक्रम में वेडिंग एंड लाइफस्टाइल एक्जीबिशन वेडवाह, एक्सपर्ट्स टॉक शो, फैशन शो सहित कई गतिविधियां होंगी। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने वेडवाह के लोगो का अनावरण किया।  इस मौके पर आयोजक टीम से शिवराज सिंह, एस्ट्रो मेघा शर्मा, मुकुल मिश्रा ने उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी को इंटरनेशनल वेडिंग टूरिज्म कॉन्क्लेव के लिए आमंत्रित किया। इंटरनेशनल वेडिंग टूरिज्म कॉन्क्लेव के आयोजक इवेंट गुरु अरशद हुसैन ने बताया कि इस कॉन्क्लेव में देश-विदेश के वेडिंग टूरिज्म एक्सपर्ट हिस्सा लेंगे।  इस अवसर पर डेस्टिनेशन वेडिंग टूरिज्म में राजस्थान एवं देश की हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए परिचर्चा होगी। इस दौरान देश के नामी डिजाइनर्स का वैडिंग कलेक्शन, ज्वैलरी कलेक्शन सहित शादी विवाह से जुड़े सभी साजो सामान एक ही छत तले प्रदर्शित किए जाएंगे।

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में 30 जून तक करवानी होगी ई-केवाईसी

चित्र
० आशा पटेल ०  जयपुर । जिला रसद अधिकारी जयपुर ग्रामीण अनुराधा गोगिया ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा पात्र लाभार्थियों को ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य होगा। जिला जयपुर ग्रामीण के लगभग 6 लाख लाख से अधिक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित पात्र परिवारों को राशन के गेहूं लेने के लिए 30 जून तक ई-केवाईसी करानी होगी। उन्होंने बताया कि जिला जयपुर ग्रामीण में कुल 6 लाख 13 हजार 994 लाभांवित योजना से जुड़े हैं। जिनके 24 लाख 98 हजार 674 सदस्यों की ई-केवाईसी होनी है।  इसके लिए जिले की 1 हजार 168 राशन दुकानों के डीलर को इन सभी लाभार्थियों की ई-केवाईसी करनी है। इसके लिए विभाग ने गेहूं वितरण के दौरान पोस मशीन में आवश्यक बदलाव किए हैं। जिससे संबंधित डीलर अपने यहां गेहूं लेने पहुंचने वाले सदस्य के साथ उसके परिवार के अन्य सदस्यों की ई-केवाईसी पोस मशीन के माध्यम से भी कर सकें। श्रीमती गोगिया ने बताया कि खाद्य सुरक्षा के लाभार्थियों की ई-केवाईसी कराने के लिए उचित मूल्य दुकान पर प्रदत पोस मशीन मे आवश्यक प्रावधान किए जा चुके हैं। डीलर को इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए संपूर्ण जानकारी सोश...

वी ने स्मार्टफोन प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए लॉन्च किया ‘वी गारंटी’ प्रोग्राम

चित्र
० आशा पटेल ०  नयी दिल्ली -  वी ने अपने प्रीपेड यूज़र्स के लिए लिमिटेड पीरियड ऑफर ‘वी गारंटी प्रोग्राम’ का लॉन्च किया है। यह सभी 5 जी एवं नए 4 जी स्मार्टफोन उपभोक्ताओं को बिना किसी रूकावट के हाई स्पीड डेटा उपलब्ध कराएगी। वी के गांरटी प्रोग्राम के तहत, वी के यूज़र एक साल के लिए 130 जीबी गारंटीड एक्स्ट्रा डेटा ओवर का लाभ उठा सकेंगे, यानि लगातार 13 सायकल्स के लिए हर 28वें दिन 10 जीबी डेटा उनके अकाउन्ट में ऑटोमेटिकली क्रेडिट हो जाएगा। इस एक्स्ट्रा डेटा ऑफर का लाभ उठाने के लिए वी के यूज़र्स को रु 239 या अधिक का डेली डेटा अनलिमिटेड प्लान लेना होगा।  यूज़र मौजूदा डेटा कोटा खत्म होने के बाद ही इस एक्स्ट्रा डेटा का उपयोग कर सकेंगे। यह ऑफर वी के उन उपभोक्ताओं के लिए वैद्य है जिनके पास 5 जी स्मार्टफोन है या जिन्होंने हाल में नए 4 जी स्मार्टफोन पर अपग्रेड किया है। अवनीश खोसला, चीफ़ मार्केटिंग ऑफिसर, वोडाफ़ोन आइडिया लिमिटेड ने कहा, ‘‘आज की डिजिटल दुनिया में उपभोक्ताओं को हमेशा कनेक्टेड, उत्पादक बने रहने और मनोरंजन के लिए अतिरिक्त डेटा की ज़रूरत होती है।  ‘वी गारंटी’ प्रोग्राम को उनकी इसी...

क्विक हील ने ‘‘प्रोडक्‍ट ऑफ द ईयर’’ और ‘‘टॉप रेमेडियेशन टाइम’’ अवार्ड प्राप्‍त किये

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नयी दिल्ली : प्रमुख उत्‍पाद क्विक हील टोटल सिक्‍योरिटी को एवीलैब साइबर सिक्‍योरिटी फाउंडेशन से दो प्रतिष्ठित सम्‍मान मिले हैं। यह फाउंडेशन एक स्‍वतंत्र संस्‍था है, जो इंटरनेट पर निजता एवं सुरक्षा के लिये समर्पित है। 2023 के लिये एवीलैब के गहन एडवांस्‍ड इन-द-वाइल्‍ड मालवेयर टेस्‍ट के लिये क्विक हील टोटल सिक्‍योरिटी ने 1472 लाइव मालवेयर सैम्‍पल्‍स के सामने बेमिसाल 100% डिटेक्‍शन और रेमेडियेशन रेट हासिल किया था। पहला सम्‍मान एवीलैब का ‘‘प्रोडक्‍ट ऑफ द ईयर 2024’’ प्रमाणन है। यह विंडोज ऑपरेटिंग सिस्‍टम के लिये क्विक हील टोटल सिक्‍योरिटी की बेहद मजबूत एवं विस्‍तृत सुरक्षा क्षमताओं की पुष्टि करता है। यह प्रमाणन इंटरनेट सोर्सेस, जैसे कि वेबसाइट्स, स्‍पैम और मेसैजिंग ऐप्‍स से मालवेयर को आने से रोकने में एक सॉल्‍यूशन के परफॉर्मेंस पर दिया जाता है। इसमें डिफॉल्‍ट या रिकमेंडेड सिक्‍योरिटी सेटिंग्‍स का इस्‍तेमाल होता है। क्विक हील टोटल सिक्‍योरिटी को ‘‘टॉप रेमेडियेशन टाइम’’ अवार्ड भी मिला। वह पता लगने वाले थ्रेट्स का जवाब देने में बेहद तेज है और सिस्‍टम की एंट्री होने पर ही आसान...

नई दिल्ली में किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी का छठा शोरूम खुला

चित्र
० योगेश भट्ट ०  नई दिल्ली, किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी ने अपना पश्चिम विहार, नई दिल्ली में एक्सक्लूसिव शोरूम का उद्घाटन किया । यह नई दिल्ली में किसना का छठा और भारत में 28वाँ एक्सक्लूसिव शोरूम है। यह नवीनतम शोरूम किसना की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जो न सिर्फ ग्राहकों तक अपनी पहुँच को व्यापक बना रहा है, बल्कि उनके लिए अपने उत्कृष्ट डायमंड और गोल्ड ज्वेलरी की खरीदी को भी आसान बना रहा है। उद्घाटन समारोह में घनश्याम ढोलकिया,  फाउंडर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, हरि कृष्णा ग्रुप, और पराग शाह, डायरेक्टर, किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वैलरी की गरिमामयी उपस्थिति दर्ज की गई। पश्चिम विहार शोरूम किसना ग्राहकों को खरीदारी के सबसे बेहतरीन अनुभव प्रदान करेगा, जिसमें डायमंड और गोल्ड ज्वेलरी का शानदार कलेक्शन शामिल है। प्रत्येक ज्वेलरी को बेहद बारीकी से डिज़ाइन किया गया है, जो गुणवत्ता और नवीनता के प्रति ब्रांड के समर्पण को दर्शाती है। एक्सक्लूसिव स्टोर के लॉन्च पर घनश्याम ढोलकिया, फाउंडर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, हरि कृष्णा ग्रुप ने कहा, "पश्चिम विहार नई दिल्ली के सबसे समृद्ध और संपन्न क्षेत्रों...

परिवार खुशहाल तभी स्वस्थ रहेंगी स्त्रियां

चित्र
० मुकेश कुमार शर्मा ०  स्वस्थ जिन्दगी हर किसी की पहली जरूरत होती है लेकिन बहुत से घरों में आज भी महिलाओं के स्वास्थ्य को प्राथमिकता में नहीं रखा जाता जो कि अत्यंत ही विचारणीय विषय है। महिला का पूर्ण स्वस्थ होना इसलिए भी बहुत जरूरी है क्योंकि वह अस्वस्थ हो जाए तो घर के बच्चों से लेकर बड़े तक सभी प्रभावित होते हैं। ऐसे में महिला बिस्तर पर पड़ जाए तभी डाक्टर के पास ले जाएँ जैसी सोच को बदलना होगा और महिला को पूर्ण रूप से स्वस्थ बनाने के लिए हर जरूरी पहलू पर गंभीरता से विचार करना होगा।  इसी सोच को परवान चढ़ाने के लिए हर साल 28 मई को महिला स्वास्थ्य के लिए अंतरराष्ट्रीय कार्रवाई दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिवस पर यौन और प्रजनन स्वास्थ्य पर भी खुलकर बात करने की जरूरत है ताकि महिला स्वतंत्र रूप से यह निर्णय ले सके कि उसे कब और कितना बच्चा चाहिए। प्रजनन स्वास्थ्य किसी भी महिला का भारतीय संविधान द्वारा दिया गया वह अधिकार है जिसमें समानता एवं शिक्षा का अधिकार, सही उम्र में विवाह का अधिकार, परिवार नियोजन अपनाने का अधिकार, महिला को बच्चा कब और कितना चाहिए यह निर्णय लेने का अधिकार तथा ह...